टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन, बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित*
![]()
![]()
पटना: टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें माताएं हरे परिधान, हरी चूड़ियां और आभूषणों से सजी हुई बहुत ही मनमोहक लग रही थीं। माताओं के लिए नृत्य प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की विजेताएं निम्नलिखित हैं: नृत्य प्रतियोगिता - प्रीति सिंहा , मेहंदी प्रतियोगिता - सुनीता बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता - रजनी सिंह सांत्वना पुरस्कार - सुजाता, आरती रंजन, रजनी सिंहा | साथ ही इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा आराध्या कुमारी जिसने स्टेट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप मे गोल्ड मेडल जीता है उसकी मां प्रिया कुमारी को प्राउड मदर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | उपरोक्त चारों प्रतियोगिताओं में स्थान ग्रहण करने वाली माता – रूपम को 'सावन क्वीन' का पुरस्कार दिया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिवानी भार्गव ने सभी माताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन रेवा भार्गव द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इशिका , जागृति, निक्की, , साक्षी, आशी, रागिनी, और तस्कीन का योगदान रहा। पटना से मनीष


* पटना : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को मैं राजनीतिक मानता ही नहीं, क्योंकि अभी इतनी उम्र बीत जाने के बाद भी वह युवा ही कहते हैं। 55 साल में युवा नेता रहते हैं तो युवाओं का क्या होगा। यह लोग युवाओं का रोजगार छीनने वाले लोग हैं जो कि बुढ़ापे में भी अपने आपको यह युवा कहते हैं। कहा कि पूरे देश का युवा इस बात से चिंतित है कि जब राहुल गांधी अभी तक युवा वर्ग के नेतागिरी करेंगे तो हम युवाओं का क्या होगा। यह समस्या अब आने वाली है। इसलिए जात-पात की बात अलग है। पहले युवाओं का हक छीनने वाला नेता इस देश में नहीं चलेगा। जाति आधारित गणना पर विपक्ष के सवाल और पूरे देश में कराए जाने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनगणना में लोगों को दिक्कत क्या है। क्यों इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यह सब बहुत छोटी राजनीति है। पॉलिटिशियन को भी अब स्तर ऊंचा करना पड़ेगा। चाहे वह किसी पार्टी के नेता हो नेताओं को अपना थोड़ा कद ऊंचा करना होगा। रोज एक ही एक ही बात बोलते हैं हम सब चाहते हैं की जाती गणना हो। सबका साथ सबका विकास यही मोदी जी का भी नारा है। जो लोग हैं उनका हिस्सेदारी मिले और उनका विकास हो। एक बार क्या सभी राजनीतिक हो सभी बीजेपी हो चाहे वह विपक्ष के जो लोग सबको लोग में एक ही सलाह देता हूं कि एक ही नारा मुद्दा को कितना दिन जनता के बीच उठेगा बासी हो गया है। यह मुद्दा अब उसकी हकीकत में बदले कौन जाति गणना के विरोध में कौन नेता है। यह सब राजनीति का घटिया स्तर है। जिससे मैं अनुरोध करता हूं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से इन सबके अलावा देश का जो ज्वलंत मुद्दा हो उसे उठाए। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा यह बयान देने की ना उनको बीजेपी ने सहयोग किया ना उनको जेडीयू उन्हें सहयोग किया उनका लालू यादव ने सहयोग किया। इसपर प्रदेश अध्यक्ष कहा कि उनका व्यक्तिगत बयान है। मैंने सुना नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद
Aug 03 2024, 16:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k