विभावि के पीजी व डिट टॉपर्स छात्रों ने नियुक्ति करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
हजारीबाग: आज दिनांक 3 जुलाई को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक राज के नेतृत्व में पीजी सत्र 2021-23 और डिट 2022 के टॉपर्स छात्रों ने इंस्पायर फेलोशिप के तहत विभागों में नियुक्ति करने की मांग को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।
अभिषेक राज ने कहा की पीजी 2021-23 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को इंस्पायर फेलोशिप के तहत विभागों में एक वर्ष के लिए क्लास लेने का अवसर दिया जाता है, फरवरी महीना में ही इनकी नियुक्ति हो जानी चाहिए थी परंतु पांच माह बीत जाने के बाद भी इनकी नियुक्ति नहीं की गई है कई बार आवेदन देने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन कोई उचित कदम उठाते नहीं दिख रही है इसलिए मजबूरन टॉपर्स छात्रों को भी धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा। डिट के टॉपर छात्र गौतम कुमार ने कहा की 2022 डिट का रिजल्ट आने में एक वर्ष से भी अधिक समय लग गया उसके 5 महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ती नहीं की जा रही है ये बहुत ही शर्मनाक है की टॉपर्स छात्रों को अपनी पढ़ाई छोड़ कर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । अभिषेक ने ये भी कहा की हर एक छोटी से छोटी समस्या को लेकर यहां धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है विभावि प्रशासन छात्रों के मुद्दे को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं है।
छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष व कुलसचिव ने छात्रों को बताया की फाइनेंशियल इश्यू होने के वजह से मामला राजभवन भेजा गया है फिर से कुलपति महोदया से वार्ता करके रिमाइंडर लेटर भेजा जाएगा। कुलसचिव ने ये भी आश्वासन दिया की कुलपति महोदया आएंगी तब कुछ टॉपर्स छात्रों को बुला कर इस विषय से अवगत करवाया जाएगा।
मौके पर सभी विभागों के टॉपर्स छात्र छात्राओं ने कहा की हमारी नियुक्ति नहीं होने से हमारा समय भी बर्बाद हो रहा है इसलिए इसे गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द हमारी नियुक्ति कर दिया जाए।
Jul 03 2024, 19:36