पूर्व सांसद की पत्नी को हराकर प्रमुख बनी कविता देवी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, सभी पंचायत समिति सदस्यों ने कहा- मिलकर विकास करेंगे
गया. गया के पूर्व सांसद विजय कुमार मांझी की पत्नी देवरानी देवी को हराकर कविता कुमारी बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख बनी है. बीते 20 जुलाई को बाराचट्टी की निवर्तमान प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ देवरानी देवी को अपना मत मिला था. वही, 16 पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरोध में वोटिंग की थी. जिसके बाद कविता देवी एक तरफा पड़े वोट में 16 मतों से विजई रही थी.
बाराचट्टी प्रखंड में 17 पंचायत समिति सदस्य हैं. वहीं रविवार को बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन के नाम मौके पर प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि जगदीश यादव, प्रखंड उपप्रमुख सोनावली यादव, केडी यादव, अरविंद यादव समेत दर्जन भर पंचायत समिति सदस्य और सैंंकङों ग्रामीण मौजूद थे. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कविता देवी ने कहा कि वह सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ मिलकर प्रखंड का विकास करेगी और प्रखंड को आगे बढ़ाएगी. वही, प्रखंड उपप्रमुख सोनावली यादव ने कहा कि आज प्रमुख के चेंबर का उद्घाटन हुआ है.
भलुआ से पंचायत समिति सदस्य कविता देवी 20 जुलाई को निर्वाचित हुई थी और प्रखंड प्रमुख बनी थी. 13 पंचायत में कुल 17 पंचायत समिति सदस्य हैं. आज प्रखंड प्रमुख कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर सभी 16 पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख कविता देवी का स्वागत किया गया है और आशा एवं विश्वास जताया गया है, कि सभी मिलकर एकजुट होकर विकास करने का काम करेंगे. आज जाति आवासीय, आय समेत कई कार्यों में लोगों को परेशानियों झेलनी पड़ती है, जो दूर होगी. इसमें हमारे प्रखंड विकास पदाधिकारी भी सहयोग करेंगे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार आशीष ने कहा कि आज समारोह आयोजित कर प्रमुख प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. हम लोग सभी मिलकर इस प्रखंड का विश्वास करेंगे, ऐसा हम आश्वासन देते हैं. वही, जगदीश यादव ने कहा कि हमारी पहल के बाद ऐसा संभव हुआ है और सभी 17 में से 16 पंचायत समिति सदस्यों ने एकमत होकर प्रखंड का विकास करने का निर्णय लिया है. बताया कि पहले देवरानी देवी प्रखंड प्रमुख थी, जिन्होंने जनता की आशा पर पानी फेर दिया और विकास का काम नहीं किया, लेकिन अब कविता देवी प्रखंड प्रमुख बनने के बाद विकास करने का काम करेगी.
जानकारी हो कि पूर्व सांसद की पत्नी को बुरी तरह से हार मिली थी. वहीं प्रखंड प्रमुख बनी कविता देवी एक तरफ पंचायत समिति सदस्यों का 16 मत पाकर 16 वोट से जीत कर प्रखंड प्रमुख के पद पर आसान हुई थी. सभी 16 पंचायत समिति सदस्यों को गोलबंद करने में जगदीश यादव की अहम भूमिका थी.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया. गया के पूर्व सांसद विजय कुमार मांझी की पत्नी देवरानी देवी को हराकर कविता कुमारी बाराचट्टी की प्रखंड प्रमुख बनी है. बीते 20 जुलाई को बाराचट्टी की निवर्तमान प्रखंड प्रमुख देवरानी देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. अविश्वास प्रस्ताव में सिर्फ देवरानी देवी को अपना मत मिला था. वही, 16 पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरोध में वोटिंग की थी. जिसके बाद कविता देवी एक तरफा पड़े वोट में 16 मतों से विजई रही थी.


गया। कोतवाली थाना की पुलिस ने रंगदारी के कांड में एक आरोपी को रॉकी कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी रॉकी कुमार, पिता- मो0 अनवर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कठोर तालाब का रहने वाला है।

गया। आज के वित्तीय प्रोधोगिक या फ़िनटेक एवं डिजिटल युग में दुनिया द्वारा पैसे के उपयोग में क्रांतिकारी बदलाव आया है।

गया। गया शहर के जीबी रोड़ स्थित गया के जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक सह डॉ केपी यादव विचार मंच के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।


गया। जिले के मानपुर प्रखंड स्थित जगजीवन कॉलेज के समीप मानपुर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले लोगों ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गया. गया के बैरागी मोड़ डाक स्थान के समीप वार्ड संख्या 10 और 11 क पार्षद गोपाल कुमार व कुंदन कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार का पुतला फूंका गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उनके तस्वीर के पुतले पर चप्पल और झाड़ू बरसाए।

गया। गया शहर के मंगला गौरी स्थित नारायण चुआं मोड़ के समीप चोरों ने आटा-चक्की की दुकान में आग लगाकर लाखों रुपये की नकदी व सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम देने के बाद दुकान में आग लगा दिया। 

गया। बड़ी खबर बिहार के गया जिले से है जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर एयरटेल के कार्यालय से 14 लाख की लूट की है और विरोध करने पर मैनेजर को गोली मार दी है.

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फल्गु नदी रबर डैम में शनिवार को एक लड़की छलांग लगा दी। लड़की को बचाने के लिए उसके पास खड़ा लड़का भी रबर डैम नदी में कूद गया और उसे बचाने में लग गया। 

Aug 05 2024, 16:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
79.6k