/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना चुनावी स्टंट ईमानदारी पूर्वक महिलाओं के खाते में पैसे भेजे सरकार :अर्जुन मुंडा saraikela
मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना चुनावी स्टंट ईमानदारी पूर्वक महिलाओं के खाते में पैसे भेजे सरकार :अर्जुन मुंडा


सरायकेला: मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना एक चुनावी स्टंट है। सरकार को यह योजना जनवरी 2020 से प्रारंभ करनी चाहिए, लेकिन विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य की माता बहनों को रिझाने के उद्देश्य से सरकार यह योजना लाई है। यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरायकेला में कहीं।

भारतीय जनता पार्टी सरायकेला जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में शिरकत करने पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे थे। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए अर्जुन अर्जुन मुंडा ने कहा कि पूरे 5 साल यह योजना चले और हर माता बहन के खाते में प्रतिमाह राशि आए तभी इस योजना की सार्थकता है अन्यथा यह एक चुनावी स्टंट है।

ईमानदार सरकार वही जो वादा करें

अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते आदिवासी उत्थान कल्याण एवं कृषि से जुड़े कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को समय से पूरा किया। योजना का लाभ लोगों को मिले ईमानदार सरकार की यह पहचान है। बैठक में पूर्व सांसद गीता कोड़ा ,पूर्व विधायक अरविंद सिंह ,जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जिला प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

सरायकेला : सुखराम हेम्ब्रम ने फुटबॉल का किक मारकर खेल का किया शुभारंभ

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के वीर सिद्धू कान्हु क्लब हामसादा की ओर एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सह झारखंड आंदोलनकारी एवं स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम उपस्थित हुए।

 मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम ने वीर शहीद सिद्धू कानू को पुष्प अर्पित कर फुटबॉल मैच का उद्घाटन किए। तत्पश्चात कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि को आदिवासी टॉयल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

वहीं मुख्य अतिथि ने खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर प्रतिभागी टीम व खिलाड़ी को संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। अनुशासन में रहकर खेलने से सफलता अवश्य मिलेगी। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस अवसर पर मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा,अरुण सिंह,, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू, राजेन टुडू, मन्टु राजवार एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के पिलिद जंगल में एक ट्रास्कर हाथी का प्रवेश, ग्रामीण भयभीत


सरायकेला ब्रेकिंग : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल वन क्षेत्र के पिलिद जंगल में एक ट्रास्कर हाथी प्रवेश किया जिसे देखते हुए । ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है ।

 शाम ढलते ही जंगली हाथी भोजन की तालाश में भटकते हुए गांव घुस जाते जिसे देखते हुए ग्रामीण भयभीत है.

सरायकेला : विषय: ईश्वरचंद्र विद्यासागर 204 वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


सरायकेला : विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंस्टीट्यूट द्वारा ईश्वरचंद्र विद्यासागर के 204वीं जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता में माठिया रोड, विवेकानंद केंद्र, चांडिल में आयोजन किया गया। जिसमें 20 विद्यालयों से लगभग 200 छात्र-छात्राएं म्यूजिकल चेयर व गणित रेस प्रतियोगिता में भाग लिए।

आज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। तथा यह कार्यक्रम 26 सितंबर तक लगातार प्रत्येक रविवार को कार्यक्रम आयोजित होगी।

आगामी कार्यक्रम का निम्नलिखित विवरण :-

08 सितंबर 2024 (रविवार)

चांडिल पंचायत भवन परिसर में

कक्षा - 6- 12वीं तक के विद्यार्थी का 

 निबंध लेखन,

 क्विज,भाषण, गीत प्रतियोगिता

15 सितंबर 2024 (रविवार)

विद्यासागर इंस्टिट्यूट, मठिया रोड चांडिल।

कक्षा - 6- 12+ तक के विद्यार्थी का 

विज्ञान प्रदर्शनी, चित्रांकन प्रतियोगिता

22 सितंबर 2024 (रविवार) 

भालूकोच बायपास रोड से रावतारा चौक (चांडिल स्टेशन) तक

उम्र (16- 20) तक के विद्यार्थी का 

    मैराथन रेस 

(छात्र-छात्राओं के लिए)

26 सितंबर 2024 (गुरुवार)

कार्यक्रम समापन व पुरस्कार वितरण समारोह

 का आयोजन बाबूर बागान हाल चांडिल में आयोजित की जाएगी।

विद्यासागर इंस्टिट्यूट के संचालक हाराधन महतो ने कहा आज का समय में विद्यासागर को जानना बहुत ही जरूरी है। ईश्वरचंद्र विद्यासागर प्रसिद्ध दार्शनिक, शिक्षाविद, समाज सुधारक व लेखक थे। एक ऐसा समय था जब समाज में बाल विवाह, विधवा को जलाने व स्त्री को पढ़ाई करने की अनुमति नहीं थी। उसी समय स्त्री शिक्षा और विधवा विवाह कानून के लिए आवाज उठाए थे। विद्यासागर ही थे जिन्होंने पहली बार मानवतावादी आंदोलन को जहां तक संभव हुआ विज्ञान व इतिहास के नींव पर विकसित करने का प्रयास किया। इसीलिए विद्यासागर के विचारों को सभी छात्र-नौजवानों के बीच पहुंचने के उद्देश्य से विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिवर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

सरायकेला:चान्हो में फिर पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, दहशत में ग्रामीण

सरायकेला :- रांची राजधानी के चान्हो प्रखंड अंतर्गत पतरातु गांव में जंगली हाथियों के झुंड का आना-जाना जारी है। 

हाथियों का झुंड शनिवार की रात चान्हो प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में फिर प्रवेश कर गया। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। 

हाथियों का यह झुंड पतरातु बस्ती में देखा गया। जिसे स्थानीय ग्रामीण लोग काफी भयभीत हैं।

सरायकेला : ईचागढ़ विधायक सविता महतो से मिले कुकडू के युवा समाजसेवी,क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत।


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ु प्रखण्ड अधीन ओड़िया पंचायत के विभिन्न समस्या एवं जनमुद्दों को लेकर ईचागढ़ विधायक सबिता महतो के कदमा स्थित आवास पर जाकर मिले युवा समाजसेवी संजय कुमार सेन मिलकर विधायक सबिता महतो को अवगत कराया गया।

सिरूम पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव में दैनिक उपयोग पानीय जल की समस्या, ओड़िया पंचायत में सड़क ,शुद्ध पेयजल ,स्ट्रीट लाइट साथ ही कुकड़ू प्रखण्ड क्षेत्र आए दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से गजराज का झुंड पलायन करके डेरा डालकर रखा है।

साथ ही हाथी की झुंड साम ढलते ही जंगल से उतर कर गांव में घुसकर रखे अनाज को अपना निवाला बनाता है। ओर घर को क्षत्रि ग्रस्त कर देते जिसे जनजीवन अस्त्वस्त रहने लगा आदि समस्यायों जानकारी देते हुए समाजसेवी संजय कुमार सेन ने बताया कुकडू प्रखंड के विभिन्न जनमुद्दों को लेकर विधायक सबिता महतो से मिलकर अवगत कराए,

विधायक ने सभी समस्यायों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। मौके पर कृष्ण प्रमाणिक, तापस हाजरा,ब्रह्मा लायक आदि मौजूद थे।

सरायकेला : ड्रग्स- ब्राउन शुगर खरीद बिक्री रोकथाम के लेकर एक्शन प्लान तैयार, आईजी पहुंचे एंटी ड्रग्स अभियान की समीक्षा में


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं सरायकेला खरसावां जिले में लगातार ब्राउन शुगर और ड्रग्स के कारोबार पर नकेल कसने पुलिस द्वारा विशेष मुहिम व अभियान चलाए जा रहे हैं.इसी कड़ी में अभियान की समीक्षा करने रांची प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा शनिवार देर शाम आदित्यपुर थाना पहुंचे।

आईजी अखिलेश झा के आदित्यपुर थाना पहुंचने पर जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत, एसडीपीओ संतोष मिश्रा एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। ब्राउन शुगर व ड्रग से संबंधित अभियान की समीक्षा करते हुए आईजी अखिलेश जाने बताया कि जमशेदपुर सरायकेला और इससे सटे आसपास के क्षेत्र में पुलिस द्वारा अभियान को लेकर एक्शन प्लान किया गया है। उससे संबंधित समीक्षा की गई है। इन्होंने बताया कि सरायकेला, जमशेदपुर जिला पुलिस द्वारा सफल अभियान को लेकर कई बेहतरीन कार्य किए गए हैं।

ड्रग्स धंधे से जुड़े लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई

आईजी अखिलेश जाने बताया कि ड्रग्स व ब्राउन शुगर कारोबार से जुड़े अपराधकर्मियों की पहचान कर उन पर सीसीए लगाने के साथ कड़ी कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है। उद्देश्य है कि हर हाल में नशे के कारोबार पर रोक लगे ।इस मौके पर आदित्यपुर गम्हरिया व आरआईटी थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त ने SSR 24 द्वितीय तथा FLC को लेकर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

सरायकेला:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतिम प्रकाशन के बाद मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक की।

  बैठक के दौरान उपायुक्त नें कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चले मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है। इस दौरान नई सूची की सॉफ्ट और हार्ड कॉपी उपस्थित सदस्यों को भी उपलब्ध कराया गया।

 इस दौरान उपायुक्त नें सभी सदस्यों को भी अपने स्तर से मतदाताओं के बीच जागरुकता अभियान चलाने का अपील किया ताकि लोग अद्यतन मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें। बैठक के दौरान उपायुक्त नें जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024 तक सामुदायिक भवन स्थित एवं ईविएम वेयरहाउस में ईविएम तथा विवि पैड्स का फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य किया जाना है, इस कार्य में सभी राजनीतिक दल के सदस्य स्वयं या अपने किसी प्राधिकृत प्रतिनिधि को निश्चित रूप से उपस्थित रहने का अपील किया।

 इस दौरान उपायुक्त ने कहा फर्स्ट लेवल चेकिंग ऑफ़ ईविएम, विवि पैड्स के दौरान ईविएम वेयरहाउस में मोबाइल फोन, कैमरा, स्पाई पेन तथा अन्य किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णता निषेध रहेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के दौरान एवं ईविएम वेयरहाउस में प्रवेश हेतु आधार कार्ड/ वोटर कार्ड / पहचान लाना अनिवार्य होगा।

बैठक में उप मुख्य रुप से जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री गौतम प्रसाद साहू, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने के चिर परिचित मांग को लेकर झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर मतदान करने का निर्णय


कुड़मी सेना (टोटोमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के नेतृत्व में आदित्यपुर दिन्दली बस्ती शिव मंदिर परिसर में आज( शनिवार ) कुड़मी सेना के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में कुड़मी को एसटी में शामिल करने वाले सरकार को समर्थन देने का निर्णय लिया। 

केन्द्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने कहा कि 1950 में हमारे पूर्वज आदिवासी थे तब उनके पोते परपोते ओबीसी कैसे हो गए यह गंभीर विषय है ।

इन्होंने कहा कि अब तक झारखंड में जितनी भी सरकार बनी सबों ने मिलकर कुड़मी जाति को छलने की काम किया है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा कुड़मी जाति एकजुट होकर मताधिकार का प्रयोग करेगी। इन्होंने कहा कि अब ना तो रेल चक्का जाम आंदोलन होगा, ना ही सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन. अब वोट की राजनीति कर सरकार बनाने या बिगड़ने का खेल कुड़मी जाति के लोग करेंगे। 

15 सितंबर को फुटबॉल मैदान में विशाल करम महोत्सव में जुटेंगे हजारों

कुड़मी सेना के द्वारा इस वर्ष 15 सितंबर को आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान में विशाल करम महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और उड़ीसा से हजारों कुड़मी जाति के लोग शामिल होंगे। लालटू महतो ने बताया कि दिवंगत सांसद शहीद सुनील महतो ने कुड़मी जाति उत्थान को लेकर करम महोत्सव और 

टुसू मेला को गांव से शहर के बीच लाया। इसी मुहिम को

आगे बढ़ते हुए अपने भाषा, सभ्यता और संस्कृति के संरक्षण को लेकर करम

महोत्सव आयोजित होगा। इस मौके पर मुख्य संरक्षक लक्ष्मण

महतो, उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सूरज कुमार महतो,सचिव राहुल कुमार महतो

आकाश महतो, सुदर्शन महतो

नारायण महतो, लालदेव महतो, टिंकू महतो, प्रकाश महतो, शर्मिला महतो अध्यक्ष

महिला मोर्चा, बुबून महतो, विनीत महतो, रानी महतो,अन्य लोग उपस्थित थे ।

सरायकेला : कुष्ठ रोगी खोजी अभियान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न


सरायकेला : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोज अभियान प्रथम चक्र के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारदियार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें। 

बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में 28 अगस्त से 13 सितंबर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रखंडवार टीम का गठन कर कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगो का पूर्ण शारीरिक जाँच किया जा रहा है, इस क्रम में कुष्ठ के संदिग्ध मरीज पाए जाने पर चिकित्सक के द्वारा पुनः उनका शारीरिक जाँच करते हुए एमडीटी की दवा दि जा रही है। उन्होंने कहाँ की अभियान के तहत लोगो को कुष्ठ के लक्षण एवं इलाज के बारे जानकारी दी जा रही है।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें सम्बन्धित पदाधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु लीडरशिप लेकर कार्य करते हुए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लिए कार्य योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने, तथा विभिन्न माध्यम से कुष्ठ रोग के लक्षण एवं उसके बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, DRCHO सरायकेला खरसावां, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।