/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सब्जी पौध उत्पादन तकनीक को लेकर आयोजित प्रशिक्षण सम्पन्न* Bahraich1
Bahraich1

Sep 14 2024, 17:45

*सब्जी पौध उत्पादन तकनीक को लेकर आयोजित प्रशिक्षण सम्पन्न*

गोंडा- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में चल रहा पांच दिवसीय सब्जी पौध उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का समापन डॉ. एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से सब्जी पौध उत्पादन करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह सब्जी पौध उत्पादन का स्वरोजगार अपना सकती हैं।

प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ उद्यान वैज्ञानिक ने बैंगन, मिर्च, टमाटर, शिमला मिर्च गोभी आदि सब्जियों के पौध उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सब्जी पौध के उत्पादन के लिए पौधशाला एवं उन्नतशील बीज का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। गुणवत्ता युक्त बीज का चयन भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी या कृषि विश्वविद्यालय आदि से कर सकते हैं। सब्जी नर्सरी की मांग जनपद में काफी अधिक है।

डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने सब्जियों में खरपतवार प्रबंधन एवं अंतरा शस्य क्रियाएं आदि, डॉ. डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने कार्बनिक खादों जैसे गोबर की खाद, कंपोस्ट खाद एवं वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी। डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने सब्जियों में कीट एवं रोग प्रबंधन तथा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन आदि, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार पोषक तत्व प्रबंधन एवं संतुलित उर्वरकों का प्रयोग आदि की जानकारी दी।

डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने बताया कि मत्स्य तालाबों के बंधों पर सब्जी पौध उत्पादन से अतिरिक्त लाभ प्राप्त किया जा सकता है। डॉ. दिनेश कुमार पांडेय ने संरक्षित खेती में सब्जी बीज उत्पादन की जानकारी दी। प्रशिक्षण में शिवानी मिश्रा, शीला देवी, पूजा यादव, वंदना मौर्य, सुरभि सिंह आदि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर सब्जी पौध उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की गई। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र पर उत्पादित सब्जी नर्सरी इकाई का भ्रमण कराया गया तथा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Bahraich1

Sep 14 2024, 17:43

*बहराइच: भाजपा युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जलाया पुतला, संत समाज पर टिप्पणी का जताया विरोध*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- शहर के डीएम चौराहे पर शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने संत समाज पर टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाया। पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

भाजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित की अगुवाई में सभी कोतवाली देहात के डीएम चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां पर सभी ने सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाया। पुतला जलाते हुए जिला संयोजक ने कहा कि भाजपा हमेशा संत समाज के साथ है और रहेगा। संत समाज पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

अर्पित श्रीवास्तव ने कहा कि सपा ने अल्प संख्यक समाज को खुश करने के लिए संत समाज पर गलत बयान दिया है। इसका जवाब जनता देगी। पिछड़ा वर्ग के सुवेद वर्मा ने कहा कि भाजपा संत और सनातन समाज के साथ है। कोई भी गलत बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा अंकुश यादव, जिला महामंत्री डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नन्हे लाल लोधी, नगर अध्यक्ष अमित शर्मा, आनंद जायसवाल, अमरीश गुप्ता, ज्ञानेंद्र धर शर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Bahraich1

Sep 14 2024, 17:13

*बहराइच: कोर्ट के आदेश पर तीन सिपाहियों समेत सात के खिलाफ केस दर्ज, जानें क्या मामला?*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- न्यायिक आदेश पर नानपारा कोतवाली पुलिस ने एक ज्ञात व दो अज्ञात सिपाहियों समेत सात लोगों के विरुद्ध लूट, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा पंजीकृत कराने के लिये दलित महिला को करीब दो वर्ष तक इधर-उधर भटकना पड़ा।

नानपारा तहसील में संग्रह चपरासी के पद पर कार्यरत इन्द्रासनी के पुत्र राहुल का विवाह मऊ जिले के थाना सराय लख्खी के ग्राम बुढ़ावे निवासी सनी निगम के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय के बाद पति से अनबन के चलते युवती मायके चली गई और वहीं रहने लगी।

कुछ समय के बाद 11 जनवरी 22 को सनी निगम मऊ से नानपारा आयी और पति के हसनगंज नया नानपारा स्थित आवास पर पहुंची। महिला के साथ दीक्षित भारती, नानपारा कोतवाली के सिपाही विनोद कुमार यादव, एक अज्ञात महिला व पुरुष सिपाही तथा अन्य लोग आये। इन्द्रासनी की बहू ने तिजोरी की चाभी मांगी।

इस बीच एक सिपाही राहुल को पकड़कर कोतवाली ले गया। अन्य मौजूद लोगों ने तिजोरी में रखे 15 हजार की नगदी व सोने चांदी के आभूषण निकालकर चले गये। दलित महिला ने नानपारा कोतवाली व पुलिस कप्तान से लूटपाट का केस दर्ज करने की गुहार लगाई और कोई कार्यवाही न होने पर विशेष जिला सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट की कोर्ट पर आपराधिक वाद दायर किया।

न्यायाधीश ने इस मामले में लूट, मारपीट व धमकी की धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायिक आदेश पर नानपारा कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।

Bahraich1

Sep 13 2024, 19:49

बहराइच: अतिक्रमणकारियों पर चला रेलवे का बुलडोजर, दुकान और अन्य निर्माण को गिराया

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के नानपारा में स्थित रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने आक्रमण कर रखा था। शुक्रवार सुबह रेलवे की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला दिया। जिससे हड़कंप मच गया।

नानपारा में रेलवे की काफी मात्रा में जमीन स्थित है। नानपारा से शंकरपुर मार्ग पर स्थित सड़क गेट संख्या 64/ए की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया। उसे अपना मानते हुए सभी ने तार फेंसिंग कर पौधशाला एवं गुमटियों में दुकान का संचालन शुरू कर दिया। रेलवे की ओर से नोटिस भेज कर सभी को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई, इसके बाद भी लोगों ने आक्रमण नहीं हटाया।

जिस पर शुक्रवार सुबह 11:00 रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विष्णु सिंह, उपनिरीक्षक धनवंत यादव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच गई। टीम के अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण पर रेलवे का बुलडोजर चल गया। निरीक्षक ने बताया कि आठ दुकान की गुमटी और अस्थाई निर्माण पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है। अब अगर पुनः अतिक्रमण हुआ तो केस दर्ज करवाया जायेगा।

Bahraich1

Sep 13 2024, 19:45

बहराइचः प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट लगने से दो घायल, CHC में घायलों को कराया गया भर्ती

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनारी गांव निवासी दो युवक करंट लगने से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान घायल हुए हैं।

ग्राम पंचायत सोनारी में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसका विसर्जन जुलूस शुक्रवार को निकला। विसर्जन जुलूस गांव से निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति भी थी। जुलूस में गांव निवासी राहुल श्रीवास्तव (35) हाथ में झंडा लेकर चल रहे थे।

राहुल और साथी हर्षवर्धन पटेल करंट की चपेट में आ गए। दोनों करंट लगने से घायल हो गए। जुलूस में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि उसी समय बिजली आपूर्ति कट गई। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इलाज चल रहा है। इस मामले में सीओ अनिल कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जुलूस में शामिल दो लोगों को करंट लगा है।

Bahraich1

Sep 13 2024, 19:43

बहराइच: घाघरा नदी की बाढ़ के चलते एक दर्जन से ज्यादा गांवो में मचा हाहाकार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले का तहसील मोतीपुर अंतर्गत चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज पर स्थित घाघरा नदी लगातार हो रही बरसात के चलते ऊफान पर है

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बरसात के चलते घाघरा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सरयू व घाघरा नदी उफान पर है ।

नदी के समीप पूर्ववर्ती गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है । कई गांव में बाढ़ का पानी भरने लगा है खेरीपुरवा,बड़खड़िया, चहलवा,रामपुर रेतिया,गुप्तापुरवा,जंगल गुलरिहा,सुजौली आदि ग्रामीण इलाकों के कई रास्तों पर बाढ़ का पानी भर गया है ।

तहसील मिहींपुरवा तहसील में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत मिहींपुरवा तहसील प्रशासन अलर्ट मोड पर है । उपजिलाधिकारी संजय कुमार तथा नायब तहसीलदार अंबिका चौधरी शुक्रवार को पूरे दिन तहसील क्षेत्र का के विभिन्न गांवों और बैराजों का भ्रमण करते रहे और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते रहे ।

उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में निचले इलाकों में बाढ के पानी का भराव हो रहा है । नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है । लेकिन जल स्तर अभी खतरे के निशान से नीचे बह रहा है ।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने के साथ-साथ आसपास ऊंचे स्थान पर शिफ्ट होने के निर्देश दिए गए हैं । इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद ने बताया कि नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ का संकट बना हुआ है एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार और उनके द्वारा क्षेत्र का दौरा भी किया गया है और बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है उनके द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में नाव के माध्यम से हर संभव मदद की जा रही है।

Bahraich1

Sep 13 2024, 19:40

बहराइच: नानपारा-मैलानी प्रखंड पर 20 सितंबर तक बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन, रेल यात्रियों में मायूसी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के नानपारा जंक्शन से मैलानी जाने वाली ट्रेनों का निरस्तीकरण 20 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इससे इस प्रखंड के रेल यात्रियों निजी और अन्य वाहनों से ही आवागमन करना होगा। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में मायूसी है। पूर्वोत्तर रेलवे के ननापरा जंक्शन से लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी तक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है।

लेकिन जुलाई माह के अंत में आई बाढ़ से भीरा खीरी और पलिया कला के मध्य रेल पटरियां उजड़ गई थी। जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद था। रेल पटरियों को सही किया गया। 10 सितंबर के बाद ट्रेन संचालन के लिए कार्य हो रहा था। लेकिन एक बार पुनः शुरू हुई बारिश ट्रेन संचालन में खलनायक साबित हुई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि लखनऊ मंडल के भीराखेरी-पलियाकलां स्टेशनों के मध्य वर्षा के पानी के जल जमाव के कारण रेल यातायात बाधित होने के कारण 10 सितम्बर तक निरस्त 05356 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05362 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05361 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी तथा 05355 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण 20 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बारिश रुकने और रेल पटरी सही होने पर ही ट्रेनों का संचालन शुरू होगा। ऐसे में इस प्रखंड के यात्रियों को अब प्राइवेट वाहनों का ही सहारा रहेगा।

Bahraich1

Sep 13 2024, 19:13

नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, इकोनॉमिक्स अफेयर, भारत सरकार आलोक तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आकांक्षात्मक जनपद/विकास खण्ड कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए नीति आयोग द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य पोषण, शिक्षा, मूलभूत संरचना, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन इत्यादि सूचकांको में अर्जित की गई उपलब्धियों पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को आहवान किया पूर्व की भांति ही टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद को प्रदेश के अग्रणी जिलों में स्थान दिलाने का प्रयास करें। श्री तिवारी ने अधिकारियों को आहवान किया कि आकांक्षी जनपद व ब्लाक के विकास के लिए बेहतर रोडमैप तैयार कर उसे निर्धारित समयावधि में क्रियान्वित की करें।

नोडल अधिकारी श्री तिवारी ने जिले के अधिकारियों को सुझाव दिया कि जिले में साक्षरता दर को बढ़ाने के लिए शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराया जाय तथा ड्राप आउट बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम वलाकर उन्हें शिक्षित किया जाय। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों को नेट सुविधा से सुसज्जित किया जाय ताकि ग्राम के पंचायत सचिवालय पूरी क्षमता के साथ आमजन को सेवाएं प्रदान कर सकें। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों तथा परीक्षाफल का परीक्षण करा लिया जाय ताकि शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन हो सके। श्री तिवारी ने कहा कि आकांक्षी के विकास में जहां भी उनके सहयोग की आवश्यकता हो नि:संकोच उनके संज्ञान में लाया जाय ताकि वे अपने स्तर पर भारत सरकार में प्रयास कर सकें।

बैठक का संचालन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों में अर्जित की गई उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह, डीसी मनरेगा सतीश पाण्डेय, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Bahraich1

Sep 13 2024, 19:12

नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, इकोनॉमिक्स अफेयर, भारत सरकार आलोक तिवारी ने जनपद बहराइच के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा पूर्व में स्वीकृत धनराशि से कृषि विज्ञान केन्द्र में निमार्णाधीन हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट, मशरूम स्पान उत्पादन एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम निर्माण खण्ड-4 बहराइच के सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि निमार्णाधीन मशरूम स्पान उत्पादन एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृत लागत रू. 95.25 लाख तथा किसान प्रशिक्षण केन्द्र की लागत रू. 17.10 लाख निर्धारित है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि निर्माण कार्य को माह दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

नोडल अधिकारी श्री तिवारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Bahraich1

Sep 13 2024, 19:11

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पंचायत की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इन्द्रधनुष, मुद्रा योजना, वन नेशन वन कार्ड, मनरेगा, सभी प्रकार की पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत न कराये जाने की समस्या उठायी गई। अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया गया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार परिसम्पत्तियों की मरम्मत का कार्य करा दिया जाय।

बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा क्षतिग्रस्त मार्गों की समस्या उठाये जाने पर अध्यक्ष द्वारा अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार को निर्देश दिया गया कि सदस्यों द्वारा इंगित किये गये मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कराकर मरम्मत की कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रेषित करें तथा स्वीकृति हेतु अपने स्तर से प्रयास भी करें। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा अधिकारियों विशेषकर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न करने सम्बन्धी शिकायत पर अध्यक्ष द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि फोन अनिवार्य रूप से रिसीव करें तथा जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान भी कराया जाय।

बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह द्वारा आवासीय योजनाओं, अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर ने जल जीवन मिशन, अधि.अभि. विद्युत शैलेन्द्र कुमार ने पीएम सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने पीएम उज्ज्वला योजना व वन नेशन वन राशन कार्ड, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पीएम जन आरोग्य योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष व अन्य अधिकारियों द्वारा भी विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं प्रगति से सदन को अवगत कराया गया।

पंचम राज्य वित्त आयोग/15वां वित्त आयोग (अनटाइड/टाइड फण्ड) की संस्तुतियों के मार्गदर्शक सिद्धान्तों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्ययोजना के अनुमोदन पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि सदस्यों के प्रस्तावों को भी नियमानुसार सम्मिलित किया जायेगा। अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा उठायी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को प्रदेश का अग्रणी जनपद बनाने का प्रयास करें।

बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वीरेन्द्र बहादुर ने किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच आनन्द गोंड, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक कैसरगंज आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करनवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।