टिकट काउंटर में बाबू की जगह ,दलालों को दी जा रही जिम्मेदारी
![]()
कृष्ण राज सिंह
शंकरगढ़(प्रयागराज )। इन दिनों शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन में संविदा कर्मचारी के नाम पर दलाल किस्म के लोग रेलवे टिकट काउंटर बाबू की जगह खुद हावी हो गए हैं । ऐसे दलाल को खुद को रेलवे का संविदा कर्मचारी बताकर स्टेशन परिसर में रौब जमाकर खुलेआम तत्काल कन्फर्म टिकट की दलाली कर रहा है । शंकरगढ रेलवे परिसर में कुछ फर्जी व दलाल संविदा कर्मचारियों के चलते रेलवे स्टेशन प्रबंधक प्रकाश चंद्र झा व आरपीएफ चौकी इंचार्ज आरएस ध्वानी पर सवाल उठने लगा है ।
यात्रियों के लिए असली और नकली कर्मचारियों की पहचान करना कठिन हो गया है । इनमे सबसे अधिक परेशानी यात्रियों के लिए हो रही है । आप को बता दे कि शंकरगढ का एक ऐसा टिकट दलाल जो अपने ( काल्पनिक ) मुकेश नाम से जाना जाता है ,लेकिन रेलवे अधिकारियों को यह बात न मालूम पड़े इसके लिए शंकरगढ स्टेशन प्रबंधक प्रकाश चंद्र झा व आरपीएफ चौकी इंचार्ज आरएस ध्वानी ने उसे गनेश नाम से प्रमाण पत्र जारी कर के उसके गले मे फर्जी तरीके से इंडियन रेलवे का फीता लटका कर टिकट काउंटर बाबू की जगह , उस दलाल को दे रखी है । जिससे वह स्टेशन परिसर व टिकट काउंटर में खुलेआम तत्काल कंफर्म टिकट की दलाली करके सब हिस्सों में बांट सके । जिससे यह दलाल ,कई महीनों से अपने मकसद में सफल होता चला आ रहा है ।
रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम कार्रवाई के लिए जब स्टेशन परिसर पर पहुंचती है तो इन दलालों के गले में इंडियन रेलवे का फीता देखकर , रेलवे विभाग का कर्मचारी समझ कर इनका सम्मान करके लौट जाती है और उसे लगता है कि किसी ने झूठी सूचना दी है । लेकिन इन दलालों के साथ पढ़ने वाले कुछ यात्रियों के साथ - साथ क्षेत्रीय लोग भी इस बात से अनजान हैं कि आखिर ये दसवीं फेल फैलियर टिकट काउंटर बाबू कैसे बना । ( काल्पनिक ) मुकेश नामक ( गनेश ) टिकट दलाल का भाई शंकरगढ रेलवे चौकी इंचार्ज आरएस ध्वानी से सम्बंध की बात कहकर शंकरगढ के रेलवे फाटक के दोनों ओर व ज्योति गेस्ट हाउस वाली मार्ग पर चाय , नाश्ता ,पान आदि की दुकान टपरा व ठेला चलाने वाले लोगों से 1500 रुपए से 3000 रुपए तक हर महीने वसूलता है । इस राशि का स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ चौकी इंचार्ज तक बंदरबांट भी होता है । शंकरगढ रेलवे स्टेशन के ( काल्पनिक ) मुकेश व गनेश नामक टिकट दलाल ने स्टेशन प्रबंधक प्रकाश चंद्र झा व आरपीएफ चौकी इंचार्ज आरएस ध्वानी से अच्छी खासी पैठ बना ली है । ऐसे स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ चौकी इंचार्ज इन्हें तवज्जों देते हैं जो लेंन - देंन में माहिर है ।
![]()




Sep 26 2024, 20:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k