नोएडा बनी ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी में जन्माष्टमी का भव्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन,रखी गई दही हांडी की प्रतियोगिता
पूरे देश में जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. जन्माष्टमी के अवसर पर नोएडा सेक्टर 107 में बनी ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी में शरणम सनातन धर्म मंदिर समिति ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां राधा-कृष्ण बनकर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए और भगवान श्रीकृष्ण के किरदारों को मंच पर सबके सामने रखा. इसके साथ ही गगन राठौड़ समूह ने भजन संध्या की प्रस्तुति की.
इस अवसर पर सोसाइटी मैं स्थित मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया, लड्डू गोपाल जी का भव्य आकर्षक झूला श्रद्धा और उत्साह के साथ सजाया गया. इस मौके पर दही हांडी मतलब मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी रखी गई थी, महिलाओं और पुरुषों की गोविन्दा टोलियां अलग-अलग दही हांडी प्रतियोगिता में शामिल हुई और सफलतापूर्वक मटकी फोड़कर का पुरस्कार जीता.
1 महीने से चल रही थी तैयारी
इस मौके पर खाने-पीने और शॉपिंग स्टॉल की व्यवस्था भी की गई थी. कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग श्री कृष्ण की भक्ति में तब और लीन हो गए जब प्रसिद्ध भजन गायक गगन राठौर ने अत्यंत भावपूर्ण भजन संध्या को सबके सामने प्रस्तुत किया.
सोसाइटी के लोगों में जन्माष्टमी के उत्सव का यह उत्साह सिर्फ श्री कृष्ण के जन्म दिवस पर ही नहीं दिखाई दिया बल्कि पिछले 1 महीने से इस दिन को सफल बनाने के लिए और श्री कृष्ण के जीवन के हर पहलु को सब के सामने रख, भक्ति में लीन होने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही थी. करीब डेढ़ सौ बच्चे अपनी पढ़ाई से समय निकालकर इस महा पर्व का हिस्सा बनने के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे थे.
कार्यक्रम का अहम मकसद
शरणम सनातन धर्म मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों के मुताबिक जन्माष्टमी के मौके पर इस भव्य कार्यक्रम का अहम मकसद आजकल की युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जोड़ने की एक कोशिश थी. बच्चों को अपने संस्कारों के बारे में जानकारी हो और साथ ही ऐसे कार्यक्रमों से सोसाइटी के अंदर एकता पैदा होती है. ऐसे कार्यक्रमों में काफी तादात में सोसाइटी के लोग इकट्ठा होते हैं.
कई वर्षों से करते आ रहे आयोजन
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता शरणम सनातन धर्म मंदिर समिति के महासचिव अभिषेक मितल ने बताया, इस कार्यक्रम की तैयारी में सोसाइटी के पचास से अधिक लोग पिछले एक महीने से दिन रात लगे हुए थे. उन्होंने बताया कि वे यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से लगातार कर रहे हैं और अगले वर्ष उनकी योजना दही हांडी की महानगर स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने की है. इस अवसर पर हमने कई निवासियों से बात की सभी निवासी अत्यधिक खुश एवं उत्साहित दिखाई दिए.
















Aug 27 2024, 12:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k