ट्रस्ट की सहमति से होगा मंदिर परिसर में निर्माण कार्य : एसडीएम
गगहा गोरखपुर Iगगहा क्षेत्र के मझगावां स्थित करवल मंदिर विवाद प्रकरण में मंगलवार को उपजिलाधिकारी बासगांव केशरीनंदन तिवारी पहुंच कर दोनों पक्ष से बात,करके आपसी सहमति बनाई।
दोनों पक्ष की सहमति से मंदिर की रंगाई पुताई और शौचालय का निर्माण किया जायेगा। करवल मंदिर के स्वामित्व को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष अलग अलग ट्रस्ट बनाकर अपना दावा पेश कर रहा है। जिसका मामला कोर्ट में लंबित है। एक ट्रस्ट की शिकायत पर कोर्ट ने निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश दे रखा है।
चार दिन पहले एक पक्ष मूर्ति की रंगाई पुताई और परिसर के पीछे शौचालय निर्माण शुरू कराया तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताते हुए गगहा पुलिस और उपजिलाधिकारी बासगांव से शिकायत की थी। बढते विवाद और नवरात्रि को देखते हुए शाम चार बजे मंदिर पहुंचे उपजिलाधिकारी बासगांव दोनों पक्ष के साथ बैठक की,और बातचीत कर दोनों पक्ष को राजी किया।
उन्होंने दोनों पक्ष से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि मंदिर आस्था का केंद्र है इसे अखाड़ा न बनाया जाय। बातचीत में दोनों पक्ष सहमति जताई कि एक पक्ष मंदिर और मूर्ति की रंगाई पुताई करायेगा, और दूसरा पक्ष शौचालय का निर्माण करायेगा। इस अवसर पर सीओ बासगांव रवि सिंह, थाना प्रभारी गगहा राजमणि शुक्ल, तहसील दार नरेंद्र कुमार,आदित्य सिंह, मनीष शाही, राकेश सिंह, विनय सिंह, दीलिप दुबे, परमेश बाबा, राधे श्याम राय, आदित्य अशोक कसौधन, अतुल सिंह, फनी सिंह, अरविंद राय सहित कई लोग मौजूद थे।
Sep 25 2024, 11:07