शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया एवं हरिनारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम के बीच साझा करार
गया। शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया ने शैक्षिक सहभागिता एवं विकास की ओर अग्रसर एक और मिल का पत्थर हासिल किया है। हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम जो की आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा संबद्धता प्राप्त है से शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शैक्षणिक सेमिनार एवं कार्यशालाओं के आयोजन के संबंध में एक साझा करार 
एमओयू) किया है।
![]()
अध्यक्ष शिक्षा शास्त्रशास्त्र विभाग डॉक्टर धनंजय धीरज ने बताया कि. आज वैश्वीकरण का युग है और ऐसे में एक संस्थान को दूसरे संस्थान के साथ साझा सहयोग करके शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का आदान-प्रदान कर इस समस्त वैश्विक परिदृश्य की जानकारी हासिल करनी चाहिए। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी यह असीम संभावनाओं के द्वारा खोलेगा।
![]()
डा0 धीरज ने कहा की भविष्य में हमारी योजना. विद्यार्थियों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम एवं शिक्षकों के लिए. फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करने की है। हरिनारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के प्राचार्य एवं पूर्ण संकायअध्यक्ष शिक्षा शास्त्र संकाय आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय डॉक्टर वंदना कुमारी ने कहा कि यह एम ओ यु दोनों संस्थाओं के साझा विकास की पटकथा लिखेगा एवं आने वाले दिनों में हम सब संयुक्त रूप से विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों यथा सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगे.
राकेश सिंह सचिव हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन ने कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गौरव का विषय है और आने वाले दिनों में हम सब कई सजा कार्यक्रमों को संचालित करेंगे.प्राचार्य गया कॉलेज गया प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि मैं शिक्षा शास्त्र विभाग को शुभकामनाएं देता हूं एवं आशा करता हूं कि ऐसे सराहनीय पहल की सहायता से गया कॉलेज गया राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय जगत में प्रतिस्थापित हो सकेगा.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।

						
गया। शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया ने शैक्षिक सहभागिता एवं विकास की ओर अग्रसर एक और मिल का पत्थर हासिल किया है। हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम जो की आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा संबद्धता प्राप्त है से शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शैक्षणिक सेमिनार एवं कार्यशालाओं के आयोजन के संबंध में एक साझा करार 

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती का जनता दरबार लगा। 
गया। बिहार में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय वर्चुअल मीटिंग किया गया।
गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा पंचायत के घठेरिया एवं शिवरतीपुर में धान रोपनी के दौरान दो युवक की मौत हो गई। इस घटना से बजौरा पंचायत के लोगों में दुख का माहौल है। वही शिवरतीपुर में धान रोपने के दौरान एक महिला भी घायल हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान बजौरा पंचायत के शिवरतीपुर निवासी सिताब यादव का पुत्र पवन कुमार एवं घठेरिया के कृष्ण यादव का पुत्र बबलू कुमार है।
गया। गया शहर के नगमतिया रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा गया इकाई की बैठक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष इं.आकाश दयाल ने किया।
गया। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में हुए पिकअप लूट कांड मामले में आरोपित राहुल कुमार और रोशन कुमार को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकामी साबित हो रही है। इस संबंध में गया के एसएसपी के द्वारा अतरी थानाध्यक्ष को निर्देशित करने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। 
गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक कुर्की वारंटी मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी की अध्यक्षता एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में छात्राओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंचासीन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बाउरी, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. प्रियंका कुमारी ने प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित स्त्री रोग, प्रसूति तथा आइवीएफ विशेषज्ञ डॉ. वर्षा श्रीवास्तव का स्वागत पौधा प्रदान करके किया।

गया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु आज दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अनेको परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। उक्त परीक्षा के लिये गया ज़िला में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित है।

Aug 08 2024, 19:07
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
90.8k