/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल, जिला संघर्ष समिति द्वारा किया गया तिरंगे झण्डे वितरण Sambhal
संभल, जिला संघर्ष समिति द्वारा किया गया तिरंगे झण्डे वितरण

सम्भल। सोमवार को नगर के शंकर कालेज चौराहे पर मानव विकास जन सेवा समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस से पहले चौराहे पर राहगीरों ऑटो रिक्शा चालकों व दोपहिया वाहनों पर समिति कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगे झण्डे को लगाया व वितरण किया गया।

इस मौके पर डॉ नाज़िम, चो रविराज चाहल एड मा सफदर अल्वी कमांडर अली यासीन अंसारी मोहसिन अली महावीर सिंह अमित गौतम आदि मौजूद रहे।

संभल, केमिस्ट एसोसिएशन ने नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

संभल।केमिस्ट एसोसिएशन ने सरायतरीन के बी डी इंटर कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

बी डी इंटर कॉलेज सरायतरीन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रियरत्न आर्य ने कहा कि मद्यपान, धूम्रपान तथा अन्य सिरप अथवा टेबलेट इंजेक्शन जो नशे की श्रेणी में आते हैं उनसे बचना ही एक उपाय है। उन्होंने युवावस्था में गलत रास्तों के प्रति आकर्षण से बचने की हिदायत देते हुए नशे से होने वाली हानियाँ अपराधों और पापों से अवगत कराया।

अध्यक्ष अवधेश कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि हमें न केवल अपने को बल्कि अपने माता-पिता, घर परिवार, संबंधियों को भी नशे की लत से बचाना होगा। मोहम्मद शाहनवाज आलम ने कहा कि केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से चल रहे एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में युवा और बुजुर्ग सभी को आगे आना होगा।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की जानकारी प्रयास उपलब्धि की विस्तार से जानकारी देते हुए अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को नशे से स्वयं और समाज को दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संतोष शर्मा तथा केमिस्ट एसोसिएशन के हेमंत वार्ष्णेय सुबोध पाल राहिल भारतीय अंकुश त्यागी अतुल त्यागी डॉक्टर नसीम अनिल अग्रवाल श्यामशरण शर्मा सुबोध पाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शाहनवाज आलम ने किया।

उर्दू साहित्य में डॉ असलम हनीफ को सदैव याद रखा जाएगा-डॉ शफीक बरकाती

संभल: नगर की साहित्यिक संस्था बज्म ए तरब के तत्वाधान में माहिर ए अरूज़ो लिसानियात व आलमी शोहरत याफ़्ता शायर डॉक्टर असलम हनीफ की याद में एक महफिल का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गई।

संभल के मोहल्ला रुकनुद्दीन सराय स्थित मास्टर उस्मान अंसारी के आवास पर आयोजित महफिल का आगाज नौशाद संभाली, इंतखाब हुसैन तुर्की एवं हाजी अफजाल अंसारी ने नाते रसूले पाक से किया। इसके बाद अल्लामा इकबाल फाउंडेशन के सचिव, वरिष्ठ साहित्यकार ,शायर एवं सिरसी सादात पीजी कॉलेज सिरसी के उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर शफीकुरर्हमान बरकाती ने डॉक्टर असलम हनीफ को खिराजे अकीदत पेश करते हुए कहा कि आप 3 जनवरी 1956 को गुन्नौर जिला संभल में पैदा हुए। आपका शेरी मजमूआ वरक वरक नया आहगं उर्दू अदब में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसमें जहां शायरी के आला नमूने मौजूद हैं, वही अरूज़ो लिसानियात के हवाले से जो बहसें की गई है वह भी काबिले तहसीन है।

डॉक्टर असलम हनीफ के शागिर्दो में शारिक अदील मारहरवी, मुशर्रफ हुसैन मेहजर, फैजी गुन्नौरी, मुकीत आगाज गुंन्नौरी, सलमान गुन्नौरी वगैराह के नाम शामिल है। सोशल मीडिया के जरिए बहुत से कवि एवं शायर भी आपसे फैज उठाते रहे। डॉक्टर असलम हनीफ पर बहुत लोगों ने लिखा है और आज भी यह सिलसिला जारी है।

नौजवान शायर व अदीब शाह आलम रौनक में अपने संबोधन में कहा की डॉक्टर असलम हनीफ का बेवक्त चले जाना उर्दू अदब का बड़ा खसारा है ।उन्होंने डॉक्टर हनीफ को उर्दू का कोहिनूर हीरा बताते हुए कहा कि आपकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव और उर्दू के शोधार्थी फरमान हुसैन अब्बासी ने कहा कि डॉक्टर असलम हनीफ एक नेक दिल इंसान होने के साथ-साथ उर्दू के नामचीन शायरों में शामिल थे। हकीम बुरहान संभली ने कहा कि डॉक्टर असलम हनीफ ने अपनी पूरी जिंदगी उर्दू अदब की खिदमत के लिए वक्फ की हुई थी। उन्होंने उर्दू में कई जदीद असनाफ विधाओं को परिचित कराया और अपनी शख्सियत का लोहा मनवाया।

इस मौके पर पैकर संभली, नजफ अब्बासी, मौहम्मद उमर खान गुड्डू , वसीम अरहम, सलमान नबी अशरफी जिया संभली, ज़िया उरर्हमान बरकाती,शाह आलम रौनक एवं वकील बेदिल संभली आदि शायर व अदीब मौजूद रहे। अध्यक्षता शफीकुर रहमान शफीक बरकाती ने एवं संचालन हकीम बुरहान संभली ने किया। अंत में मास्टर उस्मान अंसारी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और डॉक्टर असलम हनीफ की मगफिरत की दुआ की।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा को रोकने तथा देश के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वालों पर हो कार्यवाही - मनीष यादव

सम्भल जिला अध्यक्ष मनीष यादव जी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय संभल महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सोपा गया कहीं जिलाध्यक्ष ने कहा बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। 52 जिलों में हिंदुओं पर हमले के अब तक 205 मामले सामने आ चुके हैं। आजाद अधिकार सेवा के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने इसकी निंदा की।

उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों पर हमले करना जघन्य अपराध है। बांग्लादेश में रह रहे हिंदू, ईसाई और बौद्ध समुदाय के लोगों की रक्षा करना देश के युवा वर्ग का फर्ज है।" जिलाध्यक्ष ने बताया माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर जी के दिशा निर्देश अनुसार आजाद अधिकार सेना पार्टी के कार्यकर्ताओ की ओर से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम बांग्लादेश के सम्बंध मे एक ज्ञापन जिला मुख्यालय सम्भल को प्रेषित किया गया।

जिसमें आजाद अधिकार सेना के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष जरीफ मिर्जा,जिला प्रभारी नोशाद शेख, जिला उपाध्यक्ष फेजान खान, एड. राजकुमार यादव नवनीत गाँधी निखिल शर्मा हरीश यादव संजय यादव जिला महासचिव पुष्पेंद्र यादव कपिल विल्सन किशनपाल,नगर अध्यक्ष इकराम वारसी,जिला सचिव सुदेस सिह,नगर उपाध्यक्ष आसिफ मसुदी एड०,आदि लोग रहे ।

15 अगस्त 2020 में प्रारंभ नशा मुक्त भारत अभियान अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहा

संभल। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त 2020 में प्रारंभ नशा मुक्त भारत अभियान अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है ।इसके अंतर्गत पूरे देश में नशीली दवाओं के दुरूपयोग के ख़िलाफ़ राजकीय पॉलीटेक्निक चन्दौसी में एक सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । सुनील कुमार व्याख्याता केमिकल द्वारा सभी संस्थागत स्टाफ तथा छात्र छात्राओं को यह शपथ दिलायी गई । इस बार अभियान का विषय है “विकसित भारत का मंत्र , भारत हो नशे से स्वतंत्र” ।

इस अवसर पर मेघा शर्मा द्वारा मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले विकारों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया , जो व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार और समाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं । कार्यक्रम में हुमा सिद्दीक़ी , क्षितिज कुमार गुप्ता , ममता रानी , रोहित कुमार , सचिन कुमार , दीपक कुमार , अर्पित मुद्गल, राम प्रसाद , विजय कुमार सैनी, अनीजा अब्दुल हक़ , शिवा सिंह , अरुण कुमार तथा निलय यादव उपस्थित रहे ।

सामुदायिक शौचालय पर गंदगी का लगा अम्बार

संभल विकासखंड के ग्राम पंचायत भटोला में स्वच्छ मिशन भारत के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय पर गंदगी का लगा है अम्बार ग्रामीणों ने सामुदायिक शौचालय की जमीन पर डाल राखी हैं घुरी ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते ग्रामीण डालते हैं घूरी सामुदायिक शौचालय पर जड़ा रहता है ताला।

अभी तक समुदाय शौचालय का नहीं हुआ है प्रयोग ग्राम प्रधान की लापरवाही देखने को मिली है आपको बता दें कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजना को लगा रहे हैं पलीता संभल डीएम साहब एक नज़र इधर भी जनपद संभल के नवनियुक्त जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया आए दिन कहीं ना कहीं भी हर विभाग में जाकर छापेमारी करते रहते हैं सभी विभागों में हड़कंभ मचा हुआ है लेकिन इधर तो नाही ग्रामीणों को डर है और ना ही ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान को किसी बात कोई डर नहीं है।

संभल युवा देश के लिए रीढ़ की हड्डी के समान - मौलाना इमरान क़ासमी

मदरसा इशातुल कुरान में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं और सेमिनार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।उपनगरी सराय तरीन मदरसे के कार्यक्रम में युवाओ की राष्टहित में अहमीयत पर प्रकाश डालते हुए मौलाना इमरान क़ासमी ने कहा कि किसी भी देश के युवा एक महान संपत्ति हैं। वे वास्तव में देश का भविष्य हैं और हर स्तर पर इसका प्रतिनिधित्व करते हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आपकी सोच से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। दूसरे शब्दों में, युवाओं की बुद्धिमत्ता और मेहनत देश को सफलता के मार्ग पर ले जाएगी। जैसे हर नागरिक समान रूप से ज़िम्मेदार है, वैसे ही युवा भी हैं। वे देश के निर्माण खंड हैं।

क़ारी नाज़िम ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और उन्नति युवा पीढ़ी पर निर्भर करती है | युवा पीढ़ी और देश का भविष्य एक दूसरे पर निर्भर करता है| किसी भी देश में अगर युवाओं की संख्या ज़्यादा है तो उस देश का विकास भी तेज़ी से होता है क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश का विकास कर सकती हैं| युवा नई सोच और सकारात्मक सोच के साथ देश की प्रगति में अपना योगदान कर सकते है युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं. युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं. उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है. इस अवसर पर क़ारी नाज़िम क़ारी अरमान हाफ़िज़ रुमान मुहम्मद बाबू डाक्टर इशरत नाज़िश मियां आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले किसानों ने बड़ा बिजली घर पर किया प्रदर्शन

संभल, भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले किसानों ने बड़ा बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों ने बिजलिलेंस के द्वारा किसानों पर अवैध रूप से एफआईआर करवाना बिजली किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार के शेड्यूल द्वारा बिजली कटौती करना, जर्ज लाइन का तार न बदलवाना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई ।

पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है और बिजली की चार्ज लाइन होने के करण लाइन ट्रिप में रहती है जिसे किसानों को बिजली पूरी नही मिलती है उन्होंने कहा कि किसान भाई के नलकूप का बिल अगर सरकार ने माफ कर दिया है तो किसानों के नलकूप पर मीटर क्यो लगाई जा रहे हैं किसान भाई अपने घर व नलकूप पर स्मार्ट मीटर ना लगवाया ।

किसानों में अपार अभियंता संभल के मध्य 16 अगस्त को तथा उप जिलाधिकारी संभल और बिजली विभाग वा किसानों के मध्य 21 अगस्त को 2024 को विभिन्न मुद्दों पर वार्ता होगी धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव जयवीर सिंह यादव दिनेश सिरोही सुलेमान बारिश भाई दिलशाद अली हाजी महमूद निकसम चौधरी राहिद सत्यवीर सिंह सरदार मुकेश हाजी बाबू अमरपाल यादव अर्जुन कुमारपाल यादव यशपाल चौधरी रवि चौधरी लव कुश चौधरी जियाउल हक वसीम गुफराम आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन (बीआरएस एस) की बैठक में संगठन विस्तार से लेकर समस्याओं पर हुआ मंथन

सम्भल । आज ग्राम - ईशापुर सुनवारी (संभल) में डॉ जिशान के आह्वान पर भाकियू (बी आर एस एस) द्वारा जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता इंद्रपाल सिंह एवं संचालन जीतेन्द्र पाल ने किया । पंचायत में बोलते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि 13 अगस्त को ए डी एम कार्यालय परिसर में किसान पंचायत में किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान पर जोर दिया जाएगा ।

संगठन विस्तार में जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी के द्वारा जीतेन्द्र पाल को ग्राम अध्यक्ष, विपिन पाल को ग्राम महासचिव, मास्टर डॉ प्रकाश सिंह पाल को ग्राम प्रभारी, शहनवाज को ग्राम प्रचार मंत्री, एवं जीतू कुमार को ग्राम उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।युवा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ आजम, प्रशांत त्यागी, बिट्टू गुर्जर, हरिओम गुर्जर, प्रताप सिंह, महेश पाल, दानवीर पाल, मेहरबान जाटव, सेवक सैनी, मो. निगार लोग उपस्थित रहे।

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व दलीय हिन्दू संगठनों द्वारा गांधी पार्क से जनाक्रोश मार्च निकाला गया
संभल । बंग्लादेश में हजारों हिंदुओं पर हुऐ तथा हो रहे अत्याचार तथा सैकड़ों हिंदुओं की हत्याएं तथा बहन बेटियों संग जबरन दुष्कर्म के विरोध स्वरूप चंदौसी में सनातनी सेवक संघ तथा सर्व दलीय हिन्दू संगठनों द्वारा आज गांधी पार्क से जनाक्रोश मार्च निकाला गया जिसके अंतर्गत जनाक्रोश मार्च फौहारा चौक, मुरादाबाद गेट, हुसैनी बाजार, घंटाघर,फड़याई बाजार, ब्रह्म बाजार होता हुआ घास मंडी, बड़ा बाजार होते हुए पुनः मुरादाबाद गेट, फौहारा चौक होते हुए गांधी पार्क पर जाकर समाप्त हो गया ।

मार्च शुरू होने से पहले उपस्थित सभी सनातनियों को संबोधित करते हुए हिन्दू नेता कौशल किशोर वंदेमातरम ने कहा कि बंग्लादेश देश में जिस प्रकार हजारों हिन्दुओं के साथ जेहादियों ने बर्बरतापूर्ण अत्याचार किया है वह दुनिया का कोई भी हिन्दू स्वीकार नहीं करेगा इन घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है हम भारत सरकार से मांग करते हैं अविलंब इन घटनाओं को रोकने के लिए सर्जीकल स्ट्राईक कर वहां के हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा करें, भाजपा नेता राजकुमार ठाकरे ने कहा कि जिस प्रकार बंग्लादेश में हिंदुओं पर नृशंसता पूर्वक अत्याचार किए गए हैं उस पर संयुक्त राष्ट्र को अविलंब हस्ताक्षेप करना चाहिए कहां गये मनाववाधिकार संगठन, विपक्षियों को तो जैसे सांप सूंघ गया है वोट बैंक के लिए हिंदुओं पर हुऐ अत्याचार पर दो शब्द भी न बोल सकते इतने अपंग हैं,मोदीजी से मांग है बंग्लादेश भारत सीमा पर भारत आने को बेताब हजारों पीड़ित हिंदुओं को देश में आने की अनुमति दे तथा देशभर में छिपकर रहे 7 करोड़ बंग्लादेशी घुसपैठिओं को बांग्लादेश भेजा जाए,

पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा डाo विशाल चौहान ने कहा कि बंग्लादेश की जितनी भयावाह वीडियो आ रही हैं बर्दाश्त से बाहर है ।  जिस प्रकार बांग्लादेश में लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है यही कभी अफगानिस्तान-पाकिस्थान में हुआ था, शेख हसीना द्वारा प्रतिबंधित पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठन जमात ए इस्लामी द्वारा बंग्लादेश में हिंदुओं पर होते अत्याचार पर विपक्षियों का मौन तथा भारत में भी दौहराए जाने की चेतावनी खतरे की घंटी है । बांग्लादेश में किसी एक जाति के हिंदू पर अत्याचार नहीं हुआ है बल्कि सभी जातियों पर किया गया है दलितों को भी नहीं बक्शा है इसलिए जातिवाद छोड़कर समस्त हिंदुओं को एकजुट होकर देश को मजबूती देने में लगना है तथा हिन्दू विरोधी विचारधारा वाली पार्टियों से दूरी बनाए रखने की है।

जनाक्रोश मार्च में समस्त हिन्दू जानमानस का सहयोग रहा , अनेकों लोग हाथों में भगवा ध्वज तथा भारत तथा हिंदुओं के समर्थन वाले फ्लैक्स लेकर भारत माता की जय, वंदेमातरम जयश्रीराम, बंग्लादेश की हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो बंद करो, हिंदुओं का कत्लेआम बंद करो बंद करो, जमात ए इस्लामी मुर्दाबाद मुर्दाबाद, सर्जिकल स्ट्राईक करो सर्जिकल स्ट्राईक करो, पीड़ितों को भारत लाओ भारत लाओ आदि नारे लगाते कदम ताल करते मार्च निकाला गया।