/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया Gorakhpur
स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने सामुहिक स्वच्छता अभियान चलाया
खजनी गोरखपुर।राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में सामुहिक स्वच्छता अभियान चला कर अपने आसपास तथा सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रखने का संदेश दिया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज वीर बहादुर सिंह पी.जी. कॉलेज हरनहीं महुरांव के स्वयं सेवक विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा, स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं में पहुंच कर परिसर में बिखरे कूड़े कचरे और आसपास उगी घनी झाड़ियों की सफाई की। सामुहिक स्वच्छता के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी और रानी लक्ष्मीबाई इकाई के सभी स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे। 

मौके पर उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पुष्पा पांडेय डॉक्टर अरुण कुमार नायक एवं युसूफ आजाद ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही विद्यार्थियों ने  पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और अपने स्वभाव, संस्कार को स्वच्छ बनाने का संदेश देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को स्वयं अपने स्वावलंबी स्वभाव से आसपास सफाई रखनी चाहिए‌। इसके साथ ही अपने चरित्र व आचरण को साफ सुथरा रखना, सभी को सही संस्कार देना आवश्यक है। शिक्षकों ने बताया कि स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए यह आवश्यक है। सभी नागरिकों का यह नैतिक दायित्व है कि अपने दिनचर्या में इसे शामिल करें।

इस अवसर पर प्राचार्य के .पी .चौरसिया ने कहा कि हर व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें, जिससे शुद्ध स्वास्थ्यवर्धक प्राण वायु सभी को प्राप्त हो सके उन्होंने मन वाचन और कर्म से पवित्र रहने का महत्व बताया। इस अवसर पर बीटीसी प्राचार्य डॉक्टर निलांबुज सिंह ने  स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राध्यापक शैलेंद्र कुमार, श्रीनारायण त्रिपाठी,डॉक्टर इंद्रजीत सिंह, राजन, पुष्पा मिश्रा, हर्षिता त्रिपाठी, नसीमाबनो, अर्चना सिंह, गणेश श्रीवास्तव, सौम्या मौर्य, एकता सिंह, वीरेंद्र सिंह, अभिमन्यु  एवं महाविद्यालय के स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे।
सिरफिरे ने ईंट से कूचकर की मासूम की हत्या ,आरोपी को पुलिस ने  हिरासत में लिया,बांसगांव क्षेत्र के भैंसा रानी गांव की है घटना

गोरखपुर । बांसगांव। क्षेत्र के भैंसा रानी गांव में सोमवार की शाम एक सिरफिरे द्वारा ईंट पत्थर से कूचकर डेढ़ साल के एक बालक की हत्या कर देने से ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया है।बताते हैं कि ग्राम भैंसा रानी निवासी राहुल यादव का डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र विद्यांश घर के बाहर 5-6 बजे के बीच खेल रहा था।

परिजनों का आरोप है इसी दौरान गांव का रंजीत धरिकार पुत्र रामसूरत मौके पर पहुंचा और उसने ईंट पत्थरों से मारकर विद्यांश को अधमरा कर दिया। परिजन घायलावस्था में विद्यांश को लेकर बांसगांव सीएचसी पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। इस बीच विद्यांश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

उधर इस हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताते हैं कि मृतक मासूम का पिता राहुल यादव गुजरात में पेंट पालिस का काम करता है।
खाना बनाने के दौरान विवाद में चाकू मारकर लहुलुहान किया

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय गांव में रविवार को देर रात लगभग 11 बजे खाना बनाने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। लोग बीच बचाव करते उससे पहले ही मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई जिसमें उसी गांव के निवासी सुशील पुत्र सीताराम ने जयशंकर पर चाकू से हमाला कर उन्हें लहुलुहान कर दिया। गंभीर हाल में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

खजनी थाने में तहरीर देकर लक्ष्मण मौर्या की पत्नी गीता ने बताया कि मारपीट की सूचना पर जब वह परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर खजनी पुलिस ने सुशील के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 372/2024 के तहत बीएनएस की धाराओं 181(1),109(1),352,351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीएचसी में आयुष्मान मेला का आयोजन,37 लाभार्थियों को गोल्डन आयुष्मान कार्ड दिए गए

खजनी गोरखपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आज आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया। जिसका फीता काट कर शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी बीडीओ रमेश शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ऐसे लोगों के लिए जो मंहगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते उन्हें 5 लाख रुपए तक मुफ्त चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी द्वारा 23 सितंबर वर्ष 2018 में आयुष्मान भारत निरामयम योजना शुरू की गई। योजना के 6 वर्ष पूरे होने पर आज पीएचसी में आयुष्मान पखवाड़े का शुभारंभ किया गया?, उपस्थित अतिथियों के द्वारा योजना की विस्तार सहित जानकारी दी गई।

इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में इलाज के लिए पहुंचे कुल 553 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाएं दी गईं, तथा पैथालॉजी में 141 मरीजों की जांच की गई। पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि इस योजना में ब्लॉक क्षेत्र के कुल 16 हजार 141 परिवारों के 37 हजार 964 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना है। इस दौरान डोंड़ों, बदरां, कटघर और रावतडांड़ी गांव के निवासी योजना के 37 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए।

अपने गांव में सबसे ज्यादा कार्ड बनाने वाले डोंड़ो गांव के पंचायत सहायक दीपक कुमार और गीता देवी बदरां गांव के पंचायत सहायक अमित रावतडांड़ी गांव के पंचायत सहायक श्रवण कुमार गुप्ता और आशा अशर्फी देवी तथा सतहरा मोहन गांव की विमला देवी को सम्मानित किया गया। आयोजन में भाजपा के जिला मंत्री राजाराम कन्नौजिया, महदेवां मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,एमओ डॉक्टर एखलाक अहमद,एचईओ जुमराती अहमद,आईओ अशोक सिंह, बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी, सी.पी. राय, प्रशांत सिंह, के.एम.सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अवधेश वर्मा, चंदन कुमार, सविता,अजीत कुमार, विरेन्द्र सिंह,आनंद मौर्या, चंदा यादव, प्रशांत दुबे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

फसल अवशेष प्रबंधन के लिए गांवों में प्रचार वाहन से जागरूक किया

खजनी गोरखपुर। खेतों में किसानों की खरीफ की फसल तैयार हो रही हैं। फसलों के अवशेष प्रबंधन के लिए आज प्रदेश शासन कृषि विभाग के निदेर्शानुसार इन सीटू मैनेजमेंट के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए खजनी ब्लॉक मुख्यालय से बीडीओ रमेश शुक्ला और तहसील मुख्यालय से तहसीलदार गोपाल कृष्ण तिवारी ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

किसानों को फसलों के अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक करते हुए, कृषि विभाग के द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार वाहन से ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में घूम कर किसानों को जागरूक किया गया। बीडीओ रमेश शुक्ला ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से जब से फसलों की कटाई मड़ाई का काम कंबाइन मशीनों से होने लगा है, किसान अपनी फसल के बचे अवशेष को अपने खेतों में जला देते हैं, इससे खेतों की उर्वरा शक्ति का तेजी से क्षरण हो रहा है, कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण पर इसका गंभीर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। यदि लगातार ऐसी स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में फसलों का उत्पादन कम हो जाएगा। वायुमंडल में प्रदुषण बढ़ने से भीषण गर्मी व ग्लोबल वार्मिंग से प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति भयावह हो जाएगी।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी कृषि कमलेश सिंह ने बताया कि फसल अवशेषों को प्रबंधित करने के लोकप्रिय तरीकों में

जुताई, मल्चिंग, और अवशेषों को मिट्टी में मिलाया जाता है। साथ ही प्राकृतिक खेती में बिना जुताई वाली खेती में फसल अवशेषों को सतह पर छोड़ दिया जाता है, जिससे मिट्टी को सुरक्षा मिलती है और मिट्टी में मौजूद गड़बड़ी कम हो जाती है। साथ ही फलियां या घांस जैसी कवर फसलें लगाकर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाई जा सकती है। पूसा डी-कंपोजर का तरीका बताते हुए कहा कि इसमें एक कैप्सूल फसल अवशेषों को खाद में बदल देता है। एक एकड़ खेत के लिए चार कैप्सूल की जरूरत पड़ती है।

स्ट्रॉ बेलर की जानकारी देते हुए बताया कि इससे खेत में पड़े फसल अवशेषों का ब्लॉक बनाकर कम जगह में रखा जाता है, और उनका इस्तेमाल चारे और बिजली बनाने के लिए ईंधन के रूप में किया जाता है। रीपर/कटर से पराली का भूंसा बनाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेत में फसल अवशेषों को जलाने से मिट्टी के कार्बनिक पदार्थ और पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं।अवशेषों को पशुओं के चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही फसल अवशेषों से गत्ता, पैकिंग मटेरियल, डिस्पोजेबल बर्तन, मशरूम की खेती और पालतू पशुओं के शेड बनाने में किया जा सकता है। इस अवसर पर एडीओ पीपी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर आबकारी विभाग ने दी दबिश

गोरखपुर। अवैध शराब के विरुद्ध जनपद गोरखपुर में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दिनाँक 23/09/2024 को आबकारी टीम द्वारा दिघवा एवम धनौड़ा खुर्द थाना बांसगांव में स्थित ईट भट्ठों पर दबिश देकर लगभग 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 02अभियोग पंजीकृत किया गया ।दबिश के दौरान लगभग 200 किग्रा लहन नष्ट किया गया।टीम में आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह ,पुंकेश कुमार सिंह मय हमराहियों शामिल रहे।

विधायक, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष की मौजूदगी में बाढ़ पीड़ितों को दिया गया राहत सामग्री का पैकेट

गोरखपुर। सरयू नदी में आई बाढ़ से प्रभावित नगर पंचायत गोला के वार्ड सं. 05 बिसरा के निवासियों के बीच रविवार को विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी ने तहसील प्रशासन के साथ राहत सामग्री पैकेट का वितरण कराया।

इस दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन भी मौजूद रहे। राहत वितरण के दौरान स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार सभी बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए तत्पर है। सरकार सभी की हर सम्भव मदद कर रही है। गोला तहसील क्षेत्र का एक बड़ा इलाका सरयू, कुंआनो, राप्ती की बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। राजेश त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों को सभी प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया।

इस दौरान विद्याधर पांडेय, मंडल अध्यक्ष गोपालपुर संतोष तिवारी, जिला पंचायत सदस्य बालचंद सोनकर, सभासद सोनू संदीप सोनकर, कमल गुप्ता, गुड्डू सोनकर, अनिल कुमार, इमरान अंसारी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

मृत गोवंश नदी में फेंकने का आदेश देनेवाले पर कार्रवाई की मांग

खजनी गोरखपुर।।

कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या-7 भकटोलिया मौजे के निवासी अब्दुल खालिद की मृत गाय को नगर पंचायत के कूड़ा फेंकने वाले वहन में लाद कर जरलहीं आमी नदी पुल से नदी के पानी में फेंकने वाले नगर पंचायत में कार्यरत 4 सफाई कर्मचारियों और एक वाहन चालक को कार्यमुक्त कर दिया गया किन्तु घटना के असली दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसे लेकर नगरवासियों में रोष है।

बताया गया कि नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारी सफाई नायक भरत कुमार के आदेशों का पालन करते हैं, और उन्हीं के निर्देश पर वाहन उपलब्ध हो पाता है। सफाई कर्मचारियों को मृत गाय का शव वाहन में लादकर नदी के पानी में फेंकने का आदेश सफाई नायक भरत कुमार ने ही दिया था। किंतु सफाई नायक नगर पंचायत के अधिकारियों का कृपा पात्र बना हुआ है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि आदेश का पालन करने वाले 5 निरपराध गरीब सफाई कर्मचारियों की रोजी-रोटी छीन ली गई।

घटना बीते 12 सितंबर की है, जब 4 सफाई कर्मचारियों प्रभुनाथ, सर्वेश, पुरूषोत्तम, चंद्रशेखर और चालक संतोष को कार्यमुक्त कर दिया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर और समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने पर नगर पंचायत के एईओ संजय कुमार सरोज द्वारा उक्त अमानवीय कृत्य के लिए कार्यदाई संस्था व्ही.सी. कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद संस्था के द्वारा सभी 5 दोषी कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया।

साथ ही इस मामले में नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक व टेक्स कलेक्टर ने थानाध्यक्ष खजनी को प्रार्थनापत्र देकर पर्यावरणीय नियमों के उल्लंघन तथा मानवीय संवेदनहीनता के आरोप में केस दर्ज करने की अपील की थी।

इससे पूर्व भी सफाई नायक भरत कुमार द्वारा नगर क्षेत्र के निवासी भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष इंद्रकुमार निगम के घर के सामने नगर पंचायत का पूरा कूड़ा कचरा वाहन में भर कर फेंक दिया गया था। नगर पंचायत के निवासी किसी भी व्यक्ति के साथ छोटा सा विवाद होने पर सफाई नायक भरत कुमार द्वारा थाने और चौकी पर तत्काल प्रार्थनापत्र देकर एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया जाता है।

सफाई नायक की हरकतों से भयभीत नगरवासियों ने बताया कि जिसके आदेश पर मृत गाय को पुल से नदी में फेंक दिया गया उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई,यह खेद और चिंता का विषय है।

*पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने की आशंका में घंटों तक चली तलाश*


3 घंटे बाद धान के खेत से नशे के हाल में बरामद हुआ 15 वर्षीय किशोर

खजनी गोरखपुर।।

थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के कतनी गांव में स्थित कुसुम इंटरकॉलेज के पीछे स्थित तालाब में शौच के बाद पानी के पास पहुंचे 15 वर्षीय किशोर विक्की पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम गुरौली थाना गीडा की पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने के कारण मौत होने की आंशका जताई गई।

समाचार लिखे जाने तक पानी में डूबने से मृत मान कर उसकी तलाश की जा रही थी। वह अपने बड़े भाई विशाल पुत्र अच्छेलाल 18 वर्ष के साथ शौच के बाद तालाब के पास पहुंचा था। बड़ा भाई विशाल पानी के पास से हांथ धो कर निकला तो छोटा भाई विक्की जैसे ही पानी के पास पहुंचा तो बड़े भाई ने पीछे मुड़कर नहीं देखा, अचानक उसे गायब देख कर बड़े भाई ने सोचा कि पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। विशाल ने शोर मचा कर स्थानीय लोगों से मदद के लिए गुहार लगाई। दोनों भाई अपनी बहन के साथ अपने मामा धर्मेंद्र पुत्र राम केवल निवासी उनवल नगर पंचायत वार्ड संख्या 7 खजनी थाने की उनवल पुलिस चौकी क्षेत्र में रहते थे। पिता अच्छेलाल मेहनत मजदूरी करते हैं। दोनों भाई ननिहाल में रहकर भैंस चराने और घर के काम में सहयोग करते हैं।

घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा चौकी इंचार्ज उनवल राजीव कुमार तिवारी समेत थाने की पुलिस टीम और स्थानीय ग्रामवासियों के सहयोग से पानी में जाल डाल कर उसकी तलाश की गई किंतु वह बरामद नहीं हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना दे दी गई है, सबेरे एसडीआरएफ के प्रशिक्षित तैराकों की मदद से तलाश की जाएगी।

इस बीच सूचना मिली की विक्की निकट ही धान के खेत में नशे की हालत में छिपा हुआ था। उसके पानी में डूबने की आशंका में स्थानीय प्रशासन सहित बड़ी संख्या में लोग घंटों हलकान रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बड़ा भाई पूछने पर हर बार डूबने का स्थान अलग-अलग जगहों पर बता रहा था, किंतु संवेदनशील मामला होने के कारण उससे सख्ती से पूछताछ भी नहीं की जा सकती थी।

उर्वरक व्यवसायी पोर्टल पर अपने लाइसेंस कराएं अपडेट: डॉ देवेंद्र

गोला गोरखपुर। राज्य विपणन प्रबंधक मेंसर्स इफको लखनऊ उप सचिव उर्वरक अनुभाग रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार संयुक्त कृषि निदेशक उर्वरक कृषि भवन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के परिपालन में जिसके द्वारा आईएफएमएस पोर्टल पर थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के उर्वरक प्राधिकार पत्र लाइसेंस को अपडेट किया जाना आवश्यक है। फलस्वरूप उर्वरक विक्रय प्रक्रिया को सुचारू ढंग से बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त क्रियाशील उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस अपडेट किए जाने का निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त फुटकर एवं थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि अपने उर्वरक लाइसेंस की छाया प्रति पैन नंबर को-ऑर्डिनेट फोटो लेकर निम्न स्थान एवं तिथियां में आईएफएमएस पोर्टल पर अपडेट कर लें। विकास खंड सरदार नगर ब्रह्मपुर के 24 सितंबर को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय‌ चौरी चौरा और विकास खंड पिपरौली पाली सहजनवा के उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय‌ सहजनवा में 25 सितंबर को। बेलघाट उरुवा खजनी विकास खंड के दिनांक 26 सितंबर को उपसंभाग खजनी में। गोला बड़हलगंज विकास खंड के दिनांक 27 सितंबर को उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय गोला में। कैंपियरगंज जंगल कौड़िया भरोहिया विकास खंड के दिनांक 28 सितंबर को राजकीय कृषि बीज भंडार कैंपियरगंज में। बांसगांव गगहा कौड़ीराम विकास खंड के दिनांक 29 सितंबर को उप संभाग बेलीपार में। चरगांवा भटहट पिपराइच खोराबार विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार चारगांव में दिनांक 30 सितंबर को पहुंचकर अपना लाइसेंस अपडेट करा लें। उक्त जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ देवेंद्र सिंह प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। और श्री सिंह ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें। और निर्धारित समय तक अपडेट न कराने वाले व्यवसायी शासन द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई के लिए स्वयं उत्तरदाई होंगे।