*इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में योग सप्ताह का शुभारम्भ*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है। ऐसे में र अधिक से अधिक लोगों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योगाभ्यास कार्यक्रम में जोड़ने के उद्देश्य से ‘‘योगा-स्वयं और समाज के लिए‘‘ की थीम पर 15 से 21 जून 2024 तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह के शुभारम्भ इन्दिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम में एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. द्वारा सुयंक्त रूप से दीप प्रज्जवलन एवं आदिदेव भगवान धन्वन्तारि के चित्र के समक्ष माल्यापर्ण कर किया। जबकि सामूहिक योगाभ्यास का संचालन राकेश दूबे, कादिम्बरी पटेल एवं गायत्री परिवार के योगाचार्य दीप नरायण द्वारा किया गया।
योग सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित हुए सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटि चालन एवं घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दण्डासन, भद्रासन, बज्रासन, उष्ट्रासन, शशांक आसन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकराआसन, भुजंगासन, सेतुबंधआसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन, शलभ आसन, नाड़ी शोधन, शीतली प्राणायम, ध्यान मुद्रा, भ्रामरी प्राणायम इत्यादि योगासनों का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि योग सप्ताह अन्तर्गत 15 से 21 जून 2024 तक इन्दिरा स्टेडियम में प्रातः 06.00 बजे से 07.00 बजे तक योगा प्रोटोकाल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास कराया जायेगा। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर योग के माध्यम से उच्च रक्तचाप प्रबन्ध, आधुनिक जीवन शैली में महिलाओं के लिए योग का महत्व, जीवन शैली समस्याओं में योग के महत्व, मानसिक स्वास्थ्य योग एक सम्पूर्ण विकल्प विषय पर सेमिनार, संगोष्ठी, योगासन प्रर्दशन, स्लोगन, लेखन प्रतियोगिता, योग से सम्बन्धित रंगोली/निबंध लेखन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थन प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा।
योग सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में जिला पूर्व चिकित्साधिकारी एवं कवि डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह भूपेन्द्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रभात कुमार मिश्रा, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. अंतरिक्ष बैसवार, डॉ. उमेश चन्द, डॉ. सुधीर उपाध्याय, डॉ. पियूष नायक, डॉ. अजय सिंह, डॉ. पुनीत, डॉ. संतोष एवं समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में उप क्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक एवं अभिषेक धानुक का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के योगाचार्य दीप नरायण द्वारा किया गया।
Jun 19 2024, 17:52