/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: ई ट्रैक्टर का किया गया ट्रायल, अब बिना डीजल के होगी जुताई Bahraich1
बहराइच: ई ट्रैक्टर का किया गया ट्रायल, अब बिना डीजल के होगी जुताई

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले केवि0ख0 हुजूरपुर के ग्राम पंचायत भग्गडवा में कृषक कल्याण उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के निदेशक श्री चन्द्रभान सिंह संचित के प्रक्षेत्र पर मारूत ई-टैक्टर 3.0 द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ट्रायल उप कृषि निदेशक, बहराइच टी0पी0शाही द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवा एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, बहराइच के निदेशक अमित सिंह, बिल एण्ड मिलेण्डा गेट्स फाउण्डेशन के तकनीकी सपोर्ट अधिकारी  अरविन्द मिश्रा एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि रवि शुक्ला, मारूत ई-टैक्टर 3.0 कम्पनी के को-फाउण्डर  निकुन्ज जी एवं अन्य कृषकगण उपस्थित रहें।


  उप कृषि निदेशक, टी0पी0 शाही द्वारा चन्द्रभान सिंह संचित पूर्व जिला अध्यक्ष भा0जा0पा0 के फार्म पर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ट्रायल किया गया जो कृषकों के लिये डीजल पर निर्भरता कम करने में सहायक तथा उनकी आय में भी वृद्धि  होगी। जनपद में यह पहला ई-ट्रैक्टर कम्पनी द्वारा लाँच किया गया है। ई-ट्रैक्टर कम्पनी के को-फाउण्डर द्वारा अवगत कराया गया कि अभी ई-ट्रैक्टर के 02 माडल 18 एवं 28 हार्स पावर की क्षमता में उपलब्ध है। जो कृषि कार्यों को करने में पूर्ण दक्ष है। 18 हार्स पावर के ट्रैक्टर को 04 घंटे की चार्जिंग में 6 से 8 घंटे तक खेत की जुताई की जा सकती है तथा 28 हार्स पावर के ट्रैक्टर को 5 घंटे की चार्जिंग में 6 से 8 घंटे खेत की जुताई की जा सकती है। बताया गया कि ई-ट्रैक्टर में लीथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो 1 से 2.5 टन हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता तक खींचने की पावर रखता है।

ट्रैक्टर द्वारा कृषि कार्यों के साथ माल ढुलाई, एवं अन्य व्यवसायिक प्रयोग भी किया जा सकता है। जिसका उपयोग कर जनपद के कृषक भाई अपनी उत्पादन लागत में कमी कर अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। पूर्व भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह संचित द्वारा कृषकों को बताया गया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के तथा पेट्रोलियम वाहनों पर निर्भरता कम करने के लिये पर पहले से ही सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। अब कृषि क्षेत्र में ई-ट्रैक्टर के आ जाने से कृषकों को भी इसका फायदा मिलेगा। ई-ट्रैक्टर कम कार्बन का उत्सर्जन करेगें जिससे पार्यावरण भी शुद्ध रहेगा।
बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन के लिए नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई स्थलीय जाँच

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भारत सरकार द्वारा बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन प्रस्तावित है जो खलीलाबाद से चलकर जनपद श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा तक जाएगी। बहराइच-खलीलाबाद रेलवे लाइन के अन्तर्गत जनपद बहराइच के 7 ग्रामों की भूमि प्रस्तावित है।


तहसील बहराइच के ग्राम हटवा रायब, इटौझा, रेवली, चुरैला, अशोका, नगरौर एवं अमीनपुर नगरौर की भूमि रेलवे लाइन व स्टेशन निर्माण हेतु ली जा रही है।
बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन हेतु रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तुत किये गये भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव की संयुक्त स्थलीय जाँच नगर मजिस्ट्रेट बहराइच शालिनी प्रभाकर की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय जाँच का कार्य प्रारम्भ कराया गया।


स्थलीय जाँच में रेलवे विभाग, भूमि अध्याप्ति विभाग व राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर उपस्थित रहे। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि रेलवे द्वारा रेल लाइन के निर्माण हेतु 40 मीटर की चौड़ाई में भूमि ली जा रही है तथा अर्जन क्षेत्र में प्रभावित होने वाली परिसम्पत्तियों का भी परीक्षण कराया जा रहा है। जाँच में जो भी परिसम्पत्तियाँ पायी जायेंगी उनका भी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।
अभद्रता एवं राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सावन माह में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम एवं अन्य पर्वाे पर सुचारु यातायात के संचालन में मार्ग पर पैच मरम्मत के कार्य के दौरान अभद्रता एवं राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।


शासन/उच्चधिकारियों द्वारा सावन माह में कावड़ियों के आवागमन एवं यातायात के रुप सुचारु से संचालन हेतु मार्गाे को पैचलेस रखने के दृष्टिगत कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग, बहराइच के अर्न्तगत अवर अभियन्ता द्वारा बहराइच के शहरी भाग गोलवाघाट से झिंगहाघाट मार्ग के 1 कि.मी. में जलभराव के कारण हुए पैच को ठीक कराने हेतु मार्ग की पटरी को काट कर सही कराया जा रहा था।


इस मार्ग पर मकान मालिक/अतिक्रमणकर्ता द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके मार्ग की सतह से ऊंचा करके अतिक्रमण किया गया है। इस ऊंचे भाग को ठीक करने तथा पटरी को काटने के दौरान मकान मालिक/अतिक्रमणकर्ता एवं उनके सहयोगियों द्वारा अवर अभियन्ता के साथ अभद्रता की गई और उनको बंधक बनाते हुये पटरी को पूर्व दशा में लाने हेतु दबाव बनाया गया। अतिक्रमणकर्ता द्वारा राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, राजकीय कर्मचारी को धमकाने एवं बंधक बनाने के कारण अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
20 जुलाई को सेवायोजन कार्यालय पर आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में 20 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।


जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 02 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में पशुपति नाथ बायोटेक्नालजी प्रा.लि. द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 9,500=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 देय होगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।


जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 20 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, बहराइच में उपस्थित होना होगा।
राज्य मंत्री कारागार का आगमन 20 जुलाई को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच।  राज्य मंत्री, कारागार  सुरेश राही का 20 जुलाई 2024 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

श्री राही 20 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे लोक निर्माण विभाग, बहराइच के निरीक्षण भवन पहुंचकर मध्यान्ह 12ः00 बजे वृक्षारोपण जन अभियान 2024-25 अन्तर्गत विकास खण्ड तेजवापुर की ग्राम सभा कटहा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर जनपद सीतापुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने दी है।
मां के पास सो रहे बच्चे को रात में उठा ले गया भेड़िया, सुबह मिला शव-दहशत में है पूरा गांव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में मां के साथ सो रहे दो वर्षीय बच्चे को रात में भेड़िया उठा ले गया। बच्चे के रोने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उसका क्षत विक्षत शव गांव से कुछ दूरी पर मिला है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

बहराइच वन प्रभाग सदर रेंज के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (02) बुधवार की रात मां के साथ घर के बाहर सो रहा था। देर रात भेड़िया ने बच्चे को दबोच लिया और भागने लगा। इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुन पिता अली अहमद ने अन्य परिजनों के साथ उसका पीछा किया, लेकिन भेड़िया अंधेरे का फायदा उठा का भाग गया।

परिजन ग्रामीणों के साथ रात भर उसकी तलाश करते रहे, सुबह उसका शव गांव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। बालक का पेट से नीचे का हिस्सा भेड़िया खा चुका था। बच्चे का शव मिलने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब, वन दरोगा अमित कुमार वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने ग्रामीणों को सजग रहने को कहा, साथ ही पीड़ित परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 5000 की सहायता राशि दी। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जल्द भेड़िए को पकड़ा जाएगा और परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा।
उप निर्वाचन के लिए प्रशिक्षित किये गये आर.ओ. व ए.आर.ओ.


महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जनपद में त्रि-स्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर होने वाले उप निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देश दिया कि निर्वाचन की सार्वजनिक सूचना का ग्राम प्रचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय।


प्रशिक्षण सत्र के दौरान मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उप निर्वाचन के सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन कर तद्नुसार निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं।


प्रशिक्षण सत्र के दौरान उप निर्वाचन के लिए निर्गत समयसारिणी की जानकारी देते हुए बताया गया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 22 जुलाई 2024 (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक) होगी, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का 23 जुलाई (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) होगा, उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 24 जुलाई 2024 को (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक) होगा तथा उसी दिन अपरान्त 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक प्रतीक आवंटन किया जायेगा। उप निर्वाचन के मतदान की तिथि 06 अगस्त 2024 (पूर्वान्ह 07ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक) होगी जबकि मतगणना का कार्य 08 अगस्त 2024 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि सदस्य ग्राम पंचायत के 21, सदस्य क्षेत्र पंचायत व प्रधान ग्राम पंचायत के 05-05 रिक्त पदों कुल 31 पदों पर उप निर्वाचन होना है। सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू. 150=00, ज़मानत की धनराशि रू. 500=00 व अधिकतम व्यय सीमा रू. 10,000=00 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत व प्रधान ग्राम पंचायत पद के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य रू. 300=00, ज़मानत की धनराशि रू. 2,000=00 व अधिकतम व्यय सीमा रू. 75,000=00  निर्धारित है। नामांकन पत्रों की बिक्री पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक ही जानी है। प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन प्राप्त करना, नाम निर्देशन पत्रों की जांच तथा उम्मीदवारी वापस लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई। निर्वाचन प्रकिया के बारे में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) राज कुमार शुक्ला द्वारा भी आरओ., एआरओ को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।
जिले को आवंटित हुआ इन्टरसेप्टर प्रवर्तन वाहन, यातायात नियमों को लागू कराने में होगी सुविधा


महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। स्पीड गन, प्रदूषण जांच, एनीलाइजर मशीन सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन्टरसेप्टर प्रवर्तन वाहन को एम.एल.सी. पदम सेन चौधरी ने परिवहन कार्यालय, बहराइच से हरी झण्डी दिखाकर प्रवर्तन कार्य के लिए रवाना किया।


इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजीव कुमार व प्रवर्तन के ओ.पी. सिंह, प्रधान सहायक अतीक उल्ला खान, कनिष्ठ सहायक अमित कुमार तिवारी व शिव शंकर सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार ने बताया कि प्रदेश के परिवहन आयुक्त द्वारा जनपद को आवंटित किये गये इन्टरसेप्टर प्रवर्तन वाहन की मदद से यातायात नियमों का पालन कराने तथा प्रवर्तन की कार्यवाही में सुविधा होगी।
माटीकला योजना के तहत टूलकिट वितरण हेतु आवेदन आमंत्रित

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। उ.प्र. माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत मॉटीकला टूल किट्स वितरण रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

माटीकला से जुड़े हुए कुम्हार जाति के व्यक्तियों को मॉटीकला से सम्बन्धित परम्परागत/प्रशिक्षित कारीगरों को माटीकला/माटी शिल्प कला के पावर चालित चाक (पाटरी व्हील) का निःशुल्क वितरण किया जाना है। योजनान्तर्गत उद्यम संचालित करने के लिए टूल किट्स प्राप्त करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य है किसी भी कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बहराइच के कार्यालय पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूमिका चावला ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर 01 फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, पासबुक तथा शैक्षिक योग्यता के साथ आफलाइन भरे हुए पूर्ण आवेदन-पत्र 30 जुलाई 2024 तक उनके कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
सीएचसी, सीडीपीओ व पशु चिकित्सालय रिसिया का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेखों के रख-रखाव, संस्थान द्वारा प्रदान की जा सेवाओं एवं सुविधाओं तथा कार्यालय की साफ-सफाई का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड रिसिया मुख्यालय परिसर में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय, ब्लाक रिसिया का मनरेगा सेल, बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, सीएचसी रिसिया व ब्लाक परिसर में क्षेत्र पंचायत व कन्वर्जन निधि से निर्माणाधाीन पार्क का निरीक्षण किया।


राजकीय पशु चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मौजूद पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ललित से ओ.पी.डी. में आने वाले पशुपालकों व उपचारित पशुओं की संख्या इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि ओ.पी.डी. पंजिका को अद्यतन रखा जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि ओपीडी पंजिका में पशुपालक तथा उपचारित पशुु का विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाय।


विकास खण्ड रिसिया हेतु पशु टीकाकरण के लक्ष्य के बारे में बताया गया कि अब तक 07 ग्राम पंचायतों का संतृप्त किया जा चुका है। डीएम ने निर्देश दिया कि ब्लाक अन्तर्गत संचालित पशु टीकाकरण अभियान की पंजिका को भी मेनेटेन किया जाय। औषधि कक्ष के निरीक्षण के दौरान औषधि वितरण पंजिका प्रस्तुत न किये जाने पर डीएम ने कड़ी नराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि पशु चिकित्सालय से सम्बन्धित समस्त पंजिकाओं को डे-बाई-डे अपडेट किया जाय।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ अनूप कुमार, मुख्य सेविका श्रीमती मंजू वर्मा, मोनिका झिगरन व मीनाक्षी गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। मौके पर मौजूद कनिष्ठ सहायक सरोज कुमार ने बताया कि सभी कार्मिक क्षेत्र में हैं। डीएम द्वारा भ्रमण पंजिका मांगे जाने पर कनिष्ठ सहायक द्वारा भ्रमण पंजिका प्रस्तुत नहीं की जा सकी। कार्यालय में उपलब्ध कुर्सी की बुनाई टूटी होने, कार्यालय भवन व स्टोर में प्लास्टर टूटा-फूटा पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए डीपीओ सहित सभी अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये। कार्मिकों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम द्वारा डीपीओ को निर्देशित किया गया है कोई भी कर्मचारी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाने तथा भ्रमण पंजिका में विवरण दर्ज करने के पश्चात ही कार्यालय छोड़ेंगे। डीएम ने यह भी निर्देश कि सभी कार्यालयों पर पोषाहार की आमद एवं वितरण पंजिका को अद्यतन रखा जाय।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया के पंजीकरण काउण्टर के निरीक्षण के दौरान वार्ड ब्वाय साकेत निगम द्वारा बताया गया कि अपरान्ह 01ः19 बजे तक 235 मरीज़ों का पंजीकरण किया गया है। अधीक्षक डॉ. प्रत्यूष सिंह ने बताया कि प्रतिदिन औसत 350 मरीज़ चिकित्सालय आते हैं। लैब के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सीएचसी को मल्पीपर्पज जांच के लिए सेलेक्ट्रा-प्रो मशीन उपलब्ध हो गई है। डीएम ने निर्देश दिया कि तत्काल मशीन को क्रियाशील कर मरीज़ों की जांच की जाय। क्षय रोग जांच पंजिका के निरीक्षण के दौरान लैब टेक्नीशियन ने बताया कि 36 लोगों की जांच की गई है। 
डीएम ने निर्देश दिया कि चिकित्सालय भवन, वार्डों व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय साथ ही चिकित्सालय आने वाले सभी मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जायें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि टीकाकरण से कोई भी लक्षित बच्चें व महिलाएं वंचित न रहने पायें। डीएम ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी चिकित्सकीय सेवाएं एवं सुविधाएं आमजन को उपलब्ध करायें ताकि अधिक से अधिक लोग उपचार के लिए अस्पताल में आएं। सीएचसी के निरीक्षण के पूर्व डीएम ने ब्लाक रिसिया के मनरेगा सेल तथा परिसर में निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी विनोद यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।