बहराइच: भीषण गर्मी के चलते AC मार्केट में दिखी तेजी, बिजली विभाग को सूचित किए बिना घरों में लग रही बड़े पैमाने पर एसी
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने 31000 से अधिक एसी खरीद ली है। इनका संचालन भी घरों में किया जा रहा है, लेकिन बिजली विभाग को सूचित कर लोड नहीं बढ़वाया गया है, जिसके चलते कई खामियां आ रही हैं। बार-बार लाइन ट्रिपिंग कर रही है। इतना ही बिजली विभाग को राजस्व का घाटा भी हो रहा है।
जिले में चिपचिपाहट भरी गर्मी और तेज धूप लोगों को परेशान किए हुए हैं। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए समृद्ध लोग एसी की खरीद कर रहे हैं। इस वर्ष गर्मी में जिले भर में 31200 एसी की खरीद उपभोक्ताओं ने की है। इसका संचालन भी करवा रहे हैं। भारी मात्रा में एसी खरीद कर इसका संचालन करने से बिजली विभाग पर भार भी पड़ रहा है।
इतना ही नहीं विभाग को सूचना न मिलने के चलते सीमित संसाधन से बिजली आपूर्ति दी जा रही है। जिसके चलते लोड अधिक होने से लाइन में फाल्ट भी रही है। लेकिन एसी का संचालन करने वाले उपभोक्ता अपना लोड न बढ़वा रहे हैं और न ही इसकी सूचना भी विभाग को दे रहे हैं।
ऐसे में लाइन लास के चलते बिजली विभाग के अधिकारी भी परेशान है। वहीं बार बार लाइन में फाल्ट आने के चलते अन्य उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अवर अभियंता अस्पताल चौराहा चंदन प्रजापति ने बताया कि काफी मात्रा में लोग एसी खरीद रहे हैं। इसका असर बिजली की खपत पर भी पड़ रहा है।
1900 ने बढ़वाया लोड
और अभियंता चंदन प्रजापति ने बताया कि जिले में 31200 लोगों ने ऐसी की खरीद की है इनमें से सिर्फ 1900 लोगों ने ही लोड बढ़वाया है। जबकि अन्य पुराने लोड पर ही एसी का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में बिजली के ट्रांसफार्मर पर भार बढ़ेना स्वाभाविक है। इससे आम उपभोक्ताओं को भी दिक्कत है।
मीटर से पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
जिन-जिन मकानों में मीटर लगा है और वहां पर एसी का संचालन किया जा रहा है। ऐसे लोग स्वैच्छिक रूप से अपना लोड बढ़वा लें। विभाग की ओर से जांच में पकड़े जाने पर संभद्धित के विरुद्ध जुर्माना के साथ अन्य कार्यवाई हो सकती है.., चंदन प्रजापति अवर अभियंता।
Jun 17 2024, 19:09