राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
![]()
![]()
कोडरमा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजन का विधिवत उद्घाटन के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा बाल कृष्ण तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौंके पर प्रधान जिला जज बाल कृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता, एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है। इसके माध्यम से जहाँ एक ओर लोगों के समय एवं पैंसो की बचत होती है, वहीं लोगों को त्वरित न्याय भी मिल पाता है । उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन में सहयोग करने की अपील की। कोडरमा के जिला जज प्रथम गुलाम हैदर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। उन्होंने कहा कि वादों के निष्पादन के दृष्टिकोण से कोडरमा का ग्राफ काफी ऊँचा है. इसके लिए यहाँ के सभी न्यायिक पदाधिकारी बधाई के पात्र है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की जीत होती है । वही उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से समाज के लोगों को सस्ता, सुलभ एवं सरल तरीके से न्याय मिलता है । जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा एवं सचिव मनीष कुमार सिंह ने प्राधिकार के सभी कार्यकर्मो में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि लोक अदालत वर्तमान समय किसी परिचय का मोहताज नहीं है । अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया ।
सुनवाई के लिए 9 बेंचो का किया गया गठन
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 बेंचो का गठन किया गया । बेंच संख्या एक में प्रधान जज कुटुम्ब न्यायालय अमितेश लाल, अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या दो एवं तीन में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, अधिवक्ता संजय कुमार सिंह एवं भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या चार में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह, बेंच संख्या पांच में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता किर्ती कुमारी, बेंच संख्या छह में अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी कंचन टोप्पो एवं अधिवक्ता संगीता रानी, बेंच संख्या सात में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष आर. के. तिवारी, सदस्य ममता सिंह, बेंच संख्या आठ में जिला नीलामपत्र पदाधिकारी व अधिवक्ता शांति कुमारी एवं बेंच संख्या नौ में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, सदस्य शिल्पी चटर्जी व अधिवक्ता टीनू कुमारी ने मामले की सुनवाई की । राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल नौ बेंचो के माध्यम से कुल 4808 वादो का निष्पादन किया गया जिसमे लंबित वादों की संख्या 1424 तथा प्री-लिटिगेशन के 3384 मामले (बैंक ऋण व अन्य ) शामिल है जबकि विभिन्न विभागों से कुल आठ करोड़ बयालीस लाख पचहत्तर हजार चार सौ अठत्तर रुपये राजस्व की वसूली की गई। मौंके पर, मुंसिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, ज्योत्सना पाण्डेय, नमिता मिंज, एल. डी. एम. निवास कुमार, स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक वन विभाग, उत्पाद विभाग, विधुत विभाग के पदाधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी-कर्मचारी, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, राजीव कुमार, अजीत कुमार, विकाश कुमार, रविन्द्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनील कुमार सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, महेश्वर कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र कुमार, मुंगालाल दास, कुमार संजय, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार, अभिमन्यु कुमार, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता न्यायालयकर्मी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि व पक्षकार गण मौजूद थे ।












कोडरमा - झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा की एक आपातकालीन ऑनलाइन बैठक शुक्रवार की रात को हुई. जिसमें 23 सितंबर को मोर्चा द्वारा अपनी 8 सूत्री मांगों के लिए राजधानी रांची में किये गए रोषपूर्ण प्रदर्शन की समीक्षा की गई. बैठक में शामिल सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि रांची रैली में झारखण्ड सरकार के प्रतिनिधि के रूप में प्रदर्शनकरियों को गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने सम्बोधन में कहा था कि मोर्चा की 8 सूत्री मांगों पर विचार कर 27 सितंबर की कैबिनेट में पारित कराया जायेगा. लेकिन कैबिनेट में इन मांगों पर कोई चर्चा नहीं हुई. जिससे राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं में काफी रोष है. इस वादा खिलाफ़ी के खिलाफ और अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में 5 अक्टूबर से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. संयुक्त मोर्चा की घटक झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (आइफा - सीटू) की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से हमलोगों को बहुत उम्मीद थी. लेकिन हमलोगों के साथ विश्वासघात किया गया है इसलिए हम अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य हुए हैं. हड़ताल के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी और आंगनबाड़ी के अलावा टीकाकरण, बीएलओ कार्य आदि भी पूर्ण रूप से बंद रहेगी. इस संबंध में संयुक्त मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शनिवार को सचिवालय में दे दिया गया है. बैठक में संयुक्त मोर्चा में शामिल विभिन्न आंगनबाड़ी संघों के नेता माला देवी, देवयंती देवी, राखी देवी, सुंदरी तिर्की, रेखा देवी, पुष्पा देवी, सायनारा खातून, पम्पा मल्लाह, सीता तिग्गा, प्रतिमा देवी, सुमन खलको, माया देवी, प्रयाग यादव, लखन लाल मंडल विरमा कुमारी और सुमन सिहं आदि शामिल थे. अध्यक्षता सुशील कुमार पाण्डेय और संचालन अशोक कुमार सिंह नयन तथा धन्यवाद ज्ञापन लीना सिन्हा ने किया.
कोडरमा। चौकीदार पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता की परीक्षा सम्पन्न कराया गया। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दण्डाधिकारी , पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके तहत कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली फोर लेन पर ट्रैक बनाया गया, जिसमें लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थी ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसके अलावे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए स्टैटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। इसके साथ ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा शारीरिक दक्षता की परीक्षा का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया। शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए आये अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल टीम तैनात रही। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हुई। परीक्षा केन्द्र में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई एवं किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। रविवार को होमगार्ड जवानों की नियुक्ति के लिए भी शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, प्रभारी सामान्य पदाधिकारी सना उम्मानी समेत पुलिस पदाधिकारी व जवान व दण्डाधिकारी मौजूद थे।
कोडरमा मे चल रहे चौकीदार बहाली दौड़ में एक अभ्यर्थी बेहोश होने बात सामने आ रही है। बताया जाता है की लिखित परीक्षा मे पास हुए अभ्यर्थियों का आज से दौड़ की परीक्षा हो रही थी।चौकीदार बहाली दौड़ के लिए सभी अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मी की दौड़ लगानी थी।
इसी बहाली प्रक्रिया में दौड़ लगाने के क्रम में एक अभ्यर्थी अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिसे प्रशासन और मौके पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी की मदद से अभ्यर्थी को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल मे बेहोश हुए युवक का इलाज चल रहा है। बेहोश हुए अभ्यर्थी की पहचान जयनगर प्रखंड निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है, वही प्रशासन की ओर से अभ्यर्थी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कोडरमा थाना में पदस्थापित एक चौकीदार तीन महिनो से सैलरी के लिए कार्यालय के चक्कर काट कर परेशान होकर शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल चौकीदार का इलाज सदर मे चल रहा है। जिसकी पहचान सुरेंद्र पासवान खरकोटा निवासी के रूप की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त चौकीदार को लगभग तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण घर चलाने में काफी परेशानी हो रही थी।जिसके बाद वेतन के लिए कुछ दिनों से चौकीदार सुरेंद्र पासवान सामान्य शाखा का चक्कर लगा रहे थे। लेकिन विभाग से कोई पहल नही होने पर उसने घर मे आकर सल्फास की गोली खा लिया। जिसके बाद कुछ ही देर मे चौकीदार सुरेंद्र पासवान की तबियत काफी बिगड़ने लगा। जिसके बाद लोगो ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां रिम्स ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।
कोडरमा - सतगावां बिहार झारखंड की सीमा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा पंचायत अंतर्गत सूअर लेट झरना से पश्चिम अंबाकोला जंगल में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस को जानकारी मिलने के उपरांत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा।वहीं मिर्तक युवक की पहचान गोविंदपुर डीह निवासी 35 वर्षीय राजन राजवंशी के रूप में किया गया।शव की जानकारी परिजनों को मिलते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं गांव में मातम छा गया।बताया गया है कि मृतक युवक अपने गांव के ही दो दोस्त चंदन राजवंशी और पप्पू राजवंशी के अलावे महावरा गांव से भी कई दोस्त जंगल की ओर गया था।जंगल में अवैध महुआ भट्टी का संचालन चल रहा था।महावरा पहाड़ से चार पहाड़ पार कर बीच जंगल में भट्टी का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा था।कई गुटों में शराब और अवैध भट्टी संचालन को लेकर विवाद हुआ था। देर शाम में लौटने के उपरांत 10 -12 की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया।जिसमें राजन कुमार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं अन्य युवक को पिटाई होने के दरमियान जान जोखिम में डालकर भाग निकला।घटाना स्थल से भाग कर पहुंचे युवक चंदन कुमार और पप्पू कुमार ने मृतक राजन राजवंशी के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दिया।परिजनों को जानकारी मिलने के उपरांत गुमसुम रह गया और पुलिस को जानकारी नहीं दी गई।आहले सुबह गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिया गया।जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि घटना को लेकर हर बिंदुओं पर पहल किय पहल किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है घटना को लेकर राजौली अनुमंडल डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को अंबाकोला जंगल में एक शव पड़े रहने की जानकारी मिली थी।घटना के आलोक में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा और युवक को पहचान करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के साथ में गए दो दोस्त को भी मारपीट किया गया है उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है। घटना को लेकर हर बिंदुओं पर पुलिस पहल कर रही है और जांच में जुटी हुई है।जो भी लोग घटना में सम्मिलित रहेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बताते चले कि बिहार में शराब बंदी है और सतगावां बिहार से सटा हुआ इलाका है ।जहाँ से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी बिहार में की जाती है।कोडरमा का सतगावां इनदिनों शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ है।
Sep 29 2024, 15:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k