सूर्यवंशी के आदेश पर जुर्माना, तो गाँधी गिरी अपनाने वाले सांसद के कहने पर FIR
![]()
भोपाल! हिंदुस्तान को स्वच्छ बनाने की पहल खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाड़ू लगा कर की गई थी वहीँ इस अभियान के शुरुआत में कई बड़े दिग्गज अभिनेता, नेता, और कर्मचारी वर्ग ने बहुत बढ़-चढ़ कर इस अभियान में हिस्सेदारी की थी इसके बाद इसका जिम्मा सभी शहरों ने भी उठाया और अपने-अपने शहर और गाँव के लिए भी कई तरह के अभियान चलाए इसी तरह इस अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिला और अभियान को सफलता मिली !
लेकिन बीते दिनों झीलों की नगरी कहीं जाने भोपाल राजधानी में अनोखा मामला देखने को मिला है जिसमें एक युवक भोपाल के VIP रोड पर राजा भोज की प्रतिमा के सामने बड़े तालाब में पेशाब करते हुए नजर आ रहा है भोपाल में जागरूक नागरिक द्वारा उसकी वीडियो बना कर वायरल कर दी गई वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया,शासन, प्रशासन जागा और इस कु-कृत्य पर कार्यवाही की मांग उठने लगी वहीं STREETBUZZ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी द्वारा नगर निगम कॉमिशनर को सख्त निर्देश दिए की सबंधित पर जुर्माना लगाकर सख्त कार्यवाही की जाए जिसके बाद नगर निगम के आला अधिकारीयों ने RTO के सहयोग से सीहोर पहुँच कर सबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही कर 5000 का जुर्माना लगाया और आगे से ऐसे किसी भी कु-कृत्य के लिए सख्त हिदायत भी नगर निगम के आला अफसरों द्वारा सबंधित को दी !
गाँधी गिरी अपनाने वाले सांसद ने महापौर रहते साफ की थी थूकों की पीक
जिस समय वीआईपी रोड के किनारे राजभोज सेतु का निर्माण किया गया था, यहां तफरीह करने जाने वालों का मजमा लगा रहता था। यहां घूमने के लिए पहुंचने वाले लोगों ने चंद दिनों में ही ब्रिज की दीवारों को पान और गुटखे की पीक से लाल कर दिया। इस स्थिति को देखते हुए तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाया था। उन्होंने लोगों को गंदगी फैलाने से रोकने का कहने की बजाए खुद बाल्टी और पोंछा थामा और गंदगी साफ की थी। नतीजा यह हुआ कि इसके बाद लोगों ने राजा भोज सेतु की दीवारों पर पान और गुटखे की पीक से चित्रकारी करना बंद कर दिया है !
अब इस मामले का वायरल वीडियो देखते हीं तत्काल भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कमीशनर भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र को फोन कर इस मामले पर तुरंत FIR कर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे जिसके बाद थाना कोहफ़िज़ा में पेशाब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है!


Sep 28 2024, 20:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k