IPL में फिर से वापसी करेंगे रिकी पोंटिंग, कर दिया बड़ा ऐलान
हाल ही में रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनका करार खत्म हुआ है. कोच के तौर पर पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल का खिताब दिलाने में असमर्थ रहे जिसका उन्हें मलाल है. अब एक बार फिर पोंटिंग ने आईपीएल में कोचिंग करने को लेकर अपनी राय दी है. पोंटिंग ने माना है कि वह फिर से आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं. आईसीसी रिव्यू के साथ बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी राय दी है.
![]()
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आईपीएल में कोच के तौर पर वापसी को लेकर कहा, "मैं आईपीएल में फिर से किसी फ्रेंचाइजी के लिए कोंचिंग करना पसंद करूंगा. मैंने हर साल बहुत अच्छा समय बिताया है, चाहे वह खिलाड़ी के तौर पर शुरुआती दिनों में हो या मुंबई में मुख्य कोच के तौर पर बिताए गए कुछ साल. मैंने दिल्ली में सात सीज़न खेले, जो दुर्भाग्य से उस तरह से काम नहीं आया जैसा मैं चाहता था और निश्चित रूप से जिस तरह से फ्रेंचाइजी चाहती थी. मुझे लगता है कि मेरा वहां जाना टीम के लिए कुछ हासिल करने की कोशिश थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
पोंटिंग को उम्मीद है कि दिल्ली अपने अगले कोच का चयन करते समय एक अलग दृष्टिकोण अपनाएगी, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिल्ली की कोचिंग छोड़ने के पीछे अपने कारण भी बताए. पोंटिंग ने कहा, " फ़्रेंचाइज़ी संभवतः इस पद के लिए किसी लोकल दिग्गज को नियुक्त करेगी. दिल्ली की फ्रेंचाइजी किसी ऐसे कोच की तलाश में हैं जो उन्हें ऑफ़-सीज़न के दौरान थोड़ा और समय और दे सके, मैं बस इतना नहीं कर सकता था कि मेरे पास इसके अलावा दूसरी अन्य चीज़ें हैं."
रिकी पोंटिंग को लगता है कि दिल्ली की टीम भारतीय कोच को अपने साथ अब जोड़ना चाह रही है. पोंटिंग ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "लेकिन मैं अपने समय के लिए वास्तव में आभारी हूं जो मैंने वहां बिताया, कुछ महान लोगों से मिला, कुछ महान लोगों के साथ काम किया और जाहिर तौर पर सालों से कुछ महान खिलाड़ियों के साथ भी काम भी किया. इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अगले कुछ महीनों में मेरे लिए कुछ अवसर आ सकते हैं और मैं अगले सीजन में फिर से आईपीएल में कोचिंग करना पसंद करूंगा. हो सकता है कि मैं फिर से आईपीएल से जुड़ जाउं."







रफीगंज औरंगाबाद: रफीगंज पुलिस ने गुरुवार की संध्या भारी मात्रा में देसी महुआ शराब को बरामद करते हुए एक हीरो बाइक को नीमा चतुर्भुज गांव के समीप से जप्त किया है। वही शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब को लेकर कासमा की ओर से रफीगंज की ओर आ रहा है। पुलिस ने एस आई विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर नीमा चतुर्भुज गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने लगा। कुछ देर बाद एक काला रंग के हीरो बाइक पर एक व्यक्ति आ रहा था जो पुलिस को देखकर बाइक मोड कर भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो वह बाइक छोड़कर गांव के खेत होते हुए झाड़ी की ओर भाग गया। पुलिस ने विधिवत तलाशी ली तो बाइक पर पांच-पांच लीटर के 10 पॉलिथीन में कुल 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद करते हुए बाइक को जप्त कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।एसडीपीओ सदर2 अमित कुमार ने बताया गुप्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है।जिसमें शराब एवं बाइक पकड़ा गया है। सवार फरार होने में सफल हो गया।प्राथमिकी दर्ज कर फ्लावर आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
Aug 10 2024, 12:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k