भारत के पांच सबसे खूबसूरत और चर्चित घाट, जहा की खूबसूरती दुनियाभर में है विख्यात,आइए जानते है क्या है इनमे खास
नयी दिल्ली : जब हम किसी जगह पर जाने की बात करते हैं, तो दर्शनीय हिल स्टेशन, खूबसूरत समुद्र के किनारे, रोमांचक जंगल, शांत द्वीप और खूबसूरत ऐतिहासिक स्थल हमारे दिमाग में आते हैं। भारत में ऐसी कई खूबसूरत और मंत्रमुग्ध करने वाली घाटियां स्थित हैं, जो भारत की सुंदरता को और बढ़ा देती हैं। वाराणसी से लेकर हरिद्वार तक, देश में कई ऐसे पवित्र घाट हैं जहां लोग डुबकी लगाने और यहां की आबोहवा को महसूस करने के लिए दुनियाभर से आते हैं. यहां पवित्र नदियों का प्रवाह सैलानियों को बरसों से आकर्षित करता रहा है.
आइए जानते हैं देश के 5 फेमस घाटों के बारे में। यूं तो भारत में कई नदियां हैं जो पुराने शहरों से होकर गुजरती हैं. इन शहरों के लिए ये नदियां बेहद अहम रही हैं. यही वजह है कि इन शहरों से गुजरती इन नदियों के किनारे कई खूबसूरत घाट बनाए गए. इन घाटों पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और अपनी आस्था व्यक्त करते हैं.
भारत में कई ऐसे घाट हैं जहां का अपना कल्चर है, संगीत है और आबोहवा है. यह आबोहवा भारतीय ही नहीं, विदेशियों को भी हर साल बड़ी संख्या में आकर्षित करती आई है.आज हम आपको कुछ ऐसे ही खूबसूरत घाटों की जानकारी देंगे जो दुनियाभर में काफी फेमस हैं.
भारत के सबसे खूबसूरत घाट हर की पौड़ी घाट उत्तराखंड के हरिद्वार में मौजूद
हर की पौड़ी भारत के सबसे फेमस घाटों में से एक है. यह घाट अपनी खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक महत्व के लिए भी प्रचलित है. मान्यता है कि समुद्र मंथन के बाद निकले अमृत को लेकर जब राक्षस और देव आकाश मार्ग से जा रहे थे तब यहां पर अमृत की कुछ बूंदें गिरी थी. इसलिए इस जगह पर डुबकी लगाना पवित्र माना जाता है.
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश : ऋषिकेश में मौजूद त्रिवेणी घाट भी भारत के सबसे प्रसिद्ध घाटों में से एक गिना जाता है. एनएफ। ऋषिकेश शहर गंगा नदी के किनारे बसा है जहां लोग पूजा-पाठ के अलावा वॉटर एक्टिविटी के लिए भी बड़ी संख्या में आते हैं. यहां हर मौसम में सैलानियों की भीड़ रहती है और लोग यहां के वातावरण को जमकर एन्जॉय करते हैं.
संगम घाट प्रयागराज में मौजूद
संगम घाट को भारत का सबसे पवित्र घाटों में से एक माना जाता है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती एक साथ मिलती हैं. इन नदियों के मिलने का स्थल होने की वजह से ही इसे संगम नाम से पुकारा जाता है. कुंभ के दिनों में यहां का नजारा देखने लायक होता है.
वाराणसी का अस्सी घाट :
यह उत्तर प्रदेश का सबसे लोकप्रिय घाट है. यहां कई फिल्मों की भी शूटिंग की गई है. यह जगह अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. अस्सी घाट बनारस में गंगा नदी पर बना है जहां से कई ऐतिहासिक मंदिरों का नजारा देखने को मिलता है. इस घाट पर सूर्योदय के समय बोट पर बैठकर सवारी करना वाकई कमाल का अनुभव होता है.
भेड़ाघाट मध्य प्रदेश: भेड़ाघाट मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत घाटों में गिना जाता है. यह जबलपुर संभाग में स्थित है और अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में फेमस है. यह शहर से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा नदी पर बना है. यह संगमरमर की चट्टानों से घिरा है जहां गर्मियों में नाव करना बेहतरीन अनुभव देता है।
Jun 29 2024, 15:48