टीम भावना के साथ कार्य कर संचारी रोग नियंत्रण माह को सफल बनाये विभाग: डीएम महेश चंद्र
गुप्ता बहराइच। जनपद में 01 से 31 जुलाई तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण तथा 11 से 31 जुलाई तक प्रस्तावित दस्तक अभियान के दौरान दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु ‘‘संचारी रोग नियंत्रण माह’’ को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय बैठक के दौरान सीएमओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सम्बन्धित विभागों से कार्ययोजना प्राप्त हो गयी है। अभियान से सम्बन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण भी प्रदान कर दिया गया है। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय कार्ययोजना के अनुसार समन्वय कर अभियान को सफल बनाये जाने में हर संभव सहयोग प्रदान करें। वरिष्ठ अधिकारी अभियान अन्तर्गत संचालित गतिविधियों का प्रभावी पर्यवेक्षण करते रहें। डीएम ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि सभी विभाग कार्ययोजना को धरातल पर क्रियान्वित करें ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान शिक्षकों के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को बताया जाय कि दिमागी बुखार के कारण क्या हैं, दिमागी बुखार होने पर क्या करें और क्या न करें। क्लोरिनेशन हेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोने तथा शौचालय प्रयोग इत्यादि के सम्बन्ध में बच्चों के साथ प्रभात फेरी, रैली, नारे तथा हैण्डपम्प स्थल बैठक जैसी सामुदायिक गतिविधियॉ भी आयोजित की जायें। सभी शिक्षक प्रत्येक दिन उपस्थिति पंजिका जॉचें और उस बच्चे पर सतर्क दृष्टि रखी जाय जो लगातार पिछले 02 दिनों से स्कूल नहीं आ रहा हो। यदि ऐसा कोई बच्चा पाया जाता है तो उसके बारे में स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्यों से अवश्य पूछ-ताछ करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मियों के साथ समुदाय में साफ-सफाई के लिए विशेष मुहिम चलाने में अग्रसर भूमिका निभाते हुए ग्राम शौचालयों का निर्माण एवं प्रयोग, सही वक्त पर साबुन से हाथ धोने तथा गॉव में वातावरण को स्वच्छ बनाने का भी प्रयास करें। संचारी रोग नियंत्रण माह के सफल संचालन में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए ‘‘संचारी रोग तथा दिमागी बुखारः बचाव एवं उपचार’’ विषय पर आयोजित होने वाले उन्मुखीकरण तथा संवेदीकरण बैठकों में ग्राम प्रधानों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। सभी ग्रामों में ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता समितियों की बैठकें आयोजित कर दिमागी बुखार पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाय। डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा ले तथा अभियान अन्तर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों को सतर्क दृष्टि बनाये रखें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी संवेदनशील ग्रामों में फागिंग तथा एण्टीलार्वल छिड़काव कराया जाय। सीएमओ ने बताया कि ऐसे ग्राम जहॉ जहॉ पॉच वर्षो में संचारी रोग से सम्बन्धित मरीज़ पाये गये हैं उन्हें संवेदनशील ग्रामों की श्रेणी में रखकर फागिंग तथा एण्टीलार्वल छिड़काव की कार्यवाही की जा रही है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को निर्देश दिया गया कि दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण कर उनको सहायता/उपकरण उपलब्ध कराने की कार्यवाही करें। बाल विकास विभाग को निर्देश दिया गया कि अभियान अन्तर्गत कुपोषित बच्चों का चिन्हॉकन कर उन्हें एनआरसी में दाखिल कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। नगर विकास विभाग को नगरीय क्षेत्र में आवश्यकतानुसार फागिंग, साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया गया। सीएमओ ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण माह के लिए नामित किये गये सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सम्बन्धित सीएचसी/पीएचसी का निरीक्षण कर चेक लिस्ट के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करातें हुए अपनी आख्या प्रेषित करते रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, मिहींपुरवा के संजय कुमार, प्रशिक्षु पीसीएस अन्जनी, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, पीडी डीआरडीए राज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, डीआईओएस नरेन्द्र, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, ईओ प्रमिता सिंह, सीवीओ डॉ. राजेश उपाध्याय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, डिप्टी सीएमओ, एमओआईसी., बीडीओ सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Jun 30 2024, 17:45