ईडी की टीम ने सोनीपत में विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके बेटे को लिया हिरासत में
हरियाणा में ईडी ने एक बार फिर दबिश दी है। इस दौरान ईडी की टीम ने सोनीपत में विधायक सुरेंद्र पंवार व उनके बेटे को हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला यमुनानगर के दिलबाग से जुड़ा बताया जा रहा है।
चंडीगढ़: हरियाणा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ईडी ने सोनीपत में सुरेंद्र पंवार को अरेस्ट किया है।
ईडी ने उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है। इससे कुछ महीने पहले हरियाणा पुलिस द्वारा यमुनानगर, सोनीपत और आसपास के जिलों में अवैध खनन के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी।
इसी के बाद केंद्रीय एजेंसी ने उनके आवास पर छापा मारा था।
सुरेंद्र पंवार ने 2019 के विधानसभा चुनावों में उस वक्त पर मंत्री रही कविता जैन को हराकर चुनाव जीता था। सुरेंद्र पंवार ने 32,878 वोटों से कविता जैन को शिकस्त दी थी।
दिलबाग सिंह मामले से जुड़े तार
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक दिन पहले सोनीपत के सेक्टर 15 में विधायक सुरेंद्र पंवार के घर पर छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार ईडी ने सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी दिलबाग सिंह केस के सिलसिले में की है। ईडी ने हरियाणा में कुछ दिन पहले खनन के मामले में ही इनेलो नेता दिलबाग सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी। दिलबाग से जुड़े मामले में ही सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी हुई है। सुरेंद्र पवार को ईडी की टीम अंबाला लेकर गई है।
Jul 20 2024, 12:04