/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया* sultanpur
*हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया*
आज दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को भदैया विकास खंड अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय खानीपुर में शिक्षक शक्ति प्रकाश पाठक के संयोजन में "हिंदी दिवस" मनाया गया । सर्वप्रथम प्रथम कालांश में प्रत्येक कक्षा में कक्षाध्यापक की देखरेख हिंदी दिवस पर "निबंध लेखन प्रतियोगिता" हुई । इसके पश्चात द्वितीय प्रहर में 7वें व 8वें कालांश को मिलाकर हिंदी दिवस पर कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक हनुमंत कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुई। इसके बाद कक्षा 5 की बच्चियों आयुषी, शिवानी, दिव्या, माही द्वारा हिंदी के महत्त्व पर गीत गाया गया । शिक्षक शक्‍ति प्रकाश पाठक ने हिंदी दिवस के महत्त्व पर विस्तार से चर्चा कर अपने जीवनशैली में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग व विश्व तथा सोशल मीडिया में हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बच्चों को जागरूक किया । बच्चों को अपने घर से शुरू कर आस पास सहित कम से कम 3 लोगो को हस्ताक्षर करना सिखाने का संकल्प दिलाया। इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई । इस अवसर पर शिक्षक संदीप गुप्त, भानुमती, विजय कुमार, कहकशा खातून उपस्थित रहीं ।
*चंदन नारायण सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन*
सुल्तानपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जलाया गया प्रतीकात्मक पुतला। सनातन धर्म के अपमान को मुद्दा बनाकर भगवाधारियों ने किया प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान नगर कोतवाली पुलिस कलेक्ट्रेट गेट पर रही मुस्तैद।चन्दन सिंह ने कहा अखिलेश यादव अक्सर ही सनातन धर्म के बारे में उल्टा सीधा बोलना व हिन्दू धर्म को गाली देना लेकिन अब पानी सिर से ऊपर हो गया कल हमारे आराध्य सनातनधर्म में अग्रणी भूमिका निभाने वाले धर्मगुरु (मठाधीश) को माफिया की श्रेणी में रखना अब बर्दाश्त के बाहर है । इसको देश का युवा बर्दास्त नहीं करेगा ।अखिलेश यादव अपनी बात वापस लें और धर्मगुरुवों से व देश की जानता से माफ़ी माँगे ।इसमें मुख्यरूप से सचिनपांडे,अभिनव सिंह, ऋषभ वर्मा,आकाश शर्मा, अंकुर तिवारी,शौर्य वर्धनसिंह, प्रशान्त कशौधन,नितिन मिश्रा, विनय चौरसिया,स्पर्शपाण्डे,दीपू शुक्ला,शूर्य सिंह,हेमन्त तिवारी, अमितसिंह,मानसिंह चौहान, लालबहादुर विश्वकर्मा,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पुतला दहन में रहे
*न्याय के लिए एसपी ऑफिस के गेट सामने सड़क पर बैठी युवती*
सुल्तानपुर न्याय के लिए एसपी ऑफिस के गेट पर बैठी युवती,20 मिनट चला ड्रामा।

जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप।

मौके पर पहुंची पुलिस जबरन उठा कर युवती को ले गई महिला थाना। धम्मौर के रहने वाले युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी युवती।

युवक के घर वालों पर फर्जी केस में जेल भिजवाने का लगाया आरोप।

अब लड़की के घर वालों ने लड़की को घर से भगाया। एसपी ऑफिस गेट पर न्याय के लिए बैठी थी युवती।
*शास्त्र के अनुसार श्राद्ध पक्ष 2024*
श्राद्ध मे जो तिथि दिन के मध्याह्न काल 12:00 बजे जिस दिन पडती है वही दिन उस तिथि का शास्त्र के अनुसार श्राद्ध करना चाहिए। अतः मैं यहां जो तिथि जिस दिन दोपहर मे रहेगी, और कितने बजे तक रहेगी। वह सब विस्तार से लिख रहा हू।

*पूर्णिमा श्राद्ध*---- *18/09/2024 - बुधवार - -पुर्णिमा सुबह 08:41 तक रहेगी । अतः(पुर्णिमा श्राद्ध 08:41 के पहले या, 17/09/24 को दिन 11:00 बजे के बाद करना है। )*

*एकम श्राद्ध* *प्रतिपदा श्राद्ध *18/09/2024- - बुधवार - -को 08:41 प्रातः के बाद दिन भर रहेगी।* *(एकम श्राद्ध )* *तथा 19 सितंबर 2024 को प्रातः 6:27 पर समाप्त हो जाएगी एकम तिथि)*

*द्वितीय श्राद्ध*
*19/09/2024-- गुरुवार - - को सुबह 6:27 मिनट से दिन भर रहेगी दूज तिथि।* *(द्वतिया श्राद्ध )*

*तीज श्राद्ध--- * 20/09/2024 -- शुक्र वार - - तिज- दिन भर रहेगी।* *(त्रितिया श्राद्ध )*

*चौथ श्राद्ध----* *21/09/2021 -- शनि वार को- - चौथ दिन भर रहेगी ।* *( चतुर्थी श्राद्ध )* *पंचमी श्राद्ध*--

*22/09/2024 -- रविवार - - पंचमी सुबह से ही रात्रि 09:07 तक रहेगी ।* *( पंचमीश्राद्ध)*

*षष्ठी श्राद्ध--* *23/09/2024 - - सोमवार षष्ठी सुबह से ही शाम 7:23 तक रहेगी।*

*सप्तमी श्राद्ध* *24/09/2024 -- मंगलवार सप्तमी सुबह से ही शाम 5:57 तक रहेगी।* *(सप्तमी श्राद्ध)*

*अष्टमी श्राद्ध* *25/09/2024 - - बुधवार - - अष्टमी सुबह से ही दिन 04:56 तक रहेगी।* ___*(अष्टमी श्राद्ध)*

*नवमी श्राद्ध* *26/09/2024 - - गुरूवार - - नवमी शाम 04:25 तक रहेगी।* ____*(नवमी श्राद्ध)*

*दशमी श्राद्ध* *27/09/2024- - शुक्र वार - - दशमी सुबह से ही रहेगी जो संध्या 04:22 तक रहेगी।* _____*(दशमी श्राद्ध)*

*एकादशी श्राद्ध*--- *28/09/2024- - शनिवार - - एकादशी सुबह से ही संध्या 04:52 तक रहेगी* ______*(एकादशी श्राद्ध )*

*द्वादशी श्राद्ध* *29/09/2024 - - रविवार - - द्वादशी सुबह से ही संध्या 05:50 तक रहेगी।*. _____*(द्वादशी श्राद्ध )* *त्रयोदशी श्राद्ध* *30/09/2024- - सोमवार - - त्रयोदशी सुबह से ही रात्रि 07:15 तक त्रयोदशी रहेगी।*. ______*(त्रयोदशी श्राद्ध)* *चतुर्दशी श्राद्ध* *01/10/2024 - - मंगल वार - - सुबह से ही रात्री 09:03 तक चतुर्दशी रहेगी।*

*(चतुर्दशी श्राद्ध)* *अमावस्या श्राद्ध*पितृ विसर्जन *02/10 /2024 - - बुधवार - अमावस्या सुबह से ही रात्रि 11:05 तक अमावस्या रहेगी।*

*(अमावस्या श्राद्ध , सभी पितरों का श्राद्ध)* *महाबीर पंचांग अनुसार*

पंडित दुर्गेश दूबे श्री श्याम सत्संग मंडल सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश
*बिना सर्टिफिकेट के वकालत सीखने वालों को काली टाई बांधने का निर्देश*
सुलतानपुर,बार एसोसिएशन सुलतानपुर के अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिसुंडी ने सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट और तहसील में कार्यरत ट्रेनी छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी की है। बार अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि जिनके पास बार काउन्सिल ऑफ उ०प्र० द्वारा प्रदत्त सी०ओ०पी० (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) नहीं है और जो अभी अध्ययनरत हैं,उन्हें कोर्ट परिसर में काली टाई लगाकर ही प्रवेश करने की अनुमति होगी। नोटिस में यह भी चेतावनी दी गई है कि निर्देशों का पालन नही करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ बार एसोसिएशन कठोर कार्यवाही करेगा। इस नियम का उद्देश्य विधि व्यवसाय में वकीलों की पहचान और अनुशासन बनाए रखना है। अध्यक्ष त्रिसुंडी ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन सीनियर अधिवक्ताओं के चेंबर में बिना सीओपी वाले हैं उनकी सूची सीनियर अधिवक्ता अविलंब बार एसोसिएशन को दे दें। उन्होंने सोमवार से इसके लिए अभियान चलाने और कार्रवाई की ने भी कही है। अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे इस नियम का पालन करें ताकि अनावश्यक कार्यवाही से बचा जा सके।
*राष्ट्रीय लोक अदालत आज,सैकड़ों मुकदमों का होगा फैसला*
*प्रत्येक तीसरे माह के द्वितीय शनिवार को होता है आयोजन* सुल्तानपुर,जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज हो रहा है। इस संबंध में विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जय प्रकाश पांडेय कुछ लम्हों बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की करेंगे शुरुआत।सुल्तानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक,BOB ग्रामीण,केनरा बैंक,यूनियन बैंक,बैंक ऑफ़ बड़ौदा,श्रीराम फाइनेंस,बैंक आफ इंडिया,सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड समेत कई बैंक के कर्मचारी स्टॉल लगा कर है मौजूद।
दर्जनों फरियादियों का अभी प्रवेश प्रारंभ हो रहा है। चालान से सम्बंधित सम्मन शुल्क के मामले समेत अन्य मामलों की होगी सुनवाई।
*रात से ही लगती है लाइनें,दुधमुहें बच्चे के साथ आने को मजबूर,जानें क्यों*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर प्रधान डाकघर पर रात में ही लाइन लग जाती है। क्योंकि अपना नंबर सबसे पहले आए,इसलिए लोग तीन बजे से आधार बनवाने के लिए कतार में लग जाते है। अपनी भूख मिटाने के लिए लोग दोपहर का भोजन घर से ही लेकर आते है। रही प्यास बुझाने की तो वह उसकी भी बोतलें साथ लाते हैं। आधार बनवाने की कतार में खड़े आवेदकों ने अपनी पीड़ा बयां की है। जबकि लोग अपने साथ-साथ दूध मुहें बच्चे तक को लेकर आने को मजबूर। आधार बनवाने व संशोधन के लिए प्रधान डाकघर में गहमा गहमी का माहौल है जो यह नजारा देखने को मिला। कमरे की क्षमता व्यवस्था तार तार हो रही है,आए हुए लोगों ने बताया कि अपना नंबर पाने के लिए सुबह से ही लाइन लगानी पड़ती है। उसके बाद 10:00 बजे ऑफिस खुलने पर तब आधार कार्ड बनने का सिलसिला जारी होता है। लेकिन उससे पहले लगभग 8 बजे आधार फॉर्म को लेकर भरना पड़ता है। यह है सुल्तानपुर प्रधान डाकघर की विडंबना।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया पुलिस उपाधीक्षक का अभिनंदन*
सुलतानपुर,बीते दिनों जनपद में दीनदहाड़े चौक स्थित भरत जी सोनी के प्रतिष्ठान पर हुई करोड़ों की लूट का सफल पर्दाफास करते हुऐ लूट के माल की बरामदगी करने के लिऐ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की अगुआई में संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने माननीय पुलिस उपाधीक्षक को बुके देकर धन्यवाद प्रेषित किया। वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने पुलिस उपाधीक्षक महोदय के द्वारा व्यापारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुऐ लूट कांड का सफल अनावरण करने के लिए विशेष रुप से धन्यवाद किया जिसपर पुलिस उपाधीक्षक महोदय ने व्यापारियों की सुरक्षा के लिऐ सदैव तत्पर रहने हेतु आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह,जिला संयोजक अशोक कसौधन, जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला मंत्री चंद्रदेव, नगर युवा अध्यक्ष लकी झा, ऋषी सिंह, दीपक,अंकुर तिवारी आदि कई पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
*हिन्दी पाठ्य पुस्तक लेखक सर्वेश कान्त वर्मा सरल ने जनपद को किया गौरवान्वित*
सुल्तानपुर,गोसाईगंज थाना क्षेत्र बनमई गॉंव के रहने वाले हैं सर्वेश। हिन्दी में वर्तनी शुद्धि की मुहिम चला रहे सर्वेश कान्त वर्मा गोसाईगंज,संवाददाता सुलतानपुर जनपद के बनमई गाँव निवासी साहित्यकार एवं शिक्षक सर्वेश कान्त वर्मा 'सरल' का नाम पाठ्य पुस्तकों के लेखन में जनपद में सबसे पहले लिया जाता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सुविख्यात हिन्दी पाठ्य पुस्तक लेखक सर्वेश कान्त वर्मा रामरती इण्टरमीडिएट कॉलेज द्वारिकागंज में हिन्दी शिक्षक के पद पर सेवारत हैं। इनकी लिखी छह पाठ्य पुस्तकें व छह सहायक पुस्तकें यूपी बोर्ड के विद्यालयों में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट की कक्षाओं में पढ़ाई जा रही हैं। यह पुस्तकें माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा प्रतिपादित है। यह नगीन प्रकाशन की ओर से प्रकाशित की गई है। आईसीएसई बोर्ड की पाठ्य पुस्तक सरल हिन्दी व्याकरण कक्षा 9 एवं 10 में इनकी लिखी 11 कहानियाँ और कई पद्य सम्मिलित हैं। सर्वेश की कई किताबें प्रकाशन को तैयार- वर्तमान में इनकी लिखी सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक व्याकरण की आठ पुस्तकें और हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की हिन्दी पाठ्य पुस्तक नगीन प्रकाशन में प्रकाशाधीन है। साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के लिए कक्षा 1 से 5 तक की हिन्दी की पाठ्य-पुस्तकें लिखी जा रही है। आगामी सत्र में यह पुस्तकें पुस्तक विक्रेताओं के पास उपलब्ध हो जाएगी। पुस्तकें ऑनलाइन बाजार में मौजूद- सर्वेश की पुस्तकें अमेजान, फिलिफ्कार्ड, कापी किताब डाट काम आदि बेबसाइटों पर उपलब्ध हैं। यहाँ से इनकी किताबों को आसानी से खरीदा जा सकता है। विदेशों में प्रकाशित हो चुकी है रचनाएँ- साहित्य के क्षेत्र में अमेरिका,आस्ट्रेलिया, नेपाल और बाग्लादेश आदि के समाचार पत्रों में रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं। हिन्दी में शुद्ध और अशुद्ध पर आधारित लेख साहित्यांजलि प्रभा मासिक पत्रिका के प्रत्येक अंक में हिन्दी -विमर्श ब्लॉग प्रकाशित होता रहता है। देश के प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में इनके लिखे कहानी लेख एवं कविताएं प्रकाशित हो चुके हैं। भाव वाटिका साझा काव्य संग्रह का संपादन एवं भाषा निर्झर काव्य पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। *दूरदर्शन पर भी काव्य पाठ*- योग दिवस के अवसर पर दूरदर्शन उत्तर प्रदेश में काव्य पाठ भी कर चुके हैं जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर दो बार हो चुका है। गूगल पर सर्च करने पर इनके बारे में दिखता है- गूगल पर सर्वेश कांत वर्मा सरल हिन्दी या अंग्रेजी में लिखकर सर्च करने पर गूगल इनकी उपलब्धियों के बारे में बताता है। राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मिला है पुरस्कार- सर्वेश कान्त कई बार राष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। कवि गोष्ठी एवं विभिन्न काव्य मंचों पर कविता पाठ भी करते हैं। देश के बाहर नेपाल,कतर फिलिपींस,श्रीलंका एवं देश के विभिन्न प्रांतों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से साहित्यिक,सामाजिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा अब तक लगभग 70 पुरस्कार और सम्मान पत्र प्राप्त हो चुके हैं। वर्तनी शुद्धि की मुहिम चला रहें सर्वेश- विद्यालय की छुट्टी के उपरान्त छात्रों को हिन्दी में उनकी अशुद्ध वर्तनी को शुद्ध कर उन्हें भाषा में दक्ष करने का मुहिम चला रहे हैं। सर्वेशकांत वर्मा सबसे पहले इण्टर तक की कक्षाओं में हिन्दी विषयाध्यापकों की सहायता से छात्रों को श्रुतलेख लिखवाते हैं। इसी के माध्यम से छात्रों के वर्तनी ज्ञान की परख कर लेते हैं। नशा उन्मूलन को लेकर कर रहे है जागरूक- सर्वेशकान्त वर्मा बीड़ी,सिगरेट,तंबाकू,गुटखा छोड़ने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे है। यह अपने प्रयास से लगभग साठ लोगो को इन आदतों से छुटकारा दिला चुके है। यह अपने जेब में मुलेहटी लेकर चलते है।बीड़ी,सिगरेट,तंबाकू,गुटखा खाने वालों को नशे की तलब होने पर मुलेहठी खाने के लिए कहते है।
*किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान,चोरी डकैती सच्ची,एनकाउंटर झूठी*
सुल्तानपुर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान।

मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोले राकेश टिकैत।

चोरी डकैती सच्ची है, एनकाउंटर झूठे है। कानून व्यवस्था पर बोले राकेश टिकैत।

सत्तानसीन पर बुलडोजर कम चल रहे,दूसरों पर ज्यादा चल रहे हैं।

इंसाफ बिल्कुल ठीक हो तो कोई दिक्कत नही। बुलडोजर नीति पर कोर्ट द्वारा सख्ती पर बोले राकेश टिकैत। क्या करेगा हाई कोर्ट,जब चीफ जस्टिस के घर जब देश का राजा जाकर बैठ जाएगा। उपचुनाव पर बोले राकेश टिकैत। बेईमानी करेगी तो बीजेपी जीत जाएगी,ईमानदारी से करेगी तो हार जायेगी, हरियाणा में 60 से ज्यादा सीटों से हारेंगे। बोले टिकैत हम किसी का नहीं कर रहे समर्थन, देश की जनता लड़ रही चुनाव, न कोई पार्टी न कोई विपक्ष।

पार्लियामेंट चुनाव में जनता ने दे दी प्रतिक्रिया, जनता की लाठी में बहुत आवाज है।