मेडिकल कॉलेज लिपिक मृतक प्रभु नाथ मिश्र उत्पीड़न प्रकरण को उठाएगी चाणक्य परिषद
अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद पूरा ब्लॉक की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रामचरित्र पांडे की अध्यक्षता में व संचालन देवेंद्र पांडे ने संपन्न कराया। बैठक में 19 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से सूरजकुंड पर धूमधाम से श्रावणी उपाकर्म परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी के नेतृत्व में मनाया जाएगा।
बैठक के मुख्य अतिथि पंडित कृपा निधान तिवारी ने विस्तार से जानकारी देते हुए श्रावणी उपाक्रम के बारे में बताया कि श्रावणी ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य तीनों को करना चाहिए विशेषकर ब्राह्मण के लिए यह कर्म आवश्यक है जो ब्राह्मण श्रावणी उपाकर्म नहीं करता है वह ब्राह्मण कर्म करने का अधिकारी नहीं है ।
श्रावणी उपाकर्म करने से ज्ञात ज्ञात सारे पापों का समन हो जाता है तथा आशुतोष मिश्र बिंदा मिश्र का पुरवा पछियाना हैदरगंज के प्रकरण में 16 अगस्त को 11:00ं बजे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा।बैठक में प्रमुख रूप से उमाशंकर तिवारी अनिल मिश्र अनिल दुबे राधेश्याम पांडे सूर्य प्रकाश पांडे आलोक पांडे वीरेंद्र पांडे गणेश प्रताप पांडे देवी प्रसाद पांडे इंद्रपाल मिश्र राजकुमार मिश्र राजेश पान्डेय पंडित राधेश्याम तिवारी आदि लोगों ने श्रावणी उपाक्रम सूर्यकुंड पर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
Aug 13 2024, 20:10