/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण सम्मान से संजीव यादव को किया सम्मानित, पिछले 25 वर्षो से इस क्षेत्र में कर रहे है काम Patna City
राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण सम्मान से संजीव यादव को किया सम्मानित, पिछले 25 वर्षो से इस क्षेत्र में कर रहे है काम

पटना : अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में आयोजित दधीचि देहदान समिति के संकल्प - सम्मान समारोह और पंचम राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ ने नेत्रदान देहदान की मुहिम से समाज के हर व्यक्ति को जोड़ने के लिय व्यापक अभियान चलाने की अपील की है। साथ ही कहा कि पर्यावरण में हो रहे लगातार बदलाव से उस क्षेत्र में ध्यान देने की विशेष ज़रूरत है। 

इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत 25 वर्षों से समर्पित भाव से लगे संजीव कुमार यादव को उत्कृष्ट कार्य के लिए “पर्यावरण संरक्षण सम्मान” प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न अस्पताल के नेत्र विभाग , नेफ़रोलॉजी विभाग,के वरीय चिकित्सक ,समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। 

सम्मान समारोह में उपस्थित राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडे दीघा के विधायक संजीव चौरसिया, पदमश्री विमल जैन सहित उपस्थिति समस्त प्रबुधजनों को संजीव कुमार यादव ने उनके प्रति आभार प्रकट किया।

महासचिव पद्मश्री विमल जैन ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप संजीव विगत कई वर्षों से स्कूल, कॉलेज , अस्पताल, खेल मैदान , शमशांघाट , क़ब्रिस्तान परिसर में हज़ारों पेड़ लगाकर , प्राण वायु देने का कार्य किया। विद्यार्थियों के बीच प्रभात फेरी ,लेख- प्रिंटिंग ,भाषण प्रतियोगिता द्वारा जागरूकता अभियान चलाया।

भारत में भी पैदा हो सकते हैं बांग्लादेश जैसे हालात” कांग्रेस का ये दुःस्वप्न या देशद्रोह?

#canconditionslikebangladeshhappeninindia

पिछले हफ्ते बांग्लादेश के हालात की पूरी दुनिया में चर्चा रही। 5 अगस्त 2024 बांग्लादेश के इतिहास में एक काला अध्याय बन कर रह गया। तीन बार की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना अपनी सरकार ही नहीं बल्कि अपना देश छोड़कर भागने पर मजबूर हो गईं। शेख हसीना के पद और देश छोड़ने के बाद भी हालत बदले नहीं हैं। छात्र आंदोलन के नाम पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में जो हालात हैं, उससे देश में भी कुछ लोगों की बांछें खिल गईं। राजनीति में मर्यादा के घटते स्तर की बानगी देखिए कि विपक्ष के नेताओं ने यहां तक कह दिया कि बांग्लादेश में जिस तरह की परिस्थितियां पैदा हुईं हैं, वैसा ही दृश्य भारत में भी देखा जा सकता है। अब इसे केवल दुःस्वप्न कहा जाए ये देश को गर्त में देखने का सपना देखने वालों का देशद्रोह?

दरअसल, पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ तो विपक्ष के नेताओं की ओर से कुछ बयान दिए गए हैं कि बांग्लादेश जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति भारत में हो सकती है। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश के जौसे हालात भारत में भी पैदा हो सकते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत में भले ऊपर-ऊपर सबकुछ सामान्य दिख रहा हो, लेकिन अंदर से कुछ सुलग रहा है। 

दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां कुछ-कुछ भारत में भी बननी शुरू हो गई हैं और लोगों के मन में चुनावों की निष्पक्षता को लेकर शक पैदा होने लगा है, इसलिए हमें पड़ोसी देश से सीख लेते हुए सावधान रहने की जरूरत है। अय्यर ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि भारत में भी आर्थिक विकास के बावजूद बेरोजगारी बहुत बढ़ चुकी है। उन्होंने कहा, "वहां की परिस्थिति और हमारी परिस्थिति में काफी तुलना की जा सकती है। उनके लोकतंत्र में कमियां महसूस होने लगीं। जो उनके चुनाव हुए - पहले और इस बार भी - तो विपक्ष की पार्टियों ने भाग ही नहीं लिया, क्योंकि उनको लगा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव नहीं होंगे।

सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर के अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि एक दिन भारत के प्रधानमंत्री आवास पर भी लोग धावा बोल देंगे, ठीक उसी तरह जैसे बांग्लादेश में हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले श्रीलंका में हुआ था, अब बांग्लादेश में हुआ, अबकी भारत की बारी है। 

कांग्रेस नेताओं के इस बयान के बाद हैरानी होती है, ये उसी पार्टी नेता हैं, जिसने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी। आजादी के सात दशक बाद भारत में अराजकता का ख्वाब उस कांग्रेस पार्टी के नेता देख रहे हैं जिसने आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया था। ये बयान केवल हमारे लोकतंत्र को कमजोर करते हैं और किसी भी तरह से राष्ट्र निर्माण को मजबूत नहीं करते हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या भारत में भी ऐसा हो सकता है?

इस सवाल को अगर सिरे से खारिज कर दिया जाए तो हैरानी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि, 1947 में जब भारत ने अंग्रेजों से आजादी पाई थी, तब भी यही भविष्यवाणी की गई कि भारत कुछ ही वर्षों में बिखर जाएगा। तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लिमेंट एटली, पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल समेत कई अंग्रेज अधिकारियों और प्रशासकों ने कहा था कि भारत जातीयता, धर्म, संस्कृति समेत अन्य कई पहलुओं से इतना भिन्न है कि इसका साथ रहना नामुमकिन है। वो सब गलत साबित हुए।

भारत में सेना ताकतवर जरूर रही है, लेकिन सरकार के अधीन

वैसे भी जिन भी देशों में लोकतंत्र ज्यादा मजबूत रहता है, वहां पर सेना के पास असीमित शक्तियां नहीं रहती हैं, उन देशों में सेना सरकार के अनुसार ही काम करती दिखती है। ऐसे में तख्तापलट जैसे हालात उन देशों में पैदा नहीं होते। अब भारत की सेना का जैसा इतिहास रहा है, वहां पर अनुशासन ही सर्वोपरि है। यहां पर सेना ताकतवर जरूर रही है, लेकिन सरकार के अधीन भी। इसका एक प्रमाण तो आपातकाल के दौरान भी दिख गया था। उस समय इंदिरा गांधी के खिलाप तीनों सेना प्रमुख को एक हो जाना चाहिए था, तब की पीएम से स्थिति को लेकर बात करनी चाहिए थी। लेकिन क्योंकि भारत में लोकतंत्र रहा और सेना ने खुद को राजनीति से अलग रखने का फैसला लिया, ऐसे में उस दौर में भी सेना ज्यादा ताकतवर दिखाई नहीं दी। माना जाता है कि तख्तापलट वही पर होता है जहां पर अस्थिरता बन जाती है।

इस्लीमिक देशों में लोकतंत्र से ज्यादा शरीया पर विश्वास

दूसरी और अहम बात, बांग्लादेश हो या कोई अन्य मुस्लिम बहुल देश, वहां की सबसे बड़ी समस्या लोकतांत्रिक भावनाओं के सम्मान की भारी कमी का होना है। मुस्लिम देशों में बहुत बड़ा वर्ग वैसे नागरिकों का है जिनका लोकतांत्रिक संस्थाओं में जरा भी यकीन नहीं होता। वो लोकतंत्र को इस्लाम के खिलाफ मानते हैं और दिनरात शरियत का सपना देखते हैं। उनका यकीन इस्लामी धार्मिक कानून शरिया पर होता है। इसलिए वो लोकतंत्र को कभी दिल से स्वीकार नहीं कर पाते। इसके उलट भारत की व्यापक आबादी लोकतंत्र में यकीन रखती है। यहां लोकतांत्रिक संस्थाओं, उसके क्रियाकलापों से लोगों को अनगिनत शिकायतें हो सकती हैं, बावजूद इसके लोगों का इन पर गहरा विश्वास है। बहुसंख्यक भारतीय मानते हैं कि देश का भविष्य तय करने वाले किसी भी मुद्दे का समाधान लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही होना चाहिए।

राजनीतिक अस्थिरता के दौर में भी सेना ने नहीं लांघी मर्यादा

लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा हर चुनाव के बाद सत्ता का शांतिपूर्ण हस्तांतरण है। यह केवल भारत में है कि 1951-1952 में पहले आम चुनाव से लेकर 2024 में आखिरी आम चुनाव तक सत्ता का ऐसा शांतिपूर्ण हस्तांतरण हुआ है। हालांकि, यहां भी राजनीतिक अस्थिरता का लंबा दौर रहा। देश ने गठबंधन राजनीति का दौर देखा। सरकारें आती-जाती रहीं। देवगौड़ा और गुजराल जैसी कमजोर सरकारे आईं, अटल सरकार सिर्फ 13 दिन में धराशायी हो गई, लेकिन सेना ने कभी सरकार की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा।

वहीं, अगर आम जनता की बात करें तो उन्हें भी पता है कि उसकी समस्याओं का समाधान सरकार के पास है। लोगों को अपनी बात शांतिपूर्ण ढंग से कहने का अधिकार है। उदाहरण के लिए,सीएए के खिलाफ राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में करीब सालभर तक धरना-प्रदर्शन चला। किसी सरकार ने उसे दबाने की कोशिश नहीं की, कोई लाठी-डंडे नहीं चले। यहां तक कि आंदोलनकारी किसान लाल किले तक पहुंच गए, फिर भी उन पर जोर-जबर्दस्ती नहीं हुई। कुल मिलाकर कहें तो यहां नाराजगी जाहिर करने के जनता के अधिकार का सरकारें सम्मान करती हैं तो बदले में जनता भी सरकारों को सुधार करने का मौका देती है।

इसके बावजूद अगर देश की प्रमुख विपक्षी दल के वरिष्ठ नेता इस तरह का बयान देते हैं, तो इससे उनकी मंशा साफ जाहिर होती है।

जानिए 6 राज्यों में क्या है बारिश का हाल

देश के कई हिस्सों में मानसून में हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर के रख दिया है. यहां पहाड़ों से मैदान तक कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. इस वजह से कई नदियां उफान पर हैं. इसी बीच रविवार को दिल्ली समेत आसपास के कई हिस्सों में जमकर बादल बरसे, जिस वजह से शहरों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी तेज बारिश देखने को मिली और इस वजह से यहां पर भी सड़कों पर पानी भर गया था. मानसून की वजह से कई जगहों पर बारिश हो रही है. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, पंजाब के चंडीगढ़, राजस्थान के जयपुर, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और उत्तराखंड के हरिद्वार में भी लोगों का बुरा हाल है. यहां भी बारिश में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. 

1,दिल्ली

मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और पूर्व दिल्ली में भी भारी वर्षा हुई जिससे जगह-जगह जलभराव एवं यातायात जाम हो गया. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर 20 में पानी से भरे पार्क में सात वर्षीय एक बच्चा डूब गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव की सात और पेड़ गिरने की चार सूचनाएं मिलीं. ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास नजफगढ़-फिरनी रोड पर यातायात बाधित रहा. 

2,गुरुग्राम

गुरुग्राम में दिन में 70 मिलीमीटर बारिश हुई. पुलिस लाइन, बस स्टैंड रोड, शीतला माता रोड, नरसिंहपुर सर्विस रोड, बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम रोड, सोहना रोड और सुभाष चौक, सेक्टर 30, 31, 40, 45, 47, 51, 22, 23, 4, 5, 12, 13 48 समेत कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली हैं. इन क्षेत्रों में यातायात जाम लग गया और पैदलयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्हें घुटने भर पानी में चलना पड़ा.

3,राजस्थान

उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार दूसरे दिन भारी वर्षा हुई तथा राजस्थान में पिछले दो दिनों में सबसे अधिक 16 लोगों की मौत हो गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार शाम बुलेटिन में कहा कि राजस्थान के करौली (38 सेमी) में 'असाधारण रूप से भारी वर्षा' हुई. राजस्थान के जयपुर में अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण करौली और हिंदुआन में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जयपुर में कई जगहों पर जलभराव देखा गया. जयपुर के कनोता बांध में पांच लोग बह गए और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक बुलाई है. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही आम लोगों से संवेदनशील स्थानों पर न जाने की अपील भी की है

4,पंजाब

पंजाब के होशियारपुर में एक ही परिवार के आठ सदस्यों सहित नौ लोगों की मौत हो गई, जब उनका वाहन एक बरसाती नाले में बह गया. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई. मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, रूपनगर और अंबाला समेत कई स्थानों पर बारिश हुई. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली. चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, होशियारपुर, रूपनगर और अंबाला में बारिश हुई. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 129.7 मिमी बारिश हुई.

5,हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से हुई घटनाओं में तीन लड़कियों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है. राज्य में पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण 280 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं.

6,जम्मू-कश्मीर 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी बारिश के कारण मंडी तहसील को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाला एक पुल आंशिक रूप से बह गया, जिसके कारण अधिकारियों को यातायात निलंबित करना पड़ा. वहीं अमरनाथजी यात्रा क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद वार्षिक अमरनाथ यात्रा रोक दी गयी है.

बीजेपी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कांग्रेस और इंडी गठबंधन को लिया आड़े हाथ, जानें रविशंकर प्रसाद क्या बोले

#bjp_raised_questions_on_hindenburg_report

हाल ही में जारी की गई हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना साधा है। बीजेपी ने हिंडनबर्ग के आरोप को निराधार बताया है। पार्टी ने कहा कि देश के खिलाफ आर्थिक साजिश रची जा रही है। हिंडनबर्ग वाले भारत विरोधी प्रोपेगेंडा चलाते हैं। शेयर मार्केट को हिलाने की कोशिश की जा रही है।

बीजेपी सांसद और पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को पूरी तरह आधारहीन बताया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कांग्रेस पार्टी, इंडी गठबंधन के लोग और उन्हें प्रमोट करने वाले टूल किट के लोग भारत को आर्थिक रूप से अस्थिर करने के षड्यंत्र में जुटे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट शनिवार को रिलीज हुई, रविवार को हल्ला मचा ताकि सोमवार को पूरे कैपिटल मार्केट को अस्थिर किया जा सके। उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के क्षेत्राधिकार में अपनी जांच पूरी करने के बाद सेबी ने हिंडनबर्ग के खिलाफ जुलाई में एक नोटिस जारी किया था। अपने बचाव में जवाब देने की बजाय हिंडनबर्ग ने ये रिपोर्ट पेश की, ये पूरी तरह आधारहीन है।

बीजेपी नेता ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट शनिवार को जारी हुई तो रविवार को हंगामा हुआ। इसके बाद सोमवार को पूंजी बाजार अस्थिर हो गया। उन्होंने कहा कि वे पूरे शेयर बाजार को ध्वस्त करना चाहते हैं। छोटे निवेशकों के पूंजी निवेश को रोकना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत में कोई आर्थिक निवेश न हो। 

रविशंकर प्रसाद ने कहा भारत शेयरों के मामले में सुरक्षित, स्थिर और आशावादी बाजार है। इस बाजार की निगरानी करना सेबी की कानूनी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जुलाई में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुई जांच के बाद जब सेबी ने हिंडनबर्ग को नोटिस जारी किया तो उसने अपना जवाब नहीं दिया। बल्कि बेबुनियाद हमला किया। 

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और उनके टूलकिट को देश से नफरत है। कभी राफेल की चिट्ठी, कभी हिंडनबर्ग की…आखिर कांग्रेस चाहती क्या है? उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर हिंडनबर्ग में किसका निवेश है? एक सज्जन जॉर्ज सोरोस जो नियमित रूप से भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाते हैं। वे उसके मुख्य निवेशक हैं।

इससे पहले सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा उन पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया था। उन्होंने कहा कि यह 'चरित्र हनन करने का प्रयास' है, क्योंकि सेबी ने पिछले महीने नेट एंडरसन के नेतृत्व वाली कंपनी को नियमों का उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

बता दें कि अमेरिका की कंपनी हिंडनबर्ग ने 10 अगस्त को एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया था कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति ने मॉरीशस की उसी ऑफशोर कंपनी में निवेश किया है, जिसके माध्यम से भारत में अदाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश करवाकर अदाणी ने लाभ उठाया था। उसने कहा कि इसे व्यापार का गलत तरीका माना जाता है।

आइए जानते है तिरुपति बालाजी की क्या है पौराणिक इतिहास और भक्त क्यों देते हैं अपने बालों का दान

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित यह मंदिर भारत के सबसे प्रमुख व पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। इसके अलावा यह भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक भी है। चमत्कारों व रहस्यों से भरा हुआ यह मंदिर न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में जाना जाता है। इस मंदिर के मुख्य देवता श्री वेंकटेश्वर स्वामी है, जो स्वयं भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं और तिरुमाला पर्वत पर अपनी पत्नी पद्मावती के साथ निवास करते हैं।

तिरुपति बालाजी मंदिर में केश-दान की परम्परा

मान्यताओं के मुताबिक, जिन भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है, वे मंदिर में आकर वेंकटेश्वर स्वामी को अपना बाल समर्पित (दान) करते हैं। दक्षिण में होने के बावजूद इस मंदिर से पूरे देश की आस्था जुड़ी है। यह प्रथा आज से नहीं बल्कि कई शाताब्दियों से चली आ रही है, जिसे आज भी भक्त काफी श्रद्धापूर्वक मानते आ रहे हैं। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां न सिर्फ पुरुष अपने बाल का दान करते हैं बल्कि महिलाएं व युवतियां भी भक्ति-भाव से अपने बालों का दान करती हैं।

तिरुपति में बाल दान करने के पीछे की कहानी क्या है?

पौराणिक किवदंती के अनुसार, प्राचीन समय में भगवान तिरुपति बालाजी की मूर्ति पर चीटियों ने बांबी बना ली थी, जिसके कारण वह किसी को दिखाई नहीं देती थी। ऐसे में वहां रोज एक गाय आती और अपने दूध से मूर्ति का जल-अभिषेक कर चली जाती। जब इस बात का पता गाय मालिक को चला तो उसने गाय को मार दिया, जिसके बाद मूर्ति के सिर से खून बहने लगा। इस पर एक महिला ने अपने बाल काटकर बालाजी के सिर पर रख दिया। इसके बाद भगवान प्रकट हुए और महिला से कहा, यहां आकर जो भी मेरे लिए अपने बालों का त्याग करेगा, उसकी हर इच्छा पूरी होगी। तभी से ये केश-दान की परंपरा चली आ रही है।

तिरुपति बालाजी मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता

पौराणिक मान्यताओं की मानें तो भगवान विष्णु ने कुछ समय के लिए स्वामी पुष्करणी नामक सरोवर के किनारे निवास किया था। यह सरोवर तिरुमाला के पहाड़ी पर स्थित है। इसीलिए तिरुपति के चारों ओर स्थित पहाड़ियां शेषनाग के सात फनों के आधार पर बनीं 'सप्तगिर‍ि' कहलाती हैं। श्री वेंकटेश्वरैया का यह मंदिर सप्तगिरि की सातवीं पहाड़ी पर स्थित है, जो वेंकटाद्री नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि मंदिर में स्थित प्रभु की प्रतिमा किसी ने बनाई नहीं है बल्कि ये स्वयं ही उत्पन्न हुई है।

तिरुपति बालाजी मंदिर का इतिहास

तिरुपति बालाजी मंदिर को 'टेम्पल ऑफ सेवन हिल्स' भी कहा जाता है। इस मंदिर का निर्माण करीब तीसरी शाताब्दी के आसपास में हुआ है, जिसका समय-समय अलग-अलग वंश के शासकों द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया है। 5वीं शाताब्दी तक यह मंदिर सनातनियों का प्रमुख धार्मिक केंद्र बन चुका था। कहा जाता है कि इस मंदिर की उत्पत्ति वैष्णव संप्रदाय ने की थी।

9वीं शताब्दी में कांचीपुरम के पल्लव शासकों ने यहां कब्जा कर लिया था। इस मंदिर के ख्याति प्राप्त करने की बात की जाए तो 15वीं शाताब्दी के बाद इस मंदिर काफी प्रसिद्धि मिली, जो आजतक बरकरार है।

तिरुपति बालाजी मंदिर की कहानी

कहा जाता है कि एक बार भगवान विष्णु अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ क्षीर सागर में अपने शेषशैय्या पर विश्राम कर रहे थे, तभी वहां भृगु ऋषि आए और उनके छाती पर एक लात मारी। इस पर क्रोधित न होकर विष्णु जी ने भृगु ऋषि के पांव पकड़ लिए और पूछा कि ऋषिवर आपके पैरों में चोट तो नहीं लगी। लेकिन लक्ष्मी जी को ऋषि का यह व्यवहार पसंद नहीं आया और वे क्रोधित होकर बैकुंठ छोड़कर चली गई और पृथ्वी पर पद्मावती नाम की कन्या के रूप में जन्म लिया।

इस पर भगवान विष्णु ने अपना रूप बदल वेंकटेश्वर के रूप में माता पद्मावती के पास पहुंच गए और विवाह का प्रस्ताव रखा, जिसे देवी ने स्वीकार कर लिया और फिर दोनों की शादी हो गई। आज भी तिरुपति मंदिर में स्थित मूर्ति को आधा पुरुष व आधा महिला कपड़े में सजाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि यहां भगवान वेंकटेश्वर स्वामी अपनी पत्नी पद्मावती के साथ निवास करते हैं।

तिरुपति बालाजी मंदिर में चढ़ने वाला प्रसाद

यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला और शिल्प कला का अदभूत उदाहरण हैं। इस मंदिर से 23 किमी. दूर एक गांव है, जहां बाहरी व्‍यक्तियों का जाना वर्जित है। यहां पर लोग बहुत ही नियम और संयम के साथ रहते हैं। मान्‍यता है कि बालाजी को चढ़ाने के लिए फल, फूल, दूध, दही और घी सब इसी गांव से आता है। इस गांव में सदियों से परम्परा चली आ रही है, यहां की महिलाएं कभी भी सिले हुए वस्त्र धारण नहीं करती हैं।

तिरुपति बालाजी मंदिर के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

⦁ मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करते ही दाई ओर एक छड़ी रखी है, जिसको लेकर कहा जाता है कि बालाजी की मां उसी छड़ी से उनकी पिटाई करती थी।

⦁ पिटाई के दौरान ही उनकी ठुड्डी पर चोट लग गई थी, जिस पर उनकी मां ने उस चंदन का लेप लगाया था, जो प्रथा के रूप में आज भी चली रही है।

⦁ मंदिर की मूर्ति में वेंकटेश्वर स्वामी खुद निवास करते हैं और इसीलिए मूर्ति के सिर पर लगे बाल असली है, जो कभी आपस में उलझते नहीं और मुलायम बने रहते हैं।

⦁ मूर्ति पर कान लगाकर सुनने पर समुद्री लहरों की ध्वनि सुनाई देती है और मूर्ति में भी हमेशा नमी बनी रहती है।

⦁ मंदिर में एक दीया है, जो कई शाताब्दियों से निरंतर जलता आ रहा है। रहस्यमयी बात यह है कि इस दीपक में न तो कभी तेल डाला जाता है और न कभी घी..।

⦁ गर्भ गृह में प्रवेश करने पर मूर्ति मध्य में स्थित दिखाई देती है लेकिन गर्भ गृह के बाहर से देखने पर मूर्ति गर्भ गृह में दाई ओर स्थित दिखाई देती है।

वेंकटेश्वर स्वामी की मूर्ति पर पचाई कपूर लगाया जाता है। विज्ञान की मानें तो पचाई कपूर लगाने से पत्थर कुछ समय बाद चटक जाता है 

लेकिन वर्षों से तिरुपति बालाजी को यह कपूर लगाया जा रहा है लेकिन आज भी मूर्ति एकदम सुरक्षित है।

⦁ हर गुरुवार को तिरुपति जी का चंदन श्रृंगार किया जाता है और जब यह चंदन लेप हटाया जाता है तो मूर्ति के ह्रदय के पास माता लक्ष्मी छवि उभर आती है।

⦁ ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी बालाजी में ही समाहित है। इसीलिए प्रतिदिन मूर्ति के श्रृंगार के समय नीचे धोती और ऊपर साड़ी पहनाई जाती है।

⦁ तिरुपति बालाजी की मूर्ति एक काले पत्थर से बनी है, जो देखने एक जीवंत मूर्ति दिखाई देती है। गर्भगृह का वातावरण काफी ठंडा रखा जाता है, उसे बावजूद मूर्ति पर पसीने की बूंद उभर आती हैं। मान्‍यता है कि बालाजी को अत्यधिक गर्मी लगती है, जिससे उनकी पीठ भी हमेशा नम रहती है।

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई गंदी हरकत और हत्या के विरोध में एनएमसीएच पटना में ओपीडी सेवा वाधित*

पटना : कोलकाता के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई गंदी हरकत और उसके बाद हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर पूरे देश में चिकित्सकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। आज देश भर के डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बाधित कर दिया है।

इधर इसका असर बिहार पर भी देखने को मिलने लगा है। बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल एनएमसीएच के डॉक्टरों ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर आज एक दिन के लिए ओपीडी सेवा बाधित कर दिया है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा गया है।

मामले में डॉक्टर अंकेश रंजन का कहना है कि कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुए महिला डॉक्टर के साथ मामले को लेकर ओपीडी बाधित किया गया है औऱ इस मामले को लेकर हम डॉक्टरों को न्याय चाहिए।

विराट कोहली ने पंजाब के लोगों को देंगे ये खास तोहफा,जाने

श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया क्रिकेट से लंबे ब्रेक पर है. अब अगली सीरीज उसे 19 सितंबर से खेलनी है. ऐसे में विराट कोहली ने इस खाली वक्त का इस्तेमाल पंजाब को लोगों को खास तोहफा देने के लिए किया है.

उन्होंने अपने रेस्टोरेंट बिजनेस का विस्तार करते हुए अपने पांव मोहाली में भी फैला दिए हैं. विराट के इस कदम के बाद कई लोगों के लिए नौकरियों के नए अवसर खुल गए हैं. विराट ने One8 Commune के अपने नए आउटलेट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है.

विराट ने रेस्तरां का नया आउटलेट मोहाली में खोला

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर मोहाली में खुले One8 Commune के नए आउटलेट का वीडियो पोस्ट किया है, जिसका कैप्शन है- मोहाली कोहलिंग. साथ ही उन्होंने पंजाब के लोगों से पूछा है कि क्या वो इसके लिए तैयार हैं.

विराट कोहली ने रेस्तरां का 10वां आउटलेट खोला

विराट कोहली के One8 Commune का ये 10वां आउटलेट है. इससे पहले गुड़गांव, पुणे, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु जैसे शहरों में भी विराट कोहली के One8 Commune के आउटलेट हैं. यानी, भारत के लगभग हर बड़े शहर में उन्होंने अपने पांव फैलाए हैं. विराट अपने बड़े भाई विकास कोहली के साथ मिलकर रेस्तरां का ये बिजनेस चलाते हैं.

मोहाली के लिए दिल में खास जगह- विराट

अपने नए-नए टेस्ट के लिए जाना जाने वाला वन 8 रेस्तरां मोहाली में लोगों के लिए खोल दिया गया है. विराट कोहली ने इस खास मौके पर कहा कि मोहाली का उनके दिल में खास स्थान है. उन्होंने कहा कि उनके लिए one8 Commune केवल खाने-पीने की जगह नहीं बल्कि एक ऐसी जगह से है, जहां लोग अपनी दिल की बात शेयर कर सकें. नए दोस्त बना सकें. और, जहां पंजाब की कॉम्यूनिटी के बारे में जानने को ज्यादा से ज्यादा मिल सके.

नया रेस्तरां मतलब मोहाली में नौकरी का अवसर

मोहाली में विराट का नया रेस्तरां खुलने के बाद जाहिर है लोगों के लिए वक्त बिताने का एक स्पॉट तो मिलेगा ही साथ ही कई लोगों को इसके जरिए नौकरी भी मिल सकेगी. यानी, विराट अपने इस रेस्तरां बिजनेस को शहर-शहर बढ़ाकर रोजगार के अवसर भी फैला रहे हैं.

कोलकाता में डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन, दिल्ली में एम्स समेत के बड़े अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर

#residents_doctors_nationwide_protest_against_kolkata_trainee_doctor_murder

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नौ अगस्त को एक पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी और अब इस मामले में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। डॉक्टर के शव पर बर्बरता के निशान मिले हैं। इससे देश भर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

आज देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल होने जा रही है। डॉक्टरों की एसोसिएशन का कहना है कि इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी अस्पतालों में आज हर तरह की सेवाएं ठप रहेंगी।

कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के विरोध में आज दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली के एम्स और निमहंस ने भी ‘काम बंद’ करने की घोषणा की है। दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, कलावती अस्पताल, सुचेता कृपलानी, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया (RML),लोकनायक अस्पताल, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं, इलेक्टिव सर्जरी और लैब की सर्विस बंद है। इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।दिल्ली में केंद्र सरकार के चार अस्पताल में 40 हजार से अधिक मरीज आते हैं। तो वहीं दिल्ली सरकार के 38 अस्पताल में 42 हजार से ज्यादा मरीज इलाज कराने आते हैं। इस सभी अस्पताल में हजार से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं।

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में किया गया डॉक्टर्स सड़क पर उतर आएं हैं। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के मुताबिक देश भर के करीब तीन लाख डॉक्टर आज से अनिश्चित कालीन धरने पर हैं। फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सर्वेश पांडे ने कहा कि जल्द न्याय मिलना चाहिए। घटना के खिलाफ देशभर के डॉक्टर एकजुट हैं। शनिवार को आरएमएल सहित दूसरे अस्पतालों के आरडीए ने कैंडल मार्च निकाला था। इस मामले में डॉक्टरों ने अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, देशभर में डॉक्टरों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने की मांग रखी है।

देश में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉक्टर संदीप घोष ने रिजाइन कर दिया है। पद से इस्तीफा दते हुए उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है। मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी। एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा देता हूं। मुझे पसंद नहीं कि भविष्य में किसी के साथ इस तरह की घटना हो।

जहानाबाद की घटना पर सीएम नीतीश और नेता विपक्ष समेत कई नेताओं ने जताया दुख : सीएम ने आर्थिक मुआवजे का किया ऐलान, तेजस्वी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की


डेस्क : बिहार के जहानाबाद जिले में एक बड़ी घटना हुई है। जिले के वाणावार के सिद्धेश्वर मंदिर में हुए भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई है। इधर इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई राजनेताओं ने दुख जताया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को तुरंत ही मृतक के परिवार को चार-चार लाख की आर्थिक अनुदान देने का निर्देश दिया है।

पूरे घटनाक्रम पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की मंदिर में भगदड़ में 7 लोगों की मौत दुखद और पीड़ादायक है दुख के इस घड़ी में ईश्वर मृतक के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें।

उन्होंने अधिकारियों को मृतक के परिजनों को चार-चार लाख आर्थिक अनुदान देने का निर्देश दिया है इसके साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है।

 वहीं दूसरी ओर सात श्रद्धालुओं के मौत की दुखद घटना पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधायक शसतीश दास, सुदय यादव,प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सहित अन्य नेताओं इस दुखदाई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। राजद नेता ने कहा कि स्थानीय प्रशासन सजग रहती तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था। नेताओं ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग भी की है।

मनीष कुमार की रिपोर्ट

पेरिस ओलंपिक का समापन, जानें मेडल टैली में क्या रहा भारत का स्थान

#parisolympics2024closingknowindiasposition

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हुए खेलों के 'महाकुंभ' ओलंपिक 2024 का रविवार को समापन हो गया है। करीब तीन सप्ताह तक चले खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स में हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 1000 मेडल दांव पर थे, जिसके लिए इन एथलीट्स ने दावेदारी पेश की। इस दौरान अमेरिका पहले, चीन दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा, जबकि मेजबान देश फ्रांस 5वें स्थान पर रहा।वहीं भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर रहा।

पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में अमेरिका 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज़) के साथ शीर्ष पर रहा है. जबकि चीन 91 मेडल (40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़) के साथ दूसरे स्थान पर रहा।पदक तालिका में तीसरे स्थान पर जापान रहा, जिसे कुल 45 पदक मिले जिसमें 20 गोल्ड शामिल हैं।वहीं जापान 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज के साथ कुल 45 मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 18 गोल्ड, 19 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज अपने नाम किया और चौथे स्थान पर रहे। फ्रांस की एथलीट्स ने अपने देश को 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ 5वां स्थान हासिल किया। इससे पहले टोक्यो में अमेरिका 39 गोल्ड के साथ शीर्ष पर था जबकि चीन 38 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर था।

भारत की बात करें तो पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल हासिल किया। जिसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर शामिल रहा। इस बार भारत के खाते में गोल्ड मेडल नहीं आ सका। इस बार उम्मीद की जा रही थी कि भारत मडेल लाने में दहाई का आंकड़ा पार करेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। भारत को सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में फिर ब्रॉन्ज मेडल जीता। स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा पहलवान अमन सहरावत ने पुरुष रेसलिंग के 57 किलोग्राम कैटगरी में ब्रॉन्ज जीतकर छठा मेडल दिलाया।

रैंक के मामले में भारत का खराब प्रदर्शन

भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में छह पदक जरूर जीते, लेकिन देश का प्रदर्शन रैंक के मामले में रहा। भारत ने इस साल 117 खिलाड़ियों के दल को पेरिस भेजा था। हमने पदक जरूर रियो से ज्यादा जीते, लेकिन रैंक में काफी पिछड़ गए। भारत पेरिस में 71वें स्थान पर रहा। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। तब भारतीय दल मेडल टैली में 48वें नंबर पर था। इस बार भारतीय टीम 71वें नंबर पर खिसक गई है। ओलंपिक में 24 साल बाद ऐसा हुआ जब भारत का रैंक 70 से नीचे पहुंचा हो। इससे पहले साल 2000 सिडनी ओलंपिक और 1996 अटलांटा ओलंपिक में भारत का रैंक 71वां रहा था। वहीं, रियो 2016 में भारत 67वें और 2004 एथेंस में भारत 65वें स्थान पर रहा था। भारत ने अब तक ओलंपिक में 10 स्वर्ण, 10 रजत और 21 कांस्य समेत कुल 41 पदक जीते हैं। ।

पेरिस ओलंपिक में भारत के रिकॉर्ड्स

रैंक के मामले में 24 साल बाद ओलंपिक में भारत का रैंक 70 के नीचे पहुंचा गया। हालांकि पेरिस ओलंपिक में कई मायनो में ये भारत के लिए खास रहा। इस दौरान भारतीय एथलीट्स ने कई रिकॉर्ड्स बनाए। मनु भाकर शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं। इसके बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में भी मेडल जीता और एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचा और ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं।

शूटिंग के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस इवेंट में पहली बार कोई मेडल आया। स्वप्निल कुसाले इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा 1972 के बाद से भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रही थी। 52 साल बाद पहली बार भारत ने ग्रुप मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी। मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक में महिला टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं। ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इस दौरान आर्चरी में पहली बार भारत ने मेडल मैच खेला।