*पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य ने जिले का किया भ्रमण. स्वास्थ्य सेवाओं का जाना हाल*
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच- जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय, सीएचसी कैसरगंज व 50 बेडेड मैटरनिटी विंग कैसरंगज का निरीक्षण विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि चिकित्सालयों में सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए।
सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व 50 बेडेड मैटरनिटी विंग कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, ओपीडी, लेबर रूम, ब्लड बैंक, कोल्ड चेन, स्टाफ, दवाओं की उपलब्धता एवं रख-रखाव, एक्सरे रूम, पैथोलॉजी, इमरजेंसी तथा वार्डों का अवलोकन किया। वार्ड के निरीक्षण के दौरान मरीज़ों व तीमारदारों से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की रही सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कोल्ड चेन मे मौजूद प्रतिरक्षण अधिकारी संगीता श्रीवास्तव से स्टॉक व दवाओं के रखरखाव की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और चिकित्सालय की साफ सफाई में और सुधार लाने के निर्देश दिये।
महिला मैटर्निटी विंग के निरीक्षण के दौरान श्री पटेल ने सुझाव दिया कि नियमित अन्तराल पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाये जाये ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी न होने पाये। संस्थागत प्रसवों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मोबाइल पर मरीज़ों से फीड बैक भी प्राप्त किया। मरीज़ों की ओर से सकारात्मक जवाब मिलने पर श्री पटेल ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है उसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने अधीक्षक डा. एन.के. सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने अस्पताल की ओवर आल व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
मैटरनिटी विंग के निरीक्षण के उपरान्त श्री पटेल ने तहसील सभागार कैसरगंज पहुंचकर एसडीएम पंकज दीक्षित के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए एसडीएम व सीओ रूपेन्द्र गौड़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री पटेल ने नगर पंचायत कैसरगंज का भी निरीक्षण कर विकास कार्यों में तेज़ी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि स्टाफ की कमी की समस्या का शीघ्र ही निदान कराया जायेगा। निरीक्षण के समय डा. बी.के.सिंह, डा. बीडी वर्मा, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, उत्कर्ष राजपूत आदि मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय पहुंचकर सदस्य श्री पटेल ने महर्षि ब्लाक चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिल्ड्रेन वार्ड, इमरजेन्सी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चिकित्सालय के निरीक्षण के उपरान्त श्री पटेल ने लोक निर्माण विभाग बहराइच के निरीक्षण भवन में लो.नि.वि., सिचाई, विद्युत, कृषि, उद्यान, स्वास्थ्य, अग्निशमन, वन, जिला पंचायत, लघु सिचाई, बाढ़ खण्ड, नलकूप इत्यादि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Jun 15 2024, 19:07