/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1646117993467840.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1646117993467840.png StreetBuzz *सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध तीन किशोर अपचारियों की प्राधिकरण कर रहा निःशुल्क पैरवी* Kannuaj
*सम्प्रेक्षण गृह में निरूद्ध तीन किशोर अपचारियों की प्राधिकरण कर रहा निःशुल्क पैरवी*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष चन्द्रोदय कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन एवं दिशा निर्देशन में लवली जायसवाल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज द्वारा आज बाल संप्रेक्षण गृह याकूतगंज फर्रुखाबाद का निरीक्षण विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया। निरीक्षण के दौरान केयर टेकर/प्रभारी अधीक्षक राजकुमार, श्री दिलीप सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर गौरव व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गजराज उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान वर्तमान में बाल संप्रेक्षण गृह फर्रुखाबाद में जनपद कन्नौज के कुल 11 किशोर अपचारी निरूद्ध पाये गये। प्रभारी अधीक्षक एवं किशोर अपचारियों द्वारा बताया गया कि उन्हें वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाता है।

किशोर अपचारियों को निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में बतातें हुये उनकों उनके वाद की पैरवी हेतु अधिवक्ता होने अथवा न होने के विषय की जानकारी ली गयी। 08 अपचारियों द्वारा बताया गया कि उनके मामलों की पैरवी उनके निजी अधिवक्ता द्वारा की जा रही है। 03 किशोर अपचारी के मामले की निःशुल्क पैरवी सचिव प्राधिकरण के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता अहमद हसन हासमी द्वारा की जा रही है।

सम्प्रेक्षण गृह में सभी किशोर आपचारी स्वस्थ पाये गये। किशोरों द्वारा बताया गया कि चिकित्सको द्वारा माह में 4 बार उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है किशोरो द्वारा अध्यापन कार्य के लिये किसी शिक्षक का संस्था में न आने की समस्या बताते हुये कक्षा 09 व कक्षा 10 के किशोरो के लिये विषयानुसार शिक्षक संस्था में नियुक्त कराने किया गया। सचिव द्वारा किशोर अपचारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों से अवगत कराते हुये बताया गया कि यदि कोई अपचारी जिसके मामले की पैरवी हेतु कोई पैरोकार नही है तो प्रभारी अधीक्षक के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजे तथा साथ ही साथ किशोर अपचारियों को बालकों के कानूनी अधिकार के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी।

निरीक्षण दौरान संप्रेक्षण गृह के शौचालय एवं भोजनालय में गन्दगी पायी गयी जिस पर सचिव द्वारा प्रभारी अधीक्षक को किशोरो को निजी स्वच्छता एवं हाइजिन को ध्यान में रखते हुये सम्पूर्ण परिसर में उचित साफ सफाई की व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा किशोर अपचारियों को पॉक्सों एक्ट किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। विधिक जागरूकता शिविर के कम में तहसील छिबरामऊ में पराविधिक स्वयं सेवक सीमा बानो, चित्रांगना, साजिब एवं मोशमीन बेगम द्वारा जनमानस को लघु आपराधिक वादो के निस्तारण हेतु दिनांक 11.09.2024 से दिनांक 19.09.2024 तक जिला न्यायालय में लगने वाली विशेष लोक अदालत एवं दिनांक 14 सितम्बर 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे जगरूक करते हुये एल०ए०डी०सी०एस० की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।

*कन्नौज जिले में पहले फेज में लगभग 300 घरों में कनेक्शन देकर गैस की सप्लाई हुई शुरू*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला उद्योग बंधु की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि जनपद में पहले फेज में लगभग 300 घरों में कनेक्शन देकर गैस की सप्लाई शुरू कर दी गई है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी को पाइपलाइन बिछाकर गैस कनेक्शन देने की जिम्मेदारी दी गई है।जल्द ही कन्नौज शहर के अन्य घरों में भी पाइपलाइन के माध्यम लोगों को गैस मिलना प्रारम्भ हो जायेगी। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए की शहर में विजित कर और बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर पाइप लाइन गैस से होने वाले फायदों को बताएं।

डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा बन रहे इत्र पार्क में प्लॉट के लिए विंडो ओपन कर दिया गया है। इच्छुक लोग प्लॉट लेकर औद्योगिक क्षेत्र में कार्य शुरू कर सकते हैं। भारत सरकार भी औद्योगिक गलियारा पर विशेष फोकस कर रही है। जो लोग इंटर नेशनल मार्केट में कुछ करना चाहते हैं, वह लोग इत्र उद्योग में कुछ अच्छा कर सकते हैं। कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के नजदीक बसे पैथाना और वलनापुर गांव की जमीन पर बने इत्र पार्क के शुरू होने से इत्र उद्योग का बढ़ावा होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

डीएम शुक्ल ने कहा कि कोई भी औद्योगिक विद्युत कनेक्शन का कार्य लंबित नही रहना चाहिये। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये, समयसीमा का विशेष ध्यान दिया जाये। कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत अनिवार्य रुप से सभी का रजिस्ट्रेशन हो जाना चाहिये। कहा कि लाखन तिराहे के पास फैले तारो के मकड़जाल को पंचिंग किया जाये। गुरसहायगंज में सप्ताहिक बंदी का अनुपालन न करने वाले को चिन्हित कर नोटिस जारी की जाये।

उन्होने एस0टी0पी0 के संचालन की जानकारी लेते हुये शीघ्र संचालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही गुरसहायगंज बस स्टैण्ड प्रारम्भ होने जा रहा है, जिससे लोगो को यातायात सुविधा सुगम होगी। कहा कि उद्योग लगाने एवं उद्योग क्षेत्र में किसी प्रकार की समस्या आती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 स्मृति मिश्रा, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं व्यापारीबंधु उपस्थित रहे।

बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक मासूम की मौत, चार घायल

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में बारिश के दौरान एक कच्चे मकान की दीवार अचानक गिरने से चार मासूम बच्चे मलवे में दब गये। ग्रामीणों और परिजनों की कड़ी मशक्कत के बाद मलवे से किसी प्रकार बच्चो को बाहर निकाला गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु लाये जाने के दौरान एक 18 माह के मासूम की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक तिर्वा कोतवाली के चंदियापुर गांव निवासी निसार अली की 5 वर्षीय बेटी खुशनुमा,3 वर्षीय बेटा अली हुसैन, चार वर्षीय अली मदार के अलावा 18 माह का मदार हुसैन अपने घर पर खेल रहे थे। इसी दौरान बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार अचानक तेज आवाज के साथ ढह गई। तेज आवाज के कारण घर के दूसरे हिस्से में मौजूद परिजन और आसपास के ग्रामीण भी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। मकान की गिरी दीवार के मलवे में दवे बच्चों की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में मासूम बच्चों को बचाने के लिये परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी कड़ी मशक्कत करते हुये मलवे में दबे बच्चों को बाहर निकाला। उपचार के लिये मासूमों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा लाया गया। यहां उपचार के दौरान डाक्टरों ने 18 माह के मदार हुसैन को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं तीन अन्य मासूमों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी था।

मामले की सूचना पर तिर्वा एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार अवनीश कुमार तिर्वा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि, पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।

लाखों रुपए कीमत के फोन पुलिस ने किए बरामद

पंकज कुमार श्रीवास्तव , कन्नौज।शहर के रिजर्व पुलिस लाइन स्तिथ बने सभागार में कन्नौज पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाखों रुपए कीमत के बरामद हुए करीब 71 स्मार्टफोन फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द कर दिए हैं।इससे जिले के कप्तान की खूब चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।वही जनवरी से अब तक कुल तीन सैकड़ा से अधिक फोन को बरामद किया जा चुका हैं।

जनपद कन्नौज की रिजर्व पुलिस लाइन में बने सभागार में पुलिस ने खुलासा किया। जहां विगत वर्षों पूर्व में खोए हुए फोन को बरामद कर उनके मालिकों सुपुर्द किया गया। इस दौरान एसपी अमित कुमार आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया है कि आज साइबर थाना कन्नौज टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुए 71 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

इनकी विभिन्न शिकायते प्राप्त हुई थी।इसमें सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीआईईआर) पोर्टल के माध्यम से टीम ने इसकी रिकवरी की।इस बरामद 71 फोन की अनुमानित कीमत लगभग चौदह लाख रूपये हैं।इसके बाद स्मार्टफोन के मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया हैं।इसके साथ जनवरी से लेकर अब तक कुल 311 मोबाइल फोन को बरामद किया जा चुका है।जिनकी कुल कीमत करीबन 54 लाख रूपये हैं।

साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ते बिगड़ते बचा, पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज में आज साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ते बिगड़ते बचा। यहां एक अराजक तत्व ने देर रात ईमाम चौक पर भगवा झंडा फहरा दिया। सुबह जब स्थानीय लोग सोकर उठे तो झंडा देख लोगों में आक्रोश पनपने लगा। भीड़ इकट्ठा होकर हंगामा करने लगी तो पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। साम्प्रदायिक तनाव बढ़ता देख पुलिस बिना देरी किये मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। ईमाम चौक पर अराजक तत्व की झंडा लगाते वीडियो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।  
        
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरउवैश टोला के लोग आज जब सुबह उठकर बाहर आये तो मोहल्ले के ईमाम चौक पर एक भगवा झंडा लगा हुआ था। स्थानीय लोगों ने जब मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों कि रिकॉर्डिंग देखी तो पास का ही रहने वाला युवक अवि झंडा लगाता हुआ दिखाई दिया। अराजक अवि कि इस हरकत पर ईमाम चौक के पास थोड़ी देरी में भारी भीड़ जमा हो गयी और हंगामा करने लगी। साम्प्रदायिक तनाव कि सूचना मिलते ही कोतवाल जेपी शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी अवि इससे पहले भी माहौल खराब करने वाली करतूत कर चुका है।     

ईमाम चौक पर झंडा लगने के बाद इत्र नगरी का साम्प्रदायिक तनाव बिगड़ता देख पुलिस ने मामले में बिना देरी किये कार्यवाही करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सदर कमलेश कुमार का कहना है कि साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
र्निविवाद विरासत अभियान के सफल संचालन के संबंध में बैठक हुई बैठक, डीएम ने दिए निर्देश

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में वर्चुअल संवाद के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार के साथ र्निविवाद वरासत अभियान के सफल संचालन के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया। आयोजित बैठक के दौरान कहा कि राजस्व अभिलेखों को अद्यतन रखने तथा वरासत के मामलों को समयान्तर्गत निस्तारण हेतु शासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राजस्व प्रशासन के द्वारा र्निविवाद उत्तराधिकारों के नाम खतौनियों में दर्ज करने हेतु दिनांक 16 अगस्त 2024 से दिनांक 16 अक्टूबर 2024 तक दो माह का विशेष अभियान चलाया जाए।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि इस अभियान के तहत दिनांक 16-31 अगस्त 2024 तक सभी लेखपाल, कानून-गो अपने क्षेत्र में जाकर र्निविवाद वरासत अभियान का प्रचार-प्रसार तथा खतौनियों का पढ़ा जाना व लेखपाल द्वारा वरासत दर्ज कराने के लिये प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें आनलाइन भरे जाने की कार्यवाही की जायेगी। इसी कडी में दिनांक 01-15 सितम्बर 2024 तक आनलाइन प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच एवं दिनांक 16-30 सितम्बर 2024 तक राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच पूर्ण कर आदेश पारित करना तथा इसके पश्चात् खतौनियों की प्रविष्टियों को भूलेख साफ्टवेयर पर अंकित करने की कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान की समाप्ति पर प्रत्येक लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार, तथा उपजिलाधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त किया जायेगा, कि उनके क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित राजस्व ग्रामों में र्निविवाद उत्ताधिकारी का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से अवशेष नही है। कहा कि इस तथ्य की भी जांच करायी जायेगी, कि र्निविवाद उत्तराधिकारी का कोई भी प्रकरण दर्ज होने से बचा नही है। यदि जांच में यह पाया जाता है कि किसी ग्राम पंचायत में संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक के द्वारा अविवादित वरासत बिना किसी समुचित कारण के दर्ज नही की गई है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने तहसील छिबरामऊ एंव तिर्वा में धारा-34 के अधिक मुकदमें लंबित होने की दशा में नाराजगी प्रकट करते हुये निर्देश दिये कि लंबित मुकदमों को यथाशीघ्र निस्तारित किया जाये। उन्होनें तहसील कन्नौज व तिर्वा में एग्रीस्टैक की स्थिति खराब होने पर नाराजगी प्रकट की। कहा कि हाउस टू हाउस सर्वे जो किया जाना है, बीएलओ, सुपरवाइजर से बोल दिया जाये। कहा कि समाधान दिवसों एवं आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का क्वालिटी डिस्पोजल किया जाये।

बारिश से गिरा जर्जर मकान, बुजुर्ग सहित चार मवेशियों की मौत

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले मे जानवरों की रखवाली करने को जर्जर मकान में सो रहे एक ग्रामीण किसान की बारिश के कारण जर्जर मकान अचानक ढह जाने से मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के निकट मरहाला तिराहे पर स्थित एक मकान जो बारिश के कारण बेहद जर्जर हालत में था। यहां गुरुवार की रात गांव के निवासी रामअवतार अपने जानवरों की देखरेख के कारण सोये हुये थे। जबकि अन्य परिजन गांव स्थित दूसरे मकान में थे। साढ़े 12 बजे के करीब अचानक तेज आवाज के साथ जर्जर मकान ढह गया।

रत में तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण अनहोनी घटना की आशंका पर मौके की ओर दौड़ पड़े। बारिश के कारण जर्जर मकान गिरा देख ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुये राम अवतार के परिजनों को भी सूचना दी।

इस दौरान ग्रामीणों में बचाव और राहत कार्य भी शुरू कर दिया।

जर्जर मकान का मलवा हटाये जाने के दौरान उसमें दबे रामअवतार को जब बाहर निकाला गया, तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। इस दौरान ग्रामीण की चार पालतू बकरियों की भी मौत हुई है।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

परिजनों का कहना था, कि मृतक जानवरों की देखरेख के कारण यहां लेटा करते थे, जबकि उनको कई बार मना भी किया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

कन्नौज कांड के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर हुई बुलडोजर की कार्यवाही

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज में नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी की मुश्किलें अब और बढ़ने लगी हैं। न्यायालय में पीड़ित लड़की द्वारा दिये गये बयान के बाद जहां रेप के आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव यहां इस समय जेल में हैं।

वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख के एक रिश्तेदार के कोल्ड पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया।

आपको बताते चलें कि रेप के मामले में आरोपी नवाब सिंह यादव की प्रशासन इस समय अवैध संपत्तियों की जांच में लगा हुआ है। इतना ही नहीं अगर नबाब की उनसे जुड़े किसी व्यक्ति के कारोबार में अवैध हिस्सेदारी भी है, उस पर भी प्रशासन की निगाहें अब टेढ़ी हो चुकी हैं।

गुरुवार को तिर्वा तहसील प्रशासन एसडीएम अशोक कुमार, सीओ प्रियंका वाजपेई, ठठिया थाना प्रभारी अरुण चौधरी, सहित राजस्व टीम और पुलिस बल ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव स्थित बांके बिहारी कोल्ड स्टोर पर पर पहुंचा। जिसके बाद यहां कोल्ड की 450 वर्ग मीटर में अवैध रूप से बनी कोल्ड स्टोर की बाउंड्रीवॉल को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया। कोल्ड स्टोरेज़ अरविंद यादव पुत्र राजाराम का है।

यह अलग बात है, कि कन्नौज रेप कांड के मामले में अरविंद का कोई रोल नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अरविंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख के रिश्तेदार हैं, इसके अलावा नबाब के भाई नीलू यादव के साले हैं।

अधिकारियों के मुताबिक बीती 10 अगस्त को प्रशासन ने कोल्ड मालिक को नोटिस भी भेजा था। प्रशासन का दावा था कि, कोल्ड की बाउंड्री वॉल सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है। नाता दें कि इस कोल्ड की कमाई से पूर्व ब्लॉक प्रमुख का जुड़ाव भी होना पाया गया है। प्रशासन ने उपरोक्त कारण से ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर कोल्ड स्टोर की अवैध बाउंड्री वॉल को जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया। प्रशासन की उपरोक्त कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।वहीं पुलिस बल भी मौजूद था।

उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया अरविंद पुत्र राजाराम है निवासी बलनापुर के है। उनके द्वारा कोल्ड स्टोरेज बनाया गया है। बांकेबिहारी कोल्ड स्टोरेज है ंजो ऊसर की जमीन थी 45 वर्ग मीटर मतलब 450 वर्गमीटर जिसमें इनके द्वारा बाउंड्रीवाल बना ली गयी। जिसके सम्बन्ध में कब्जा हटाने की 7 दिन की नोटिस दी गई थी जिससे कब्जा हटा लिया जाये लेकिन इनके द्वारा कोई कब्जा नही हटाया गया। 22 तारीख तक कब्जा हटाने की नोटिस दी गयी थी और जिसको लेकर कार्यवाही चल रही है। उनके रिश्तेदार बताये जाते है उनके छोटे भाई के साले है। पहले भी लेखपाल द्वारा कब्जा हटाये जाने की बात कही गयी थी जिसके बाद मेरे द्वारा नोटिस चस्पा किया गया था।

चार बच्चियों के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप‚ जांच में मामला निकला संदिग्ध

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में चार बच्चियों के अपहरण के मामले से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गयी। बच्चियों के परिजनों ने बताया कि तीन युवकों ने चाकू दिखाकर उन्हें डराते और धमकाते हुए ऑटो में बैठाकर किडनेप करते हुए यहां तक लाये‚  जिसमें एक बच्ची ने लोहे की कील से हमला कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकलीं।


घटना की जानकारी होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई लेकिन जो पुलिस जांच में सच सामने आया उसको सुनकर हर कोई चौंक गया। हालांकि पुलिस पूरा मामला संदिग्ध मानते हुए आगे की जांच में जुटी है।

आपको बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर शाम चार बच्चियों के अपहरण के प्रयास की सूचना से हड़कंप मच गया। बच्चियों के परिजनों के मुताबिक उन्हे तीन युवकों ने चाकू दिखाकर ऑटो में बिठा लिया और ले जाने लगे। रास्ते में एक जगह उन्हे रोक कर दो युवक गाड़ी में पेट्रोल भराने चले गए तो एक छात्रा ने लोहे को कील उठाकर ऑटो चालक के साथी के पैर में वार किया और छात्राएं वहां से भाग निकलीं।

वहीं छात्राओं ने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो परिजन कोतवाली पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। अब तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है। बच्चियों के परिजन ने बताया कि उसकी तीन भतीजी है‚  इसमें  उसकी भतीजी साधना, अनन्या व उसकी चचेरी बहन आराध्या कक्षा चार की छात्रा हैं। जबकि उसकी भतीजी वैष्णवी कक्षा एक की छात्रा है।

जिनको घर आते समय रास्ते में एक ऑटो चालक व उसके दो साथियों ने चाकू दिखा कर उन्हें बालापीर मोहल्ले के पास से ऑटो में बैठा लिया। ऑटो चालक चारों छात्राओं को सरायमीरा की ओर ले जा रहा था। तभी सदर ब्लॉक के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने कबाड़ी की दुकान पर ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ छात्राओं के साथ उतार दिया। और पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने चला गया। इसी बीच एक छात्रा ने लोहे को कील उठाकर ऑटो चालक के साथी के पैर में वार किया और छात्राएं वहां से भाग निकली।


यह देख ऑटो चालक और उसके साथी पेट्रोल पंप से फरार हो गए। छात्राओं के परिजनों को जब मामले की जानकारी हुई। तो पेट्रोल पंप पर छात्राओं के परिजनों और रिश्तेदारों का जमावड़ा लग गया। परिजनों ने छात्राओं को सदर कोतवाली ले जाकर अपहरण की तहरीर दी है। इस दौरान देर रात तक कोतवाली में भी छात्राओं के परिजन और रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा रहा।

*पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध‚  खंगाले सीसीटीवी*

चार बच्चियों के अपहरण के प्रयास की सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रिय हुई। अभी तक मामले की जांच पड़ताल में यह बात सामने आया कि जिस दुकान पर बच्चियों ने आने की बात बताई है वहां वह आई ही नहीं हैं। आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं।

सीसीटीवी में बच्चियां तिर्वा क्रासिंग की ओर से पैदल आती दिखी हैं। पूरे मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज कमलेश कुमार ने बताया कि देखिए इसमें बताया गया कि बालापीर के पास से एक टेंपो में चार बच्चियों को जो बैठाकर तीन लोग अज्ञात जो है ले आए है‚ और जहां पर मै खड़ा हॅूं यह जो कचहरी के सामने जो है एक जावेद असलम की कबाड़ी की दुकान है ।

जिसमें ला करके उनको बंधक बनाया गया यहां पर वह बच्चियां जो है छुड़ाकर उनसे भागी। ऐसा तथ्य जो है मीडिया में और अन्य सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ‚ तत्काल इसकी सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई कोतवाली कन्नौज की और इसमें सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें बच्चे जो है सरायमीरा तिर्वा क्रासिंग की ओर से स्वयं चलते हुए आ रहे है‚ इस दुकान पर बच्चों के न आने के पूरे साक्ष्य पाये गये। यह यहां पर नही आये है‚ सीसीटीवी कैमरे में सारी चीजें दिखाई दे रही है। यह बच्चे तिर्वा क्रासिंग की तरफ से आ रहे है‚ साथ ही साथ बालापीर से किसी भी ऑटो में बैठने के साक्ष्य नहीं दिखाई दे रहे है।

इसमें आगे भी जांच की जा रही है‚ कि आखिर इसके पीछे क्या रीजन है। किसी तरह से मतलब दुकान का नाम प्रकाश में आया कि यहां पर बच्चों को कैद किया गया था। आगे भी जांच की जा रही है। शीघ्र ही पूरे प्रकरण में जो भी कॉन्सपिरेसी होगी अगर किसी प्रकार की तो उसका जो है अनावरण करके कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा जो है  विधिक कार्यवाही की जायेगी।

अभी जो सीसीटीवी देखें गए है उसके हिसाब से घटना संदिग्ध लग रही है।
मां बेटी का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, कानपुर से खड़नी जाते समय स्कार्पियो ने मारी थी टक्कर

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज। कानपुर से परिवार के साथ स्कूटी पर सवार होकर पैतृक गांव खड़नी जाते समय कार की टक्कर से मां बेटी की मौत हो गई। बुधवार को शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और सांत्वना देने वालों का ताता लग गया।
खड़नी गांव निवासी नन्नू राजा पुत्र गंगाराम चौरसिया पिछले 8 वर्षों से परिवार के साथ कानपुर के सिविल लाइन में मकान बनाकर रहते हैं। और परचून की दुकान से परिवार का भरण पोषण करते हैं।

मंगलवार को स्कूटी पर सवार होकर 36 वर्षीय पत्नी सुधा देवी, 13 वर्षी पुत्री नैंसी, एवं पुत्र बासू के साथ कानपुर से पैतृक गांव जा रहे थे। तभी हाईवे पर हरदोई कट के पास बेकाबू कार ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नैंसी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अन्य घायलों को कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मां सुघा ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के उपरांत बुधवार को मां बेटी का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और जानकारी होते ही क्षेत्र से सैकड़ो लोग मृतक परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे सपा नेता अश्वनी प्रताप सिंह उर्फ दीपू चौहान ने गांव पहुंचकर घटना पर दुख व्यक्त व्यक्त किया है। नन्नू राजा एवं बेटे बासू का इलाज चल रहा है।

परिजनों के अनुसार दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी होते ही क्षेत्र से सैकड़ों लोग मृतक परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे सपा नेता अश्वनी प्रताप सिंह उर्फ दीपू चौहान ने गांव पहुंचकर घटना पर दुख व्यक्त किया।