नगर पालिका सभागार में आयोजित हुआ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भारत-पाक बंटवारे की भयानक त्रासदी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले नागरिकों के सम्मान तथा भयानक त्रासदी का दंश झेलने वाले परिवारों को ढ़ाढस बंधाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद, बहराइच के सभागार में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर वेद प्रकाश अरोड़ा, श्रीमती चन्द्र कान्ता मल्होत्रा, सुशील कुमार भल्ला, सुमित खन्ना, डॉ संगीता मेहता, राजेन्द्र सिंह व नरेन्द्र कौर को अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व ईओ नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह ने मोमेन्टो व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभाजन की विभीषिका पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी तथा डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन जहां विभाजन की त्रासदी से पीड़ित परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक माध्यम है।
ऐसे आयोजन से एकता अखण्डता व आपसी भाईचारा एवं सौहार्द की भावना बलवती होती है। उन्होंने कहा कि विभाजन के दर्द को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। विभाजन की त्रासदी में प्राण गवाने वाले हजारों नागरिकों का नमन करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति भी अपनी सद्भावना व्यक्त की। जबकि कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, मीडिया बन्धु, गणमान्य व संभ्रान्तजन, सम्मानित होने वालो के परिजन, पालिका कर्मी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Aug 17 2024, 16:23