पुलिस लिखी बोलेरो कार को लेकर बवाल में दो दरोगाओं समेत पांच पुलिस कर्मी निलंबित
![]()
गाजियाबाद। पुलिस लिखी बोलेरो कार कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में घुसने के बाद हुए बवाल को लेकर पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों पर आरोप है उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरती है और बोलेरो को कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में जाने से नहीं रोका। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी तत्परता के साथ कर रहे होते बोलेरो आरक्षित लेन में न जाती और फिर जो बवाल हुआ, वो भी ना होता।
लापरवाही के मामले में डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दारोगा सुनील कुमार और रवेंद्र चौहान के अलावा एक महिला कांस्टेबल रश्मि और ट्रैफिक पुलिस का हेड कांस्टेबल प्रदीप और ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल अखिल के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि मेरठ रोड पर सोमवार को दुहाई आरआरटीएस स्टेशन के पास कांवड़ियों ने लेन में घुसी बोलेरो का हॉकी और डंडों से तोड़कर पलट दिया था। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो और उसके चालक को कब्जे में लेकर कांवड़ियों को शांत कराया था। अवनीश त्यागी की बोलेरो पावर कार्पोरेशन में विजीलेंस विभाग में किराए पर चलती है। इसलिए गाड़ी पर पुलिस के स्टीकर और हूटर भी लगे हुए थे, लेकिन गुस्साएं कांवड़ियों ने यह सब देखकर भी कोई रियायत नहीं की थी।
पुलिस का कहना है कि बोलेरो में तोड़फोड़ करने वाले दिल्ली के सीलमपुर इलाके के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए मामले की असलियत का पता लगाया जा रहा है।




विभु मिश्रा,गाज़ियाबाद। महाकवि डॉ कुँअर बेचैन फाउंडेशन की तरफ से नेहरू नगर मे कवितायन काव्य गोष्ठी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर मंगल नसीम ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि जय सिंह आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रसिद्ध कवि देवेन्द्र मिर्ज़ापुरी उपस्थिति थे। प्रख्यात कवयित्री व संगीत की ज्ञाता डॉ तारा गुप्ता, प्रसिद्ध हास्य कवि डॉ प्रवीण शुक्ल और महाकवि डॉ कुँअर बेचैन फाउंडेशन संस्था के संरक्षक शरद रायज़ादा के सान्निध्य मे कवितायन काव्य गोष्ठी 5 घँटे चली।



विभू मिश्रा,गाजियाबाद । जनपद के मुरादनगर कस्बे की आदर्श कॉलोनी स्थित सुनहरी मस्जिद में एक धमकी भरा पत्र फेंके जाने से हड़कंप मच गया। नमाज के लिए मस्जिद पहुंचे लोगों ने यह पत्र देखा तो उनमें रोष फैल गया। कुछ ही देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई और मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समझदारी से काम लेते हुए माहौल को बिगड़ने से बचा लिया। थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने लोगों को जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया और तुंरत जांच में जुट गए।




Aug 02 2024, 11:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k