भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने चुटियारों पंचायत के डूमर में ट्रांसफार्मर का किया उद्घाटन
हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड के चुटियारों पंचायत के डूमर गांव में पिछले कई दिनों से विद्युत व्यवस्था अर्थात बिजली बाधित थी।
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद को दी गई उन्होंने तत्काल बिजली विभाग से संपर्क कर 100 केवीए ट्रांसफार्मर गांव में उपलब्ध करवाया, प्रदीप प्रसाद स्वयं बुधवार को सुबह डूमर गांव पहुंचे जहां पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया इसके पश्चात श्री प्रसाद ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रदीप प्रसाद ने स्थानीय लोगों से कई मिनट तक वार्तालाप किया। उनकी हर एक समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना। इसके बाद प्रदीप प्रसाद ने स्थानीय लोगों को कहां की आपकी समस्या जल्द से जल्द हल की जाएगी हमारी टीम सदर विधानसभा क्षेत्र के हर प्रखंड में कार्य कर रही है।
इस बीच गांव में बिजली आने के बाद बच्चों के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिली बच्चों की शिक्षा दीक्षा बिजली के कारण काफी बाधित हो रही थी, महिलाओं को खाना बनाने में दिक्कत हो रही थी महिलाओं ने श्री प्रसाद का हृदय से आभार जताया तो वही गांव के समस्त लोगों ने एक स्वर से श्री प्रसाद के धन्यवाद कहा।
मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि आम जनता की समस्या ही मेरी समस्या है उसका निवारण करना मेरा परम धर्म है इसी के दृष्टिकोण से आम जनता की सेवा में कार्यरत हूं,गांव के लोगों के द्वारा मिली जानकारी पर तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया यहां पर महिलाएं पुरुष एवं खास तौर पर बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही थी समस्या का समाधान हो गया है। कई अन्य समस्याओं से भी गांव के लोगों ने अवगत करवाया है मैं भरोसा दिलाता हूं कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान होगा।
Jul 10 2024, 15:15