/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz मां ने बेटे को नहीं दिया पैसा तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, ईंट से कूचकर मां को उतारा मौत के घाट Begusarai
Begusarai

Jun 21 2024, 20:00

मां ने बेटे को नहीं दिया पैसा तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, ईंट से कूचकर मां को उतारा मौत के घाट

बेगूसराय ; जिले में एक बेटे ने मामूली बात पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मां-बेटे के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में अपनी मां को ईंट से कूचकर मार डाला। घटना के समय मृतका का छोटा बेटा भी घर में था। वारदात सिंघौल थाना के पचंबा पछियारी टोल वार्ड-17 की है

बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे को खुजली थी। वह दवा के लिए मां रुपए मांग रहा था। मां के पास पैसे नहीं थे तो व्यवस्था कर देने की बात कही थी। इसी बात से गुस्साए आरोपी बेटे ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मां की पिटाई देख छोटा बेटा दौड़कर वहां पहुंचा, लेकिन आरोपी ने घर के दरवाजे बंद कर दिए और आंगन में रखे ईंट से कूच-कूचकर मां की जान ले ली।

वारदात के बाद बेटा भागने की फिराक में था, लेकिन गांव वालों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मृतका की पहचान स्वर्गीय बमबम सिंह की पत्नी नूतन देवी (43) के रूप में हुई है। जो गांव के शिव मंदिर की साफ-सफाई और पूजा-पाठ के बाद घर आई थी। मां के मंदिर से आने के बाद ही उसके बेटे आनंद कुमार (23) से महिला का विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आनंद कुमार ने अपनी मां की जान ले ली।

हत्या के बाद वह छत के रास्ते भागने लगा, लेकिन गांव वालों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने आरोपी बेटे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि नूतन देवी के पति बमबम सिंह की 2010 में गुजरात में ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसके बाद दो बेटे आनंद कुमार और अनुभव कुमार (17) को किसी तरह से पाला। बड़ा बेटा करीब दो साल से मानसिक रूप से परेशान रह रहा था।

नूतन देवी किसी तरह अपने दोनों बेटे का पालन-पोषण कर रही थी। एक महीना पहले उसने अपने बड़े बेटे आनंद की भागलपुर के मोरवा में शादी की थी, लेकिन एक सप्ताह के बाद ही आनंद की पत्नी उसके व्यवहार और बेरोजगारी से परेशान होकर छोड़कर चली गई। तब से आनंद और परेशान रहता था। आरोपी आनंद मंगलवार को दिल्ली गया था, कल शाम वहां से लौटा था।

मृतका के छोटे बेटे अनुभव ने कहा कि पैसे मांगने के बाद मेरा भाई मां को मारने लगा। गला दबाने लगा। हम बचाने के लिए दौड़े तो गेट लगा लिया। गेट भी लोहे का था। लकड़ी का रहता तो तोड़ देते।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 19 2024, 18:02

प्रतिबंधित मांस फेंकने के मामले में एक गिरफ्तार:चार नामजद और 25 अज्ञातों पर केस, गांव में 10 मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात



बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र स्थित एकंबा गांव में मंगलवार को प्रतिबंधित मांस फेंक कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया था। मामले में चार नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें एक नामजद की गिरफ्तारी हुई है। घटना को लेकर तत्काल स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है।



पुलिस एक ओर घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, एकंबा गांव में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार गश्त करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।



प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दो पाली में पांच-पांच मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला-पुरुष पुलिस बलों को मुख्य गांव, वार्ड नंबर- 12, ठाकुरबाड़ी, पानी टंकी और शेखाटोला तीनबटिया के समीप तैनात किया है। पुलिसकर्मी कल दिन से ही लगातार एक्टिव हैं।



मंझौल डीएसपी नवीन कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वह छापेमारी का नेतृत्व करने के साथ-साथ गांव में भी लगातार बने हुए हैं। इधर, नामजद सभी आरोपी सहित मुस्लिम समुदाय के अधिकांश पुरुष सदस्य घर से फरार हो गए हैं। नामजद आरोपियों के छिपने के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।



एसपी मनीष ने बताया कि एक नामजद आरोपी मो. शमशेर (पिता-मो. तस्लीम) को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। दूसरी ओर रात में एफएसएल की टीम भी पहुंची थी और साक्ष्य लेकर गई है। घटना की एफआईआर अनीश कुमार के आवेदन के आधार पर दर्ज की गई है।


जिसमें कहा गया है कि गांव में स्थित कृषि यंत्र बैंक के नजदीक, ठाकुरबाड़ी और शिवाला के समीप पोखर के पास प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा, प्लेट, गिलास पाया गया। गांव के ही मुस्लिम समाज के लोगों ने धार्मिक विद्वेष और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए प्रतिबंधित मांस खाया। उसका अवशेष फेंक दिया।




बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 18 2024, 19:23

असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिबंधित पशु का मांस फेंके जाने के बाद बेगूसराय के इस गांव में तनाव, मौके पर पहुंचे डीएम-एसपी और विधायक

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां असामाजिक तत्वों ने हिंदुओं के घर के आगे प्रतिबंधित पशु का मांस फेंक दिया। इसके बाद लोग उग्र हो गए और दूसरे समुदाय के लोगों पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के एकंबा गांव की है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी डीएम, एसपी और विधायक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि, गांव में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

एकंबा गांव के वार्ड संख्या-11 के रहने वाले रंजन सिंह और अनीश कुमार सिंह के घर के बीच प्रतिबंधित पशु का सिर और मांस का टुकड़ा दिखा। मांस का टुकड़ा देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। फिर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बगल में एक समुदाय की आबादी है। इन्हीं लोगों ने रात में प्रतिबंधित पशु को काटा और चोरी-छिपे असामाजिक तत्वों ने मांस फेंक दिया है।

सांप्रदायिक तनाव की सूचना मिलने के बाद प्रभारी डीएम सोमेश बहादुर माथुर, एसपी मनीष, बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार और बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान के साथ ही छौड़ाही थाना और आसपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएम-एसपी के साथ विधायकों ने ग्रामीणों से बातचीत की। डीएम के आश्वासन पर प्रतिबंधित मांस के टुकड़े को हटाया गया। 

ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी के पीछे काफी ब्लड फैला था। बकरीद के अवसर पर रात में यहीं पर प्रतिबंधित पशु को काटा गया। इसके बाद सांप्रदायिक तनाव भड़काने की मंशा से मांस का टुकड़ा फेंका गया।

एसपी मनीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मंझौल डीएसपी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। FSL टीम और डॉग स्क्वायड को जांच के लिए बुलाया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 17 2024, 19:52

पुलिस की नौकरी लगते ही तलाक मांगने लगी पत्नी : पिता-भाई के साथ पहुंची ससुराल पहुंच घंटों किया हाई वोल्टेज ड्रामा, पति बोला-मजदूरी कर पढ़ाया

बेगूसराय : जिले में पत्नी-पति के बीच घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल, पत्नी अपने पति से तलाक मांग रही है, लेकिन पति तलाक देना नहीं चाहता है। पति ने बताया कि मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया, जब वो कॉन्स्टेबल बन गई तो साथ रहने से इनकार कर रही है।

पत्नी को मनाने की लाख कोशिश की, लेकिन वह नहीं मान रही है। फिर पत्नी अपने भाई और पिता के साथ तलाक मांगने मायके से ससुराल पहुंच गई। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला। पति ने बताया कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद तलाक मांग रही है।

मामला बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव का है। डरहा थाना सिंह गांव निवासी विजय कुमार(32) की शादी 15 जून 2013 को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा निवासी रोशनी कुमारी(29) के साथ हुई थी।

शादी के बाद दोनों का जीवन सुखी से बीत रहा था। पत्नी रोशनी और पढ़ाई करना चाहती थी। लेकिन, विजय के पास पैसे नहीं थे।मैट्रिक पास पत्नी की इच्छा को पूरा करने के लिए विजय ने मजदूरी की और रोशनी को पढ़ाने लगा।

समय बीतता गया और पत्नी के मन की मुराद भी पूरी हो गई। 2022 में उसे बिहार पुलिस में नौकरी मिल गई। इसके बाद अक्टूबर 2022 में रोशनी प्रशिक्षण लेने चली गई। इसी बीच ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ती गई। दोनों के बीच बातचीत भी कम होने लगी।

गया जिला पुलिस बल में ज्वाइन करने के बाद पत्नी ने अचानक कह दिया कि अब हमें तुम्हारे साथ नहीं रहना है। विजय ने बताया कि साथ नहीं रहने की बात ने उसे अंदर से तोड़ दिया है।

गांव के लोगों ने बहुत समझाया, घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आसपास के बुद्धिजीवियों को भी बुलाया गया। अंत में मामले की जानकारी बखरी थाना की पुलिस को गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप से मामला शांत कराया। 

दोनों पक्ष को कोर्ट में मामले को सुलझाने का सुझाव दिया है। अब मामले का कोर्ट में फैसला जो है, लेकिन तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 17 2024, 19:50

चीन से पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का सम्मान:बेगूसराय के प्रिंस ने जीते कांस्य और आरा के आदित्य ने रजत

बेगूसराय : चीन के झेंगझोऊ में आयोजित मॉडर्न पेंटाथॉलन लेजर रन विश्व चैंपियनशिप 2024 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने एवं पदक प्राप्त कर देश लौटने पर आज बिहार के तीनों खिलाड़ियों का बिहार मॉडर्न पेंटाथॉलन एसोसिएशन द्वारा जीरोमाइल स्थित मां शैल सर्विस के सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के मौके पर चीन में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले तीनों खिलाड़ियों प्रिंस कुमार, जतिन गौतम एवं आदित्य आनंद के साथ-साथ उनके पिता एवं उपस्थित अतिथियों को भी सम्मान अंगवस्त्र देकर और माला पहनाकर बिहार एवं बेगूसराय पेंटाथॉलन एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले सम्मानित किया गया।

बिहार मॉडर्न पेंटाथॉलन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया कि बेगूसराय के प्रिंस कुमार एवं जतीन गौतम और आरा के आदित्य आनंद ने चीन में 6 से 10 जून तक हुए विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें प्रिंस ने कांस्य और आदित्य आनंद ने रजत पदक जीतकर देश एवं राज्य का मान-सम्मान बढ़ाया है।

मॉडर्न पेंटाथॉलन के प्रदेश चेयरमेन डॉ.सोनू शंकर ने कहा कि हमारा संगठन खिलाड़ियों के लिए हमेशा तन-मन धन से खड़ा है। अब वह दिन दूर नहीं जब बेगूसराय और बिहार का बच्चा ओलंपिक में पदक लाएगा। उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले तमाम खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को डॉ. रौशन भारद्वाज, पेंटाथॉलन के प्रदेश सचिव कनक कुमार, कोषाध्यक्ष सिद्धांत कुमार, भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू और छात्र नेता राकेश कुमार ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर उपस्थित एआईवाईएफ नेता शंभू देवा, डॉ. रणजीत मिश्रा, कुंदन कुमार, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, संजय सिंह, अजय कुमार, सौरभ, जीत बलराज, राजा एवं अमृत समेत अन्य लोगों ने भी सभी खिलाड़ियों और मॉडर्न पेंटाथॉलन के पदाधिकारियों को बधाई दिया। इस खेल और खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का भरोसा देने के साथ कहा कि बेगूसराय और बिहार सभी खेल विधाओं में आगे रहा है, इसमें भी ऊंचाई पर जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 16 2024, 21:10

स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड में 3 बदमाश गिरफ्तार:बेगूसराय में 31 मई की देर शाम गोली मारकर की थी लूट

बेगूसराय पुलिस ने 31 मई की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप के पास स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर लूटपाट करने के मामले में 3 बदमाशों को कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से गांजा और 10 हजार रुपए भी बरामद किया गया है।

आज मुफस्सिल थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में SP मनीष ने बताया कि 31 मई की देर शाम रजौड़ा से लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी अमृत कुमार सोनी के साथ हरदिया पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने गोली मारकर लूटपाट किया था। घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था।

रात में सूचना मिली कि दो बदमाश स्कूटी से मंझौल की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी और विशेष टीम ने रजौड़ा और खम्हार के बीच में स्थित एक निजी स्कूल के पास जब वाहन चेकिंग शुरू कर दिया तो स्कूटी सवार दो युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने भाग रहे भगवानपुर थाना क्षेत्र के जोकिया निवासी नटवर कुमार और फूलो कुमार को खदेड़ कर पकड़ लिया।

इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, 1.8 किलो गांजा, दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं घायल स्वर्ण व्यवसायी अमृत कुमार सोनी का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने अमित कुमार सोनी को गोली मारने और लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और तीन और साथियों के नाम बताए।

जिसमें से एक वीरपुर थाना क्षेत्र के बड़ैपुरा निवासी तिलक राज को गिरफ्तार किया गया है। शेष बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। एसपी ने बताया कि नटवर कुमार ने रेकी की थी। उसके बाद चार और साथियों के संग मिलकर हरदिया पेट्रोल पंप के समीप अमृत कुमार सोनी को लूटपाट के दौरान गोली मारी थी। शेष बदमाशों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसपी ने बताया कि बरामद डायरी से महत्वपूर्ण कल्लू मिले हैं, जिस पर जांच-पड़ताल चल रही है। बदमाशों का उद्देश्य अमृत कुमार सोनी को गोली मारना नहीं था। इनके सरगना ने भी गोली मारने का आदेश नहीं दिया था, सिर्फ लूटपाट करना था‌। लेकिन यह सब नवोदित अपराधी थे, इसलिए गोली चला दिया। प्रेसवार्ता में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी भी उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 15 2024, 17:07

बकरा बाजार में सबसे महंगा सुल्तान: लंबे-चौड़े और खूबसूरत बकरे की अधिक डिमांड, 10 से 40 हजार रुपए तक कीमत

बेगुसराय: 17 जुलाई को ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर तैयारी तेज है। बकरे का बाजार सज गया है। कुर्बानी देने के लिए लोग बड़ी संख्या में बकरा खरीद रहे हैं। बेगूसराय में भी विभिन्न जगहों पर बकरा बिक रहा है। लेकिन सबसे बड़ा बाजार जिला मुख्यालय के कचहरी चौक मस्जिद के समीप लगता है। जहां जिले के विभिन्न हिस्से से 2 सौ से अधिक बकरा बिक्री के लिए आ रहा है। यहां 10 हजार से लेकर 40 हजार तक का बकरा उपलब्ध है।

सबसे बड़ा बकरा मटिहानी प्रखंड के रामपुर से सुल्तान आया है। सुल्तान को लेकर बेचने आए मो. सलीम ने बताया कि वह दो वर्षों से अपने इस बकरे को तैयार कर रहे थे। हम अपने बकरे को परिवार के सदस्य की तरह पालते हैं और हर एक साल इसी मार्केट में बेचने आते हैं‌। बकरे को हम चना, चोकर, अनाज से लेकर बादाम तक खिलाते हैं‌। जिससे बकरा काफी साफ-सुथरा और खूबसूरत रहता है।

स्थानीय मो. नूर आलम ने बताया कि कचहरी मस्जिद के समीप दशकों से बड़े पैमाने पर बकरे की बिक्री होती है‌। लंबे-चौड़े और चुस्त बकरे की अधिक डिमांड होती है। लोग अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बकरा खरीद रहे हैं। यहां सभी धर्म-संप्रदाय के लोग दूर-दूर के गांव से अपना बकरा बेचने आते हैं। जिनका बकरा जितना अच्छा होता है, उनका दाम उतना ही बेहतर होता है। यहां सबसे अधिक 20 हजार के आसपास के बकरे की डिमांड होती है।

उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा (बकरीद) पर बकरा की कुर्बानी दिए जाने का रिवाज है। जिसका बकरा खूबसूरत होता है, उसकी कुर्बानी अच्छी मानी जाती है, लोग वजन की परवाह नहीं करते हैं, बल्कि खूबसूरती देखते हैं। अब तक यहां 2 सौ से अधिक बकरा की बिक्री हो चुकी है और 17 जून की सुबह तक बिक्री होगी। उन्होंने बताया कि बकरीद त्याग और कुर्बानी का प्रतीक पर्व है। इसमें सेवई के अलावा अन्य चीजों की भी काफी डिमांड है। मस्जिद और ईदगाह में नवाज की विशेष व्यवस्था की गई है।

बकरीद की नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला होगा, जो जितना समर्थ है, वह उतने बड़े बकरे की कुर्बानी देगा। अपने रिश्तेदारों और गरीबों के बीच मांस का वितरण करेगा। जो कुर्बानी नहीं दे पाते हैं, वह सेवई अपने मित्रों को जरूर पड़ोसते हैं।

उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म के प्रमुख पैगंबरों में एक हजरत इब्राहिम से कुर्बानी देने की यह परंपरा शुरू हुई। हजरत इब्राहिम को औलाद नहीं थी, अल्लाह से काफी मिन्नतों के बाद उन्हें बेटा हुआ। जिसका नाम उन्होंने इस्माइल रखा।

कहा जाता है कि एक रात अल्लाह ने इब्राहिम के ख्वाब में आकर उनसे सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांगी। इब्राहिम को पूरी दुनिया में अपना बेटा ही प्यारा था। वह अपने बेटे की ही कुर्बानी देने जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक शैतान मिला और ऐसा करने से मना किया। शैतान ने इब्राहिम से पूछा कि वह अपने बेटे की कुर्बानी देने क्यों जा रहे हैं। इसे सुनकर इब्राहिम का मन डगमगा गया, लेकिन उन्हें अल्लाह की बात याद आई और कुर्बानी के लिए चल पड़े।

इब्राहिम ने बेटे की कुर्बानी देने के समय अपने आंखों पर पट्टी बांध ली, जिससे उन्हें दुख नहीं हो। कुर्बानी के बाद जैसे ही उन्होंने आंख से अपनी पट्टी खोली तो बेटे को सही-सलामत सामने पाया और कुर्बानी वाले जगह पर भेड़ था, तभी से कुर्बानी दी जाने लगी है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 13 2024, 19:10

5 और 19 जून को लगेगा जॉब कैंप:650 महिला-पुरुष को मिलेगी नौकरी, बेगूसराय में 13 हजार तक मिलेगी सैलरी

बेगूसराय ; जिले में बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। जिला नियोजनालय में जॉब कैंप के माध्यम से शिक्षित पुरुष और महिला को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर 15 और 19 जून को बेगूसराय के जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 650 महिला और पुरुष को नौकरी दी जाएगी। 

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि बेगूसराय जिला मुख्यालय के आईटीआई कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन में दोनों जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। 15 जून को जॉब कैंप का आयोजन एसपीएनएन बिजनेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया जा रहा है। जिसमें ग्रेजुएशन पास 10 मोबिलाइजर की नियुक्ति की जाएगी। जॉब लोकेशन बेगूसराय होगा और 9000 से 13000 प्रत्येक महीना सैलरी के साथ-साथ इंसेंटिव, ट्रेवलिंग अलाउंस आदि भी मिलेगा। 

इसी कंपनी की ओर से 10वीं पास 300 सिलाई मशीन ऑपरेटर और लाइन असेंबलर की भी नियुक्ति की जाएगी। इसमें दसवीं पास 18 से 25 वर्ग की महिला शामिल हो सकती हैं। सिलाई मशीन ऑपरेटर को 12000 से 15000 प्रत्येक महीना सैलरी मिलेगा।

पहले 300 घंटे का प्रशिक्षण बेगूसराय में दिया जाएगा, जिसमें उनके रहने और खाने की व्यवस्था होगी। उसके बाद स्थाई रूप से नौकरी पर भेजा जाएगा।

लाइन असेंबलर के पद पर 18 से 25 वर्ष के महिला दसवीं पास महिला भाग ले सकते हैं। इन्हें 14000 से 18000 रुपए प्रत्येक महीना सैलरी मिलेगी। बेगूसराय में 570 घंटे प्रशिक्षण के बाद इन्हें नौकरी पर भेजा जाएगा। इच्छुक लोग 15 जून को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ इसमें भाग ले सकते हैं। भाग लेने के इच्छुक लोगों को एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।

इसके बाद 19 जून को भी आईटीआई कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की ओर से आयोजित जॉब कैंप में 40 लोगों को नौकरी दी जाएगी। 10वीं से अधिक शिक्षित 20 से 40 वर्ष के कोई भी लोग सेल्स ट्रेनी के पद पर रोजगार के लिए जॉब कैंप में आ सकते हैं। उन्हें 8000 से 12000 वेतन के अलावा टीए, डीए, कमीशन, इंसेंटिव और पीएफ की सुविधा मिलेगी। जॉब लोकेशन बेगूसराय और समस्तीपुर होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 13 2024, 19:08

मेड से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी निलंबित अंचलाधिकारी दो साल बाद गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले में निलंबित अंचलाधिकारी इंद्रदेव राम ने 2 साल पहले घर में काम करने वाली लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला 22 मई 2022 की शाम का है, जब 18 वर्षीय युवती पूर्व मुखिया के घर पर झाड़ू-पोछा करने और खाना बनाने जाती थी। 

22 मई की शाम में जब वह काम करने गई तो पूर्व मुखिया अपने घर में नहीं थी। उसके पति इंद्रदेव राम अकेले थे। अकेला पाकर इंद्रदेव राम ने दुष्कर्म का प्रयास किया। जान बचाने के लिए वह किसी तरह से भागकर एक कमरे में बंद हो गई। थोड़ी देर बाद पूर्व मुखिया के वापस लौटने पर उसने दरवाजा खोला और पूरी घटना की जानकारी दी, तो उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।

वहीं घटना के बाद पीड़िता काफी परेशान थी। इसी बीच 25 मई को तेघरा स्टेशन के समीप आत्महत्या करने आ गई। आस-पास के लोगों की नजर युवती पर पड़ी तो उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक ट्रेन के झटके से वह घायल हो गई। घायल युवती को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद 2 जून 2022 को तेघड़ा थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करवाया।

वहीं दुष्कर्म का प्रयास और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने वाले बिहार राजस्व सेवा के निलंबित अंचलाधिकारी इंद्रदेव राम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करते हुए न्यायालय ने उसे आज जेल भेज दिया। 

तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि एक युवती ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसकी जांच-पड़ताल चल रही थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर इंद्रदेव राम को घर से गिरफ्तार किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Begusarai

Jun 13 2024, 18:31

बेगूसराय में बदमाशों ने बस रोककर किया लूटपाट, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

बेगूसराय – जिले में एनएच-31 फोरलेन पर बुधवार को दिनदहाड़े बस को रोककर ज्वेलर्स के साथ हुई लूटपाट के 24 घंटे बाद भी मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस की अलग-अलग टीम घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने के लिए लगातार जांच और छापेमारी कर रही है। क्षेत्र के बदमाशों का फोटो दिखाकर पीड़ित से पहचान कराया जा रहा है।

पुलिस की टीम बलिया से साहेबपुर कमाल तक विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, लेकिन बगैर चेहरा ढंके लूट करने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना में चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 25 लाख रुपए की संपत्ति गंवाने वाले जितेन्द्र कुमार सोनी ने कभी सोचा भी नहीं था कि जिस डर से वह बाइक के बदले पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा कर रहा है, वह एक दिन उसके लिए दुखद साबित होगा।

बलिया बाजार के ऊपर टोला निवासी स्वर्गीय महादेव साह का पुत्र जितेन्द्र कुमार सोनी लंबे समय से कुरहा बाजार में महादेव बाबू ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान चलाता है। 1975 में उसके पिता महादेव साह ने यह दुकान खोली थी। 2009 में पिता की मौत के बाद जितेन्द्र कुमार सोनी के हिस्से में यह दुकान आया और दुकान चलाता है। ग्रामीण बाजार रहने के कारण लोग यहां दोपहर में ही खरीदारी करने आते हैं।

जिसके कारण जितेन्द्र प्रत्येक दिन बस या ऑटो सहित किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बलिया से कुरहा जाता था और देर शाम करीब 8:00 बजे दुकान बंद कर घर लौटता था। वह रोज अपने साथ सभी प्रकार की ज्वेलरी और कुछ कैश लेकर जाता था। सोचता था कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने के कारण वह सुरक्षित रहेगा। इसके दो भाई उत्तम और गौतम बलिया में जबकि एक भाई राजेश कुरहा में ही आभूषण की दुकान चलाते हैं।

रोज की तरह बुधवार को भी जितेन्द्र करीब डेढ़ बजे घर से झोला में विभिन्न प्रकार का 300-400 ग्राम सोने का आभूषण एवं चांदी का एक चोटी लेकर चला था। महाजन को देने के लिए उसने पांच लाख रुपए कैश भी रखा था। एनएच पर पहुंचते ही उसे बेगूसराय से परवत्ता जाने वाली मां भगवती ट्रेवल्स की बस आई तो वह बस में बैठ गया। लेकिन सनहा ढ़ाला के पास पहुंचते ही बदमाशों ने लूट लिया।

जितेन्द्र कुमार सोनी का कहना है कि वह बस की सीट पर बैठा हुआ था। एक झोपड़ी में बाइक लगाकर दो बदमाश बैठे हुए थे, जबकि एक ने बस रुकवाया। ड्राइवर को लगा कि यह पैसेंजर होगा, इसलिए उसने बस रोक दिया। बस के रुकते ही बस रोकने वाला अंदर आकर मेरा कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज करते हुए बकाया पांच लाख मांगने लगा, जबकि मेरे यहां किसी का बकाया नहीं था।

मैंने जब विरोध किया तो उसके एक और साथी बस में आ गए तथा गाली-गलौज करने लगे, झोला छीनने का प्रयास किया। जिसका 3-4 मिनट तक विरोध करने पर एक बदमाश में गोली चला दी, उसके द्वारा चलाई गई दोनों गोली से मैं बच गया, लेकिन दूसरे यात्री को लग गई। इसके बाद दोनों बदमाश झोला लेकर नीचे उतर गए। इस दौरान गंजी पहना एक बदमाश नीचे बाइक पर ही बैठा हुआ था और तीनों झोला लेकर बलिया की ओर भाग गए। 20 मिनट बाद पुलिस पहुंची और उस समय से जांच की बात कह रही है।

बलिया डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पीड़ित से पूछताछ के बाद अपराधी को चिन्हित किया जा रहा है। सीसीटीवी एवं टेक्निकल एविडेंस जुटाए जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए छापेमारी चल रही है। बहुत जल्द ही उद्भेदन हो जाएगा, घटना क्यों और कैसे हुई यह जांच के बाद जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट