/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न Gonda
फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर(गोंडा)।बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में आयोजित फसल अवशेष प्रबंधन विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने बताया कि किसान भाई जानकारी के अभाव में फसल अवशेष अपने खेत में जला देते हैं ।

इससे खेत में पाए जाने वाले लाभदायक सूक्ष्म जीवाणु मर जाते हैं तथा सल्फर आदि पोषक तत्व जलकर नष्ट हो जाते हैं । इससे मृदा एवं पर्यावरण प्रदूषण होता है । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली द्वारा फसल अवशेष जलाने की निगरानी की जाती है । फसल अवशेष जलाने पर सरकार द्वारा जुर्माना किया गया है । साथ ही सम्बंधित कृषक को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा सकता है । पर्यावरण संरक्षण के लिए फसल अवशेष जलाने के वजाय इसका प्रबंधन किया जाना उपयुक्त होगा । धान फसल कटाई के उपरांत खेत में बचे फसल अवशेष को इकट्ठा कर भूसा बनाया जा सकता है । कम्बाइन हार्वेस्टर के द्वारा फसल कटाई के बाद खेत में खड़े फसल अवशेष को रीपर द्वारा काटकर भूसा बनाया जा सकता है । पैडी स्ट्रा मल्चर का प्रयोग कर धान के अवशेष को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर खेत में मिला दिया जाता है जो कुछ दिन बाद सड़कर खाद में बदल जाता है ।

धान के खड़े ठूॅट में हैप्पी सीडर मशीन के द्वारा रबी फसलों धान, चना मटर, मसूर आदि की बुवाई की जा सकती है, जिससे फसल अवशेष सड़कर खाद में परिवर्तित हो जाता है । खेत में पड़े फसल अवशेष को सड़ाने के लिए वेस्ट डिकम्पोजर का प्रयोग बहुत कारगर है । वेस्ट डिकम्पोजर की 100 मिलीलीटर की एक शीशी द्वारा एक एकड़ खेत की पराली को खाद में बदला जा सकता है । 200 लीटर पानी में एक शीशी वेस्ट डिकम्पोजर तथा एक किलोग्राम गुड़ मिलाकर सुबह शाम डंडे से चलाया जाता है । घोल का रंग क्रीम होने व दुर्गंध आने पर जीवाणु का घोल तैयार हो जाता है । इसका छिड़काव एक एकड़ खेत की पराली सड़ाने में किया जाता है । डॉ. डी के श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने फसल अवशेष से कंपोस्ट खाद बनाने की विधि, डॉ मनोज सिंह वरिष्ठ उद्यान वैज्ञानिक ने फसल अवशेष का उपयोग मल्चिंग में करने तथा डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि वेस्ट डिकम्पोजर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के द्वारा विकसित किया गया है ।

इस अवसर पर सुनीता, शोभावती, लक्ष्मी, कान्ति आदि कृषक महिलाओं ने फसल अवशेष प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।

जिला अस्पताल गोंडा में लापरवाही पर आयुक्त की बड़ी कारवाई

गोण्डा । जिला अस्पताल गोण्डा में इलाज के दौरान मरीज की मौत और रिश्वतखोरी की शिकायत पर आयुक्त ने कड़ा संज्ञान लिया है। मंडलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा को निर्देश दिए हैं कि वे प्रकरण की जांच एडीएम से कराएं।

दरअसल शिकायतकर्ता महेश निषाद ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी भाभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन कोई डॉक्टर इलाज के लिए उपस्थित नहीं हुआ। केवल स्टाफ नर्स ही दवा देती थी और हर बार दवा या इंजेक्शन के लिए पैसों की मांग करती रहती थी। दवाएं भी अस्पताल से न देकर बाहर से मंगवानी पड़ती थीं।

सबसे गंभीर बात तब हुई जब 15 सितम्बर 2024 को मरीज की मौत हो गई और मृतक के भाई ने जब अस्पताल से मृत्यु प्रमाण-पत्र मांगा, तो स्टाफ नर्स ने 700 रुपये की मांग की। पैसे न देने पर नर्स ने बाहरी लोगों को बुलाकर परिजनों के साथ मारपीट करवाई।

मंडलायुक्त ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीर माना है और जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया है कि अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मामले की जांच कराएं। उन्होंने जांच पूरा करने के लिए 30 सितम्बर तक की मोहलत दी है। शिकायतकर्ता के बयान सहित पूरी जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त ने तलब की है।

पूर्व प्रधान मालती सिंह का हार्ट अटैक से निधन

नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के बहादुरा गांव की पूर्व प्रधान मालती सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। लोगों ने उनके पैतृक आवास पर जाकर बधाया ढाढस। उनके पुत्र प्रधान प्रतिनिधि हरिनाम सिंह ने बताया कि हार्ट अटैक आने से उनका निधन हुआ है। उनकी राजधानी मे दवा चल रही थी। उन्होंने अपनी अंतिम सांस पैतृक आवास पर लिया ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बहादुरा गांव के रहने वाले भाजपा नेता हरिनाम सिंह की माता मालती सिंह का 80 साल की उम्र में उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वह गांव सभा की पूर्व मे प्रधान भी रह चुकी है। वर्तमान समय मे वह कुछ दिन से बीमार चल रही थी। उनके निधन की सूचना मिलने पर स्थानीय भाजपा नेताओ और ग्राम पंचायत के लोगों ने मोबाइल व अन्य माध्यमों से जाकर परिजनो को ढाढस बधाया। मालती सिंह के चार बेटे है- जिसमे हरनाम सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह व विजय सिह व उनके परिवार है। हरनाम सिंह ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में सरयू घाट पर विधि विधान से किया गया है ।

ढाढस बधाने वाले मे भाजपा कैसरगंज सांसद करनभूषण शरन सिंह, मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री व उनके प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे, जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, बाबूलाल शास्त्री गोंडा, भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया के प्रतिनिधि कमलेश पांडेय, नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह, पंकज सिंह, छोटू वर्मा, इलियास, रज्जन पांडेय, रामबहादुर चौहान, संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री व  भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने अपने साथियो के साथ पं दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया
नवाबगंज (गोंडा)। पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर कटरा शिवदयालगंज तिराहे पर पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री व तरबगंज में भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने अपने साथियो के साथ तहसील मुख्यालय पर जाकर पं दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

कटरा शिवदयालगंज में पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने सभी को पं दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्ह पर चलने के लिए प्रेरित किया, वही तरबगंज मे भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि ने पं दीनदयाल उपाध्याय के काम और योजनाओं को लोगों को बताया तथा राष्ट्र वाद का पाठ पढाया और इनके काम को भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपने जीवन मे आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया ।

इस मौके पर भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे भाजपा तरबगंज विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बाबूलाल शास्त्री रवि श्रीवास्तव प्रधान आर डी तिवारी संजय श्रीवास्तव विनय तिवारी रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय विजय उपाध्याय चंदन श्रीवास्तव अभिषेक पांडेय राहुल तिवारी अनूप सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
विकासखण्ड झंझरी जनपद के अन्य विकासखण्डों के लिए होगा नजीर

गोण्डा । मंगलवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने सदर तहसील अंतर्गत विकासखंड झंझरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकासखंड स्तर पर संचालित सभी योजनाओं के अधिकारियों से योजनाओं के संचालन एवं उनके प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक कैम्पस में संचालित सभी विभागों के कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही स्थापना कक्ष, मनरेगा कक्ष, कंप्यूटर कक्ष सहित सभी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में तैयार किए गए ओपेन जिम एवं अमर शहीद लांसनायक सुनील कुमार तिवारी के स्मृति में बैडमिंटन स्टेडियम कोर्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही ब्लॉक परिसर से लगी स्वयं सहायता समूह के द्वारा लगाए गए दुकानों का जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवलोकन किया गया।Ñ

वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि रक्षा विभाग, मनरेगा विभाग, एनआरएलएम विभाग, स्थापना लिपिक, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक नियुक्ति के संबंध में, भूमि रजिस्टर, अनुपालन आख्या रजिस्टर, सेवा पुस्तिका, वेतन वृद्धि, वेतन निर्धारण, विकासखंड के अकाउंट के संबंध में, ग्रान्ड रजिस्टर, ब्लॉक मुख्यालय पर वाहन के संबंध में, क्षेत्र समिति की बैठक के संबंध में, कार्य विभाजन पत्रावली, गार्ड फाइल, मोमेंट रजिस्टर, तथा मनरेगा योजना के सभी रजिस्टर सहित अन्य सभी विभागों एवं पटलों के संबंध में जिलाधिकारी ने गहन समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायत सचिवों के लिए एक दैनिक डायरी तैयार की जाय जिसमें उनके द्वारा प्रतिदिन किये गये कार्यों को अंकित किया जाय। इसके बाद बीडीओ के द्वारा उसका परीक्षण किया जाय। जिससे यह पता चल सके कि सचिव के द्वारा प्रतिदिन क्या कार्य किया गया।

निरीक्षण के दौरान बोरिंग टेक्नीशियन से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी की गई, तो उनके द्वारा बताया गया कि इस विकासखंड में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार किसानों को अनुदान दिया जा चुका है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विकासखंड के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ समय से कराकर जिला मुख्यालय को अवगत करायें। वहीं एनआरएलएम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराते हुए समूह को और आगे बढ़ाएं।

जिलाधिकारी ने विकासखंड के सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि विकासखंड पर आने वाले लोगों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी करते हुए समय से उसका समाधान करें, साथ ही उनको अवगत भी करायें। निरीक्षण के दौरान ब्लाक परिसर में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पौधारोपण भी किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, खंड विकास अधिकारी झंझरी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत झंझरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों का उपस्थित रहे।

आईजीआरएस पर झूठी रिपोर्ट लगाने पर सीआरओ करेंगे जांच

गोण्डा । देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने एक बड़ी कार्यवाही के तहत तहसील तरबगंज के लेखपाल और राजस्व निरीक्षक पर फर्जी रिपोर्ट के आधार पर चरागाह भूमि मामले का निस्तारण करने के गंभीर आरोपों के चलते जांच के आदेश दिए हैं।

मंडलायुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में प्रार्थी देवकांत द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि चारागाह खाते की भूमि के संबंध में उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 की धारा 67 के तहत तहसीलदार न्यायिक द्वारा 22 नवंबर 2023 को बेदखली का आदेश पारित हो चुका था, बावजूद इसके, लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने इस आदेश की अवहेलना करते हुए झूठी रिपोर्ट लगाकर आईजीआरएस पर मामला निस्तारित कर दिया। आयुक्त ने जिलाधिकारी गोण्डा को निर्देशित किया है कि मुख्य राजस्व अधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच कराकर 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जांच के आदेश से इस प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

फार्मासिस्ट पर दवा वितरण में गड़बड़ी का आरोप,आयुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को सौंपी जांच

गोण्डा । देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा रेहरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट नरसिंह पाठक के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण करेंगे।

बलरामपुर जनपद के वैरिया सुर्जनपुर गांव के निवासी शिव शंकर यादव द्वारा शिकायत की गई थी कि फार्मासिस्ट पाठक पिछले 9 वर्षों से तैनात हैं उनके द्वारा मरीजों को दवा पर्ची के अनुसार सरकारी दवाओं का वितरण नहीं किया जा हैं, मरीजों को बाहर से दवा खरीदने की सलाह देते हैं।

शिव शंकर यादव ने आरोप लगाया है कि इससे गरीब मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और वे महंगे दामों पर बाहर से दवाएं खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित फार्मासिस्ट का तत्काल स्थानांतरण कराए जाने की मांग की है।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने उक्त शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले की जांच अपर निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, देवीपाटन मंडल द्वारा की जाएगी।

जनपद में 30 से ज्यादा डाकघरों और बैंक शाखाओं में करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट

गोण्डा। जनपद में 30 से अधिक डाकघरों और बैंकों की शाखाओं में आधार कार्ड अपडेट कराने की सुविधा उपलब्ध है। इन केंद्रों पर आधार नवीनीकरण एवं संशोधन का कार्य निरंतर हो रहा है। यह जानकारी जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दी है। डीएम ने कहा है कि एक ही केंद्र पर परेशान होने के बजाय इन स्थानों पर जाकर लोग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि डाक विभाग द्वारा आम जनमानस की सुविधा के लिए प्रत्येक शनिवार को आधार का विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

अम्बेडकर चौराहे स्थित केंद्र पर आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं, जबकि अन्य केंद्रों पर यह कार्य आसानी से हो रहा है। जनपदवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने मंगलवार को इस संबंध में सूचना जारी की। डीएम ने अपील की है कि अनावश्यक रूप से एक ही केंद्र पर परेशान होने के बजाय लोग अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित आधार केंद्रों पर संपर्क करें, जिससे उन्हें अधिक सुविधाजनक सेवा प्राप्त हो सके।

आवश्यकता पर स्पेशल कैंप की भी सुविधा

अधीक्षक डाकघर गोंडा किरण सिंह ने बताया कि जनपद वासियों की आवश्यकता को देखते हुए अंबेडकर चौराहा के निकट स्थित प्रधान डाकघर में दो शिफ्ट में सुबह 7:00 से शाम 7:00 बजे तक काम किया जा रहा है। यहां आधार अपडेट कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जिन क्षेत्रों से आवश्यकता प्राप्त हो रही है वहां विशेष कैंप भी संचालित किया जा रहे हैं। इसके लिए प्रधान डाकघर में सिर्फ एक प्रार्थना पत्र देने की आवश्यकता है।

ये केंद्र हैं संचालित

बैंक:

1. एसबीआई की मनकापुर और कर्नलगंज शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध है।

2. इंडियन बैंक की निम्न शाखाओं में आधार अपडेट की सुविधा है:

- हलधरमऊ ब्लॉक के मैजापुर

- कर्नलगंज ब्लॉक के कर्नलगंज

- परसपुर ब्लॉक के पसका

- इटियाथोक ब्लॉक के इटियाथोक

- तरबगंज ब्लॉक के तरबगंज और धौरहराघाट

- मुजेहना ब्लॉक की कुतुबगंज शाखा

डाकघर:

इटियाथोक, खरगूपुर, कर्नलगंज, कौड़िया, कटरा बाजार, बालपुर, नवाबगंज, आईटीआई मनकापुर, वजीरगंज, मसकनवा, मनकापुर बाजार, बस स्टेशन, सिविल लाइंस, बड़गांव, बनकटवा, परसपुर, गोण्डा शहर, ददुआ बाजार, तरबगंज, उमरी बेगमगंज, बेलसर, धानेपुर, श्रीनगर, मोतीगंज, खोरहसा।

भाजपा सांसद करनभूषण शरन सिंह ने बांटी राहत सामग्री

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव मे बाढ पीडितों को कैसरगंज भाजपा सांसद करनभूषण शरन सिंह ने मंगलवार को बांटी राहत सामग्री ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव मे बाढ़ग्रस्त इलाको मे रहने वाले परिवारों को भाजपा कैसरगंज सांसद करनभूषण सिंह ने एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार, प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह ने राहत किट का वितरण किया ।

वही महेशपुर गांव मे प्रधान प्रतिनिधि विष्णु कुमार ने गांव के लोगों को लेखपाल की मौजूदगी मे बाढ़ग्रस्त लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया इस मौके पर साकीपुर प्रधान जयसिंह रिशू सिंह कलेबाज सिंह घनश्याम सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

भूमि पट्टा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले लेखपाल की होगी जांच, मंडलायुक्त ने दिए जांच के आदेश

गोण्डा । देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने पट्टा दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी लेखपाल के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं। प्रकरण शुकुलपुर, तहसील मनकापुर की निवासी मुन्नी देवी से जुड़ा है, जो एक गरीब महिला हैं। शिकायत में आरोप है कि पूर्व लेखपाल राज कुमार ने पट्टा दिलाने के नाम पर उनसे 1,63,000 रुपये की अवैध वसूली की थी और बदले में एक फर्जी पट्टा प्रमाण-पत्र दे दिया।

मुन्नी देवी ने कई बार आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन हर बार उसकी शिकायत को एकपक्षीय तरीके से खारिज कर दिया गया। आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए इसे गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी गोण्डा को मुख्य राजस्व अधिकारी, गोंडा को जांच कराने के आदेश दिए हैं। पीड़िता मुन्नी देवी के इस मामले की जांच मंडलायुक्त ने मुख्य राजस्व अधिकारी को सौपी है और 10 दिन के भीतर कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से गरीब और शोषित लोगों को न्याय की उम्मीद जगी है, और लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।