किड्स वर्ल्ड स्कूल सुभाषनगर में छोटे छोटे बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
गोरखपुर। रेकिट इंडिया एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत Kids World School, Subhashnagar के प्रांगण में स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों के बीच व्यक्तिगत स्वच्छता एवं हाथों की सफाई पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। रंजीत कुमार डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सभी बच्चों को व्यक्तिगत संस्था के बारे में जानकारी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल्यावस्था से ही बच्चों में स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने हेतु जानकारी प्रदान करना एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन कर उनमें स्वच्छता के गुणों का विकास करना है। स्वच्छता किट के माध्यम से बच्चों को दांतों की सफाई के साथ ही अपने जीवन में सफाई के प्रति बेहतर रूप से जागरूक करते हुए हाथों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। वही जागरूकता अभियान के समाप्ति के क्रम में बच्चों को डिटॉल साबुन का वितरण भी किया गया।
इस मौके पर किड्स वर्ल्ड स्कूल सुभाष नगर के डायरेक्टर आशीष सिंह, प्रधानाचार्य आराधना श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य नताशा सोनी, आस्था शुक्ला, अंचल सोनकर, सना खातून, श्वेता गुप्ता मुस्कान मोदनवाल का विशेष सहयोग रहा।
Sep 24 2024, 19:51