/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz सिलवारा रथयात्रा में जुटी भक्तों की भारी भीड़, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लगी लम्बी कतारें Hazaribagh
सिलवारा रथयात्रा में जुटी भक्तों की भारी भीड़, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लगी लम्बी कतारें


हज़ारीबाग, 7 जुलाई 2024: हज़ारीबाग के सिलवारा में आज भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। भव्य रूप से सजाए गए रथों पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए और नाचते हुए रथों को रस्सियों से खींच रहे थे। पूरा वातावरण भक्तिभाव से सराबोर था।

जगन्नाथ मंदिर समिति द्वारा रथयात्रा का आयोजन किया गया था। जुलूस के सुचारू रूप से निकलने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए थे।

भक्तों का उत्साह: भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था। रथयात्रा का बेसब्री से इंतजार करते हुए सुबह से ही लोग सड़कों के किनारे खड़े थे।

रंगारंग झाँकी: रथों को रंग-बिरंगे फूलों और मालाओं से सजाया गया था। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को भी बेहद आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

धार्मिक उन्माद: रथयात्रा के दौरान धार्मिक उन्माद चरम पर था। श्रद्धालु नाच रहे थे, गा रहे थे और भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगा रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था: रास्तों पर जगह-जगह पुलिसकर्मियों को तैनात कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

हजारीबाग:लिंग परीक्षण करने वाले निजी अल्ट्रासाउंड संचालकों पर करें कारवाई: उपायुक्त


हजारीबाग:- गर्भाधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) गर्भ में लिंग की पहचान करने के खिलाफ कानून को बेहतर ढंग से लागू करने को लेकर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीयों को अपने प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित औचक जांच करने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन को यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कई अल्ट्रासाउंड संस्थानों में अवैध रूप से लिंग जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या रोकने के लिये सरकार ने कानून तो लागू कर दिया है. लेकिन, इसकी सार्थकता तभी है जब सभी इस जघन्य कृत्य को रोकने के लिए साथ आए।

पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के अनुसार गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जांच करना या करवाना दोनों ही दंडनीय अपराध है।

उपायुक्त ने इस अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू कराने के निर्देश दिए है। पीसीपीएनडीटी एक्ट के अनुसार लिंग जांच करने वाले को पांच साल की सजा या एक लाख का जुर्माना का प्रावधान है। इसके अलावा, जो व्यक्ति भ्रूण लिंग जांच में लिप्त पाया जाता है उसे भी पांच साल की सजा या 50,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

केरेडारी स्थित भारत पेट्रोलियम के नजदीक अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक पर उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने औचक छापेमारी किया। 

इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर जिला स्तरीय टीम को सौंप दिया गया जिसे वो अपने साथ ले गई। अवैध कार्य में लिप्त अल्ट्रासाउंड क्लीनिक को सील कर दिया गया।

पहली बारिश में ही उखड़ी सड़क, ग्रामीणों में रोष


रिपोर्टर पिंटू कुमार

पाण्डेयटोला जबरा से दारुडीह जाने वाला नया सड़क पहली बरसात में ही जर्जर। हाल ही में बनी इस पक्की सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि पहली बरसात के बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। 

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए गार्डवाल भी नहीं बनाए गए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस लापरवाही के कारण सड़क अब से ज्यादा खराब होती जाएगी और आने-जाने में दिक्कतें बढ़ेंगी।

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद का कटकमसांडी दौरा, 51,000 पौधों का किया वितरण


रिपोर्टर पिंटू कुमार

भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदीप प्रसाद ने शनिवार को हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने "एक पेड़ मां के नाम" और "हरियाली महोत्सव" अभियानों के तहत स्थानीय लोगों के बीच पौधों का वितरण किया।

प्रसाद ने बताया कि अब तक सदर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 51,000 पौधों का वितरण और रोपण किया जा चुका है। 

उन्होंने कहा, "यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप है और इसे जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

दौरे के दौरान प्रसाद ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया, जिसमें मंदिर, स्कूल और सार्वजनिक स्थान शामिल थे। उन्होंने स्थानीय समस्याओं को सुना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।

राजकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में, छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर एक जागरूकता नृत्य प्रस्तुत किया। प्रसाद ने छात्रों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा, युवा पीढ़ी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।

जिला परिषद सदस्य मंजू नंदिनी स्थानीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी इस दौरे में प्रसाद का साथ दिया।

झुमरा साप्ताहिक बाजार में ट्रक हादसे में युवक की मौत

झुमरा साप्ताहिक बाजार में एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान के लिए प्रयास कर रहे हैं। बाजार के आसपास के लोगों से पूछताछ की है और घटनास्थल से मिले किसी भी सुराग की जांच कर रहे हैं।

यह घटना झारखंड में सड़क सुरक्षा की खराब स्थिति पर सवालिया निशान खड़ा करती है। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि सख्त यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा अभियानों के जरिए ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।
धान से लदी पिकअप वैन दारू थाना के पास पलटी।

हज़ारीबाग : दारू थाना क्षेत्र के बेलासोती गांव में आज एक धान से लदी हुई पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में सड़कों की खराब स्थिति और वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। इस घटना ने सड़क सुरक्षा पर चिंता जताई है। लोगों का कहना है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किया जाना चाहिए और वाहन को सुरक्षित गति से चलाना चाहिए।
प्रमंडलीय आयुक्त ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा भी रहे मौजूद


हजारीबाग: श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने डुमरी प्रखंड अंतर्गत विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा भी साथ में मौजूद रहे। साथ ही प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय डुमरी का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के पश्चात आयुक्त आयुक्त महोदया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया गया। 

बैठक के क्रम में उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं तथा उन्हें लाभान्वित करने के दिशा में उचित प्रयास किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मनरेगा, आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, पशुधन विकास योजना आदि योजनाओं की समीक्षा तथा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोई भी लाभुक इससे वंचित न हो। ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभुकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करें।

 साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, ताकि तय समय योजना पूर्ण हो तथा उसका उचित लाभ ग्रामीणों को मिलें। उन्होंने पेयजल की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि किसी भी प्रखंड या पंचायत में पानी की समस्या न हो, पानी से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाना चाहिए। लोगों को सुलभ जल उपलब्ध हो, यही हमारा प्रयास होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें, ताकि सुनियोजित ढंग से योजनाओं को पूरा किया जाय और लोगों को उसका लाभ मिल सकें। 

उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत योजनाओं को पंचायत एवं गांव स्तर पर संचालित करते हुए सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी पंचायत एवं गांव में निरन्तर योजनाओं को संचालित करते हुए मानव दिवस सृजित कर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने के लिए निर्देश दिया गया। 

इसके अलावा उपायुक्त, नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं का क्रियान्वयन तय समय हो, यह करें सुनिश्चित। 

उन्होंने लगान रसीद, दाखिल खारिज, प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पंजी, जन आवेदन पत्रों की पंजी, रोकड़ पंजी, लॉग बुक, अग्रिम पंजी, भू लगान पंजी, अकेंक्षण पंजी, नीलम पत्र वाद, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। मनरेगा से संचालित योजनाओं की गति को देख कर उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं को गति के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त ने प्रखंड में चल रहे कार्य प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया। 

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत प्रखण्डों में चल रहे कार्यों के अलावा पूर्ण हो चुके कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। ऐसे में चयनित प्रखण्डों में वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों को ससमय पूर्ण करें।

विभावि के पीजी व डिट टॉपर्स छात्रों ने नियुक्ति करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


हजारीबाग: आज दिनांक 3 जुलाई को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज के नेतृत्व में पीजी सत्र 2021-23 और डिट 2022 के टॉपर्स छात्रों ने इंस्पायर फेलोशिप के तहत विभागों में नियुक्ति करने की मांग को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। 

अभिषेक राज ने कहा की पीजी 2021-23 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को इंस्पायर फेलोशिप के तहत विभागों में एक वर्ष के लिए क्लास लेने का अवसर दिया जाता है, फरवरी महीना में ही इनकी नियुक्ति हो जानी चाहिए थी परंतु पांच माह बीत जाने के बाद भी इनकी नियुक्ति नहीं की गई है कई बार आवेदन देने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन कोई उचित कदम उठाते नहीं दिख रही है इसलिए मजबूरन टॉपर्स छात्रों को भी धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा। डिट के टॉपर छात्र गौतम कुमार ने कहा की 2022 डिट का रिजल्ट आने में एक वर्ष से भी अधिक समय लग गया उसके 5 महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ती नहीं की जा रही है ये बहुत ही शर्मनाक है की टॉपर्स छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़ कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । अभिषेक ने ये भी कहा की हर एक छोटी से छोटी समस्या को लेकर यहां धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है विभावि प्रशासन छात्रों के मुद्दे को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है। 

छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष व कुलसचिव ने छात्रों को बताया की फाइनेंशियल इश्यू होने के वजह से मामला राजभवन भेजा गया है फिर से कुलपति महोदया से वार्ता करके रिमाइंडर लेटर भेजा जाएगा। कुलसचिव ने ये भी आश्वासन दिया की कुलपति महोदया आएंगी तब कुछ टॉपर्स छात्रों को बुला कर इस विषय से अवगत करवाया जाएगा। 

मौके पर सभी विभागों के टॉपर्स छात्र छात्राओं ने कहा की हमारी नियुक्ति नहीं होने से हमारा समय भी बर्बाद हो रहा है इसलिए इसे गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द हमारी नियुक्ति कर दिया जाए।

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्य का अंचलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण कर किया निरीक्षण


झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करने और सभी योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृत, विवाह के कारण स्थायी रूप से बाहर जाने, किराएदार का संबंधित मतदान केंद्र से अन्यत्र चले जानेवाले मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने, रिपीटेड मतदाता का एक जगह से नाम हटाने सहित मतदाता का नाम, फोटो आदि में सूधार हेतू घर घर सर्वे का कार्य किया जा रहा है । 

बीएलओ द्वारा किये जा रहे उक्त कार्य का निरीक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल के द्वारा टंडवा प्रखंड स्थित 20 मतदान केन्द्र के बीएलओ और केरेडारी प्रखंड के कतिपय बीएलओ के साथ किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए गए।

DMFT मद से चयनित बैडमिंटन कोच को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र।


डीएमएफटी मद अंतर्गत 15 जून को संविदा के आधार पर NIS बैडमिंटन प्रशिक्षक के चयन हेतु साक्षात्कार में सफल घोषित करते 

आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने उपायुक्त वेश्म में उन्हें नियुक्ति का प्रमाण पत्र सौंपा। यह 

 योगदान 3 वर्षों हेतु मान्य होगा।

उपायुक्त ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपते 

शुभकामनाएं दी तथा बैडमिंटन खेल के इच्छुक खिलाड़ियों को बेहतर माहौल में उच्च स्तर का प्रशिक्षण देने को कहा। 

इस दौरान खेल पदाधिकारी कैलाश राम व खेल विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।