/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz ट्रस्ट की सहमति से होगा मंदिर परिसर में निर्माण कार्य : एसडीएम Gorakhpur
ट्रस्ट की सहमति से होगा मंदिर परिसर में निर्माण कार्य : एसडीएम

गगहा गोरखपुर Iगगहा क्षेत्र के मझगावां स्थित करवल मंदिर विवाद प्रकरण में मंगलवार को उपजिलाधिकारी बासगांव केशरीनंदन तिवारी पहुंच कर दोनों पक्ष से बात,करके आपसी सहमति बनाई।

दोनों पक्ष की सहमति से मंदिर की रंगाई पुताई और शौचालय का निर्माण किया जायेगा। करवल मंदिर के स्वामित्व को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष अलग अलग ट्रस्ट बनाकर अपना दावा पेश कर रहा है। जिसका मामला कोर्ट में लंबित है। एक ट्रस्ट की शिकायत पर कोर्ट ने निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश दे रखा है।

चार दिन पहले एक पक्ष मूर्ति की रंगाई पुताई और परिसर के पीछे शौचालय निर्माण शुरू कराया तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताते हुए गगहा पुलिस और उपजिलाधिकारी बासगांव से शिकायत की थी। बढते विवाद और नवरात्रि को देखते हुए शाम चार बजे मंदिर पहुंचे उपजिलाधिकारी बासगांव दोनों पक्ष के साथ बैठक की,और बातचीत कर दोनों पक्ष को राजी किया।

उन्होंने दोनों पक्ष से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि मंदिर आस्था का केंद्र है इसे अखाड़ा न बनाया जाय। बातचीत में दोनों पक्ष सहमति जताई कि एक पक्ष मंदिर और मूर्ति की रंगाई पुताई करायेगा, और दूसरा पक्ष शौचालय का निर्माण करायेगा। इस अवसर पर सीओ बासगांव रवि सिंह, थाना प्रभारी गगहा राजमणि शुक्ल, तहसील दार नरेंद्र कुमार,आदित्य सिंह, मनीष शाही, राकेश सिंह, विनय सिंह, दीलिप दुबे, परमेश बाबा, राधे श्याम राय, आदित्य अशोक कसौधन, अतुल सिंह, फनी सिंह, अरविंद राय सहित कई लोग मौजूद थे।

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमू कलामी पर आधारित फिल्म हर हर हेमू का किया गया प्रदर्शन

गोरखपुर। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी लखनऊ द्वारा गोरखपुर के विजय टॉकीज सिनेमा हॉल में सिंधी भाषा एवं साहित्य विकास हेतु सिंधी सिनेमा हर हर हेमू का 2 शो का निशुल्क प्रदर्शन किया गया 3 से 6 और 6 से 9 दोनों शो हाउसफुल रहे.. सिंधी समाज के सभी लोग पूरे परिवार के साथ पिक्चर का आनंद ले रहे थे।

इस पिक्चर के कार्यक्रम को को सफल बनाने के लिए गोरखपुर के निवर्तमान सदस्य नरेश बजाज जी युवा सिन्धी समाज के महामंत्री देवा केसवानी, उपाध्यक्ष विक्की कुकरेजा , नरेश करमचंदानी, विजय नेभानी, संजय खट्टर के साथ-साथ समाज के सभी लोग लगभग एक माह से तैयारी कर रहे थे...कार्यक्रम का सफल संचालन शरद लखमानी जी ने किया... कार्यक्रम में परम पूज्य साई रविदास की गरिमामयी उपस्तिथि के साथ मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर के महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव का स्वागत और सम्मानित किया गया।

पिक्चर को देखकर बहुत ही खुश नजर आए इसी के साथ गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने सभी समाज के सभी लोगों को साधुवाद देते हुए कहा पिक्चर देखकर केवल जाना ही नहीं है इसे अपने जीवन में लागू भी करना है ताकि मां-बाप की सेवा करते हुए अपने जीवन को देश के लिए समर्पित करना है

यह बाते महामंत्री देवा केशवानी ने कहा येपिक्चर भारत की आजादी में देश को आजाद करने के लिए 18 साल की उम्र के हेमू कालानी* जिसके बलिदान को सिंधी समाज कभी भी भूल नहीं सकता, उनकी वीरगाथा को प्रदर्शित किया गया था इसी के साथ-साथ पिक्चर में आज के बच्चों को माता-पिता का आदर करने का भी ज्ञान सिखाया गया है एवं अपनी जाति एवं धर्म के प्रति वफादार होने का भी ज्ञान दिया गया है पिक्चर में धर्म के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है पूरी पिक्चर सिंधी में होने के कारण बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उत्साहित मन से पिक्चर का आनंद लिए... समाज के हर उम्र के मुखी साहवान समस्त पंचों तथा महिलाओं एवं बच्चों ने इस पिक्चर का आनंद लिया ।

इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के निवर्तमान सदस्य नरेश बजाज ने मुख्य अतिथियों का और उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के साथ साथ पूरे सिंधी समाज का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ।

खनन माफियाओं का आतंक, युवक को बंधक बना कर मारपीट

खजनी गोरखपुर। खनन विभाग से शिकायत करने के आरोप में अवैध खनन में संलिप्त खनन माफियाओं ने बीते 15 सितंबर को खजनी थाना क्षेत्र के सियर गांव से लौट रहे बाइक सवार एक युवक को नंदापार और सियर गांव के बीच में रोक लिया उसकी बाइक छीन ली और मारपीट कर पिस्टल सटाकर बंधक बना लिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ दिया था।

घटना से भयभीत युवक को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई तो परिजनों ने इलाज के लिए शहर के पल्स अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य लाभ के बाद खजनी थाने में पहुंचे गीडा थाना क्षेत्र के बड़गहन गांव के निवासी युवक राजेंद्र यादव के पुत्र मोनू यादव 30 वर्ष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 सितंबर को वह सियर गांव से अपने साइट से रात लगभग 1.30 बजे वापस लौट रहा था रास्ते में कुछ लोगों के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था जहां पर खनन विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी।

खनन माफियाओं ने मोनू यादव को खनन विभाग से शिकायत करके तुम्हीं हम लोगों को पकड़वाए हो ऐसा आरोप लगाते हुए रास्ते में रोक कर मारा-पीटा और बाइक छीन ली तथा फागू यादव ने पिस्टल सटा कर उसे कार में बैठा कर अगवा कर लिया। मारते पीटते हुए उसे कई स्थानों पर घुमाते हुए छपियां गांव के अर्जुन यादव के घर ले जा कर कुर्सी पर बैठा कर आलमारी में रखे सामान बिखेर दिए और वीडियो बना कर चोरी में फंसाने की धमकी देते हुए घटना की सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए छपियां पशु बाजार के पास ले जाकर छोड़ दिया और मोबाइल फोन तोड़ कर फेंक दिया था।

घटना से भयभीत मोनू यादव को घर पहुंचने पर हार्ट अटैक की शिकायत हुई तो उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य होने पर 23 सितंबर को खजनी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई।

प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने 6 नामजद आरोपितों अर्जुन यादव, करन यादव निवासी गांव छपियां थाना खजनी फागू यादव निवासी ग्राम एकला थाना गीडा जयकरन यादव निवासी ग्राम छताईं थाना खजनी आशीष यादव निवासी ग्राम नंदापार थाना खजनी और रवि यादव निवासी अज्ञात सहित एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 373/2024 में बीएनएस की धाराओं 191(2), 191(3), 115(2),351(3), 324(4) में दंगा, मारपीट, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, शस्त्र दिखाने, धमकी देने आदि के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गोरखपुर ने दिया सुपोषण का संदेश, सामुदायिक भागीदारी के साथ बनाई गई वृहद मानव श्रृंखला

गोरखपुर। पोषण माह में सामुदायिक भागीदारी के साथ एक किलोमीटर से अधिक हजारों लोगो की लम्बी मानव श्रृंखला बना कर जनपद ने सुपोषण का संदेश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के दिशा निर्देशन में पोषण माह के तहत रामगढ़ ताल के पास मंगलवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र, डीसी एनआरएलएम, सहयोगी विभागों के अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ साथ स्कूली बच्चे भी मानव श्रंखला का हिस्सा बने। सभी प्रतिभागियों को पोषण शपथ भी दिलाई गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव कुमार मिश्र ने बताया कि मानव श्रृंखला का उद्देश्य सुपोषण के मुद्दे पर जागरूकता के साथ साथ एकता और समर्थन प्रदर्शित करना है। इसके जरिये पोषण के मुद्दे पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के साथ साथ समन्वय बढ़ाने का प्रयास किया गया। देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन के अनुसार पोषण अभियान को जनांदोलन बनाने में इससे काफी लाभ मिलेगा। यह मंच पोषण को लेकर सकारात्मक सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन की दिशा में मददगार बनेगा। यूनिसेफ के मंडलीय समन्वयक सुरेश तिवारी, डीसी एनआरएलएम आरपी सिंह, समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ सिंह, समाज कल्याण अधिकारी( विकास) वेद प्रकाश मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए के पाल, डीडीयू के प्रोफेसर्स और डीडीयू की डीन छात्र कल्याण ने आयोजन में प्रमुख तौर पर सहयोग प्रदान किया।

डॉ मिश्रा ने बताया कि कुपोषण जनस्वास्थ्य से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। इससे निपटना तभी संभव होगा जबकि सरकारी प्रयासों के साथ साथ सामुदायिक प्रयास भी शामिल हों। इसके लिए जागरूकता का स्तर बढ़ाना सबसे महत्वपूर्ण कदम है। पोषण माह में जनजागरूकता के स्तर को बढ़ाने के लिए विविध प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों के जरिये संदेश दिया जा रहा है कि सही पोषण में ही देश का भविष्य छिपा हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुपोषित बच्चों को तो ढूंढ ही रही हैं, साथ ही साथ गर्भवती को गर्भावस्था में सही देखभाल में भी मदद कर रही हैं ताकि जिले को सुपोषित बनाया जा सके। समाज के सभी वर्गों के लोग इन प्रयासों से जुड़ेंगे तो यह कार्य और भी आसान हो जाएगा।

नन्हें मुन्हें हुए मंचासीन

मानव श्रंखला और पोषण शपथ कार्यक्रम के बाद एनेक्सी भवन सभागार में जनजागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में नन्हें मुन्हें बच्चों को ही मंचासीन किया गया और संदेश दिया गया कि हमारे पाल्यों का सुपोषित होना नितांत आवश्यक है। गोष्ठी को जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने संबोधित किया और कहा कि पोषण अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में समन्वित प्रयास किये जाएं। इस मौके पर सभी ब्लॉक के सीडीपीओ और मुख्य सेविका भी मौजूद रहीं।

ढोल नगाड़े के बीच लगे सुपोषण के नारे

मानव श्रृंखला बनाने के दौरान ढोल नगाड़ों के बीच सुपोषण संबंधी नारे लगाए गए । छोटे छोटे बच्चों ने पोषण जुलूस का नेतृत्व भी किया।

चक्रवाती हवाओं से टूट कर गिरे पेड़ और डालियां, आवागमन प्रभावित

खजनी गोरखपुर। इलाके में आज अपराह्न लगभग 2.30 बजे अचानक आसमान में घने काले बादल घिर आए साथ ही तेज चक्रवाती हवाओं के साथ छिटपुट बारिश भी हुई, आंधी की चपेट में आकर कई स्थानों पर बड़े पेड़ और पेड़ों की डालियां टूट कर गिर गईं।

हरनहीं बाजार, बहुरीपार तथा माल्हनपार मार्ग पर पेड़ों के गिरने से आवागमन बाधित हुआ। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। तेज हवा के झोंके से किसानों की धान की फसलें खेतों में गिर कर जमीन पर बिछ गईं जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ, गांवों कस्बों में पेड़ों की डालियों के साथ ही टिन शेड छप्पर उड़ने और गिरने की दर्जनों घटनाएं हुईं दिन का समय होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान बिजली के पोल और तार टूट कर गिरने से इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। अचानक मौसम में आए इस बदलाव से क्षेत्र के लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली।

किड्स वर्ल्ड स्कूल सुभाषनगर में छोटे छोटे बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

गोरखपुर। रेकिट इंडिया एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत Kids World School, Subhashnagar के प्रांगण में स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों के बीच व्यक्तिगत स्वच्छता एवं हाथों की सफाई पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। रंजीत कुमार डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सभी बच्चों को व्यक्तिगत संस्था के बारे में जानकारी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्यावस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है। स्वच्छता किट के माध्यम से बच्चों को दांतों की सफाई के साथ ही अपने जीवन में सफाई के प्रति बेहतर रूप से जागरूक करते हुए हाथों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। वही जागरूकता अभियान के समाप्ति के क्रम में बच्चों को डिटॉल साबुन का वितरण भी किया गया।

इस मौके पर किड्स वर्ल्ड स्कूल सुभाष नगर के डायरेक्टर आशीष सिंह, प्रधानाचार्य आराधना श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य नताशा सोनी, आस्था शुक्ला, अंचल सोनकर, सना खातून, श्वेता गुप्ता मुस्कान मोदनवाल का विशेष सहयोग रहा।

स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया
खजनी गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में सामुहिक स्वच्छता अभियान चला कर अपने आसपास तथा सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रखने का संदेश दिया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज हरनहीं महुरांव के स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में पहुंच कर परिसर में बिखरे कूड़े कचरे और आसपास उगी घनी झाड़ियों की सफाई की। सामुहिक स्वच्छता के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और रानी लक्ष्मीबाई इकाई के सभी स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे। 

मौके पर उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पुष्पा पांडेय डॉक्टर अरुण कुमार नायक एवं युसूफ आजाद ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही विद्यार्थियों ने  पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और अपने स्वभाव, संस्कार को स्वच्छ बनाने का संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को स्वयं अपने स्वावलंबी स्वभाव से आसपास सफाई रखनी चाहिए‌। इसके साथ ही अपने चरित्र व आचरण को साफ सुथरा रखना, सभी को सही संस्कार देना आवश्यक है। शिक्षकों ने बताया कि स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए यह आवश्यक है। सभी नागरिकों का यह नैतिक दायित्व है कि अपने दिनचर्या में इसे शामिल करें।

इस अवसर पर प्राचार्य के .पी .चौरसिया ने कहा कि हर व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें, जिससे शुद्ध स्वास्थ्यवर्धक प्राण वायु सभी को प्राप्त हो सके उन्होंने मन वाचन और कर्म से पवित्र रहने का महत्व बताया। इस अवसर पर बीटीसी प्राचार्य डॉक्टर निलांबुज सिंह ने  स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राध्यापक शैलेंद्र कुमार, श्रीनारायण त्रिपाठी,डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, राजन, पुष्पा मिश्रा, हर्षिता त्रिपाठी, नसीमाबनो, अर्चना सिंह, गणेश श्रीवास्तव, सौम्या मौर्य, एकता सिंह, वीरेंद्र सिंह, अभिमन्यु  एवं महाविद्यालय के स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे।
सिरफिरे ने ईंट से कूचकर की मासूम की हत्या ,आरोपी को पुलिस ने  हिरासत में लिया,बांसगांव क्षेत्र के भैंसा रानी गांव की है घटना

गोरखपुर । बांसगांव। क्षेत्र के भैंसा रानी गांव में सोमवार की शाम एक सिरफिरे द्वारा ईंट पत्थर से कूचकर डेढ़ साल के एक बालक की हत्या कर देने से ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया है।बताते हैं कि ग्राम भैंसा रानी निवासी राहुल यादव का डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र विद्यांश घर के बाहर 5-6 बजे के बीच खेल रहा था।

परिजनों का आरोप है इसी दौरान गांव का रंजीत धरिकार पुत्र रामसूरत मौके पर पहुंचा और उसने ईंट पत्थरों से मारकर विद्यांश को अधमरा कर दिया। परिजन घायलावस्था में विद्यांश को लेकर बांसगांव सीएचसी पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। इस बीच विद्यांश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

उधर इस हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि मृतक मासूम का पिता राहुल यादव गुजरात में पेंट पालिस का काम करता है।
खाना बनाने के दौरान विवाद में चाकू मारकर लहुलुहान किया

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में रविवार को देर रात लगभग 11 बजे खाना बनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। लोग बीच बचाव करते उससे पहले ही मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई जिसमें उसी गांव के निवासी सुशील पुत्र सीताराम ने जयशंकर पर चाकू से हमाला कर उन्हें लहुलुहान कर दिया। गंभीर हाल में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

खजनी थाने में तहरीर देकर लक्ष्मण मौर्या की पत्नी गीता ने बताया कि मारपीट की सूचना पर जब वह परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर खजनी पुलिस ने सुशील के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 372/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 181(1),109(1),352,351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीएचसी में आयुष्मान मेला का आयोजन,37 लाभार्थियों को गोल्डन आयुष्मान कार्ड दिए गए

खजनी गोरखपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। जिसका फीता काट कर शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी बीडीओ रमेश शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे लोगों के लिए जो मंहगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते उन्हें 5 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी द्वारा 23 सितंबर वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत निरामयम योजना शुरू की गई। योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर आज पीएचसी में आयुष्मान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया?, उपस्थित अतिथियों के द्वारा योजना की विस्तार सहित जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में इलाज के लिए पहुंचे कुल 553 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाएं दी गईं, तथा पैथालॉजी में 141 मरीजों की जांच की गई। पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि इस योजना में ब्लॉक क्षेत्र के कुल 16 हजार 141 परिवारों के 37 हजार 964 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है। इस दौरान डोंड़ों, बदरां, कटघर और रावतडांड़ी गांव के निवासी योजना के 37 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए।

अपने गांव में सबसे ज्यादा कार्ड बनाने वाले डोंड़ो गांव के पंचायत सहायक दीपक कुमार और गीता देवी बदरां गांव के पंचायत सहायक अमित रावतडांड़ी गांव के पंचायत सहायक श्रवण कुमार गुप्ता और आशा अशर्फी देवी तथा सतहरा मोहन गांव की विमला देवी को सम्मानित किया गया। आयोजन में भाजपा के जिला मंत्री राजाराम कन्नौजिया, महदेवां मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,एमओ डॉक्टर एखलाक अहमद,एचईओ जुमराती अहमद,आईओ अशोक सिंह, बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी, सी.पी. राय, प्रशांत सिंह, के.एम.सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अवधेश वर्मा, चंदन कुमार, सविता,अजीत कुमार, विरेन्द्र सिंह,आनंद मौर्या, चंदा यादव, प्रशांत दुबे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।