/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को 15 अगस्त पर पदक व प्रशंसा चिह्न से होंगे सम्मानित sksingh988962
गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को 15 अगस्त पर पदक व प्रशंसा चिह्न से होंगे सम्मानित
संजीव सिंह बलिया।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक व प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 1013 कर्मियों और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 729 कर्मियों का चयन किया गया है। इसी तरह डीजीपी मुख्यालय सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर 658 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित करेगा। बलिया, जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, भदोही, चंदौली से इन्हें मिलेगा सम्मान।
शिक्षक शिक्षामित्र संघ कुशीनगर ने मृतक शिक्षामित्र अनीता के परिवार की दी आर्थिक सहयोग
   संजीव सिंह  बलिया। कुशीनगर  की मृतक  शिक्षामित्र अनीता  के परिवार को शिक्षक शिक्षामित्र संघ ने किया 1 लाख 83 हजार 5 सौ रुपये का दिये  उनके घर जाकर आर्थिक  सहयोग।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष  कैलाश जायसवाल के निर्देशन मे महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष  पूनम मिश्रा  ,प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकांत यादव ,जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री प्रेमचंद गौतम शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामकोला  सुधीर राव  और शिक्षामित्र संघ के जिला सचिव रामसूरत यादव जी के नेतृत्व में स्वर्गीय अनीता देवी  के घर पहुंचकर 183500 (एक लाख तिरासी हजार पांच सौ रुपए) का सहयोग किया गया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री अमित श्रीवास्तव,जटाशंकर सिंह,संतोष लाल श्रीवास्तव,अजय विश्वकर्मा, शब्बीर खान,नन्हेलाल यादव,ओमपाल सिंह,तेजप्रताप कुशवाहा,,अमित मिश्रा संतोष यादव,राजेश चौरसिया,अजय यादव,रुदेंद्र दूबे,केदार प्रसाद,बीरबहादुर जी,सराफत अली,कमल राय,संतोष यादव,नागेंद्र यादव, काशीलाल,श्रीनिवास प्रजापति, हेमंत कुशवाहा,प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार,रविन्द्र प्रताप,विजय यादव,प्रवीण शुक्ल,बबिता सिंह,सत्यवती पांडेय,सुशीला शर्मा,सुनीता भारती,अनुराधा कुशवाहा,शिक्षामित्र संघ की महिला जिला उपाध्यक्ष नर्वदा सिंह,पवन राय आदि शिक्षक/शिक्षामित्र साथी उपस्थित रहे।  जिलाध्यक्ष  कैलाश जायसवाल  ने आभार  ब्यक्त  किये सहयोग करने वाले समस्त भाई/बहनों को शुभकामना व ईश्वर से कामना करता हूं कि आपको हमेशा खुशहाल और स्वस्थ  रखें।
बलिया का नवीन कुमार हत्याकांड का मुख्य आरोपी बृजेश राय गिरफ्तार
संजीव सिंह  बलिया। नवीन  कुमार हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कर दिया। पुलिस ने नवीन अपहरण व हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त बृजेश राय को न सिर्फ गिरफ्तार, बल्कि उसके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस, एक कटर ब्लेड, रक्त रंजित कपड़े तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। 
पुलिस के मुताबिक, 09.07.2024 को थाना सिकन्दरपुर पर नवीन कुमार पुत्र राम रतन (निवासी : भाटी, पोस्ट बनहरा, थाना सिकन्दरपुर, बलिया) की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। फिर, 27.07.2024 को धारा 365 बीएनएस बनाम बृजेश राय पुत्र स्व. अवधेश राय, नैन पत्नी स्व. अवधेश राय, प्रियंका राय पुत्री अवधेश राय व राकेश उर्फ रिंकू राय पुत्र जनार्दन राय (निवासीगण भाटी थाना सिकन्दरपुर) के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। इसी क्रम में 03.08.2024 को नवीन कुमार के पिता रामरतन ने सिकन्दरपुर थाने पर अपने पुत्र का पैंट-शर्ट व चप्पल लाकर बताया गया कि यह दियरा क्षेत्र खरीद घाट सिकन्दरपुर पर मिला है, जहां पर एक नरकंकाल (खोपड़ी व कुछ हड्डियां) है, जो हमारे पुत्र का है। 
बलिया में एके 47 रायफल के कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो भाई गिरफ्तार
संजीव सिंह बलिया। बलिया में दो थानों की संयुक्त पुलिस फोर्स ने गड़वार थाना के हजौली में दबिश देकर प्रतिबंधित एके 47 रायफल के जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। पुलिस ने दो असलहा तस्करों को उनके घर से ही गिरफ्तार भी कर लिया। इनके सरगना की तलाश में पुलिस जुट गई है। सीओ सिटी गौरव शर्मा ने कहा कि फेफना व गड़वार थाने के पुलिस बल ने हस्त निर्मित अवैध असलहों के साथ दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया व फेफना के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। जिसमें गड़वार थाने के हजौली निवासी बसावन सिंह के दो पुत्रों डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह व बबलू सिंह को रविवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के कब्जे से कब्जे से एक नाइन एमएम पिस्टल, दो हस्तनिर्मित पिस्टल, एक हस्तनिर्मित रिवाल्वर, 315 बोर का एक कट्टा, एक हस्तनिर्मित 303 बोर की रायफल, नाइन एमएम बोर का एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस, पाइंट 32 बोर के छह जिन्दा कारतूस, 315 बोर के तीन जिन्दा कारतूस व प्रतिबंधित एके 47 रायफल का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों के विरूद्ध गड़वार थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी ने आगे कहा कि गिरफ्तार डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस इनके गिरोह के सरगना का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
5 सितंबर को शिक्षामित्र लखनऊ में करेंगे करो मरो का आंदोलन प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ।


संजीव सिंह। प्रदेश नेतृत्व  द्वारा 5 सितंबर 2024 को राजधानी लखनऊ में प्रस्ताबित आंदोलन को सफल बनाये जाने को लेकर आज दिनाँक 11 /8/2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ शाखा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आवश्यक बैठक अवधूत आश्रम श्री धाम वृंदावन मथुरा में आयोजित की गयी । बैठक की अध्यक्षता सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष आगरा वीरेन्द्र सिंह छौंकर के द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सुचित मलिक ने कहा कि विगत सात साल से सरकार द्वारा शिक्षामित्रों का आर्थिक,मानसिक तथा राजनैतिक शोषण किया जा रहा है । 2017 से पहले शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक का बेतन व सुविधाएं मिल रही थी । परन्तु 25 जुलाई 17 को माननीय सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्रों को 10 हजार रुपया प्रतिमाह अल्प मानदेय दिया जा रहा है । जिससे शिक्षामित्रों के परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है । प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार शिक्षामित्रों की जा रही उपेक्षा से आहत होकर संगठन के बैनर तले आगामी 5 सितंबर 24 को अपनी माँगों को लेकर राजधानी लखनऊ में आर पार का निर्णायक आंदोलन होगा सभी जिलाध्यक्ष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने जनपदों में अभी से तैयारी जुट जाएं । जिलाध्यक्ष हाथरस राजेन्द्र सिंह पचहरा ने कहा कि सभी शिक्षामित्र साथी अपने सिर से कफ़न बाँधकर घर से निकलें इस बार निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है शिक्षामित्र खाली हाथ बापिस घर लौटकर नहीं आएंगे सरकार शिक्षामित्रों को समान कार्य के बदले में समान बेतन देकर स्थायी समाधान करे । बैठक को प्रमुखरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष तीर्थदेव शर्मा,मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ सुरेन्द्र यादव,जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर खुर्सीद चौधरी,जिलाध्यक्ष सम्भल गिरीश यादव, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ चौधरी ऋषिपाल सिंह,जिलाध्यक्ष अमरोहा सुधीर पोसवाल,जिलाध्यक्ष एटा मनोज यादव,जिलाध्यक्ष नोयडा जगवीर सिंह भाटी,जिलाध्यक्ष बंदायू अमित शर्मा,जिलाध्यक्ष पीलीभीत हरिओम पांडे,जिलाध्यक्ष सहारनपुर नरेश कुमार,जिलाध्यक्ष शामली चरण सिंह राणा,जिलामहामंत्री एटा हरिओम प्रजापति, जिलामहामंत्री अलीगढ़ अमित शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर संजय चन्देल सहित आदि जिला पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया तथा बैठक में मुख्यरूप से सतेन्द्र सिंह,रामवीर छौंकर गिरजेश चौधरी, चौधरी तेजवीर सिंह,गजेंद्र चौधरी,नरदेव,सहित आदि जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
बलिया के सपा कार्यालय पर छात्र ईकाई के राष्ट्रीय सचिव का यू मना जन्मदिन : जनपदीय पार्टी पदाधिकारीगण रहे मौजूद
संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के जनपदीय अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने पार्टी के छात्र इकाई के राष्ट्रीय सचिव सीमा राजभर जी का केक काट कर 34वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि सीमा राजभर जी पिछड़े समाज एवं आधी आबादी की सशक्त आवाज हैं समाजवादी आन्दोलन के भविष्य एवं कुशल संगठन कर्ता सीमा राजभर जी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूं। समाजवादी पार्टी के पीडीए आन्दोलन को इनसे काफी उम्मीद हैं। इस अवसर पर स्वयं उपस्थित सीमा राजभर ने समाजवादी पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ जनपदीय पदाधिकारियों एवं उपस्थित लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपलोगो का स्नेह,प्यार और दुलार पाकर आज मै अपने आपको सौभाग्यशाली समझ रही हूं। मैं पार्टी के ताकत को बढ़ाने के लिए अजीवन तत्पर एवं दृढसंकल्पित रहूंगी। इस अवसर पर पार्टी उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" ई.अभिषेक यावव प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी बलिया,जयप्रकाश यादव मुन्ना,अजय यादव, रोहित चौबे,राकेश यादव,सर्वजीत कुमार,पवन कुमार, सुभाष यादव,अमित सिंह,धनजी यादव प्रवीण सिंह, राजेश यादव,गुड्डू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।


सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"
बलिया में जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई बगैर मान्यता के संचालित 14 कोचिंग और 45 स्कूलों को नोटिस, सदर तहसील और रसड़ा में सर्वाधिकसंख्या


संजीव सिंह बलिया ।बता दें कि DM प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर ही बगैर मान्यता संचालित स्कूलों ओर कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए जिलाविद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बीते दिनों जिले की छह तहसीलों में जांच के लिए विभागीय अधिकारियों की अलग-अलग छह टीमें बनाई थी। इन टीमों ने जिले की पांच तहसीलों के 59 विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को चिह्नित कर रिपोर्ट डीआईओएस को सौंपी थी। इनमें 14 कोचिंग संस्थान और 45 विद्यालय शामिल है। इनमें सबसे अधिक रसड़ा तहसील में 28, सदर तहसील में 18, बांसडीह में 6 और सिकंदरपुर तथा बिल्थरोड तहसील में चार-चार कोचिंग और विद्यालय बिना मान्यता संचालित पाए गए है। रिपोर्ट के आधार पर डीआईओएस ने शनिवार को सभी को नोटिस जारी करते हुए विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों का संचालन बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही चेताया है कि अन्यथा की स्थिती में विधिक कार्रवाई की जाएगी
तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेजा गाड़ी में मारी टक्कर ब्रेजा के उड़े परखच्चे: एयर बैलून ने बचाई कार चालक शैलेश की जान
संजीव सिंह  बलिया। नगरा थाना क्षेत्र  के मलप गांव के  मंगवा  टोला निवासी  शैलेश  यादव   अपनी गाड़ी  से  शनिवार  की भोर में बिहार  के छपरा  में कार्यरत अपनी अध्यापिका पत्नी को  छपरा पहुंचाकर   गाड़ी अपने ही चलाकर शैलेश  अपने घर  मलप  आ रहे थे ।जैसे ही  चोगड़ा  चट्टी  के समीप  पहुंचे तो  सामने से आ रही तेज  रफ्तार ट्रक  ने इतनी  जोरदार  टक्कर मार  दी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गये । ब्रेजा की समय  रहते हुए गाड़ी  के एयर बैलून खुलने से शैलेश  की बची जान  आया हल्का  सर में चोट। मौके पर पहुंची ताखा पुलिस  व  आसपास के लोगो  की मदद  से  कार सवार चालक  शैलेश  को गाड़ी  से बाहर  निकालकर  अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस घटना से हर कोई कार सवार  से स्तब्ध  रहे। ब्रेजा गाड़ी  को क्रेन की मदद से  सड़क  से हटवाया गया। इस घटना पर ताखा चौकी प्रभारी संतोष  यादव  ने बताया कि घटनास्थल का आसपास  के लगे कैमरा के  फोटोज  के माध्यम  से टक्कर  मारने वाली ट्रक  की तलाश  जारी है।
बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने अचानक फेफना व चितबड़ागाँव थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
संजीव सिंह बलिया। SP विक्रान्त वीर ने थाना भवन, परिसर में बने मेस तथा बैरकों का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न, हत्या बलवा, गुमशुदा, पासपोर्ट) आदि की गहनता से अवलोकन कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। महिला हेल्प डेस्क थाना फेफना व चितबड़ागाँव के महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत कर्मियों से पूछताछ करते हुए उनके किये गये कार्यों व रजिस्टर में की गयी एन्ट्री को चेक किया गया तथा रजिस्टर में अंकित शिकायत कर्ताओं के मोबाइल नम्बरों पर फोन से वार्ता कर उनसे पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही से संतुष्ट अथवा असंतुष्ट का फीड बैक लिया गया। कंप्यूटर कक्ष कंप्यूटर/सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए सीसीटीएनएस कर्मचारियों से CCTNS के सभी फार्मो की फीडिंग के बारे में पूछताछ की गयी तथा संबन्धित कर्मियों को (पंजीकरण, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती, आनलाइन केस डायरी, जीडी आदि) की समय से फीडिंग व समय पर थाने का डाटा सिंक करवाने तथा आनलाइन IGRS से प्राप्त , प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करवा कर जांच आख्या समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे एक भी प्रार्थना पत्र डिफाल्टर न हो सके तथा प्रदेश में जनपद बलिया का रैंक अच्छा हो सकें। थाना फेफना व चितबड़ागाँव परिसर व कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जानकारी की गयी, किसी भी दशा में सीसीटीवी की पावर सप्लाई बन्द न हो, बिजली चले जाने पर जनरेटर या इनवर्टर की सप्लाई दी जाय। C-Plan व डिजीटल वालंटियर ग्रुप को रखे अपडेट- जनपद के समस्त थानों में बने प्रत्येक गांव के संभ्रान्त व्यक्तियों का ग्रुप जिसे डिजिटल वालंटियर ग्रुप के नाम से बनाया गया है, जिससे किसी घटना की सूचना समय से मिल जाती है तथा किसी भी गुमशुदा के तलाश में इस ग्रुप का बड़ा महत्व है। इस ग्रुप में सभी गांव के 10-10 लोगो जोड़ा जाय जिससे पुलिस व जनता एक दूसरे के काम आ सकें। C-PLAN ऐप में भी वर्तमान प्रधान की सूची भी अपडेट कर ली जाय। IRAD ऐप की फीडिंग किसी भी थाना क्षेत्र में हुए एक्सीडेन्ट की घटना की डिटेल फोटो सहित इस ऐप के माध्यम से फीड की जाती है। जिसके संबन्ध में समय से अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। 112 इवेन्ट क्लोजर की समय से करे फीडिंग डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों (इवेन्ट्स) पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग की जाती है जिसके संबन्ध में समय से पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की फीडिंग हेतु निर्देशित किया गया। वहीं, सभी अधिकारी/कर्मचारी को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसज्जित ढंग से रख-रखाव व कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया।
कवियित्री अनीता राज का कजरी गीत
संजीवसिंह बलिया।(हास्यप्रद कजरी गीत) कइसे कहि दिहला हमके नागिन हई , पिया बहुते संगीन हई ना ।। विधायक भईया मोर कहाला, बाटे दुरवा ले हाला , अइसे बोलवा अटर - पटर , मारब मुंहवा पे ताला । छोटका भईया मोर फ़ौजी क बहिन हई ।। पिया बहुते संगीन हई ना ।। छोटका चाचा परधान , जियल कई दिह जियान , "अनीता" जेवना ना बनाइब , कइला अबसे धियान । हमहू बोलला में तनिकों ना महीन हई ।। फ़ौजी के बहिन हई ना ।। कइसे कहि दिहला हमके नागिन हई ।। पिया बहुते संगीन हई ना ।।

(अनीता राज)