/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz अनिंयत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौदा , मौके पर मौत। Raibareli
अनिंयत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौदा , मौके पर मौत।

रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर के पास अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। स्थानीय लोगों ने रोड किया जाम करने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर किया पथराव करने लगे। जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

शुक्रवार को जगतपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर बाजार के पास डलमऊ की तरफ से आ रहे मौरंग से लदे डंफर ने बाइक सवार को रौंद दिया जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हुई मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र राजू उम्र 17 वर्ष निवासी पुरे जुडावन सिंह मजरे सुरसना थाना डलमऊ के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर हंगामा करने लगे मौके पर पहुंची जगतपुर पुलिस ने किसी तरीके से बीच बचाव किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव व गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे किसी तरीके पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी। उधर थानेदार अजय कुमार राय ने बताया है। कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तथा डंफर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा तथा पथराव करने वाले आरोपियों पर भी कार्यवाही की जाएगी।

आक्रोशित भीड़ ने सीओ सहित पुलिस कर्मियों को दौड़ाया।

सड़क दुर्घटना के मौत के मामले में मोर्चा संभालनेगए को सीओ डलमऊ व पुलिस कर्मियों को भीड ने दौड़ा लिया और गाड़ियों पर पथराव करने लगे जिसमें एक दरोगा व सिपाहियों को हल्की-फुल्की चोटे आ गई।

बढ़ती भी को देखकर ऊंचाहार पुलिस डलमऊ पुलिस व गदागंज पुलिस व भदोखर थाने की पुलिस तथा एडिशनल एसपी व पीएससी मौके पर आ गयी किसी तरीके से भीड़ को काबू किया गया । शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भारी फोर्स मौके पर मौजूद है। जब इस बाबत सीओ अरुण कुमार नौहवार से बात की गई तो उन्होंने सिपाहियों की चोट लगने की घटना से इनकार किया है। तथा गाड़ी में तोड़फोड़ करने की बात कही।

अनियंत्रित डंपरों आये दिन हो हादसे

रायबरेली। गंगा एक्सप्रेस एवं लखनऊ -प्रयागराज बाईपास मैं लगे डंपरों से आए दिन हादसे हो रहे हैं लेकिन प्रशासन की अनियंत्रित चल रहे है डंपरों पर रोक लगाने पर नाकाम हो रहा है इसी का नतीजा है कि जगतपुर थाना क्षेत्र के माधवपुर में आक्रोशित भीड़ में पुलिस को भी निशाना बनाया

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रमेश दूबे ,संत कबीर नगर जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली का बृहस्पतिवार को सवेरे सवेरे औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों के बारे में जाना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही अधीक्षक और अन्य चिकित्सकों से मिलकर स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए परामर्श भी किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले आत्मीय व्यवहार हो इसके लिए चिकित्सकों को उनके कर्तव्य का बोध कराया। साफ सफाई के साथ शुद्ध पेयजल तथा अन्य मामलों पर ही चर्चा की। सुधार नहीं होने पर उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात भी कही। अपने दैनिक रूटीन से अतिरिक्त समय निकालकर जन सेवार्थ उनके लगातार किए जा रहे प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं। आम जन का कहना है नीलमणि सच्चे जनप्रतिनिधि का बोध कराते हैं।
सोमवार की रात युवक हुआ लापता, गुमशुदगी दर्ज

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले 27 वर्षीय हिमांशु मिश्रा पुत्र अवधेश मिश्रा बीते सोमवार की रात घर से निकले और अचानक कहीं लापता हो गए।

कई घंटे बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो पत्नी शिवानी ने अपने जेठ आशुतोष मिश्र को पूरी बात बताई। तब से परिजन युवक को ढूंढने में लग गए रात भर और मंगलवार की सुबह तक युवक का कहीं पता नही चला। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी है। युवक के लापता होने की सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लापता युवक की खोजबीन शुरु कर दी है।

हरचंदपुर थाना क्षेत्र के परेड़ा गांव के रहने वाले हिमांशु मिश्रा अपने परिवार के साथ शहर के सुभाष नगर मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहते थे। युवक बीते सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक घर से निकले और कहीं लापता हो गए। इसके बाद युवक की खोजबीन शुरू की गई लेकिन रात में कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह परिजनों ने युवक के लापता होने की तहरीर दी पुलिस को दी। पुलिस ने मिली तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

परिजनों के अनुसार लापता युवक से मंगलवार की सुबह अयोध्या जनपद में ठेला लगाने वाले सत्यप्रकाश जायसवाल के मोबाइल नंबर से बात भी हुई, लेकिन वह पूरी बात बता नहीं पाए। इसके इस नंबर से दोबारा संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने इस मामले में युवक की तलाश में कई जगह सीसीटीवी कैमरे में जांच की है। कोतवाल राजेश सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है युवक की तलाश की जा रही है। इंदिरा नगर चौकी प्रभारी संजय यादव ने बताया की युवक को तलाश जारी है जल्द ही पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

नल में उतरा करंट, युवक आया चपेट में ,दर्दनाक मौत

रमेश दुबे संत कबीर नगर,संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के महुली कस्बा निवासी 21 वर्षीय युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। युवक को मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं कस्बे में मातम का माहौल छा गया।

जानकारी के मुताबिक महुली निवासी 21 वर्षीय मो आमिर पुत्र मो फिरोज सोमवार की दोपहर घर की पहली मंजिल पर लगे हैंडपंप पर नहा रहा था। बताया जाता है कि निचले तल पर लगा टुल्लू पम्प उक्त हैंडपंप से जुड़ा हुआ था। नहाते समय मृतक आमिर ने जैसे ही हैंडपंप को हाथ लगाया बुरी तरह हैंडपंप से चिपक गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटर के सहारे करेंट हैंडमैंप में उतर चुका था। परिजन युवक को गंभीर अवस्था सीएचसी नाथनगर ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आमिर को मृत घोषित कर दिया। युवक आमिर के निधन की सूचना से परिजनों मे कोहराम मच गया।

अपने मिलनसार मिजाज और खुशदिल अंदाज के लिए कस्बे में चर्चित आमिर के निधन से कस्बे में मातम सा माहौल छा गया। पिता मो फिरोज मुंबई में रह कर रोजी रोटी कमाते हैं।

बिना एसी दौड़ रही एम्बुलेंस डीजल ले रहे मय एसी का,प्राइवेट एम्बुलेंस को मिल रहा बढ़ावा

रत्नेश मिश्र , रायबरेली।जिले में 108 और 102 एम्बुलेंस संचालन में खेल हो रहा है।बिना एसी चलाए एम्बुलेंस सड़को पर दौड़ रही हैं।जबकि डीजल एसी का लिया जा रहा है।जिले में 84 एम्बुलेंस संचालित हो रही है।

जिले में 108 एम्बुलेंस 44 और 102 एम्बुलेंस 40 संचालित हो रही है।इनमें 108 एम्बुलेंस घायल और बीमार लोगों को अस्पताल पहुँचा रही है,जबकि 102 एम्बुलेंस गर्भवती महिला और प्रसव के बाद घर पहुँचाती है।ऐसे में स्थिति यह है कि जिले की सभी एम्बुलेंस को एक-दो चक्कर लगाना तय है।

सभी एम्बुलेंसों को मरीजों को अस्पताल पहुँचाने में एसी चलाने का प्रावधान है।लेकिन ज्यादातर चालक एसी बंद रखते हैं।वहीं सरकारी एम्बुलेंस की लेटलतीफी से निजी एम्बुलेंसों को बढ़ावा मिल रहा है।यही कारण है कि जिला अस्पताल के सामने हर समय प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी रहती है।एम्बुलेंस का रिस्पांस 10 मिनट है,लेकिन फोन करने के बाद 30 मिनट तक लग जाता है।ऐसे में तीमारदार मजबूरन निजी एम्बुलेंस का सहारा लेते हैं।

वर्जन

108 और 102 एम्बुलेंस सेवा सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं।रोगी या घायलों के तीमारदारों के कहने पर एसी चलाई जाती है।अगर कहने के बावजूद एसी नहीं चलाई जाती है तो यह गलत है।शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अक्षय

प्रोग्राम मैनेजर

जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे सैकड़ों जिम सेंटर, क्रीड़ा विभाग में किसी जिम का नहीं है पंजीकरण

रायबरेली।जिले में पिछले कुछ समय में जिम का कारोबार तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह युवाओं में लगातार बढ़ता सिक्स पैक बनाने का क्रेज है। हैरानी की बात है कि जिले में शहर से देहात तक करीब सैकड़ों की संख्या में जिम चल रहे हैं, लेकिन खेल विभाग में किसी का भी पंजीकरण नहीं है। मानक की बात तो दूर की रही, इन जिम में प्रशिक्षित ट्रेनर भी नहीं हैं। इस कारण युवा बिना किसी देखरेख के व्यायाम करके चले जाते हैं।

समय बदलने के साथ ही युवाओं में जिम का खासा क्रेज बढ़ा है। फिल्मी सितारों को देखकर युवा सिक्स पैक बनाने में जुटे हैं। यहां शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों जिम संचालित हैं। कुछ जिम छोटे स्तर पर तो कुछ जिम बडे़ स्तर पर चलाए जा रहे हैं मगर इन जिम में मानक का पालन नहीं किया जा रहा है।

हैरानी की बात यह है कि किसी भी जिम का क्रीड़ा विभाग में कोई पंजीकरण नहीं हैं। इस कारण क्रीड़ा विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है।जिले में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है न ही किसी विभाग से कोई एनओसी ली है। स्वयं के मानकों और इच्छा अनुसार चला रहे हैं।वहीं अगर कोई घटना, दुर्घटना हुई तो जिम संचालक अपना पल्ला झाड़ देंगे। इस पर प्रशासन की भी नजर नहीं हैं हालांकि बिना पंजीकरण प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

जिम में सुरक्षा के नहीं इंतजाम

शहर में तमाम जिम चल रही हैं कुछ जिम हैं जहां केवल पुरुष और केवल महिलाएं हैं। अधिकांश जिम में महिला पुरुष दोनों की एंट्री है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। सुविधा शुल्क का भी कोई मानक प्रदर्शित नहीं है।

पुलिस भी नहीं करती सत्यापन

शहर के अंदर जिम जितने चल रहे हैं, उनमें पुलिस भी सत्यापन नहीं करती है। कभी कोई घटना हो जाएगी। उसके बाद पुलिस प्रशासन तमाम सवाल खड़े करेगा। कितने लोग जिम कर रहे हैं इसका जिम सेंटर में रजिस्टर मेंटेन कराना चाहिए। रजिस्टर में सेंटर से नाम, पता के साथ मोबाइल नंबर भी लिखवाया जाये। वहीं, फायर टीम को भी अग्निकांड को लेकर सुरक्षा की दृष्टी से निरीक्षण करना चाहिए।

वर्जन

क्या बोले जिम्मेदार

जिम को लेकर नया सर्कुलर जारी हो गया है, जिसमें 5 हजार रुपये की फीस जमा कर पंजीकरण किया जाएगा।जनपद में किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है हम इसको लेकर जल्द ही बैठक करेंगे।

धीरेंद्र पुरुषोत्तम

जिला क्रीड़ा अधिकारी,रायबरेली

लो वोल्टेज और कटौती से राहत नही,अघोषित कटौती जारी

रायबरेली। भीषण गर्मी और उमस से जहां लोग परेशान हैं वहीं बिजली कटौती भी बड़ी समस्या बनी हुई है दिन रात हो रही है कटौती से लोग परेशान हैं तो वही लो वोल्टेज की समस्या से मोटर ना चलने के कारण पेयजल संकट भी खड़ा हो रहा है।

सरकार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कटौती मुक्ति बिजली देने की आदेश भले दिए हो लेकिन विभाग के अधिकारी ही सरकार के आदेशों का माखौल उड़ा रहे हैं। जिले के 54 उपकेन्द्रों के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता बिजली कटौती व को वोटिंग की समस्या से परेशान हो चुके हैं रही कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रही है लोकल फाल्ट होने पर कई घंटे बिजली काटी जा रही है।

गर्मियों में हर साल विभाग निर्वाध आपूर्ति का दवा करता है लेकिन गर्मी शुरू होते ही सारी दावों की हवा निकल जाती है। उपकेन्द्र कठगर,जगतपुर, गदागंज, ऊंचाहार जमुनापुर,इटौरा बुजुर्ग,रोहनिया सहित शहर के उपकेद्र गोराबाजार, इंदिरा नगर ,त्रिपुला सहित सभी उपकेद्रों में बिजली कटौती जारी है।

शहरों में जहां 5 से 6 घंटे कटौती हो रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे कटौती की जा रही है बाकी कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या के कारण पेज और संकट भी खड़ा हो गया है लोगों के घर की मोटर नहीं चल पा रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारी कोई प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। वही एसी कमरों में बैठकर अधिकारी जल्द सुधार का दवा जरूर करते हैं।

लोकल फाल्ट की वजह से कुछ जगह समस्या आ रही है।लोकल फाल्ट जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं ट्रांसमिशन से जितनी आपूर्ति मिल रही है वह देने का प्रयास किया जा रहा है।

आर एन सरोज अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम

दो बच्चों की हत्याकर मां ने फांसी लगाकर दी जान

रायबरेली। दिल दहलाने वाली एक घटना में मां ने अपने बच्चों की हत्याकर खुद को फांसी लगा ली। रविवार शाम हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटना के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।

जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लोडवारी गांव के रतीभान यादव की पत्नी सोनी(35) ने अपने दो पुत्र रौनक(4) और रिमझिम(2)की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूल गई। उसके पहले पत्नी से कोई आल औलाद नहीं हो रही थी,जिसके कारण रतीभान यादव ने 5 वर्ष पूर्व पूरे बचऊ बेलहनी की सोनी यादव के साथ विवाह किया था, जिससे दो बच्चे हुए थे।

सोनी यादव ने पहले अपने दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद स्वयं भी मौत को गले लगा लिया। सोनी यादव रतीभान की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी का नाम पूनम यादव है। तीन—तीन मौतों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रायबरेली पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि एक महिला सोनी यादव फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली है। उसी कमरे में तख्त पर उसके दोनों बच्चे रिमझिम और रौनक भी मृत अवस्था में मिले हैं, जिससे यह जाहिर होता है कि महिला ने पहले बच्चों की हत्या की और फिर फांसी पर लटक गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत के सही कारण का पता पीएम रिपोर्ट से ही चलेगा। मामले में रतीभान यादव ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रविवार सुबह अपनी बहन कुसुमा को छोड़ने पूरे भुइयन कनहा गया हुआ था। लौट के आया तो दरवाजे से ही बच्चों को पुकारने लगा। जब कोई आवाज नहीं आई तो उसने दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया और उसने देखा कि उसकी पत्नी फांसी पर लटकी हुई है। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

लो वोल्टेज और कटौती से नहीं मिल नहीं राहत, अघोषित कटौती के साथ ही लोकल फाल्ट बनी परेशानी का सबब

रायबरेली। भीषण गर्मी और उमस से जहां लोग परेशान हैं वहीं बिजली कटौती भी बड़ी समस्या बनी हुई है दिन रात हो रही है कटौती से लोग परेशान हैं तो वही लो वोल्टेज की समस्या से मोटर ना चलने के कारण पेयजल संकट भी खड़ा हो रहा है। रविवार की रात अचानक घोरवारा कस्बे में लाइन आधी हो गई। ग्रामीणों ने जेई को फोन मिलाना शुरू कर दिया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। किसी तरह लाइन मैन से ग्रामीणों की बात हुई तो तीन घंटे बाद कस्बे वासियों को राहत मिली।

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आधा अंधा -धुंध हो रही है बिजली कटौती

सरकार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कटौती मुक्ति बिजली देने की आदेश भले दिए हो लेकिन विभाग के अधिकारी ही सरकार के आदेशों का माखौल उड़ा रहे हैं। जिले के 54 उपकेन्द्रों के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता बिजली कटौती व को वोटिंग की समस्या से परेशान हो चुके हैं रही कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रही है लोकल फाल्ट होने पर कई घंटे बिजली काटी जा रही है।

लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता परेशान, विद्युत उपकरण बने शोपीस

गर्मियों में हर साल विभाग निर्बाध आपूर्ति का दवा करता है,लेकिन गर्मी शुरू होते ही सारी दावों की हवा निकल जाती है। उपकेन्द्र कठगर, डलमऊ,जगतपुर, गदागंज, ऊंचाहार जमुनापुर,इटौरा बुजुर्ग,रोहनिया सहित शहर के उपकेद्र गोराबाजार, इंदिरा नगर ,त्रिपुला सहित सभी उपकेद्रों में बिजली कटौती जारी है।

गर्म हवा फेंक रहे पंखे,पेयजल समस्या बढ़ी

शहरी क्षेत्र में जहां 4 से 6 घंटे कटौती हो रही है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे कटौती की जा रही है बाकी कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या के कारण पेज और संकट भी खड़ा हो गया है लोगों के घर की मोटर नहीं चल पा रहे हैं लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारी कोई प्रयास भी नहीं कर रहे हैं। वही एसी कमरों में बैठकर अधिकारी जल्द सुधार का दवा जरूर करते हैं।

लोकल फाल्ट की वजह से कुछ जगह समस्या आ रही है।लोकल फाल्ट जल्द बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं ट्रांसमिशन से जितनी आपूर्ति मिल रही है वह देने का प्रयास किया जा रहा है।

आर एन सरोज

अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम

फिरोज गांधी कालेज में नाट्य और पोस्टर,पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित ,नाट्य में अमन तो पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता में उम्मे ऐमन रहे अव्वल

रायबरेली।फीरोज गाँधी कालेज नाट्य और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नाट्य में अमन तो पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता में उम्मे ऐमन अव्वल रहे। कालेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कालेज में सांस्कृतिक विभाग और भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रायोजित पंख कल्चरल क्लब के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नाट्य एवं पोस्टर-पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कालेज के प्राचार्य प्रो मनोज कुमार त्रिपाठी, चीफ प्राक्टर व कल्चरल क्लब के सह प्रभारी डॉ अरविन्द सिंह, इन्चार्ज डॉ शामिनी श्रीवास्तव, समन्वयक विष्णु शरण, कोषाध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार व सचिव डॉ सोनम कुमारी रावत उपस्थित रही। नाट्य प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान अमन, द्वितीय स्थान प्राची व तृतीय स्थान अभिषेक सौरभ ने प्राप्त किया। पोस्टर एवं पेन्टिग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उम्मे ऐमन, द्वितीय स्थान श्रुति व तृतीय स्थान आकृति मौर्या ने प्राप्त किया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागिओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।