/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz ए. एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह Sambhal
ए. एम. वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

 

संभल। मौलागढ़ स्थित एएम वर्ल्ड स्कूल चंदौसी मे 78 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संस्थापक श्री कृष्ण गोपाल मंगल एवं स्कूल के डायरेक्टर अनूप मंगल ने झंडा फहराकर की और समस्त स्टाफ व बच्चों ने राष्ट्रगान गाया | 

इसके बाद माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, देशभक्त गीत ओ देश मेरे, देश रंगीला, ये देश है वीर जवानों का, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, एक तेरा नाम है साचा आदि जैसे देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति दी और छोटे छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कविताएं सुनाई गई। इसके साथ ही स्कूल के होनहार बच्चों को स्टार वैज देकर उनका सम्मान किया गया।

विद्यालय के डायरेक्टर अनूप मंगल ने बताया की किस प्रकार भारत को आजादी मिली और भारत अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ आदि बातों पर अपने विचार प्रस्तुत किए | स्कूल के एकेडमिक इंचार्ज अनिल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दीं |कार्यक्रम के अंत मे सभी को मिठाई वितरित की गई और अपने आस-पास साफ – सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया गया | इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा |

संभल मरकज़ी मदरसा में शान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

महबूब अली,सम्भल: मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम तेल मण्डी सम्भल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मदरसा कमेटी के सदर हाजी ज़फ़ीर अहमद लतीफ़ी व नाज़िमे आला क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली सय्यद अब्दुल क़दीर क़ानूनी सलाहकार फ़रीद अहमद एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया मदरसे के बच्चों व स्टाफ़ द्वारा राष्ट्रीय गान व क़ौमी तराना पढ़ा गया। मदरसे के बच्चों ने हिंदी एंव इंग्लिश में स्पीच देते हुए आज़ादी के बारे में बताया।

इस अवसर पर मास्टर इस्माईल साहब ने मदरसे के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश हिन्दुस्तान को आज़ाद हुए 77 साल हो गए हैं और हम लोग यहां इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रहे हैं क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली ने कहा कि आज के दिन 15 अगस्त 1947 को हिन्दुस्तान ब्रिटिश शासन की ग़ुलामी की ज़ंजीरों से आज़ाद हुआ मुफ़्ती आलम रज़ा नूरी ने कहा कि मदरसों का मुल्क की आज़ादी में अहम रोल है, आज़ादी के लिए सभी मदरसों ने अपना योगदान दिया।

क़ारी वसी अशरफ़ ने कहा कि 1857 के विद्रोह से लेकर भारत छोड़ो आन्दोलन तक हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी आज़ादी के लिए कई चुनौतियों का सामना किया आज़ादी के लिए हमारे उलमा ने अहम रोल अदा किया तक़ी अशरफ़ एडवोकेट ने कहा कि आज़ादी को पाने के लिए भारत के लोगों ने लगभग दो सौ साल तक अंग्रेज़ों से लड़ाई लड़ी भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान साहस और एकता से भरी हुई है।

इस अवसर पर मदरसे के स्टाफ़ से मुफ़्ती अहमद रज़ा मुफ़्ती शकील मिस्बाही मुफ़्ती राशिद सक़ाफ़ी मुफ़्ती हसीब अख़्तर मौलाना शमशाद मिस्बाही क़ारी सरताज क़ारी शाहिद क़ारी सलमान आदि मौजूद रहे।

खानकाए कर्बला के कार्यालय पर बड़ी शानो शौकत के साथ ध्वजारोहण किया गया

संभल, आजादी के अमृत महोत्सव ऐंव भारत के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खानकाए कर्बला के कार्यालय पर बड़ी शानो शौकत के साथ ध्वजारोहण किया गया राष्ट्रगान के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई

हसन पुर रोड तुर्तीपुर ईल्हा स्थिति खानकाए कर्बला के कार्यालय पर यहां के सज्जादानशीन समाज सेवी मियां जी इन्तेज़ार हुसैन ने स्वतंत्रता दिवस के 78 वे मोके पर स्वयं सेवको तथा स्थानीय लोगों के साथ तिरंगा झंडा फहराया राष्ट्रगान के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई तथा भाइचारे के साथ रहने का संकल्प लिया गया।

मियाँ जी इन्तेज़ार हुसैन ने आज़ादी के अमृत महोत्सव का महत्व को बताते हुए कहा कि आज ही के दिन हमारा देश स्वतंत्र हुआ था आज ही के दिन भारत ने अंग्रेजो की गुलामी की बेड़ियाँ तोड़ कर स्वतंत्रता की आजाद हवा में साँस ली थी।

इस मोके पर समाज सेवी डॉ सलमान खान जिला महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्भल जफरुल इस्लाम समाज सेविका ईरम परवीन समाज सेविका हीना परवीन इरम हेल्पिंग हेनडस सोसाइटी कमरुददीन मोह शारीक राहिल मोह बिलाल मोह मेराज कस्तूरी मोह हिमाल नदीम मोह फहीम सहित अनेक लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ सलमान खान जिला महामंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सम्भल तथा अध्यक्षता मियाँ जी इन्तेज़ार हुसैन ने की कार्यक्रम उपरान्त मे सभी बच्चों को एवं सभी लोगों को मिष्ठान का वितरण किया गया।

तामपत्र से सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश नारायण सक्सेना के परिजनों ने बताएं आजादी की लड़ाई के दौरान के उनके अनुभव

सम्भल। देश की आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले व तामपत्र से सम्मानित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश नारायण सक्सेना के परिजनों ने बताएं आजादी की लड़ाई के दौरान के उनके अनुभव।

आपको बता दें कि देश की आजादी की लड़ाई में भाग लेने के लिए उस समय की युवाओं में एक अलग ही जज्बा था ऐसे ही एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जनपद संभल के चंदौसी में हुए जिनका नाम जगदीश नारायण सक्सेना था आजादी की लड़ाई में वह अपनी शिक्षा के दौरान ही कूद पड़े।

इस दौरान उन्हें अंग्रेजों ने तीन बार जेल भी भेजा लेकिन इसके बाद भी आजादी के प्रति उनका जज्बा कम नहीं हुआ और वह लगातार आजाद के आंदोलन में शामिल होते रहे। आजादी की लड़ाई के दौरान के उनके अनुभव के विषय में बताते हुए उनके पुत्र आलोक सक्सेना ने बताया कि हमारे पिताजी की पीठ पर गांठे थी जब हमने उनसे पूछा कि पिताजी यह गांठे किस वजह से पड़ गई तो पिताजी ने बताया कि अंग्रेजों ने हमें कोड़े मारने की सजा दी थी ।

जिसके बाद वहां पर खून निकलता था लेकिन अंग्रेज लगाने के लिए दवाई नहीं देते थे जिसकी वजह से मांस के लोथड़े की यह गांठे बन गई। वहीं उनकी पुत्रवधू सीमा सक्सेना ने उनको याद करते हुए बताया कि जब स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर वह शॉल से सम्मानित होकर घर पर आते थे तो हम सब लोग बड़े उत्साहित होते थे कि पापा जी आज सम्मानित होकर आ रहे हैं और हम उनके आने का इंतजार करते थे उनके परिवार में तीन बेटे व एक बेटी है।

मदरसे के बच्चों ने निकाली तिरगा यात्रा

संभल के तिवारी सराय स्थित मदरसा हमीदिया अशरफिया से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसे के बच्चे तिरंगा यात्रा निकालेंगे।

यह तिरंगा यात्रा तिवारी सराय मदरसा से शुरू होकर पुलिस चौकी चौधरी सराय पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसी की तैयारी के क्रम में क्रम में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई।

मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल

संभल,बहजोई मार्ग पर हयातनगर बिजली घर के निकट बाइक सवार को मिनी ट्रक ने रॉंग साइड में आकर मारी टक्कर। घायलो को जिला अस्पताल में पुलिस ने पहुचाया जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने बाइक सवार को किय मृत्यु घोषित परिजनों को दी सूचना संभल थाना हयात नगर क्षेत्र के लहरा कामांगर गांव का रहने वाला मृतक बाइक सवार।

पूर्व सांसद मोहम्मद आज़म खाँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

सम्भल। सपा के कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद मोहम्मद आज़म खाँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन मनाये जाने के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सम्भल को देना था लेकिन पुलिस ने ज्ञापन देने बहजोई नही जाने दिया और सपा के कार्यकर्ताओं को पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर ही नज़रबंद कर दिया था उसके बाद कार्यकर्ताओ ने अपने कार्यालय पर ही उपजिलाधिकारी सम्भल को सौपा।

राष्ट्रपति भारत गणराज्य विषय: उ0प्र0 के पूर्व कैबिनेट मंत्राी एवं पूर्व सांसद मौ0 आजम खाँ पर निराधार झूठे, मनगणन्त मुकदमे तथा फर्जी कानूनी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में आपके संज्ञान में लाना है कि उ0प्र0 के पूर्व कैबिनेट मंत्राी एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मौ0 आजम खाँ पर जनपद रामपुर उ0प्र0 के प्रशासन द्वारा लगभग 180 फर्जी, झूठे एवं निराधार मुकदमे लगाये गये हैं तथा द्वेष की भावना से प्रशासन एवं पुलिस की सांठ-गांठ व मिलीभगत में सरासर फर्जी एवं मनगणन्त मुकदमों में सजा दिलाई जा रही है। खेद का विषय है कि शासन एवं प्रशासन की यह द्वेषपूर्ण एवं बदले की कार्यवाही मौ0 आजम खाँ के पूरे परिवार के खिलाफ की गई हैं। मौ0 आजम खाँ की पत्नी सेवा निवृत्त प्रो0 तज़ईन फात्मा के विरूध भी इसी प्रकार के झूठे एवं फर्जी मुकदमे लगाये गये हैं प्रो0 तज़ईन फात्मा राज्य सभा सांसद एवं उ0प्र0 विधान सभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। इसी प्रकार मौ0 आजम खाँ के पुत्रा श्री अब्दुल्ला आजम खाँ जो कि जनपद रामपुर के स्वार टांडा विधान सभा क्षेत्रा से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं, उन पर भी फर्जी एवं झूठे मुकदमे कायम किये गये हैं।

मौ0 आजम खाँ एवं उनके परिवार के विरूध फर्जी एवं झूठे मुकदमे कायम करके पूरे परिवार को प्रताड़ित करने एवं निराधार व मनमानी कार्यवाही के जरिये सजा दिलाने क षड्यंत्रा में मण्डल एवं जनपद के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का षड्यंत्रा है जो कि मौ0 आजम खाँ की छवि एवं राजनीति को धूमिल करके नुकसान पहुँचाने के इरादे रखते हैं। मण्डल एवं जनपद के कुछ अधिकारियों के इसी द्वेषपूर्ण रवैये एवं साजिश के कारण मौ0 आजम खाँ दो सालों से अधिक समय की जेल की यातनाएं पूर्व में भुगत चुके हैंे तथा अभी भी लगभग ग्यारह महीने से जेल में हैं। प्रो0 तज़ईन फात्मा भी लगभग दो साल की यातना भुगत चुकी हैं एवं उनके पुत्रा अब्दुल्ला आजम खाँ दो साल की जेल की यातना पूर्व में भुगतने के बाद अभी भी लगभग ग्यारह महीने से जेल में है।

मौ0 आजम खाँ एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं जो कि रामपुर सदर विधान सभा क्षेत्रा से दस बार विधायक चुने जा चुके हैं। 1996 से 2002 तक राज्य सभा सदस्य रहे तथा 2019 में लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। मौ0 आजम खाँ 1989 से 1993 व 2003 एवं 2012 में उ0प्र0 सरकार में कैबिनेट मंत्राी रहे हैं। मौ0 आजम खाँ ने अपनी राजनीतिक सेवाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्रा में भी बहुमूल्य योगदान दिया है। कई माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के साथ रामपुर में मौ0 अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की है। लगभग 76 वर्षीय मा0 मौ0 आजम खाँ का सम्पूर्ण जीवन जन सेवा से जुड़ा रहा है तथा एक कर्मठ व ईमानदार राजनेता के रूप में उनकी पहचान रही है।

महामहिम आप इस देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं, आपसे हम निवेदन करते हैं कि देश के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मौ0 आजम खाँ के साथ होने वाले इस घोर अन्याय एवं फर्जी निराधार और झूठी कार्यवाहियों को संज्ञान में लेकर राजनीतिक एवं व्यक्तिगत द्वेष की भावना से मौ0 आजम खाँ पर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने का कष्ट करें। भारत एक न्याय प्रिय देश है, आप भारत गणराज्य के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं जो कि हर प्रकार की राजनीति में बहुत ऊपर है। हम आपसे न्याय की रक्षा एवं सुरक्षा की अपेक्षा करते हैं। धन्यवाद ज्ञापन देने वालो में अकील खाँ जीशान जबर सिंह यादव राजेश यादव फैज़ान शाही नासिर असरार तस्लीम कबीर अंसारी रहीस प्रधान विरेश गुलाम मुस्तुफा संजीव गुप्ता अमरपाल यादव आलम साबिर राकेश अबुज़र मोनिस आरिफ खाँ शान बिलाल मौजूद रहे।

संभल उपकार जूनियर हाई स्कूल में हर घर तिरंगा जन चेतना रैली का किया आयोजन

सम्भल । असमोली थाना क्षेत्र के उपकार जूनियर हाई स्कूल में हर घर तिरंगा जन चेतना रैली का आयोजन किया गया उपकार जूनियर हाई स्कूल के सौजन्य से रैली स्कूल से शुरू होकर गरवारा खानपुर बंद रामनगर घूमते हुए स्कूल पर आकर समाप्त हो गई रैली का शुभारंभ थाना प्रभारी असमोली हरीश कुमार व ग्राम प्रधान खानपुर बंद असमीन बेगम ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कराया बच्चों ने देशभक्ति नारे वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए देश के वीर शहीदों को याद किया यात्रा में स्कूल के प्रबंधक मुदस्सिर हुसैन व प्रधानाचार्य मंसूर अली उप प्रधानाचार्य मास्टर जसपाल मुकुट सिंह मासूम अली समस्त स्टाफ शामिल रहा।

किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभरती से नहीं ले रही

संभल, भारतीय किसान यूनियन असली की 1 सितंबर किसान महापंचायत जूनाबाई की तैयारी को लेकर संभल तहसील के ग्राम खगुपुरा के एड प्रेमपाल कुमार के आवास पर आयोजित कि गई । जिसमे जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने कहा कि किसानों का धरना चलते हुए 6 माह से अधिक हो गए लेकिन किसानों की मांगों को लेकर सरकार गंभरती से नहीं ले रही है ।

जिसमें महापंचायत में किसानों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए अभबान किया गया और राष्ट्रीय अभबान पर 15 अगस्त को तिरंगा रैली जिला मुख्यालय बहजोई पर जाएगी मुख्य रूप में दिलशाद भाई संजीव गांधी अर्जुन सिंह प्रेमपाल कुमार आदि रहे।

भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) ने तहसील सदर पर भरी हुंकार

संभल। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन ( बी आर एस एस ) की किसान पंचायत ए डी एम कार्यालय परिसर ( सम्भल ) में कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोजित की गई । जिसमें मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। पंचायत की अध्यक्षता मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक संभल एवं संचालन मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष ने किया। पंचायत में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने संबन्धित अधिकारियों को अवगत कराया ।

क्षेत्र में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की सभी फसलें बर्बाद कर दी गई हैं । करोड़ो रुपये से बनी गौशालाओं में गोवंश को पकड़वाकर भिजवाया जाए । गोवंश के नाम पर अवैध उगाई चल रही है, संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा । एक बार अन्नदाता को कर्ज मुक्त किया जाए जब सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है तो किसानों का भी होना चाहिए ।

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 10 लाख होनी चाहिए एवं क्रेडिट कार्ड का समय पर रिनुअल करने वाले किसानों के ब्याज की भरपाई सरकार द्वारा की जाए । अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करके उनकी जगह पात्रो के बनवाए जाएं । घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के करीब आधे से ज्यादा मीटर गलत गणना कर अधिक बल निकालकर उपभोक्ताओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं। इसके लिए अभियान चलाते हुए इनको तत्काल बदलवाया जाए ।

प्रदेश भर में किसानों की खतौनी में उनके हिस्से दर्ज कर नई खतौनी बनाई जा रही है । जिसमें राजस्व पोर्टल पर आधे से ज्यादा किसानों के नाम, पिता का नाम व हिस्सा गलत दर्ज हो गया है किसान उसको ठीक करने की बात लेखपाल से कहता है तो किसानों को उप जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा डालने की बात कही जाती है । इस तरह की त्रुटियों को प्रदेश भर में गांव-गांव लेखपालों को भेज कर अभियान चलाते हुए तत्काल रूप से सही कराया जाए।

कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, कामेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष संभल, मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष,मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक,

नकुल चौधरी जिला संगठन मंत्री, डॉ आजम युवा ब्लॉक अध्यक्ष, सरजीत सिंह जिला प्रभारी, कुमरपाल यादव मीडिया प्रभारी, वरुण शर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष, एड. ललित गुर्जर जिला कानूनी सलाहकार, सुरेंदर सिंह, सुखपाल गुर्जर, रामबहादुर, सेवक सैनी, नानक कश्यप, डॉ जिशान

प्रवेन्द्र यादव, मुनेश देवी आदि उपस्थित रहे।