महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कलामी पर आधारित फिल्म हर हर हेमू का किया गया प्रदर्शन
गोरखपुर। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ द्वारा गोरखपुर के विजय टॉकीज सिनेमा हॉल में सिंधी भाषा एवं साहित्य विकास हेतु सिंधी सिनेमा हर हर हेमू का 2 शो का निशुल्क प्रदर्शन किया गया 3 से 6 और 6 से 9 दोनों शो हाउसफुल रहे.. सिंधी समाज के सभी लोग पूरे परिवार के साथ पिक्चर का आनंद ले रहे थे।
इस पिक्चर के कार्यक्रम को को सफल बनाने के लिए गोरखपुर के निवर्तमान सदस्य नरेश बजाज जी युवा सिन्धी समाज के महामंत्री देवा केसवानी, उपाध्यक्ष विक्की कुकरेजा , नरेश करमचंदानी, विजय नेभानी, संजय खट्टर के साथ-साथ समाज के सभी लोग लगभग एक माह से तैयारी कर रहे थे...कार्यक्रम का सफल संचालन शरद लखमानी जी ने किया... कार्यक्रम में परम पूज्य साई रविदास की गरिमामयी उपस्तिथि के साथ मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव का स्वागत और सम्मानित किया गया।
पिक्चर को देखकर बहुत ही खुश नजर आए इसी के साथ गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी समाज के सभी लोगों को साधुवाद देते हुए कहा पिक्चर देखकर केवल जाना ही नहीं है इसे अपने जीवन में लागू भी करना है ताकि मां-बाप की सेवा करते हुए अपने जीवन को देश के लिए समर्पित करना है
यह बाते महामंत्री देवा केशवानी ने कहा येपिक्चर भारत की आजादी में देश को आजाद करने के लिए 18 साल की उम्र के हेमू कालानी* जिसके बलिदान को सिंधी समाज कभी भी भूल नहीं सकता, उनकी वीरगाथा को प्रदर्शित किया गया था इसी के साथ-साथ पिक्चर में आज के बच्चों को माता-पिता का आदर करने का भी ज्ञान सिखाया गया है एवं अपनी जाति एवं धर्म के प्रति वफादार होने का भी ज्ञान दिया गया है पिक्चर में धर्म के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है पूरी पिक्चर सिंधी में होने के कारण बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहित मन से पिक्चर का आनंद लिए... समाज के हर उम्र के मुखी साहवान समस्त पंचों तथा महिलाओं एवं बच्चों ने इस पिक्चर का आनंद लिया ।
इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के निवर्तमान सदस्य नरेश बजाज ने मुख्य अतिथियों का और उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के साथ साथ पूरे सिंधी समाज का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।
Sep 24 2024, 20:17