पटना मे डीआरआई टीम की बड़ी कार्रवाई, विदेशी मूल के सिगरेट की बड़ी खेप के साथ 2 को किया गिरफ्तार
![]()
* पटना : बिहार में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की पटना शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मूल के सिगरेट की एक बड़ी खेप पकड़ा है। यह कार्रवाई डीआरआई की पटना शाखा द्वारा की गई है, जो स्मग्लिंग के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि पटना के निकट परसौनी खेम टोल प्लाजा, चकिया में एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की गई। ये सिगरेट एक विशेष रूप से बनाए गए कैविटी में छुपाए गए थे, जो ड्राइवर की सीट के पीछे बनाया गया था। ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने स्वीकार किया कि ये सिगरेट विदेशी मूल के हैं और म्यांमार से स्मग्ल्ड किए गए हैं। बरामद सिगरेट की कीमत ₹63,58,000 है और वाहन को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई स्मग्लिंग के खिलाफ डीआरआई की निरंतर कोशिशों को दर्शाती है। बता दें डीआरआई पटना की टीम ने पिछले एक महीने में स्मग्लिंग के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं, जिसमें कई बड़ी खेपें पकड़ी गई हैं। स्थानीय सिगरेट उद्योग ने म्यांमार से सिगरेट की तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर डीआरआई ने अमल किया है। पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें स्मग्ल्ड सिगरेट की खेप पकड़ी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि यह खेप एक बड़े स्मग्लिंग नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच से इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिलेगी। डीआरआई पटना की टीम दैनिक आधार पर स्मग्लिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें कई छोटी-बड़ी खेपें पकड़ी जा रही हैं। यह कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि डीआरआई स्मग्लिंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है और आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई से स्थानीय सिगरेट उद्योग को बड़ी राहत मिली है, जो तस्करी के कारण बड़े नुकसान का सामना कर रहा था। डीआरआई की इस कार्रवाई से स्मग्लिंग के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है और आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद

* पटना : बिहार में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की पटना शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मूल के सिगरेट की एक बड़ी खेप पकड़ा है। यह कार्रवाई डीआरआई की पटना शाखा द्वारा की गई है, जो स्मग्लिंग के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि पटना के निकट परसौनी खेम टोल प्लाजा, चकिया में एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की गई। ये सिगरेट एक विशेष रूप से बनाए गए कैविटी में छुपाए गए थे, जो ड्राइवर की सीट के पीछे बनाया गया था। ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने स्वीकार किया कि ये सिगरेट विदेशी मूल के हैं और म्यांमार से स्मग्ल्ड किए गए हैं। बरामद सिगरेट की कीमत ₹63,58,000 है और वाहन को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई स्मग्लिंग के खिलाफ डीआरआई की निरंतर कोशिशों को दर्शाती है। बता दें डीआरआई पटना की टीम ने पिछले एक महीने में स्मग्लिंग के खिलाफ कई कार्रवाई की हैं, जिसमें कई बड़ी खेपें पकड़ी गई हैं। स्थानीय सिगरेट उद्योग ने म्यांमार से सिगरेट की तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर डीआरआई ने अमल किया है। पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमें स्मग्ल्ड सिगरेट की खेप पकड़ी गई है। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि यह खेप एक बड़े स्मग्लिंग नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच से इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी मिलेगी। डीआरआई पटना की टीम दैनिक आधार पर स्मग्लिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिसमें कई छोटी-बड़ी खेपें पकड़ी जा रही हैं। यह कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि डीआरआई स्मग्लिंग के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है और आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्रवाई से स्थानीय सिगरेट उद्योग को बड़ी राहत मिली है, जो तस्करी के कारण बड़े नुकसान का सामना कर रहा था। डीआरआई की इस कार्रवाई से स्मग्लिंग के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है और आने वाले दिनों में और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद

* पटना : भारत छोड़ो आंदोलन के 82वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज कांग्रेस पार्टी सेवा दल के द्वारा तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया। पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक मार्च किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मार्च करते हुए शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ ली। वहीं अवसर पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा जिस तरह से भारत छोड़ो आंदोलन मे देश के सपुतो ने बलिदान दिया था और देश को आजाद कराया था वैसे ही देश भक्तों की आज जरूरत है। वही जदयू सांसद व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के द्वारा वक्फ बोर्ड के उपर आये फैसले का समर्थन करने और यह कहने की कहीं से भी मुसलमान का हक नहीं मारा जा रहा है कांग्रेस नेता शकील अहमद खा ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपना स्टैंड ले लिया है। स्टैंड न्याय उचित है यह जो दान की जमीन है दान की प्रॉपर्टी है इसलिए समाज के काम में लगाया जा सकता है। कहा कि बिहार में वक्फ की प्रॉपर्टी पर सरकारी स्कूल भी चल रहे हैं तो लोगों की सुविधा के लिए स्कूल में कॉलेज में जगह-जगह दान दिया इसका ऑलरेडी संविधान में इसकी जगह दे दी गई है। इसको माइनॉरिटी के लोग इसका जो देखने का काम करते हैं उनकी पोजिशनिंग संविधान के अंदर आर्टिकल के द्वारा दिया है। यह सब बात हो चुकी है भारतीय जनता पार्टी जो बरका झूठा पार्टी ने एक बिल लाया है बहुत सारे झूठ है। दान के हजारों एकड़ संचालन वहां के संचालन करने करते हैं कमेटी बना कर दिया भारतीय जनता पार्टी को चारों तरफ निगाह देने की जरूरत है । कहा कि जनता दल यू बरका झूठा पार्टी के साथ अंडा गठबंधन में है। ललन जी क्या बोलेंगे। मंत्रालय भी उनको संभालना और उनकी जो आदत और जो चाल है गिरगिट वाली वह रहेगी ही कैसे बदल सकती है। जहां से राजनीति की शुरुआत होती है विचार शून्यता से जिस आदमी की शुरुआत होती है। अभी कुछ दिन पहले मैं उनका पिछला भाषण सुन रहा था भाजपा के खिलाफ काफी कुछ बोल रहे थे। यही वह व्यक्ति है जो कुछ लोग एक्टर होते हैं बड़े एक्टर होते हैं यह बड़े एक्टिंग कर रहे हैं। शकील अहमद खा ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ललन बाबू ललन बाबू है उनको जब मौका मिलता है कभी इस पार कभी उस पार कभी इस गली कभी उस गली। उनको आजकल मजा आ रहा है वह एक टेक्निकल नेता है। वहीं आरक्षण मामले पर एनडीए में चिराग पासवान और मांझी के द्वारा अलग-अलग बयान देने पर कहा कि यह लोग अंडा गठबंधन में है। यह विरोधाभास का गठबंधन है। हमारे माननीय मांझी जी को कैसा कैसा बात बोला गया था। विधानसभा में एक समाज के लोगों ने जीभ् काटने तक की बात की थी फिर भी वह बर्दाश्त कर लिए। वह बड़े बुजुर्ग है कितना संयम है। दूसरी तरफ चिराग पासवान को लगता है कि हमारा जो वोट है वोट बैंक में कहीं छेड़ छाड़ न हो जाए इसलिए यह छह लोगों का जो अंडा गठबंधन है यह विभक्त हो जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
Aug 10 2024, 11:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k