/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं* Gorakhpur
*पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं*

गोरखपुर- गगहा ब्लॉक क्षेत्र के मेहदिया गांव में शुक्रवार से हो रही भारी बारिश के चलते एक मकान पर शनिवार दोपहर में तेज आवाज के साथ एक पेड़ गिर गया। इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

बताते चलें कि भारी वर्षा के कारण इंटर कॉलेज में लिपिक तथा पत्रकार दीपक सिंह के मकान के पास स्थित बरसों पुराना आँवले का पेड़ उखड़ कर उनके पक्के मकान के छत पर गिर गया। जिससे उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पेड़ गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन पेड़ गिरने से मकान में दरारें पड़ गई जबकि मकान की छत पर बनी दीवार और लोहे की रेलिंग व पिलर टूट गया और छत में भी दरारें पड़ गई हैं।

दीपक सिंह ने रास्ते को साफ कराने तथा मकान में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति की मांग प्रशासन से की है। समाचार लिखे जाने तक अभी पेड़ की कटान नहीं हुई थी।

*लगातार भारी बारिश से गांवों कस्बों में जलभराव, आम जनजीवन प्रभावित, अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल*

गोरखपुर- इलाके में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। साथ ही अघोषित बिजली कटौती से इलाके के लोग बेहाल हैं। गांवों कस्बों के निचले इलाकों में और सड़कों के किनारे पटरियों पर पानी भरने ने से जलभराव हो गया है। संपर्क मार्गों के किनारे, पानी से भरी नालियों से निकले कूड़े, कचरे और गंदगी बिखरने से खराब सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। खासकर घनी आबादी वाले गांवों और कस्बों में कचरे और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका सताने लगी है। खेतों में लबालब पानी भरने से किसानों की फसलें पानी में डूब गई हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सितंबर माह के आखिर में ऐसी मूसलाधार बारिश पहले कभी नहीं हुई है। भारी बारिश से खरीफ की तैयार हो रही फसलों को नुकसान हुआ है और किसानों को फसलें खराब होने तथा पैदावार कम होने की आंशका सताने लगी है। बारिश शुरू होते ही इलाके में बिजली नदारद है, अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं, साथ ही लोगों के घरों में लगे बिजली के सभी उपकरण शो पीस बन कर रह गए हैं। इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं। जिससे मोबाइल फोन, लैपटॉप, कम्प्यूटर पर काम नहीं हो पा रहा है और पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है।

खजनी कस्बे के रमेश कुमार, रतन पटवा, विकास, गणेश, गोपाल गुप्ता, आकाश, नीरज वर्मा आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि बारिश का पानी निकलने के लिए कस्बे में नाली की व्यवस्था नहीं है, बारिश होने पर सड़क का पानी हमारे घरों और दुकानों में भर जाता है। कस्बे में नियमित सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

इसी प्रकार हरनहीं, खजुरी भैंसा बाजार, बहुरीपार, बढ़नी, छताईं, उनवल नगर पंचायत, सतुआभार समेत अन्य कस्बों में भी जलभराव की समस्याएं बनी हुई हैं। भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, जो स्कूल खुले हैं वहां बच्चों की उपस्थिती बेहद कम है, कमोबेश यही हाल प्राइवेट और सरकारी संस्थानों का भी है जहां कर्मचारियों की उपस्थिती बेहद कम है। सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी बेहद कम है, भारी बारिश के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गए हैं।

साधन सहकारी समिति के गोदाम में भरा पानी

गोला गोरखपुर।गोला ब्लॉक अंतर्गत गोपालपुर से माल्हनपार जाने वाली सड़क पर स्थित साधन सहकारी समिति बिशुनपुर राजा में बीती रात भारी बरसात और पीछे से जा रही चंदौली रकौली माइनर से आये हुए पानी से गोदाम में पानी भर गया.जिससे उसमें रखा हुआ सैकड़ो बोरी खाद डूब कर खराब हो गयी।सुबह जब चौकीदार गोदाम पर पहुचा तो देखा कि गोदाम पूरी तरह जलमग्न है।

उन्होंने सचिव को बताया।इस बात की सूचना तत्काल सचिव ने अपने विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया।उधर सूचना नहर विभाग को भी दिया गया।नहर विभाग के जे ई ने बताया कि माइनर पर स्थित किसान पानी के लिए आवाज उठा रहे थे।माइनर में पानी दिया गया।लेकिन किसानों की हरकत है कि माइनर से पाइप लगा कर खेत मे पानी छोड़ देते है। उसके बाद फिर देखने नही जाते है कि पानी जा कहा रहा है।रात भर भारी बरसात व खेत में जा रहे पानी से गोदाम में पानी घुस गया होगा।हम अपने कर्मचारियों को भेज कर तत्काल माइनर में जा रहे पानी को बंद करा दे रहा हूँ।साधन सहकारी समिति लो लैंड में होने से काफी क्षति हुई है।

28 सितंबर से बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में 8 दिवसीय नाट्य महोत्सव का होगा आयोजन

गोरखपुर। नगर के स्थानीय होटल में में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत एवं भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में दर्पण गोरखपुर द्वारा आयोजित होने वाले अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

जिसके माध्यम से दर्पण गोरखपुर के अध्यक्ष रवि शंकर खरे ने बताया कि ... आठ दिवसीय अखिल भारतीय नाट्य महोत्सव "नेपथ्य के नायक" अकीर्तिक क्रांति नायकों पर आधारित होगा। अकीर्तिक क्रांति नायक अर्थात वह गुमनाम क्रांतिकारी जिनका योगदान देश के लिए महत्वपूर्ण तो है किंतु उनकी चर्चा कम की गई। आयोजन में देश के आठ राज्यों से 8 नाटकों को आमंत्रित किया गया है। इन आठ दिनो में प्रथम दिन दिनांक 28 सितंबर को नागपुर से नाटकझ्र "वंदे मातरम" जो डॉक्टर हेडगेवार के राष्ट्रीय योगदान पर आधारित है।

दूसरे दिन 29 सितंबर को नाटक झ्र"शहीद उधम सिंह" चंडीगढ़ से, तीसरे दिन 30 सितंबर को नाटकझ्र "झलकारी बाई" नई दिल्ली से, 1 अक्टूबर को रांची से नाटकझ्रउलगुलान, 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश भोपाल से नाटक झ्र "विप्लव आहुति", 3 अक्टूबर को संस्कार भारती पश्चिम बंगाल द्वारा नाटकझ्र "नाम सुशील", 4 अक्टूबर को गुवाहाटी असम द्वारा नाटकझ्र "स्वहिद मुकुंद काकाती" एवं 5 अक्टूबर को भारतेंदु नाटक अकादमी रंगमंडल लखनऊ की प्रस्तुति नाटक झ्र "काकोरी एक्शन" का मंचन किया जाएगा।

इस मौके पर उपस्थित सचिव दीप शर्मा, विश्व मोहन तिवारी, रवीन्द्र रंगधर, मानवेंद्र त्रिपाठी, रीना जायसवाल, अमित सिंह पटेल, महेश तिवारी, शरद श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

स्वैच्छिक रक्तदान महादान : डॉ संजीव गुलाटी

गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा कोर गोरखनाथ प्रखंड स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में 251 यूनिट रक्तदान महादान कराकर रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेगी।

आज सिविल डिफेंस कार्यालय (नागरिक सुरक्षा कोर) पुराना कलेक्ट्रेट पर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सत्य प्रकाश सिंह चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा डॉ संजीव गुलाटी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि सिविल डिफेंस के गोरखनाथ प्रखंड द्वारा 29 सितंबर 2024 दिन रविवार को प्रात: 9:00 बजे से 4:00 बजे तक श्री गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज असुरन पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीमों द्वारा दिव्यमन हॉस्पिटल स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने राप्ती नगर में स्वैच्छिक रक्तदान में पहुंच कर रक्तदान करें आप द्वारा दिए गए रक्तदान महादान से बल्ड से मरने वालों की जान बचाई जा सके ।

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता तीनों स्थानों पर 251 यूनिट रक्तदान इकट्ठा करने के उद्देश्य से ब्लड बैंक टीमें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आए हुए बल्ड डोनरो से बल्ड प्राप्त करेगी। रक्तदान शिविर में सिविल लाइंस प्रखंड व कोतवाली प्रखंड अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए सहयोग करेंगे।

मठ व मठाधीशों का अपमान बर्दाश्त नहीं- महंत राम बालक दास त्यागी

गोरखपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मठ व मठाधीशों को लेकर की गई टिप्पणी सनातन धर्म के मयार्दा पर प्रहार करने जैसा है।यह हर सनातनी के लिए असहनीय है। इससे सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। उक्त बातें महामंडलेश्वर महंत राम बालक दास त्यागी ने गोरखपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कही।श्री त्यागी ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा की गई धार्मिक व्यवस्था के अन्तर्गत मठों को सनातन संस्कृति के उर्जा के रुप में स्थापित किया गया था। प्राचीन काल से ही मठ शिक्षा,गौ सेवा एवं सामाजिक सेवा के प्रमुख केन्द्र रहें हैं।

सैकड़ों वर्षों के गुलामी के बाद भी सनातन संस्कृति व सनातन परंपरा को बचाएं रखने में अहम् भूमिका रही हैं।मठ व मठाधीश शब्द हिंदू समाज के लिए अत्यंत पवित्र एवं आस्था व श्रद्धा का केंद्र रहा है। मठाधीश शब्द की आड़ में जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा मठाधीश की तुलना माफियाओं से की गई जो करोड़ों सनातनियों का श्रद्धा का न केवल मान मर्दन किया गया। बल्कि एक वर्ग विशेष की तुष्टिकरण को बढ़ावा देने का सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। शस्त्र एवं शास्त्र का प्रशिक्षण देने वाले मठों ने सदैव समाज का नेतृत्व व मार्गदर्शन किया है।मठ व गुरुकुल परम्परा से हमारे अराध्य भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण भी जुड़े रहे। भारतीय ऋषि परंपरा में राजा दशरथ व राजा जनक जैसें राज ऋषि सनातनियों के आदर्श हैं।

देश की स्वतंत्रता के आंदोलन से लेकर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन हो चाहे शक हुणों का काल हो या मुगल काल, हमारे मठाधीशों ने ही गौ गंगा गायत्री व सनातन धर्म की रक्षा के लिए सर्वप्रथम अपनी आहुति दी।मठ सदा से ही त्याग व समरसता का केंद्र रहा है। गौ रक्षक मठ का मठाधीश जब मुख्यमंत्री होगा तो लाजमी है की सनातन विरोधियों की बेचैनी बढ़ेगी।जिस समाज का हितैषी बन कर उनके वोटों के बल पर सरकार बनाने का जो सपना पाला जा रहा था उसे गौरक्षक मठाधीश ने तार तार कर दिया तो मानसिक दिवालियापन की बिमारी होना स्वाभाविक है।एक संन्यासी के नेतृत्व में सरकार चलने से धर्म विरोधी ताकतों को घुटन होना स्वाभाविक हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने मयार्दा में रहें। मयार्दा की सीमाएं लांघने से देश के मठाधीशों व सनातनियों में आक्रोश व्याप्त है।श्री त्यागी ने कहा कि इस बदजुबानी को संत समाज किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं करेगा।

भेड़ियों का आतंक: भैस के बच्चे को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

गोला गोरखपुर कगोला थाना क्षेत्र में भेड़िये के आतंक से रात में घर के अंदर बंधी डेढ़ साल के भैस के बच्चे को मौत का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक भेड़िया भैस के बच्चे को खाकर कंकाल छोड़ कर दूसरी ओर भाग लिया।

बता दें, भेड़ियों का आतंक गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगनी बुजुर्ग उर्फ बनगांव के अहिरवाती टोला में बीती रात रामकवल प्रजापति के भैंस के बच्चे को जिसकी उम्र लगभग 13 माह थी भेड़िए ने बहुत ही बेरहमी से आक्रमण कर पूरे शरीर को खा चुका है, जिससे मौत हो गाया, हालाकि इसकी अभी पुष्टि की जा रही है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर विभाग की टीम जांच के बाद पदचिह्न देख भेड़िए का पता लगा रहे है. वही विभाग की टीम यह पता लगाने की कोशिश में जुट गई कि आखिर यह भेड़िया या फिर कोई अन्य जानवर है।

पूरे दिन रहा आसमान में बादलों का डेरा, बारिश की फुहारों से खुशगवार हुआ मौसम

खजनी गोरखपुर। इलाके में आज पूरे दिन आसमान में घने काले बादल छाए रहे जिससे तेज धूप नहीं हुई। साथ ही तेज पुरवाई हवाओं के साथ बारिश की फुहारों ने मौसम को खुशगवार बना दिया। स्थानीय लोगों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी से राहत मिली।

दिन में कई बार फुहारों के रूप में हल्की बारिश के बाद ठंडी हवाओं से तापमान में आई गिरावट के कारण वातावरण सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। स्थानीय किसानों में घिराउ चौरसिया, अरविन्द चौरसिया, शंकर यादव, महेंद्र निषाद, रामसमुझ आदि ने बताया कि फसलों को बारिश से लाभ होगा लेकिन तेज हवाओं के कारण धान की बालियां लग चुकी फसलों को आंशिक नुकसान भी पहुंचा है।

पोल पर बिजली ठीक करने गए प्राइवेट लाइनमैन से मारपीट

खजनी गोरखपुर। इलाके में बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन के रूप में काम करने वाले बेलडांड़ गांव के निवासी दीपचंद प्रजापति उर्फ हंसमुख थाने के समीप सिकरीगंज मार्ग पर स्थित मऊंधरमंगल गांव में पोल पर खराब बिजली ठीक करने के बाद अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे।

इस बीच 10/12 की संख्या में गांव के युवाओं ने उन्हें रोक लिया और समय से बिजली ठीक करने के लिए नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए उसे मारने पीटने लगे। किसी तरह से बचाव करते हुए खजनी थाने में पहुंच कर पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया कि शिकायत मिली है कार्रवाई की जा रही है।

उच्च न्यायालय के निर्णय के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

गोला गोरखपुर।गोला तहसील कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन प्रयाग राज द्वारा किये अधिवक्ता हितो को लेकर सम्मेलन का समर्थन करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा हड़ताल को लेकर दिये गये निर्देश के विरोध में काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन।

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन गोला के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर स्थित बार सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजेश शाही के नेतृत्व में काली पट्टी बांध कर गत दिनो पूर्व उच्च न्यायालय प्रयाग राज द्वारा अधिवक्ताओं को बार बार हड़ताल न करने के जारी निर्देश को लेकर जिला बार एशोसियेशन प्रयाग द्वारा किये गये विरोध सम्मेलन का समर्थन करते हुए उच्च न्यायालय के द्वारा जारी निर्देश की निन्दा करते हुए काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया ।साथ ही अधिवक्ताओं ने आगे भी अधिवक्ता हितों को लेकर प्रयागराज बार एशोसियेशन द्वारा लिए गये सभी निर्णय का समर्थन करने को कहा ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महासचिव शंकरानंद शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नाथ उपाध्यक्ष संत लाल यादव मनोज कुमार दुबे गणेश शंकर भारती सत्यजीत चंद आदि सहित बार एशोसियेशन के अधिवक्ता शामिल रहे ।