/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz ब्लाक बलहा पर 30 अगस्त को आयोजित होगा रोज़गार मेला Bahraich1
Bahraich1

Aug 25 2024, 19:19

ब्लाक बलहा पर 30 अगस्त को आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विकास खण्ड बलहा के सभागार में 30 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 03 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में यंग इण्डिया द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 12,500=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 तथा पशुपति नाथ वायो टेक्नालॉजी, प्रा.लि. द्वारा द्वारा सेल्स रिप्रजेंटेटिव के 40 पद हेतु रू. 9,500/-मासिक वेतन पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 30 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे ब्लाक मुख्यालय बलहा पर उपस्थित होना होगा।

Bahraich1

Aug 25 2024, 19:08

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनायी गयी

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती मनायी गयी । इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ,प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महासचिव हामिद जाफर मीसम व महानगर उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू बिंधेश्वरी प्रसाद मंडल एक भारतीय राजनेता थे जो भारतीय संसद के सदस्य, बिहार के मुख्यमंत्री और मंडल आयोग (अन्य पिछड़ा वर्ग) के निमार्ता व अध्यक्ष रहे। बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था । उन्होंने कहा कि जाने-माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रासबिहारी मंडल व श्रीमती स्वर्गीय सीतावती मंडल की सातवीं संतान थे। इनका बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा के मुरहो गांव में बीता,भारत सरकार द्वारा गठित दूसरा पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्षता बी.पी. मंडल ने ही की थी, इसलिए आयोग को मंडल कमीशन के नाम से भी जाना जाता है।

मंडल कमीशन की कई सिफारिशों में से एक अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में 27% आरक्षण देना भी था। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, डा घनश्याम यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, अक्षत श्रीवास्तव, जिला सचिव गौरव पांडे, जे पी यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जयसवाल, सुरेंद्र यादव, बब्बन प्रधान, छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा, केशवराम कोरी, असलम खान, राम भवन यादव, प्रवीण राठौर इत्यादि लोग मौजूद थे ।

Bahraich1

Aug 25 2024, 19:06

स्थानान्तरित सीडीओ को दी गयी भावभीनी विदाई

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विकास भवन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर को भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी, डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर, डीडीओ राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, डीपीआरओ राघवेन्द्र दिवेद्वी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्थानान्तरित सीडीओ को पुष्प गुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि अनुशासित और सकारात्मक सोच रखने वाली अधिकारी के तौर पर रम्या आर को याद रखा जायेगा। डीएम ने कहा कि स्थानान्तरित सीडीओ की एक खूबी यह भी थी कि सरकारी कार्यों के साथ सामाजिक सरोकार के अन्य कामों को भी पूरी संजीदगी के साथ अन्जाम देती थीं। डीएम ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा भारत संकल्प यात्रा तथा सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान रम्या आर ने सौपे गये उत्तरदायित्वों का निर्वहन बखूबी किया गया। समारोह को डीएफओ कतर्निया, डीडीओ, उपायुक्त मनरेगा, डीपीआरओ, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, बीडीओ फखरपुर व महसी सहित अन्य वक्ताओं ने निवर्तमान सीडीओ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान सीडीओ रम्या आर ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनपद बहराइच को वह हमेशा याद रखेंगी। जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में एक टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए उन्होंने सभी सहयोगी अधिकारियों की सराहना की। विदाई समारोह का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया।

Bahraich1

Aug 25 2024, 19:05

बहराइच: दबंगों ने ग्रामीण पर ढाया कहर, हथौड़े से तोड़कर गिराया शौचालय

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के असवा मोहम्मदपुर गांव में आबादी की जमीन पर एक ग्रामीण के बने प्रसाधन को दबंगों ने हथौड़े से तोड़कर गिरा दिया। पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर मामले को शांत कर दिया। पीड़ित ने एसपी से मामले में केस दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है।

मटेरा थाना अंतर्गत असवा मोहम्मदपुर गांव में आबादी की जमीन है। जिस पर मौकूलाल पुत्र मंगल प्रसाद ने कई वर्ष पूर्व प्रसाधन का निर्माण करवा लिया था। इस आबादी की जमीन पर एक ही परिवार के सुशील, वीरेंद्र, ननकू, समर समेत अन्य अपना दावा करते हैं। सभी दबंगई करते हुए लाठी डंडे से लैस होकर रात में पहुंच गए। दबंगों ने हथौड़े और अन्य वस्तु से प्रहार कर प्रसाधन को गिरा दिया।

पीड़ित ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन मटेरा थाने की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। देखते ही देखते दबंग लोगों ने लाठी डंडे के बल पर शौचालय भवन को तोड़कर जमीं जोंद कर दिया। पीड़ित ने थाने में वीडियो देकर केस दर्ज करने की मांग की तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विवादित जमीन पर शौचालय बना था। जिस पर दोनों पक्ष में शांति भंग की कार्रवाई की गई है।

Bahraich1

Aug 25 2024, 19:04

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक, ड्रोन में हुए कैद, 2 माह में 7 को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सदर रेंज के विभिन्न गांव में भेड़ियों का आतंक है। भेड़ियों ने अब तक सात लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए पांच जिलों की वन विभाग की टीम के साथ जिले के 16 अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में उनके इंसानी खून के आदी होने की आशंका जताई जा रही है।

बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज में बीते दो माह से भेड़िए आतंक मचाए हुए है। हरदी थाना क्षेत्र के लगभग 30 गांवों में भेड़ियों का हमला जारी है। किसी न किसी गांव में भेड़िए हमला कर बच्चों को निवाला बना रह है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए जिले के वन विभाग की टीम विफल रही तो पड़ोस के गोंडा, श्रावस्ती जिले के वन कर्मियों की भी मदद ली, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है। सप्ताह में एक या दो हमले भेड़िए के हो रहे हैं।

भेड़िए के हमले में जहां बड़े और छोटे लोग घायल हो रहे हैं तो वहीं बच्चों की जान जा रही है। निरंतर हो रहे भेड़िए के हमलों से उसके मानव खून के आदी होने की संभावना बन गई है। इसको देखते हुए बाराबंकी, लखनऊ की वन विभाग की टीम को भी निगरानी और भेड़िया को पकड़ने के लिए लगा दिया गया है।

पूर्व में जिले के कतर्नियाघाट में डीएफओ रहे आकाशदीप बधावन को भी बाराबंकी से बुलाया है। वहीं जिलाधिकारी मोनिका रानी ने डीडीओ, डीपीआरओ, एसडीएम, दो बीडीओ समेत 16 अधिकारियों की टीम को अलग से निगरानी में लगाया है। यह सभी सिफ्ट के साथ ड्यूटी करेंगे।

महसी तहसील क्षेत्र में 10 मार्च से भेड़िए का हमला शुरू हुआ। पहला शिकार मिश्रण पुरवा गांव निवासी बालिका बनी। उसके बाद से 23 मार्च, 17 जुलाई, 27 जुलाई, तीन अगस्त, 17 अगस्त और 22 अगस्त को भेड़िया ने हमला कर बच्चों को निवाला बना लिया। इसके अलावा हमलों में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

ड्रोन में कैद हुआ झुंड, विधायक भी लगा रहे चौपाल

वन विभाग की ओर से लगाए गए ड्रोन में एकसाथ चार से पांच भेड़िया जाते दिख रहे हैं। लेकिन पकड़ में नहीं आए। वहीं भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह रात भर ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

निरंतर चल रही कंबिग, सफलता भी मिली

भेड़िया प्रभावित गांव में वन विभाग पूरी तरह मुस्तैद है। अब तक तीन भेड़िया पकड़े भी जा चुके हैं। अन्य को पकड़ने और ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निरंतर ड्यूटी जारी है। जल्द ही सफलता मिलेगी। ग्रामीण भी सहयोग करते रहें। खुले में निवास न करें.., अजीत कुमार सिंह डीएफओ।

Bahraich1

Aug 25 2024, 19:03

बहराइच: बीपी मंडल ने पिछड़े और अति पिछड़ों को समाज से जोड़ा, सपा ने मनाई जयंती

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय के पुरोधा व मंडल कमीशन के अध्यक्ष बाबू बिंदेश्वरी प्रसाद (बीपी मंडल) की जयंती सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन कर मनाई गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एड. व संचालन पूर्व महामंत्री डॉ. आशिक अली ने किया।

सर्वप्रथम उपस्थित समस्त नेताओं और पदाधिकारियों ने बीपी मंडल को माल्याणपर्ण करते हुए अपनी-अपनी श्रद्धासुमन व श्रद्धांजलि प्रकट की तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी मे वक्ताओं ने उनके विचारों व योगदानो पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि स्व. बीपी मंडल ने पूरे देश का भ्रमण कर पिछड़ी जातियों के सामजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति की पहचान कर उन्हे समाज की मुख्यधारा मे जोड़ने की प्रबल सिफारिश की।

पिछड़े वर्ग के लोगो को आरक्षण का लाभ दिलाने का श्रेय बीपी मंडल को ही जाता है। बीपी मंडल की अध्यक्षता मे एक आयोग का गठन सन 1978 मे किया गया जिसे मंडल आयोग के नाम से जाना जाता है। भारत के सामाजिक ओर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय मे रिपोर्ट तैयार करने का कार्य इस आयोग के जिम्मे दिया गया और इस आयोग ने अपनी रिपोर्ट सन 1980 मे तैयार कर ली।

इस आयोग ने सरकारी नौकरियों व शिक्षण संस्थान मे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग के लिए 52% आरक्षण की सिफारिश की थी लेकिन वह सिर्फ 27% ही मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मे प्रवेश कर चूके है लेकिन आरक्षण का पूरा लाभ पिछड़ो को आज तक नही मिल सका, वर्तमान भाजपा सरकार सुरुवात से आरक्षण कि प्रबल विरोधी रही है, आज सबसे अहम कोई मुद्दा है तो वह जाति जनगणना करना जिसकी मांग हमारे नेता अखिलेश यादव लोकसभा मे कर रहे है।

गोष्ठी मे जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान, देवेश चंद्र मिश्रा, नंदेश्वर यादव, शैलेश सिंह शैलू, मंजू चौधरी एड०, सीताराम केसरी, सत्यम बाजपेयी, दीपक चौरसिया, पेशकार राव, हरीश वर्मा, आंनद पाठक, अयोध्या प्रसाद यादव, सुनील यादव, जमालुद्दीन खान, मोबिन खान, रिंकू सिंह, राजीत राम यादव, जवाहर यादव, अरुण यादव सहित समस्त पार्टीजन मौजूद रहे।

Bahraich1

Aug 25 2024, 19:02

बहराइच: शिक्षक दिवस पर लखनऊ में धरना देंगे शिक्षामित्र, जानें पूरा मामला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पयागपुर के बैनर तले शिक्षामित्रों की बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में हुई। बैठक में आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले शिक्षा मित्रों के धरना प्रदर्शन में लोगों को बढ़चढ़ हिस्सा लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर में रविवार को आयोजित शिक्षा मित्रों की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता/जिलाध्यक्ष शिव श्याम मिश्रा ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ लगातार धोखा करती आ रही है। सरकार बार-बार कमेटियां गठित करती हैं, जिसकी रिपोर्ट का कुछ अता पता ही नही होता है। महंगाई के इस दौर में मात्र 10 हजार रुपये के अल्प मानदेय पर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्र कष्टमय जीवन जीने को मजबूर है। कहा सरकार के उदासीन रवैये से आहत शिक्षा मित्र 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्थाईकरण एवं समान कार्य समान वेतन जैसी मांगों को लेकर लखनऊ में डेरा डालेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने कहा की शिक्षा मित्रों की यह लड़ाई अब आर पार की होगी।

संगठन के जिला सचिव विनोद तिवारी ने बताया कि विकास क्षेत्र पयागपुर से 4 बसें व एक दर्जन से अधिक छोटे वाहनों से शिक्षा मित्र लखनऊ धरने में प्रतिभाग करेंगे। बैठक में न्याय पंचायत वार लोगों को जिम्मेदारी सौंपते हुये अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की बात कही। महिलाओं की संख्या पर विशेष बल देते हुये शिक्षामित्र कृष्णावती और तारावती कश्यप को लोगों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें धरने में शामिल होने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस अवसर पर शिक्षा मित्र संघ के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, शिक्षामित्र मो0 कादिर राजेंद्र चौधरी, हनुमान यादव, संतोष वर्मा, कमलेश वर्मा, सतीस यादव, योगेंद्र गुप्ता, राम खेलावन, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद गुप्ता, सिद्धनाथ तिवारी, रामदेव, राम धीरज मौर्य, विश्वास कुमार शुक्ला, सीमा सिंह, वेदवती, सहित तमाम शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

Bahraich1

Aug 25 2024, 19:01

बहराइच: उलाहना देना पड़ा महंगा...महिला पर चाकू से हमला, गर्दन काटने का किया प्रयास

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के सेमरी मलमला गांव निवासी एक महिला पर गांव के ही ग्रामीण ने गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिस पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली की पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया है।

कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरी मलमला के मजरा लोनियनपुरवा निवासी रानी कुमारी (22) पत्नी स्वर्गीय अजय कुमार मैं अपने पति के मौत के लिए गांव निवासी राकेश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उलाहना दी। इससे राकेश नाराज हो गया उसने महिला के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

महिला के ससुर गिरवर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला का ऑपरेशन सजन की टीम ने किया। इस मामले में कोतवाल अमितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है, लेकिन अभी तहरीर नहीं मिली है। उप निरीक्षक को जिला अस्पताल भेज कर बयान दर्ज किया गया है, केस भी दर्ज किया जाएगा।

10 दिन में हो चुकी है दो मौत

गांव निवासी राकेश ने महिला पर चाकू से वार किया है। राकेश की बेटी द्रोपदी ने 10 दिन पूर्व फंदा लगाकर जान दे दी थी। राकेश ने बेटी के मौत का जिम्मेदार घायल महिला के पति अजय कुमार को बताते हुए केस दर्ज करवाने की मांग की थी। इससे परेशान अजय कुमार ने इससे मंगलवार को फंदा लगाकर जान दे दी थी।

Bahraich1

Aug 25 2024, 19:00

बहराइच: सिपाही भर्ती परीक्षा,अभ्यर्थियों के लिए नगर पालिका ने बनवाये दो रैन बसेरे

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों की समस्या को देखते हुए नगर पालिका को अस्थाई रन बसेरे बनवाने के निर्देश दिए है। जिसके तहत नगर पालिका की ओर से बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के निकट रैन बसेरा बनवाया गया है।

प्रदेश के साथ जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। इसके लिए जिले के 11 केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए रेल और बस स्टैंड के निकट अभ्यर्थियों की भीड़ रहती है। सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर पालिका परिषद बहराइच की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह को अस्थाई रैन बसेरे बनवाने के निर्देश दिए।

ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में आज थायराइड बसेरा बनवाया गया है। यहां पर नगर पालिका के कर्मचारियों के तैनाती की गई है पानी और प्रसाधन की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि शाम के समय विभिन्न जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को चाय और नाश्ते की भी सुविधा दी जा रही है। ईओ ने बताया कि 31 जुलाई तक सभी रैन बसेरे संचालित रहेंगे।

Bahraich1

Aug 23 2024, 19:16

10 लाथार्थियों को मिलेगी आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूमिका चावला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 अन्तर्गत उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति एवं परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले (10 लाभार्थियों) कारीगरों को आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन का वितरण नि:शुल्क किया जायेगा। सुश्री चावला ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य है।

निर्धारित प्रपत्र पर अपने आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाइट यूपीकेवीआईबी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन अथवा ग्रामोद्योग कार्यालय बहराइच में 05 सितम्बर 2024 तक आफलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन करते समय 01 फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, पासबुक की छाया प्रति की आवश्यकता होगी। आवेदन का प्रारूप कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है तथा मो.न. 9580503159 पर योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।