जिला कौशल समिति की बैठक,युवाओं के हुनर और स्किल्स को देखते हुए कार्य योजना बनाने पर की गई चर्चा।
हज़ारीबाग : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार आज 9 जुलाई को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कौशल समिति की बैठक की गई।
बैठक में जिला कौशल विकास योजना के तहत जिला के बेरोजगार युवक युवतियां को प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने के लिए जिला कौशल विकास योजना के कार्य एवं अद्यतन स्थितियों पर चर्चा की गई। मौके पर जिले के युवाओं के हुनर और स्किल्स को देखते हुए कार्ययोजना बनाने तथा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही।
जिला कौशल विकास प्लान 2024/ 25 को तैयार करने एवं इसके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। जिला के स्थानीय जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण हेतु नए सेक्टर/जॉब रोल का चयन करने पर विचार विमर्श किया गया। जिला में संचालित कौशल केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवक युवतियों के लिए स्थानीय नियोजन एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिला में संचालित कौशल केद्रों में चल रहे सेक्टर हेल्थ केयर में ऑन जॉब ट्रेनिंग पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान हजारीबाग में कौशल विकास के सुझाव एवं चुनौतियों सहित कौशल विकास में शामिल विभिन्न विभागों के बीच समन्वय पर विस्तार से विमर्श किया गया।
इस मौके पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक,जिला नियोजन पदाधिकारी, डी.पी.एम जेएसएलपीएस,जेएसडीएमएस एवं UNDP से दीपक कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Jul 11 2024, 18:21