सहस्त्र धारा स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के साथ गए एकांतवास में, 14 दिनों के बाद श्रद्धालुओं को देंगे दर्शन
![]()
रांची : आज 22 जून को प्रसिद्ध जगन्नाथपुर मंदिर में नेम-निष्ठा से सहस्त्रधारा स्नान अनुष्ठान भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र बहन सुभद्रा को कराया गया। भगवान को 108 कलश में रखे वनौषधि और सुगंधित जल से स्नान कराया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भी भगवान को स्नान कराया। 3 बजे श्रृंगार-पूजन कर 108 दीपों से आरती उतारी गई।
इसके बाद विग्रहों का स्पर्श दर्शन कर मंगल कामनाएं की गई और फिर विग्रहों को पुजारी गर्भ गृह में ले गए।
14 दिनो के अज्ञातवास के बाद आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा छह जुलाई को जगन्नाथ स्वामी गर्भगृह से बाहर आएंगे। उसके बाद भगवान का नेत्रदान किया जायेगा। साथ ही भगवान सर्वदर्शन शुलभ हो जायेंगे। वही सात जुलाई को रथ यात्रा निकाली जायेगी और जगन्नाथ स्वामी अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर मौसी के घर जाएंगे। इस बीच यहां मेला का आयोजन किया जाता है।
यह रथ यात्रा मेला नौ दिनों तक गुलजार रहेगा। भक्त भक्ति आनंद के साथ मेले का भी लुफ्त उठायेंगे। तरह-तरह के झूले, नाटक-नवटंकी वालों के साथ खाने-पीने का स्टॉल सब को लुभायेगा।
9 दिन मौसी के घर गुजारने के बाद भगवान अपने घर वापस चले आते हैं इसलिए को सहज दर्शन देते है।










रांची : रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने एक बार फिर जमीन कारोबारी पर डाली दबिश। कमलेश कुमार जो जमीन कारोबारी है, उसके ठिकानों पर शुक्रवार को ईडी ने छापेमारी की। राजधानी रांची के चेशायर होम रोड और कांके स्थित कमलेश कुमार के पर हुई है। इस दौरान जांच एजेंसी ने उनके घर पर जमीन घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले। इस छापेमारी में जमीन कारोबारी कमलेश के कांके स्थित आवास से 1 करोड़ रुपया कैश, एक पिस्तौल और 100 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। ईडी की टीम बरामद रुपयों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है।
रांची - पतंजलि योगपीठ के द्वारा रांची के विभिन्न पार्कों में पिछले 10 वर्षों से प्रतिदिन साढे पांच से साढे सात तक योग और प्रशिक्षण का कार्य निशुल्क किया जाता है। इस प्रशिक्षण में योग करने वाले लोगो ने पटेल पार्क में योग कार्यक्रम किया। जिसे मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश थे। दीपक प्रकाश ने कहा कि योग से मन , चित और शरीर स्वस्थ रहता है, इसे प्रतिदिन करना चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर ने कहा की यह बड़ी खुशी की बात है की प्रतिदिन पार्कों में योग हो रहा है। यह प्रधानमंत्री की विशेष योगदान है जो कि करीब 200 देश में योग को फैलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित रूप से योग करने वाले सदा प्रसन्न और खुशहाल रहते हैं।
रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन के एक कैडर की गिरफ्तारी से संबंधित सीपीआई माओवादी मामले में विभिन्न भगोड़ों और संदिग्धों के परिसरों पर दो दिनों तक व्यापक तलाशी ली है.

Jun 22 2024, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k