/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो समाधान-डीएम Gonda
उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो समाधान-डीएम

गोण्डा । बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ ने उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उसे बैंकों एवं अन्य अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। अग्रसारित होने के बाद यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी आवेदन अस्वीकृत न हो। सभी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। उद्योग बंधु की बैठक में एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति भी जानी गयी तथा जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों को प्रोत्साहित भी किया।

बैठक में व्यापारियों द्वारा शहर में जाम, विद्युत, शौचालय सड़क मार्ग आदि को लेकर समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का समाधान समय से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समाधान करायें।

बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वाकरमा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाय। ताकि सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जा सके।

बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा शहर में सर्वाधिक जाम की समस्या तथा ट्रैफिक नियमों का पालन न होने के संबंध में अवगत कराया, तथा बैठक में उद्योग बंधु, व्यापार बन्धुओं के द्वारा दिए गए सुझाव पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी को निर्देश देते हुए कहा कि गुरु नानक चौराहे पर ट्रैफिक लाइट एवं कैमरा से आॅटोमेटिक चालान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम, उपश्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास, सत्येंद्र सिंह श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, औषधि निरीक्षक रजिया बानो, आयकर विभाग के अधिकारीगण, एआरटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, परिवहन विभाग, एडीपीआरओ पंचायत विभाग, नगरपालिका गोण्डा, सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारीगण अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मानक विहीन नाली और सड़क निर्माण पर एडीओ सख्त,दिया नोटिस

वजीरगंज (गोण्डा)। विकास खण्ड के वजीरगंज ग्राम पंचायत में मनमाने तरीके से हो रहे मानक विहीन सड़क व नाली निर्माण की सूचना पर सख्त एडीओ पंचायत रवि मिश्रा ने संबंधित जिम्मेदारों को नोटिस देकर स्पष्ट आख्या माँगी है तथा आख्या नहीं देने पर उन्हें विभागीय कार्यवाही के लिये भी चेताया है।

मिली जानकारी के मुताबिक वजीरगंज बाजार में स्थित मस्जिद के पीछे से गिरधारीपुरवा मोहल्ले में बगैर स्वीकृति के

मानक विहीन बनाई नाली व आरसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी सूचना निर्माण के वीडियो व फोटो के साथ एडीओ पंचायत को मिली। जिसपर उन्होंने पंचायत सचिव व कंसल्टिंग इंजीनियर को बुलाकर उनसे इस संबंध में जानकारी की। जिसमें दोनो ने मौखिक रुप से निर्माण की स्वीकृति न होने की बात कही।इसपर एडीओ पंचायत ने दोनो को तत्काल जाँच करके रिपोर्ट व आख्या देने को कहा है।

बता दें दो वर्ष पूर्व पुरानी नाली को तोड़कर नयी मानक विहीन नाली बनाई गई थी ,जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। बारिश में सत्तर प्रतिशत के करीब मुहल्ले का पानी नाली से सीधी दिशा में निकल जाता था ,लेकिन तीस प्रतिशत का पानी उल्टी दिशा में वापस होने से सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती थी। जिसपर तुगलकी सोच वाले ग्राम प्रधान ने आरसीसी सड़क पर राविश पाट डाला।जब उससे भी बात नहीं बनी तो अब 100 मीटर के करीब मानक विहीन आरसीसी सड़क व नाली बना सरकारी पैसे का बंटाधार कर रहा है।

इस संबंध में एडीओ पंचायत रवि मिश्रा ने बताया कि,उन्हें गिरधारीपुरवा में मानक विहीन सड़क व नाली निर्माण की फोटो व वीडियो के साथ सूचना मिली थी।जिसपर उन्होंने तत्काल कंसल्टिंग इंजीनियर अशोक जायसवाल व पंचायत सचिव को नोटिस देकर जाँच कर आख्या माँगी है तथा इसमें लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि,जाँच आख्या मिलने पर जो भी जिम्मेदार होंगे उनपर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

निर्भय चोरों ने एक ही रात में 03 घरों में की चोरी

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के 02 गांवों में 03 अलग-अलग घरों में निर्भय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।सूचना पर सुबह मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं इस मामले में पीड़ितों ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव के सिंगाराय पुरवा निवासी शीतला प्रसाद यादव ने बताया कि गुरुवार की भोर में करीब 02 बजे घर के पीछे से घुसे चोर घर में रखी दो संदूक खेत में उठा ले गये। शीतला के नाती सत्यम (09) ने बताया कि उसने 04 लोगों को पीछे खेत में देखा था।

चोरी की इस घटना में 6जोड़ी पायल,पाव जेब,नथुनी, 04 जोड़ी बिछिया, 02 नाक की कील, 01 मटर माला,कान का झाला सहित 11 हजार रुपए चोरों ने पार कर दिये। गांव के ही राम गोविंद यादव ने बताया कि उनके घर में छत के रास्ते घुसे चोर 14 हजार नगद, 01 टप्स, 01 नाक की कील और कुछ चांदी के जेवर चुरा ले गये हैं।

वहीं बगल के गांव जलालपुर के निवासी रामनाथ यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 04 बजे छत के रास्ते घर में घुसे चोर, 04 सोने की अंगूठी, 01चेन, 03 मटर माला, तीन जोड़ी पायल, करधन, चांदी का बरेसलेट, 02 जोड़ी झुमकी, माथे की बिंदिया पाजेब और 12000 रुपये नगद चुरा ले गये। एक ही रात में 03 घरों में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने जहां अपने निर्भय होने का सबूत दे दिया वहीं रात्रि में ही इतनी बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह मौके पर पंहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

पुस्तकें कार्यालय में डंप मिली तो होगी कड़ी कार्यवाही - डीएम

गोण्डा । गुरूवार को डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में बेसिक शिक्षा-जिला टास्क फ़ोर्स बैठक की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण प्रोग्रेस रिपोर्ट, मिड डे मील, जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत, पीएम श्री के तहत विद्यालयों के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट, डीबीटी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के विभिन्न पैरामीटर पर सेचुरेशन और ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर पर स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने स्कूलों के निरीक्षण में जिला टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स के अंतर्गत आने वाले अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत चाहर दिवारी, शौचालय, पेयजल आदि 19 बिंदुओं पर विद्यालयों का कायाकल्प सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों हेतु सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क पुस्तकों को कार्यालय में डंप ना किया जाए। विद्यालय तक शतप्रतिशत पुस्तक पहुंचाई जाए यदि किसी स्तर पर लापरवाही प्रदर्शित होंगी तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही जरूर की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में जितने भी पैरामीटर हैं उनमें से सबसे कम प्रदर्शन करने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों की सूची बनाई जाए कि वे किन-किन पैरामीटर में पीछे हैं, तभी स्पष्ट जिम्मेदारी तय हो सकेगी।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए की विद्यालयों के निर्माण को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और संबंधित को हैंडओवर किया जाए। निर्माण के दौरान गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। जल्द से जल्द समय के अंदर ही निर्माण कर पूरा कराया जाए।

इंस्पायर अवॉर्ड योजना, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक योजना है इसका मकसद स्कूली बच्चों में रचनात्मकता और नई सोच को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत, 6वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों को विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में 1 लाख से ज़्यादा मूल विचारों या नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस योजना के तहत, छात्रों को मॉडल तैयार करने के लिए 10,000 रुपये दिए जाते हैं। इसके बाद, 10,000 रुपये में से एक हज़ार छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए किया जाता है।

इसके बाद, शीर्ष 60 नए आइडिया वाले मॉडल को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित किया जाता है। साथ ही, इन मॉडलों को आईआईटी और एनटीए जैसे संस्थानों के तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी दिखाया जाता है।

इंस्पायर अवॉर्ड योजना के तहत, एक और घटक है, 'प्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान में नवाचार' (INSPIRE) इस घटक के तहत, 17 से 22 साल के मेधावी छात्रों को हर साल 12,000 छात्रवृत्तियां दी जाती हैं। इन छात्रवृत्तियों का मकसद, उन्हें स्नातक स्तर पर बुनियादी और प्राकृतिक विज्ञान का अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इन छात्रवृत्तियों के साथ-साथ, छात्रों को मार्गदर्शन के अवसर भी दिए जाते हैं।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, विद्युत विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण

मनकापुर(गोंडा)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत अमरूद, आंवला के पौधे का रोपण किया गया ।

डॉ एस के वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के निर्देशन में केंद्र परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवीन कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक ग्राम कटहर बुटहनी विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा के प्रक्षेत्र पर आम प्रजाति नूरजहां एवं मियांजाकी तथा कटहल आदि पौधों का रोपण किया गया ।

इस अवसर पर डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ डीके श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन,डॉ अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा, डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉ ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक, डॉ दिनेश कुमार पांडेय प्रक्षेत्र प्रभारी, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक, विक्रम सिंह यादव चालक आदि मौजूद रहे ।

कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर की ओर से बर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर(गोंडा)। बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में चल रहा पांच दिवसीय वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विपणन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। डॉ.एस.के.वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र ने बताया कि जनपद में वर्मी कम्पोस्ट खाद की मांग काफी अधिक है ।

बेरोजगार युवक वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं विपणन कर बहुत कम क्षेत्रफल से ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ.हनुमान प्रसाद पान्डेय मृदा वैज्ञानिक ने वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। उन्हौने बताया कि खरीफ,रबी एवं जायद में बोई जाने वाली सब्जियों, फूलों की खेती, केला की खेती आदि में वर्मी कम्पोस्ट की काफी मांग है । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने वर्मी कम्पोस्ट, नाडेप कम्पोस्ट व गोबर की खाद में पाये जाने वाले पोषक तत्व, डा. डी.के.श्रीवास्तव पशुपालन वैज्ञानिक ने खेती एवं पशुपालन को एक दूसरे का पूरक बताया।

डा. अजीत सिंह वत्स फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने केंचुओं की प्रजातियां, जय गोपाल वर्मी कल्चर तकनीक द्वारा केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक की जानकारी दी। डा. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने औद्यानिक फसलों में खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, एकीकृत पादप पोषक तत्व प्रबंधन आदि की जानकारी दी। डॉ दिनेश कुमार पांडेय ने वर्मी कम्पोस्ट के विपणन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी वर्ष भर वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन कर सकते हैं । व्यापक प्रचार प्रसार से वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री में कोई समस्या नहीं होगी।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को फल तथा सब्जी की पौध निशुल्क वितरित की गई। परशुराम शुक्ला,रामसागर वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, शिव शंकर वर्मा, सदलूराम मौर्य, विनय कुमार यादव, श्रीमती माया शर्मा, श्रीमती गेंदा देवी, बालिका शर्मा आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीक एवं विपणन की जानकारी प्राप्त की ।

एक बार फिर उनके बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के होम्योपैथिक डा. अम्बरीश को एक बार फिर उनके बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।

इस बार उन्हें संजीवानी वेलफेयर सोसायटी की तरफ से आयुष रत्न पुरस्कार 2024 के लिए चुना गया है। इसी वर्ष वैश्विक आयुष शिखर सम्मेलन 14 व 15 सितंबर को उत्तराखंड के मसूरी में आयोजित किया गया है। जिसमें इन्हे सम्मानित किया जायेगा।

डा. अम्बरीश क्षेत्र के महंगूपुर गाँव के रहने वाले हैं। उनके द्वारा नगर में एक होम्योपैथिक अस्पताल भी जनसेवा में संचालित है।इस मौके पर डा. मिथिलेश पांडेय, सुशील पांडेय, डा. अजय मिश्रा, संजय पांडेय, रामबहादुर, रामशंकर शर्मा शरद पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे और बधाई दी है।

जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

गोण्डा । मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति/ जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने वर्ष -2024 में हुये वृक्षारोपण के सापेक्ष शतप्रतिशत जीयोटैगिंग करने के निर्देश दिये गये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष जीयोटैगिंग कर लें, ताकि वृक्षारोपण के समय कोई दिक्कतें न हो।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वेटलैंड को अतिक्रमण एवं जलकुंभी से मुक्त किया जाए साथ ही जो वेटलैंड मृत हो चुके हैं उन्हें पुनर्जीवित किया जाए।

बैठक में डीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों से पौधारोपण की गहन समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत पौधों के जीयोटैगिंग कराना सुनिश्चित करें।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभागीय वनाधिकारी, बीएसए, पीटीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, उपनिदेशक कृषि, खनन अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, एडीपीएम पंचायत विभाग, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

दो पक्षो में जमीनी विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले

मनकापुर(गोंडा)। सोमवार को दो पक्षो में जमीनी विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दो महिलाए चोटिल हो गई, मामले मे पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर आठ लोगो के खिलाफ मार-पीट समेत विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

क्षेत्र के नरायनपुर ग्रंट के रहने वाले लाले यादव ने पुलिस को दिए तहरीर मे कहा है कि बीते सोमवार को मेरी माँ घर पर थी तभी गांव के ही विपक्षीगण गुड़िया यादव-आशीष यादव व गोलू लाल के लोग जमीनी विवाद की बात को लेकर शाम समय करीब 06.30 बजे मेरी माता श्यामकला को लाठी डण्डा लात मुक्का थप्पड व ईट पत्थर से मारने पीटने लगे । जब मेरी माता ने विरोध किया तो भद्दी भ‌द्दी गाली गुप्ता देते हुए जान माल की धमकी देते हुए मौके से भाग गये जब मैं घर गया तो मेरी माता के सर से काफी खून बह रहा था वही दूसरे पक्ष के सुनील यादव पुत्र राम सुरेश यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि सोमवार को मेरी बहन शारदा देवी अपने घर जा रही थी।

तभी विपक्षीगण लाले व राधेश्याम व लाले की मां श्यामकला व अनुज निवासी ग्राम गडरही थाना छपिया जनपद गोण्डा ने आपसी विवाद को लेकर मुझे व मेरी बहन शारदा देवी को लाठी, डंडा मूका थप्पड़ व ईट पत्थर से भद्दी-भददी गालियाँ देते हुए मारना पीटना शुरु कर दिए व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये । मुझे व मेरी बहन को काफी चोटें लगी हैं।मामले में पुलिस ने दोनो पक्षो के तहरीर पर मार-पीट समेत विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनो पक्षों केआठ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गयी है।

नगर व ग्रामीण अंचलो में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मनकापुर(गोंडा) क्षेत्र के नगर व ग्रामीण अंचलो में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जगह-जगह मंदिरो को रंगीन झांलरो से आकर्षक ढंग सेसजाया गया अर्धरात्रि तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।

क्षेत्र के कोतवाली परिसर को रंगीन झांलरो से पूरा परिसर संजाया गया और मंदिर परिसर में प्रभारी निरीक्षक सतोष कुमार मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ पूजन-अर्चन किया और मौजूद लोगो को प्रसाद वितरित किया गया कोतवाली परिसर में दीवान मुन्ना सिह की अगुवाई में बाहर से आये आरकेस्ट्रा के कलाकारो द्वारा श्री कृष्ण सुदामा आदि की मनमोहक झांकिया के साथ भजन कीर्तन पूरी रात श्रोताओ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जिसे लोगों ने भाव विभोर होकर कलाकारो का उत्साह वर्धन किया गया ।

कोतवाली स्टाफ द्वारा भव्य भण्डारे का भी आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के छोटे बडे सभी लोगो ने भण्डारे के प्रसाद को ग्रहण किया इसीक्रम में गांधी नगर में स्थित श्रीबानगढ देवी मंदिर राजेन्द्र नगर में स्थित श्रीबालाजी महाराज मंदिर रफी नगर के जानकी मंदिर पटेल नगर आजाद नगर सुभाष नगर आदि मोहल्लो में श्रीकृष्ण भगवान की मनमोह झांकिया सजायी गयी वही झिलाही बाजार बल्लीपुर अधियारी बाजर आदि जगहो पर भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हषोल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर सीओ राजेश कुमार सिह डीपीआरओ लालजी दूबे गोण्डा सांसद प्रतिनिधि राजेश सिह, क्षेत्रीय विधायक रमापति शास्त्री, वेद प्रकाश , जनार्दन तिवारी, बाबू लाल शास्त्री, चेयर मैन दुर्गेश सोनी, सभासद वैभव सिह राजेश मौर्या, प्रेम चंद चौहान, अधिवक्ता सीके पाठक, भास्कर शुक्ल, ग्राम प्रधान राहुल सिह, विजय चौहान ,राहुल शुक्ला, अवधेश उपाघ्याय, अतुल पान्डेय आदि लोग मौजूद रहे ।