अयोध्या में रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम
अयोध्या। अयोध्या जनपद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान लोगो ने जगह जगह श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर झांकी सजाई और विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया और सामूहिक भोज का भी आयोजन किया । सोहावल छेत्र के रतनपुर गांव में समाजसेवी राजेश यादव के आवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी लोगो ने सामूहिक रूप से आपस में मिलजुल करके भव्य आयोजन करके मौजूद भारी संख्या में लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर झांकी सजाई गई थी और नन्हे मुन्हे बच्चों ने बहुत ही आकर्षक ढंग से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया ।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कृष्ण का रोल बेबी यादव ने राधा का रोल साक्षी ने रूक्मणी का रोल शिल्पी ने वासुदेव का रोल दीपोत्सव जागरण अखबार के संपादक वरिष्ठ पत्रकार अमित यादव ने सुदामा का रोल अभय यादव ने तथा दरबारी का रोल चंचल शर्मा अमित यादव और महेश ने बहुत ही अच्छे तरीके से करके मौजूद सभी दर्शकों और भक्तो को मंत्र मुग्ध कर दिया । इस दौरान बड़ागांव निवासी वरिष्ठ कथा वाचक आचार्य अर्जुन तिवारी समेत अन्य कई प्रबुधजनो द्वारा बहुत ही आकर्षक ढंग से भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया जिससे मौजूद सभी भक्त काफी गदगद दिखाई दिए ।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक राजेश यादव विजय यादव संदीप यादव बबलू शर्मा आशुतोष शुक्ला कुलदीप यादव शिवकुमार यादव प्रमोद यादव रिंकू दिनेश यादव कामता प्रसाद यादव दीपक तिवारी गुड्डू यादव सोनू यादव शिव शंकर शुक्ला बाल्मिकी शर्मा अमित यादव चंचल शर्मा भोंदू शर्मा सुधीर शर्मा डॉक्टर जितेंद्र यादव बबलू आनंद यादव संतराम यादव गोलू यादव प्रिंस यादव लल्लू यादव रामनरेश यादव सतीश शर्मा राजकुमार यादव राहुल यादव राजित राम जय शर्मा अंकित यादव रामदेव यादव चंद्रशेखर यादव बी डी सी घनश्याम सुनील यादव राममिलन यादव रामकिशन यादव सर्वजीत यादव भभुति कश्यप अमन यादव अज्जू यादव पुष्कर शर्मा विष्णु शर्मा अभय यादव आनंद यादव सुमित निपेन्द्र तिवारी पिंकू उत्कर्ष यादव आदित्य यादव संजय यादव महेश कुमार आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
रतनपुर गांव में ही पूर्व की तरह से इस बार भी समाजसेवी राजितराम यादव के भी आवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से और काफी हषोर्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान समाजसेवी राजित राम यादव ने मौजूद थे भक्तो को प्रसाद वितरित करवाया।
Aug 27 2024, 19:35