अकीदत के साथ मनाया गया हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन
लहरपुर सीतापुर बारह रबीउल अव्वल के मौके पर पैगंबर -ए- इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी अकीदत और सादगी से मनाया गया। मस्जिदों और खानकाहों में जलसे सीरतुन्नबी घरों में मीलादुन्नबी की महफ़िलों का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों ने हज़रत मुहम्मद साहब पर दुरूद और सलाम के नज़राने पेश किये।शहर की मशहूर दरगाह हजरत अब्दुर्रहमान शाह जांबाज़ कलंदर पर ग़यास मियां फ़ारूकी की सरपरस्ती में महफिल- ए - मीलाद के बाद दरगाह में रखे हुए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के मोए मुबारक को आमलोगों की ज़ियारत के लिए रखा गया,दुरूद व सलाम की सदाओं के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने ज़ियारत कर के फ़ैज़ हासिल किया, मोए मुबारक हर साल आज ही के दिन आम लोगों के ज़ियारत के लिए रखा जाता है। ख़ानक़ाह मुस्तफ़ा शाह में सज्जादानशीन डाक्टर अफ़ज़ल लहरपुरी की सदारत में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने मीलादुन्नबी में शिरकत की और सलाम पेश किया।मज़ा शाह कलंदर तथा रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा की ख़ानक़ाहों पर भी महफ़िल का आयोजन किया गया।इस मौके पर शीरीनी भी तकसीम की गई। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अकीदतमंदों ने अपने घरों में मीलादुन्नबी और सीरतुन्नबी की महफ़िलें सजाईं । यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस मौके पर मौलाना इसरारूल हक अंसारी ने कहा कि, हज़रत मुहम्मद साहब के उसूलों पर अमल करना और उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची अकीदत और मोहब्बत है।सीतापुर।बारह रबीउल अव्वल के मौके पर पैगंबर -ए- इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी अकीदत और सादगी से मनाया गया। मस्जिदों और खानकाहों में जलसे सीरतुन्नबी घरों में मीलादुन्नबी की महफ़िलों का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों ने हज़रत मुहम्मद साहब पर दुरूद और सलाम के नज़राने पेश किये।
शहर की मशहूर दरगाह हजरत अब्दुर्रहमान शाह जांबाज़ कलंदर पर ग़यास मियां फ़ारूकी की सरपरस्ती में महफिल- ए - मीलाद के बाद दरगाह में रखे हुए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के मोए मुबारक को आमलोगों की ज़ियारत के लिए रखा गया।दुरूद व सलाम की सदाओं के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने ज़ियारत कर के फ़ैज़ हासिल किया मोए मुबारक हर साल आज ही के दिन आम लोगों के ज़ियारत के लिए रखा जाता है। ख़ानक़ाह मुस्तफ़ा शाह में सज्जादानशीन डाक्टर अफ़ज़ल लहरपुरी की सदारत में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने मीलादुन्नबी में शिरकत की और सलाम पेश किया। मज़ा शाह कलंदर तथा रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा की ख़ानक़ाहों पर भी महफ़िल का आयोजन किया गया।इस मौके पर शीरीनी भी तकसीम की गई। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अकीदतमंदों ने अपने घरों में मीलादुन्नबी और सीरतुन्नबी की महफ़िलें सजाईं । यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस मौके पर मौलाना इसरारूल हक अंसारी ने कहा कि, हज़रत मुहम्मद साहब के उसूलों पर अमल करना और उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची अकीदत और मोहब्बत है।![]()

मज़ा शाह कलंदर तथा रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा की ख़ानक़ाहों पर भी महफ़िल का आयोजन किया गया।इस मौके पर शीरीनी भी तकसीम की गई। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर अकीदतमंदों ने अपने घरों में मीलादुन्नबी और सीरतुन्नबी की महफ़िलें सजाईं । यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। इस मौके पर मौलाना इसरारूल हक अंसारी ने कहा कि, हज़रत मुहम्मद साहब के उसूलों पर अमल करना और उनके बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची अकीदत और मोहब्बत है।सीतापुर।बारह रबीउल अव्वल के मौके पर पैगंबर -ए- इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी अकीदत और सादगी से मनाया गया। मस्जिदों और खानकाहों में जलसे सीरतुन्नबी घरों में मीलादुन्नबी की महफ़िलों का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों ने हज़रत मुहम्मद साहब पर दुरूद और सलाम के नज़राने पेश किये।

उन्होंने इस मौके पर भाजपा सरकार की कटु आलोचना करते हुए कहा कि, महंगाई, भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी चरम सीमा पर है किसान नौजवान सभी परेशान हैं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष राजीव गिरी, नगर अध्यक्ष मेराज महबूब, सोहेल खान, जकी प्रधान, मुन्ना, विजय वर्मा, भागीरथ मौर्य, अललन खां नगर अध्यक्ष तंबौर, जावेद खान, डा0हाशमी सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिसमें भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सुंदर सजीव मंचन किया गया, झांकियों को देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। खतराना चौराहे पर विभिन्न मंदिरों से आए सिंहासनों का पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया और लोगों को शरबत का वितरण किया गया,
सभी सिंहासन श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में जमा हुए, वहां से सभी सिंहासन भजन कीर्तन के साथ श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तलाब तीर्थ पर पहुंचे जहां पर भगवान को जलविहार करा कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया और लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल सभी संवेदनशील मौके पर मौजूद रहा और पक्के तालाब तीर्थ पर किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सीढ़ियों पर पुलिस बल तैनात रहा।
देर शाम सभी सिंहासन भारी पुलिस सुरक्षा में अपने अपने विभिन्न मंदिरों के लिए रवाना हो गए और जल विहार कार्यक्रम धूमधाम व सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जल विहार कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र यादव, आकाश रस्तोगी के साथ साथ श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर, श्री बिहारी जी मंदिर, जग्गा जिया मंदिर, छोटेबालाजी मंदिर, खरे मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के सिंहासनों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
बाढ़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी भदफर धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए सुरक्षित स्थान पर ठहरने की सलाह दी और कहा कि पानी बढ़ सकता है सभी लोग सतर्क रहें, रात में पानी ज्यादा बढ़ाने की आशंका है इसलिए विशेष सतर्कता बरतें।
प्रवक्ता विनोद कुमार शुक्ल ने हिंदी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए हिंदी के महान राष्ट्रीय कवि व लेखक भारतेंदु हरिश्चंद्र की पंक्तियों निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल । बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को शूल ।को दोहराते हुए हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि किसी राष्ट्र के उत्थान तथा उसकी एकता अखंडता में उसकी भाषा का बहुत महत्व होता है।
।इस अवसर पर हिंदी की शिक्षिका नीता सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए एवम शिक्षक रमेश चंद्र मिश्र ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा भारत माता के माथे की बिंदी है ये हिंदी, जन जन की बंदनीय और मां सम है ये हिंदी । हिंदी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार है । विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने अपने समापन भाषण में हिंदी के महत्व पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।
ज्ञातव्य है कि नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी शोभित रस्तोगी ने अपने आवास पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना विधिविधान से पूजा अर्चना के उपरांत की थी। शुक्रवार को विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की, पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली, खतराना चौराहे पर उपस्थित श्रद्धालुओं व पूर्व सभासद उमेश मल्होत्रा ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की
, उसके उपरांत प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का अगले वर्ष जल्दी आना गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला मैं स्थित पूजा पंडाल में भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुती कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस मौके पर प्रशिक्षक अनवर अली, सुरेश कुमार, पुष्पेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लेखाकार पंकज वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, प्रतिमा लोधी एवं पवन मित्तल ,सिकल वर्मा ने सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के माध्यम से कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में राजा राम, नूरसबा, रेखा देवी, त्रिवेंद्रम चौधरी, राजेश कुमार मोहम्मद अहमद अंसारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलवा डिगुरां निवासी बशीलाल पुत्र रामलाल के दरवाजे पर खूंटे से 5 महीने की भैंस की पड़िया बंधी थी, जिसे अज्ञात जंगली जानवर के द्वारा मंगलवार देर रात गन्ने के खेत में घसीट कर ले जाकर उसे निवाला बनाया गया। प्रातः गृह स्वामी के जागने पर पडिया को खूंटे से गायब देखकर उसके घसीटने के निशानों को देखते हुए गन्ने के खेत में पडिया का खाया हुआ शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों ने लाठी डंडों से लैस होकर अज्ञात जंगली जानवर की तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका, जिस पर ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई,
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में वन दरोगा अरविंद गिरी, ओमप्रकाश वन दरोगा, वाचर गजराज, लालाराम ,रमेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर लोगों को जागरुक करते हुए बचाव के लिए खेतों में लाठी डंडों सहित समूह में जाने का सुझाव दिया।
Sep 16 2024, 18:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k