नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों के लिए हर वर्ष रेलवे एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा उपलब्ध कराता है. डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले और मां के दर्शन हेतु जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए लंबी दूरी की 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का डोंगरगढ़ में 3 से 12 अक्टूबर तक अस्थायी ठहराव दिया गया है. इसके अलावा रद्द की हुई तीन मेमू ट्रेनों को भी नवरात्रि तक के लिए अस्थायी तौर पर रिस्टोर किया गया है.
देखें सूची-
08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है.
दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की समय सारणी इस प्रकार है:
02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक 3 मेमू स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रिस्टोर किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
- गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
- गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
- गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
अलग-अलग ट्रेनों में 1 तृतीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:
- गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक.
- गाड़ी संख्या 12240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक.
- गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 03 से 13 अक्टूबर तक.
- गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 04 से 14 अक्टूबर तक.
Sep 28 2024, 18:00