/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल में जंगली जानवर के हमले में चार घायल,जिलाधिकारी घटना स्थल पहुंचे Sambhal
संभल में जंगली जानवर के हमले में चार घायल,जिलाधिकारी घटना स्थल पहुंचे

सम्भल । प्रदेश भर के अलग-अलग जनपदों में भेड़िए के हमले के बाद जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गावँ श्योराजपुर में जंगली जानवर ने हमलाकर दो महिलाओं समेत चार लोगों को घायल कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया गावँ पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कल की घटना में दो बच्चे और दो महिलाएं घायल हुई थी जिसमें एक महिला का हाथ चबा लिया गया था जिनको इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है बाकी तीनों ठीक है और उनको रैबीज का इंजेक्शन भी लगा दिया गया है ।

आगे उन्होंने कहा कि पग मार्ग देखने के बाद लग रहा है कि सियार हो सकता है या कोई पागल कुत्ता भी हो सकता है लेकिन सियार थोड़ा अधिक लग रहा है क्योंकि इसके पग मार्ग छोटे है और इस मौसम में सियार पागल भी हो जाता है,हमारी पूरी टीम यहां पर है आज हमने बैठक भी ली है और चारों ओर हमारे जो फारेस्ट के गार्ड है पुलिस, विकास और प्रशासन के लोग यहां रहेंगे कही पर कोई भी दिखाई देता है तो उसको पकड़ा जाएगा।

संभल जुलूसे मुहम्मदी शानो शौकत के साथ परंपरागत रूप से निकाला जाएगा मरकज़

सम्भल मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम में जुलूसे मुहम्मदी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के उलमा और बुद्धिजीवियों ने शिरकत की शहर मुफ़्ती क़ारी अलाउद्दीन अजमली ने कहा कि ईद मीलादुन्नबी का जुलूस 16 सितम्बर पीर के दिन हर साल की तरह इस साल भी क़ाइदे जुलूस क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली की क़यादत में सुबह 09 बजे मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम से निकलेगा।

क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली ने कहा कि सभी लोग घरों पर झण्डे लगाएं मीलाद की महफ़िलें सजाएं लंगर का एहतेमाम करें ख़्वाजा कलीम अशरफ़ सम्भली ने जुलूस की तरतीब बतायी और  कहा कि सभी लोग जुलूस में शामिल हों और इस बात का ख़याल रखें कि आपसे किसी को परेशानी न होने पाए क़ारी वसी अशरफ़ ने कहा कि जुलूसे मुहम्मदी अम्न सुकून के साथ निकालें जुलूस में सरों पर टोपी लगाएँ दुरूद शरीफ़ पढ़ते हुए चलें मुफ़्ती आलम नूरी ने कहा कि कहीं भी किसी को 11वीं की रात या जुलूस में अगर कोई परेशानी हो या कोई कुछ कहे तो वो लोग सीधा मरकज़ी मदरसा अजमल उल उलूम तेल मण्डी के लोगों से सम्पर्क करें।

तक़ी अशरफ़ एडवोकेट को  जुलूस निकलवाने की ज़िम्मेदारी दी गयी बैठक में मुफ़्ती अहमद रज़ा मुफ़्ती शकील मिस्बाही मुफ़्ती राशिद सक़ाफ़ी मुफ़्ती हसीब अख़्तर मौलाना शरीफ़ लतीफी मौलाना ज़ियाउल मुस्तफ़ा मौलाना मुहम्मद हुसैन मौलाना शमशाद मौलाना लबीब उर रहमान मौलाना जहाँगीर क़ारी शुऐब अशरफ़ी क़ारी हनीफ़ क़ारी मुअज़्ज़म क़ारी वसी अशरफ़ क़ारी अब्दुल क़य्यूम क़ारी सरताज क़ारी शाहिद क़ारी सलमान क़ारी ज़ाहिद सय्यद तालिब हुसैन मुज़म्मिल ख़ाँ शाहिद हुसैन मुहम्मद फ़ाज़िल सत्तार हुसैन शहज़ाद अशरफ़ी अब्दुल रब मास्टर इस्माईल सय्यद अब्दुल क़दीर हाजी नदीम अहमद हाजी लईक़ अहमद आदि मौजूद रहे।
सड़क हादसे में युवक की मौत
संभल के युवक की सड़क हादसे में हुई बीती देर रात मौत आबाद वाली के पास मुरादाबाद रोड पर हुआ सड़क हादसा मृतक अपनी मैनाठेर में दूध की डेयरी बंद करकर संभल वापस लौट रहे थे मृतक बाबू चौक दीपा सराय निवासी थे।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया गणेश मंदिर में महापूजन, धूमधाम से निकली स्वचलित झांकियां से सुसज्जित गणेश जी की शोभा
जनपद संभल की चंदौसी में पिछले 64 वर्षों से आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी के मेले की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकली।गणेश शोभायात्रा में 15 स्वचलित झांकियों के साथ कुल 37 रथ और बैंडबाजे, भांगड़ा जत्थे,संकीर्तन समूह शामिल हुये।झांकियों को बनाने के लिये सभी धर्मों के लोगों ने बहुत मेहनत की।इन झांकियों में इलायची से बनी गणेश जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। गणेश शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदेश सरकार में पशुधन दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गणेश मंदिर में महापूजन करके किया।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हमारा भारत भारत की आस्था और सभ्यता पर टिकी है और परंपरा भी हमारी आस्थाओं पर चलती है और इच्छा शक्ति भी मजबूत आस्थाओं से होती है आज भगवान गणेश का जन्मोत्सव है इस अवसर पर मुझे सब बाधाओं को दूर करने वाले गणेश जी की पूजा करने का अवसर मुझे मिला है इस अवसर पर हम चाहते हैं कि हमारा देश और प्रदेश आगे की ओर जाए और तरक्की करे और सुख शांति रहे इस कामना के साथ हम पूजा करेंगे।

वही तौकीर रजा के आरएसएस,विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इस मामले का संज्ञान ले लिया गया है और निश्चित रूप से ऐसे बयानों के मामले में कार्रवाई की जाएगी। वही मेला संस्थापक डॉ गिरिराज किशोर के पुत्र मनोज गुप्ता उर्फ मीनू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले के शुरुआत 1961 में शुरू हुआ था एक झांकी से शुरू हुई यह यात्रा अब 37 झांकियों तक जा पहुंची है इस मेले का मुख्य आकर्षण नृत्य मुद्रा में गणेश जी की 145 फीट ऊंची एशिया की सबसे बड़ी मूर्ति है।
*सरकारी स्कूल की जमीन पर मकान बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई,चला बुलडोजर*

संभल- सदर कोतवाली के मोहल्ला कोट गर्वी में सरकारी स्कूल की जमीन पर मकान बनाने वाले छह लोगों के खिलाफ प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों में नगर पालिका का एक संविदा कर्मचारी भी है।

सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जा हटवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार के साथ एसडीएम विनय मिश्रा भी पहुंचे. बुलडोजर के साथ ही मजदूरों को लगवाकर अवैध निर्माण तोड़ा गया अब भी काफी हिस्से पर अवैध कब्जा बना है जिसके लिए अधिकारियों ने एक दिन की मोहलत दी है।

*संभल कुकिंग कंपीटिशन में छात्राओं ने स्वादिष्ट पकवान बनाकर बटोरी प्रशंसा*

संभल- अल उवैस मॉडर्न एकेडमी में शनिवार को कुकिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। कंपीटिशन में 6 से 8 क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान विद्यालय की छात्राएं तरह तरह के पकवान बना कर लाई थीं। छात्राओं द्वारा बनाए गए पकवानों को निर्णायकों ने टेस्ट करके देखा। उन्होंने सभी छात्राओं की मेहनत को सराहा और कहा कि लड़कियों को उम्दा पकवान बनाने आने चाहिए, क्योंकि महिलाएं ही अपने परिवार के लिए लजीज व्यंजन तैयार करती हैं। यदि घर में अतिथि आए हों तब स्वादिष्ट खाना खाकर वे भी प्रशंसा किए बिना नहीं रहते। जिनके हाथ में ज़ायका होता है उनकी चहुँ और प्रशंसा होती है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहसिन खान ने सभी छात्राओं बताया कि खान पान से परे आपका व्यवहार अधिक मायने रखता है। कोई मेहमान यदि आपके यहां आता है तब वे सिर्फ भोजन के इरादे से नहीं आता बल्कि सबसे पहले आपका अख्लाक देखता है। यदि आप अपने मेहमानो से अच्छे से बात करते हैं तभी आप व्यवहार कुशल कहलाते हैं। जुनैद असलम ने कहा कि इन बच्चियों ने काफी मेहनत से पकवान बनाए हैं इसके लिए इन्हे सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं साथ ही विनर्स को शील्ड देकर भी सम्मानित किया गया है। इस तरह के सम्मान से बच्चियों का हौसला बढ़ता है तथा छात्र छात्राएं को और भी लगन व मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इस दौरान विद्यालय का स्टाफ व किड्स प्लैनेट प्ले स्कूल किड्स किंगडम प्ले स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कौसर सर असजद सर निहाल सर एवं डॉक्टर रिजवान की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालक मोहम्मद आज़म और शाहवेज फरमूद ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को अपनी पढ़ाई के प्रति सदैव मेहनत करने को प्रेरित भी किया।

*घर-घर में विराजे बप्पा,10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ*

सम्भल- जिले भर मे शनिवार को मंदिर सहित घर-घर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। इसी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुभारंभ हुआ और मंदिरों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया।

संबल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंदिर मढैया में गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई जिसमें भगवान श्री गणेश का जुलूस के साथ भक्तगण गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के गौरव के साथ गणेश प्रतिमा लेकर निकले साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ गणपति के भजनों पर डांस करते हुए ओर फूलों की वर्षा करते हुए मन्दिर पर पहुंचे। जिसमें मंदिर पर प्रथम पूज्य गणेश महाराज की प्रतिमा की स्थापना हुई। पुजारी राजू शुक्ला और बबलू शर्मा ने गणेश मंत्र के साथ विधि विधान से पूजन शुरू कराया स्थापना के बाद मढैया मंदिर में गणेश आरती हुई इसके बाद महाआरती हुई ओर बाबा को महाभोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया। नितिन गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि पिछले 10 वर्ष से गणेश चतुर्थी पर 10 दिवसीय के रूप में हम सभी सेवादार मंदिर पर गणेश भगवान की मूर्ति स्थापना करते हैं और सुबह शाम बाबा की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्ति बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं।

इस अवसर पर नितिन गुप्ता, हर्षित गुप्ता, उमंग गुप्ता, योगेश, विक्रांत, अरविंद, दीपक अनुराधा गुप्ता अंकित गुप्ता, पारुल शर्मा, छवि रस्तोगी, वंदना रस्तोगी, महेंद्र, अनिकेत, यश गुप्ता, आभा गुप्ता, सलोनी गुप्ता, उन्नति गुप्ता, रश्मी गुप्ता आदि भक्त लोग शामिल रहे।

*गणेश चतुर्थी पर निकली गणपति बप्पा की रथ यात्रा*

संभल- श्री वार्ष्णेय युवा गणेश सेवा समिति सराय तरीन के तत्वाधान में आस्था व उत्साह पूर्वक गणपति बप्पा की रथ यात्रा निकाली गई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राजेश सिंघल मंडल अध्यक्ष हयात नगर गणेश शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष हयात नगर सुरेश चंद अटल ने संयुक्त रूप से बप्पा का तिलक व रौली से अभिषेक कर एवं दीप प्रज्वलित कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया।

गणपति बप्पा के जयकारों के साथ रथ यात्रा शुरू होकर कच्चा बाजार आर्य समाज भांलेभांज खां महामृत्युंजय तीर्थ मंदिर बी डी इंटर कॉलेज पानी की टंकी रिक्शा स्टैंड चौराहा सब्जी मंडी बाजार गंज से सेठों वाली गली होते हुए प्रथमा बैंक पहुंची। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत बप्पा को बिरजा गया और भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

आनलाइन सदस्यता के लिए इस बार सभी को 8800002024 पर मिस कॉल देना है: हरेंद्र सिंह

संभल भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत वी डी इंटर कालेज सरायत्तरीन संभल पर सदस्यता अभियान 2024 को लेकर मुख्य अथिति सुभाष यदुवंशी प्रदेश महामंत्री प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।

बैठक की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान हमारी पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है पार्टी ने हर बूथ पर 200 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है कार्यकतार्ओं को सभी वर्गो में जाकर सदस्य बनाने है। नए सदस्य बनाने के लिए हमे तन मन से मेहनत करनी है प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने कहा आॅनलाइन सदस्यता के लिए इस बार सभी को 8800002024 पर मिस कॉल देना है जिसके बाद मैसेज द्वारा आपका सदस्यता कोड मिलेगा इसी के साथ एक लिंक आएगा जिस पर जाकर सभी को डिजिटल फॉर्म भरना होगा।

जिसको सबमिट करते ही सदस्य का सदस्यता कार्ड बनकर आ जाएगा सभी जनप्रतिनिधि एवम पार्टी पदाधिकारियों को नए सदस्य बनाने है। सक्रिय सदस्यता अभियान चलेगा सक्रिय सदस्यता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 100 सदस्य अवश्य बनाएगा भाजपा प्रत्येक रविवार को अटल सदस्यता पर्व मनाएगी क्योंकि यह वर्ष अटल जी की शताब्दी वर्ष भी है इस दिन सदस्यता अभियान के अति विशिष्ट लोगों चिकित्सक अभियंता वर्ग प्रोफेशनल कार्य करने वाले शिक्षकों नाटयकारों कला वर्ग के विशिष्ट लोगों महिला युवा किसान व्यापारी खिलाड़ियों सहकारिता समूह स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह के पास जाकर सदस्य बनेंगे और उनका सदस्यता कार्ड सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करेंगे ।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने की कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल राजू कालरा जी कोसर अब्बास जी पंकज गुप्ता जी राज भादुर सेनी जी सुरेश अटल।जी गुलफाम यादव जी हिरदेश यादव विपिन गुप्ता मुकुल रस्तौगी गणेश शर्मा शोभित गुप्ता मुकेश शर्मा सुमित श्याम शान अली नवीन सुशील शर्मा सौरभ गुप्ता सोनू चाहल दीपा गुप्ता राजीव वार्ष्णेय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

संभल नवाब महमूद स्पोर्ट्स अकादमी मे सम्मान पाकर ताइक्वांडो के खिल उठे चेहरे

सम्भल। शिक्षक दिवस के अवसर पर नवाब महमूद स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से ताइकवांडो में संभल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने भी बच्चों की हौसला अफजाई की कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल और कॉलेज में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे ।शिक्षकों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने इन छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बड़ने की शुभकामनाएं दीं।

विधायक पुत्र सुहैल इकबाल ने कहा कि वह ताइकवांडों के खिलाड़ियों को शुभकनाए देते हैं। इन बच्चों ने संभल का नाम रोशन किया है। गुरु जो होता है ।अपने बच्चो को आगे बढ़ते देख कर खुशी होती है। सुहैल ने इस एकेडमी के लिए काफी मेहनत की है। स्पोर्ट में एक बात ध्यान रखने की है की केवल अपने गोल पर नजर रखनी है। संभल अपने प्रदेश और देश का नाम ओलंपिक में एशियाड में रोशन करेंगे। दिन में सपने देखिए और दिन रात उन्हे पूरा करने की कोशिश करिए।

शंकर कॉलेज पूर्व प्रिंसिपल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ जो स्पोर्ट्स में जगह बनाई है ये आसमान में आपका नाम दिखाएगी अपने माता पिता अपने उस्ताद का नाम रोशन करिए। सुहैल ने जो पोधा लगाया है आप इसके फूल हैं।आप दुनिया में खुशबू फैलाओगे इस अवसर पर मास्टर नसीम मास्टर मकसूद कलीम गफूर आबिद हुसैन सईद अख्तर इसराइली सुहैल चमन ताजवर मास्टर बेजाद मुहम्मद फैजान मुहम्मद बिलाल मास्टर इमरान आदि मौजूद रहे फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच एवं फाउंडर मोहम्मद ताजवर ने विधायक सुहैल इकबाल ताइक्वांडो को सम्मानित करने पर आभार प्रकट किया।