लक्ष्य से अधिक पौधरोपण के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर वृक्षारोपण जन अभियान 2024-25 अन्तर्गत 20 जुलाई 2024 को होने वाले पौधरोपण अभियान अन्तर्गत प्रदेश में 36.50 करोड़ तथा जनपद में 70.68 लाख पौध रोपण अभियान का मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री कारागार श्री सुरेश राही ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह व नानपारा के राम निवास वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, पार्टी पदाधिकारी अरूणेन्द्र सिंह व राम निवास जायसवाल सहित अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ पूजन अर्चन के पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विकास खण्ड तेजवापुर की ग्रामसभा कटहा में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राही ने विधायक महसी व नानपारा सहित अन्य अतिथियों, डीएम, डीएफओ, एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमाण्डेन्ट गंगा सिंह रावत व डिप्टी कमाण्डेन्ट दिलीप कुमार, एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, सीएमओ डॉ. संजय शर्मा, बीडीओ महसी हेमन्त यादव, तेजवापुर की अनुष्का सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा छात्र-छात्राओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न प्रजाति के 800 पौधों का रोपण किया। इसके उपरान्त पौध भण्डारा में मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पौधों का वितरण कर मां के नाम पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी व नानपारा ने भी लोगों से अधिकाधिक पौध रोपित करने तथा एक पौधा मां के नाम लगाने तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। प्रभागीय वनाधिकारी श्री सिंह ने पौधरोपण अभियान के लिए की गई तैयारियों एवं पौधों की उपलब्धता इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि जिले में अपरान्ह 02ः30 बजे तक तथा लगभग 70 लाख पौधे रापित किये जा चुके हैं। डीएम ने पौधरोपण अभियान की सफलता के जनपदवासियों, जनप्रतिनिधियों, लक्षित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान परिषदीय विद्यालय यादवपुर व गुरूकृपा छिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्र’छात्राओं द्वारा स्वागतगीत तथा पौधों की सुरक्षा पर आधारित नाटक की प्रस्तुति पर मुख्य अतिथि व विधायक महसी की ओर से नकद पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि सहित जनप्रतिनिधियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
Jul 20 2024, 19:23