पीएचसी में आयुष्मान मेला का आयोजन,37 लाभार्थियों को गोल्डन आयुष्मान कार्ड दिए गए
खजनी गोरखपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। जिसका फीता काट कर शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी बीडीओ रमेश शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे लोगों के लिए जो मंहगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते उन्हें 5 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी द्वारा 23 सितंबर वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत निरामयम योजना शुरू की गई। योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर आज पीएचसी में आयुष्मान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया?, उपस्थित अतिथियों के द्वारा योजना की विस्तार सहित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में इलाज के लिए पहुंचे कुल 553 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाएं दी गईं, तथा पैथालॉजी में 141 मरीजों की जांच की गई। पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि इस योजना में ब्लॉक क्षेत्र के कुल 16 हजार 141 परिवारों के 37 हजार 964 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है। इस दौरान डोंड़ों, बदरां, कटघर और रावतडांड़ी गांव के निवासी योजना के 37 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए।
अपने गांव में सबसे ज्यादा कार्ड बनाने वाले डोंड़ो गांव के पंचायत सहायक दीपक कुमार और गीता देवी बदरां गांव के पंचायत सहायक अमित रावतडांड़ी गांव के पंचायत सहायक श्रवण कुमार गुप्ता और आशा अशर्फी देवी तथा सतहरा मोहन गांव की विमला देवी को सम्मानित किया गया। आयोजन में भाजपा के जिला मंत्री राजाराम कन्नौजिया, महदेवां मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,एमओ डॉक्टर एखलाक अहमद,एचईओ जुमराती अहमद,आईओ अशोक सिंह, बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी, सी.पी. राय, प्रशांत सिंह, के.एम.सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अवधेश वर्मा, चंदन कुमार, सविता,अजीत कुमार, विरेन्द्र सिंह,आनंद मौर्या, चंदा यादव, प्रशांत दुबे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Sep 24 2024, 13:19