/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz एनओसी के बगैर दुबई की सैर पर गये ग्राम विकास अधिकारी हुए निलम्बित Bahraich1
एनओसी के बगैर दुबई की सैर पर गये ग्राम विकास अधिकारी हुए निलम्बित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात मो. अकदस द्वारा परीक्षा का हवाला देकर विभाग से अवकाश स्वीकृत कराया था। परन्तु उक्त अवकाश अवधि में विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बगैर मो. अकदस दुबई की सैर पर चले गये और वहां के विश्व प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा के सामने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। कतिपय समाचार-पत्रों में इस सम्बन्ध में खबर प्रकाशित होने पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

सीडीओ के निर्देश पर प्रकरण की जांच कर रहे जिला विकास अधिकारी राज कुमार ने बताया कि कार्यालय द्वारा 26 जून 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी कर सम्बन्धित कार्मिक से एक सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 03 जुलाई को प्रस्तुत किये गये स्पष्टीकरण के सन्तोषजनक न पाये जाने तथा उच्चाधिकारियों को गुमराह करके परीक्षा अवकाश लेकर विभागीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त किये बगैर विदेश जाने का आरोप तय करते हुए ग्राम विकास अधिकारी मो. अकदस के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विकास खण्ड नवाबगंज से सम्बद्ध कर दिया गया है।

स्थायी लोक अदालत में नियुक्त होंगे अध्यक्ष

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के पूर्णकालिक सचिव ने मा. उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के हवाले से बताया कि 19 जिलों के स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया 27 जुलाई 2024 से प्रारम्भ की गयी है, जिसमें आवेदन की अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2024 सायं 05 बजे तक है। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति, जो भारत के किसी राज्य में जिला जज/अपर जिला जज से ऊपर के रैंक के न्यायिक अधिकारी रहे हो, स्थायी लोक अदालत में अध्यक्ष पद हेतु आवेदन के लिए अर्ह होंगे। सचिव ने बताया कि आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की वेबसाइट यूपीएसएलएसए डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर पद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षकों के साथ की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जनपद में विभिन्न विभागों की परियोजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि विगत तीन माह के निर्णित धारा-24 के वादों का शत प्रतिशत पैमाईश सुनिश्चित कराये। साथ ही कुर्रा से सम्बन्धित आख्या भी समय से उपलब्ध कराते रहे ताकि बटवारे से सम्बन्धित मामलों का भी समय से निस्तारण सुनिश्चित हो सके।

इसके अलावा विभिन्न प्रकार की आपदाओं में मृतक व्यक्तियों का तत्काल पोस्टमार्टम की कार्रवाई के साथ-साथ अन्य समस्त औपचारिकताएं त्वरित ढंग से सम्पन्न करे ताकि प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य सहायता समय से उपलब्ध करायी जा सके। विभिन्न कार्यो के लिए खोदे गये गड्ढ़ो में बरसात के दिनों में पानी भर जाने से कई घटनाएं घटित हुई है। एैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करें कि गड्ढ़ो में न जाय और न ही बच्चों को जाने दे। बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, राजस्व निरीक्षक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: खनन माफिया ने ट्रैक्टर से लेखपाल को कुचलने का किया प्रयास, केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जरवल रोड क्षेत्र के अलीपुर गांव में रविवार शाम को मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर को लेखपाल ने जांच के लिए रुकवाया। इससे नाराज ट्रैक्टर सवार ने लेखपाल को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में लेखपाल विमल कुमार साहू की तैनाती है। नेपाल ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि रविवार शाम को वह क्षेत्र में भ्रमण पर थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदी हुई पेट्रोल टंकी के पास दिखी। ट्रैक्टर ट्राली को रुकवा कर मिट्टी खनन के कागजात की मांग की गई। तभी ट्रैक्टर चालक ने फोन कर अज्ञात बाइक सवारों को बुलवा लिया।

लेखपाल ने बताया कि बाइक सवार के इशारे पर ट्रैक्टर चालक ने उसके ऊपर ट्रैक्टर चलाने का प्रयास किया। लेखपाल ने बाइक सवार के सामने जाकर जान बचाई। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी। नायब तहसीलदार पीपी गिरी भी मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार के साथ थाने पहुंचकर लेखपाल ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक ब्रिज प्रसाद ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

31 जुलाई को भगवानपुर चौराहा पर आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय अन्तर्गत चहलारी रोड स्थित भगवानपुर चौराहा के निकट विकास केन्द्र हेल्प फाउन्डेशन पर 31 जुलाई 2024 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 03 प्रतिष्ठित नियोजक/कम्पनियां प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से युवक-युवतियों का चयन करेंगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में पशुपति नाथ बायोटेक्नालजी प्रा.लि. द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 9,500=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 तथा ख्याती शील्ड वेंचर प्रा.लि. गोण्डा द्वारा हेल्पर/डाटा आपरेटर के 80 पदों पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल/इण्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 18,500=00 प्रतिमाह देय होगा।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 31 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे कौशल विकास केन्द्र हेल्थ फाउन्डेशन भगवान पुर चहलारी रोड तजवापुर बहराइच में होकर पुरूष/महिला रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अधिकाधिक लाभ उठायें।

बहराइच में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो दोस्तों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। बेलहा बहेरौली तटबंध से सटे भदवानी गांव में पुलिया निर्माण के लिए बने गड्ढे में डूबकर दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को गड्ढे से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से गांव में कोहराम मच गया। बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदवानी बेलहा बेहरौली तटबंध के निकट बसा हुआ है।

तटबंध से लगे मार्ग पर पुलिया निर्माण के लिए ठेकेदार ने गड्ढे खोदवा दिया है। जिसमें पानी भरा हुआ है। भदवानी गांव निवासी अखंड प्रताप सिंह (10) पुत्र अनिल सिंह के पड़ोसी मित्र ध्रुव सिंह (10) रविवार सुबह खेत में धान रोपाई देखने के लिए साथ में गए। काफी देर बाद दोनों वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की। एक बजे दोपहर में गांव के कुछ लोगों ने तटबंध के किनारे कपड़े पड़े देखने की सूचना दी।

जिस पर दोनों बालकों के परिवार के लोग मौके पर गए। सभी ने गड्ढे में भरे पानी में खोजबीन शुरू की तो अखंड प्रताप सिंह और ध्रुव सिंह के शव बरामद हुए। इस पर दोनों परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

दो दोस्तों की मौत की जानकारी पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह तरंगी, राम दयाल पाल, शुभम अवस्थी, मुनीजर शुक्ला, मैन कुमार सिंह, आदि लोग पहुंचे। परिवार को ढांढस बंधाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि गड्ढे के पानी में डूबकर मौत हुई है। लेखपाल बृजेश सिंह ने जांच की है।

बहराइच: आरटीओ ऑफिस की जांच करने पहुंचे नोडल अधिकारी, दिए ये सख्त निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय का शनिवार को शासन की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी ने जांच किया। कार्यालय में दलालों की उपस्थिति की जांच करते हुए इनके प्रवेश पर अंकुश के सख्त निर्देश दिए।

बहराइच के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के पटल पर तैनात एक वरिष्ठ बाबू की शिकायत शासन में की गई है। बाराबंकी निवासी भूपेंद्र कुमार की शिकायत को संज्ञान में लिया गया है। लंबे समय से जमे बाबू की अदावत भी खूब रहती है। इसको लेकर शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी राधेश्याम शनिवार को कार्यालय पहुंचे। उन्होंने विभाग में कर्मियों की जांच की। आरआई और आरटीओ को डग्गामार वाहनों के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल में बैक और इंडोर दरवाजे के माध्यम से आने वाले दलालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने विभाग के वरिष्ठ बाबू से शिकायत के बारे में जानकारी ली। एआरटीओ राजीव कुमार ने विभागीय कार्यों से नोडल अधिकारी को अवगत कराया। पूरे दिन नोडल अधिकारी ऑफिस में जांच के लिए जमे रहे। उन्होंने फाइलों को गंभीरता से देखा। इस दौरान आरटीओ ओम प्रकाश सिंह, एआरटीओ राजीव सिंह, आरआई प्रदीप कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

बहराइच: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, पति-पत्नी समेत तीन झुलसे

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के कसेहरी खुर्द गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लग गई। जिसमें दंपती समेत तीन झुलसकर घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसेहरी खुर्द गांव निवासी रूपम वर्मा (23) सुबह खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर में लगी पाइप लाइन के लीकेज के चलते आग लग गई।

खाना बना रही रूपम आग लगने से जलने लगी। बचाने के लिए पति देव मित्र वर्मा (26) और महिला का देवर विवेक (12) भी झुलस गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को आग बुझाकर सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है। तीनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

सोशल सेक्टर अन्तर्गत संचालित योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सभी प्रकार की पेंशन, छात्रवृत्ति, पारिविारिक लाभ योजना, राशन कार्डों का सम्यापन, कौशल विकास मिशन, आईटीआई चलो अभियान, एकलव्य विद्यालय, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, कन्या सुमंगला एवं शादी अनुदान सहित समाज कल्याण सेक्टर अन्तर्गत अन्य योजनाओं की समीक्षा हेतु शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सत्यापन से सम्बन्धित प्रकरणों की सचिववार साप्ताहिक समीक्षा की जाय।

डीएम ने कहा कि सत्यापन से सम्बन्धित प्रकरणों को अनावश्यक लम्बित न रखा जाय बल्कि समयबद्धता के साथ इनका निस्तारण कर आख्या सम्बन्धित विभाग को भेज दी जाय जिससे लाभार्थियों को समय से लाभ मिल सके।

शहरी क्षेत्रों में सत्यापन से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समयबद्धता के साथ कार्यवाही की जाय। इस सम्बन्ध में डीएम ने सीडीओ व एडीएम को निर्देश दिया कि क्रमशः ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सत्यापन से सम्बन्धित मामलों की अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करते रहें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सत्यापन से सम्बन्धित मामलों का समयबद्धता के सत्यापन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारियों केे साथ समन्वय कर कार्यवाही को पूर्ण कराया जाय।

परिवारिक लाभ योजना की समीक्षा के दौरान समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 02 दिवस में पेंडेंसी समाप्त कराएं। राशन कार्ड सत्यापन की समीक्षा के दौरान बीडीओ शिवपुर व पूर्ति निरीक्षक तथा नगर पालिका परिषद नानपारा के ई.ओ. व पूर्ति निरीक्षक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिये गये। आईटीआई चलो अभियान की समीक्षा के दौरान नोडल प्रधानाचार्या को निर्देश दिये गये कि अभियान से सम्बन्धित लिफलेट छपवाकर प्रचार-प्रसार कराएं तथा इस बात के प्रयास किये जाएं कि विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित युवक-युवतियां सेवायोजित भी हो सकें।

कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो आवेदन पत्र सत्यापित होकर आ गये हैं उन्हें एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करा दिया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से बैठकें आयोजित कराएं। पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि जिन ट्रेडों में सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण हो गई उनमें समय से अग्रेत्तर कार्यवाही प्रारम्भ करें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुसार सोशल सेक्टर से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा सहित खण्ड विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*समाधान दिवस का जायजा लेने थाना कैसरगंज पहुंचे डीएम व एसपी*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला द्वारा थाना कैसरगंज का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान ग्राम बैरी महेशपुर के फरियादी शमतुलहक के प्रार्थना पत्र के सम्बंध में उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि दोनों पक्षो को बुलाकर समस्या का समाधान कराये। इसी प्रकार गोड़हिया नम्बर 2 की फरियादी सरला देवी की समस्या के समाधान के सम्बंध में चकबन्दी कानूनगो विश्राम लाल, बगहिया के बाबादीन के रास्ता को अवरोध करने से सम्बन्धित समस्या के सम्बंध में कानूनगो छत्रपाल व एसओ थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह को तत्काल मौके पर जाकर अवरोध हटाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा दो पक्षो में लड़ाई झगड़े की समस्या लेकर बच्चे के साथ नंगे पांव पहुंची बड़कई मौरी की सुमन पत्नी हुसैनी की समस्या को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए सब इस्पेक्टर को निर्देश दिया कि फरियादी की आवश्यक उपचार के उपरान्त तत्काल मौके पर जाकर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराये। साथ ही एसपी ने महिला व बच्चे को चप्पल भी मंगाकर दिया।

इसी प्रकार डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में आये हुए अन्य फरियादियों की समस्याओं का गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए समस्यााओं का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्याओं का राजस्व व पुलिस की टीम सयुक्त रूप से मौके पर जाकर समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के पंजिका का भी अवलोकन कर पूर्व के समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण का जायजा भी लिया। थाना समाधान दिवस में 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 01 प्रार्थना पत्र में अभियोग दर्ज किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गयी है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जरवल अमन वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।