/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz हजारों मृतक शिक्षामित्रों के स्मरण में 25 जुलाई को शिक्षामित्र संघ करेगा श्रद्धांजलि सभा Ayodhya
हजारों मृतक शिक्षामित्रों के स्मरण में 25 जुलाई को शिक्षामित्र संघ करेगा श्रद्धांजलि सभा

अयोध्या । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद अयोध्या आगामी 25 जुलाई को अकाल काल के गाल में समाये शिक्षामित्रों की श्रद्धांजलि सभा और काला दिवस के रूप में मनाएगा। यह जानकारी अयोध्या शिक्षामित्र संघ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने दी। ज्ञात हो कि 2017 में 25 जुलाई को ही शिक्षामित्र का शिक्षक पद सम्मान छिन गया था।

जिससे आहत हजारों शिक्षामित्र समय से पहले मृत्यु का शिकार हुए। उन्हीं के स्मरण में जनपद का प्रत्येक शिक्षामित्र बांहों पर काली पट्टी बांधकर विद्यालय में अपना शिक्षण कार्य करेगा और शाम 4:00 बजे सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में एकत्रित होकर एक श्रद्धांजलि सभा कर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी समस्याओं का ज्ञापन पत्र सौंपेगा।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में मण्डलीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हई। मंडलायुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि मंडल के जिन भी नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पालिका में एसटीपी मौजूद है उन्हें शीघ्र संचालित करें तथा जहां पर एसपी का कार्य समाप्ति या पूर्ण होने की स्थिति में है उनको भी शीघ्र क्रियान्वित करें।

उन्होंने नगर निगम अयोध्या को निर्देश दिए की जनपद में ई वेस्ट प्रबंधन के निस्तारण हेतु प्लांट स्थापित करने की पहल करें। मंडल आयुक्त ने क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए की जहां-जहां एस0टी0पी0/एफ0एस0टी0पी0 संचालित हैं उसका निरीक्षण कर करें।

क्षेत्रीय अधिकारी उ०प्र० प्रदूषण नियत्रण बोर्ड डा० टी०एन०सिंह ने बताया कि मंडल के समस्त जनपदों में प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर जिला पर्यावरण समिति एवं मण्डल स्तर पर मण्डलीय पर्यावरण समिति का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के अपशिष्टों यथा Solid Waste, E-Waste, Bio Medical Waste, Plastic Waste, व C & D Waste के निस्तारण से सम्बन्धित कार्यवाही का सम्यक अनुश्रवण सुनिश्चित करते हुए उ०प्र० प्रदूषण नियत्रण बोर्ड द्वारा विकसित पोर्टल www.upecp.in पर सतत् रूप से अपलोड की जानी है।

भारतीय किसान यूनियन (अ.) ने जिलाधिकारी अयोध्या से की मुलाकात

अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन(अ.)रजि.न.007 के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मडल जनपद अयोध्या में नव नियुक्त जिलाधिकारी चन्द विजय सिंह से राष्ट्रीपदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में मुलाकात किए ।

इस अवसर पर सभी किसान नेताओं ने जिलाधिकारी को पुष्प व श्री राम जन्म भूमि के प्रतीक चिन्ह भेट करते हुए जनपद के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, दिव्यांगजनो,गरीबों के समस्याओं के निराकरण निष्पक्ष रुप से किये जाने के लिए अपेक्षा की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संगठन के लोगों को विश्वास दिलाया कि गरीब, मजदूर, किसानो के लिए हमेशा हमारे दरवाजे खुले हैं यदि किसी के भी साथ अन्याय होगा तो प्रशासन कठोर कार्रवाई करेगा ।

इस दौरान मुख्य रुप से शिव प्रसाद पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रमोद पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नरेंद्र तिवारी संगठन मंत्री, हरि करन पांडे राष्ट्रीय सचिव, राम जन्म तिवारी, सत्यनारायण पांडेय, जान अली, राम भुलावन पाठक राष्ट्रीय सचिव, कृपा शंकर तिवारी, राम सुंरेन्द्र मिश्रा, मंगला श्रीवास्तव, गीता यादव, अरविंद दूबे, सहित लगभग दो दर्जन तूफान नेताओं ने संपर्क किया और जिलाधिकारी श्री सिंह ने सभी से व्यक्तिगत रुप से परिचय लिया।

अयोध्या को भारत का स्वच्छतम शहर बनाने के लिए राम का घर महाअभियान का शुभारंभ

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत अयोध्या को पूरे भारत में प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए "राम का घर महाअभियान" चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक वार्ड से वालंटियर (स्वयंसेवक) जोड़े जाएंगे। इस अभियान की जानकारी और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष रथ का आयोजन किया जाएगा, जो अयोध्या के सभी 60 वार्डों में घूमेगा और लोगों को इस अभियान के बारे में सूचित करेगा।

यह रथ वार्ड-वार्ड जाकर वालंटियर बनने के लिए प्रेरित करेगा और इस महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा। वालंटियर के चयन के पश्चात्, उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपने वार्डों में स्वच्छता और विकास के मानकों को सफलतापूर्वक लागू कर सकें। यह एक बृहत कार्ययोजना है, जिसके अंतर्गत 12 और विषय भी समायोजित किए गए हैं, ताकि अयोध्या को एक विकास के मानक पर पूरे विश्व के समक्ष रखा जा सके।

(स्वच्छता प्रहरी, पथ प्रदर्शक, नव उद्यमी सहायक विशेषज्ञ, योजना त्वरित लाभ विशेषज्ञ, भूमि उर्वरता विशेषज्ञ, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण और पुलिस आधुनिकीकरण विशेषज्ञ, मार्ग निर्माण विशेषज्ञ, पेयजल विशेषज्ञ, स्वास्थ्य सुरक्षा विशेषज्ञ, विदेशी दूतावास समन्वयक विशेषज्ञ, निजी क्षेत्र रोजगार विशेषज्ञ, पर्यटन विशेषज्ञ) इस महाअभियान का औपचारिक शुभारंभ 23 जुलाई 2024 को सर्किट हाउस, अयोध्या में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से होगा। इस अवसर पर अयोध्या नगर निगम के प्रमुख अधिकारीगण और विशेष अतिथि महंत श्री गिरिश पती त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे।

अयोध्या नगर निगम सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। अयोध्या नगर निगम पत्रकारों और छायाकारों से भी अपील करता है कि वे इस महाअभियान को व्यापक जनसमर्थन दिलाने में सहयोग करें और इस नेक कार्य को अपने माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं। उस अवसर पर आलोक सिंह राणा, श्रीनिवास शास्त्री, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह, रमेश गुप्ता राणा, शाश्वत पाठक, महेश नंदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

शहीद शोध संस्थान ने आयोजित किया कार्यक्रम

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी आंदोलन में गद्दारी करने वालो को मिली सम्पत्ति को जब्त करना एतिहासिक फैसला होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को आजादी दिलाने वाले नायकों के खिलाफ मुखविरी और गद्दारी करने वालो की सूची घोषित किया जाना आवश्यक है ।

श्री पाण्डेय वामपंथी नेता अशोक तिवारी की अध्यक्षता तथा संस्थान के अध्यक्ष जफर इकबाल के संचालन में संपन्न शहीद शिरोमणि चंद्र शेखर आजाद की 118वी जयंती पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर गद्दारी के आरोप सूची जारी करने से स्पष्ट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष साल भर प्रदेश के कोने कोने में मनाया जाएगा।

सिविल लाइंस स्थित होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में चौधरी बलराम यादव, संस्थान उपाध्यक्ष जसबीर सिंह सेठी, सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान भोलू,अनुज प्रधान,अजय विश्वकर्मा , भाकपा नेता शैलेन्द्र सिंह, अंकित पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने की बजट की सराहना

अयोध्या ।मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहले बजट का महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने का जो संकल्प है जो विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का संकल्प है उस लिहाज से इस कार्यकाल का पहला बजट बहुत महत्वपूर्ण कदम है, इस बजट का स्वागत किया जाना चाहिए । उन्होने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो हमारा स्वप्न है एक विकसित भारत बनाना, भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, उस लिहाज से यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है।

पूर्व मंत्री तेज नारायन पांडेय पवन ने की बजट की आलोचना

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने बजट पर कहा कि महंगाई बेरोजगारी पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है । उत्तर प्रदेश और अयोध्या को इस बजट से ना उम्मीद ही हाथ लगी । श्री पांडेय ने कहा कि भाजपा की सरकार में नौजवान किसान मजदूर दलित सभी वर्ग परेशान है । किसी भी वर्ग के लिए कोई ठोस कार्यक्रम नहीं है । नौजवान हमेशा पक्की नौकरी चाहता है । लेकिन नौजवानों को पक्की नौकरी नहीं मिल पा रही है । इस बार के बजट में उत्तर प्रदेश खासकर अयोध्या के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई गई ।

श्री पांडेय ने कहा कि बजट से आम जनता को निराशा ही हाथ लगी है । श्री पांडे ने कहा किसानों के लिए कोई हितकारी योजनाएं नहीं बनाई गई । श्री पांडे ने कहा कि भाजपा की सरकार में जनकल्याणकारी योजनाएं पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है इस सरकार में महंगाई से आम जनता पूरी तरीके से त्रस्त है श्री पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश से ही देश के प्रधानमंत्री है लेकिन इस प्रदेश की उपेक्षा की गई श्री पांडे ने कहा की जनता इस बजट से निराशा ही हाथ लगी है ।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया बाढ़ राहत केन्द्र का जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज तहसील सदर के बाढ़ राहत केन्द्र मांझा मूड़ाडीहा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह को निर्देश दिये कि सर्वे कराकर किसानों की हुई फसल हानि का मूल्यांकन करायें। इसके साथ ही बाढ़ पीढ़ित व्यक्तियों को राशन किट, दवा किट आदि का वितरण समय पर सुनिश्चित किया जाय।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सौमिऊर्जा एन्टी पीसी प्लांट, बन्धा आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बाढ़ पीढ़ित व्यक्तियों से आहवान किया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दें या फिर नजदीकी तहसील में अवगत करायें।

अयोध्या में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दिया आदेश, धारा 144 बढ़ाई गई

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय ने बताया कि विभिन्न माध्यमों/स्त्रोतों से प्राप्त सूचनानुसार आगामी दिवसों में विभिन्न धार्मिक एंव राजनैतिक संगठनों/सस्थाओ/व्यक्तियो आदि द्वारा जनपद अयोध्या के विभिन्न भागों ग धरना, प्रदर्शन, जुलूस, पदयात्रा इत्यादि द्वारा अथवा अन्य प्रकार के अविधिक, असामाजिक, क्रिया कलापों एवं कार्यक्रमों से शान्ति व्यवस्था भंग की जा सकती है। आगामी अवधि में स्वतन्त्रता दिवस, रक्षाबन्धन, चेहल्लुम, जन्माष्टमी, श्रीगणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद (बारावफात), विश्वकर्मा पूजा/अनंत चर्तुदशी, श्रावण मास में कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक एवं श्रावण झूला मेला/श्रावण पूर्णिमा आदि विभिन्न त्योहारों/ जन्म दिवस के साथ ही विभिन्न सेवा आयोगो की प्रतियोगी/शैक्षणिक परीक्षाएं आदि आयोजित होना सम्भावित है।

ऐसी स्थिति में आगामी समय में विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक, संगठनों, संस्थाओं, व्यक्तियों के सम्भावित आयोजनों/कार्यक्रमों के साथ ही उल्लिखित त्योहारों, परीक्षाओं, जनपद अयोध्या के विभिन्न मन्दिर, मठ, धर्मशालाओं आदि में आयोजित कार्यक्रमों के दृष्टिगत मेरा रामाधान हो गया है कि जनपद मे लोक, शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था एवं जन सुरक्षा बनाये रखना अति आवश्यक है।

अत: मैं चन्द्र विजय सिंह, जिला मजिस्ट्रेट, अयोध्या भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 में विहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए लोक/शान्ति/कानून व्यवस्था/जन सुरक्षा एवं जनजीवन को सामान्य बनाये रखने की दृष्टि से जनपद की सम्पूर्ण सीमा में इसके अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु निम्नलिखित निपेधाज्ञाएं पारित करता हूँ।

जिला मजिस्टेज्ट ने बताया कि जनपद अयोध्या में किसी भी व्यक्ति/संस्था/संगठन/दल द्वारा किसी कार्यक्रम/माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव व सामाजिक सौमनस्य को बिगाड़ने का प्रयास नहीं किया जायेगा। किसी प्रकार के आयोजन/समारोहों में भी अन्य अस्त्र-शस्त्र के साथ ही लाइसेंसी अस्त्रों का प्रदर्शन, हर्ष फायरिंग व उपयोग भी प्रतिबंधित होगा। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारी, सिक्ख समुदाय के लोग धार्मिक हथियार के रूप में कृपाण धारण करने व बूढ़े, दिव्यांग व्यक्ति जो सहारे के लिए छड़ी या लाठी का प्रयोग करते हैं, इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे। किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई भी व्यक्ति ऐसे व्यक्तियों के समूह के साथ सम्मिलित नहीं होगा, जिसका उद्देश्य किसी विधि विरूद्ध गतिविधि में भाग लेना हो।

किसी व्यक्ति/संगठन/प्रत्याशी/राजनैतिक दल द्वारा ऐसा कोई कार्यक्रम सार्वजनिक/निजी स्थल पर आयोजित नहीं किया जायेगा, जिससे किसी जाति/पंथ/संगठन/धर्म के अनुयायियों/व्यक्तियों की भावनाओं को आघात पहुंचे और साम्प्रदायिक/धार्मिक उन्माद की स्थिति उत्पन्न हो। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के प्रचार आदि के लिए अपने साथ-साथ किसी अन्य व्यक्ति की भूमि, भवन आदि का किसी भी रूप में प्रयोग बिना पूर्व अनुमति के नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति, भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन, दीवार अथवा अन्य स्थान पर पोस्टर, हैण्डबिल नहीं चिपकायेगा और न ही होर्डिंग व कटआउट लगायेगा और न ही बिना भवन स्वामी के अनुमति के दीवारों पर प्रचार लेख करायेगा। कोई भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल/संगठन विना पूर्व अनुमति कोई जनसभा, नुक्कड़ सभा, रैली, जुलूस, सांस्कृतिक कार्यकम, पद यात्रा, विजयोत्सव आदि आयोजित नहीं करेगा और पूर्व अनुमति में उल्लिखित निर्धारित स्थल, मार्ग व अवधि नहीं बदलेगा तथा न ही सभा में किसी प्रकार का भड़काऊ/अमर्यादित भाषण देगा व किसी का पुतला नहीं लगायेगा एवं उसके सार्वजनिक स्थानों पर जलाने और इस प्रकार के अन्य कृत्यों व प्रदर्शनों का समर्थन नहीं करेगा। इसके साथ ही साथ पूर्व अनुमति द्वारा आयोजित सभाओं एवं जुलूसों आदि में कोई ऐसा कार्य नहीं किया जायेगा, जिससे कि सामान्य जन को बाधा पहुंचे।

परम्परागत पर्वो/त्यौहारों में जनसामान्य के शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्मिलित होने, विवाहोत्सव, शव यात्राओं या शासन के विभिन्न विभागों के प्रबन्धाधीन प्रेक्षागृहों के अन्दर आयोजित श्लील सांस्कृतिक/एकेडमिक कार्यकम, इस प्रतिवन्ध से मुक्त रहेंगे। प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में होने वाले अवकाश के अतिरिक्त अपरिहार्य स्थिति में शासन/जिलाधिकारी द्वारा 29 समय-समय पर घोषित अवकाश/बन्दी के दिन विद्यालय नही खोला जायेगा एवं आदेशों की अवज्ञा नहीं की जायेगी। कोई भी व्यक्ति आवागमन के साधन जैसे रेल, रोडवेज, संडक यातायात आदि विद्युत व्यवस्था, जलापूर्ति आदि जैसे महत्वपूर्ण आवश्यक जनहित की सेवाओं में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति सड़क पर न तो मंच बनाकर वक्तव्य देगा और न ही सड़क को रोककर स्वागत द्वार आदि बनायेगा। किसी भी व्यक्ति/संगठन/संस्था/सम्प्रदाय/समुदाय/धार्मिक/राजनैतिक दल आदि द्वारा न्यायालय, शासन व अन्य सक्षम प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी अद्यतन दिशा-निदेर्शों का उल्लंघन नहीं किया जायेगा।

उपरोक्त आदेश को तात्कालिक रूप से पारित करने की आवश्यकता है, ऐसी दशा में समयाभाव के कारण समस्त सम्बन्धितों को समय से सूचित कर किसी अन्य पक्ष को सुना जाना संभव नहीं है। अत: यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किये जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति/संस्था इस आदेश से क्षुब्ध हो तथा इसके सम्बन्ध में कोई आपत्ति/आवेदन करना चाहे या छूट अथवा शिथिलता चाहे. तो उसे सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या/नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या के सम्मुख आवेदन करने का अधिकार होगा, जिस पर सम्यक् सुनवाई/विचारोपरान्त प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में समुचित आदेश पारित किये जायेंगें। *यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें और यदि बीच में वापस न लिया गया, तो दिनांक 18.09.2024 तक प्रभावी रहेंगे। इस आदेश अथवा इसके किसी भी अंश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा-223 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। इस आदेश का प्रचार-प्रसार, जिले के सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेटों तथा न्यायालयों व जनपद के नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले थानों के नोटिस बोर्ड, पर चस्पा करके किया जायेगा।

अनुसंधान व प्रशिक्षण से विद्यार्थी कॅरियर का चुनाव करेंगे: कुलपति

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में पूर्वांह्न विश्वविद्यालय व एरा विश्वविद्यालय लखनऊ के बीच शैक्षिक गतिविधियों के लिए एमओयू (मेमोरेंडम आॅफ अन्डरस्टैडिंग) किया गया। अविवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल व एरा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो0 अब्बास एम मेंहदी के मध्य अनुबंध का आदान प्रदान किया गया। दोनों के बीच तीन वर्ष का करार होने से विद्यार्थियों व शिक्षकों को एक दूसरे के यहां हो रहे अनुसंधान, प्रशिक्षण व अन्य नवाचारों से परिचित होने का मौका मिलेगा। इससे इनके लिए रोजगार के अवसर बनेंगे।

इस अनुबंध पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि परिसर के बायोकमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉली व अन्य साइंस के विभागों के छात्र-छात्राओं सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही शैक्षिक गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा। जिससे विद्यार्थियों में कौशल विकसित होने के साथ वे कॅरियर का चुनाव आसानी से कर सकेंगे।

एरा विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति अब्बास एम मेंहदी ने कहा कि दोनों संस्थानों के मध्य एमओयू होने से शैक्षिक गतिविधियों में तेजी आयेगी। अनुसंधान, परियोजना व प्रशिक्षण में दोनों संस्थान साथ में कार्य करेंगे। इसके अलावा समय समय पर संगोष्ठी, कार्यशाला व प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। इसका लाभ दोनों संस्थानों को मिलेगा। इस अनुबंध से पहले एरा विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो0 अनु चन्द्रा व अविवि के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र के बीच समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। मौके पर प्रो0 नीलम पाठक, डॉ0 पीके द्विवेदी, डॉ0 तबरेज जफर, डॉ0 एम सलमान खान, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ0 मणिकांत त्रिपाठी मौजूद रहे।